Close

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने पूल में फरमाया इश्क, यूजर्स ने दी राज कुंद्रा से मिलने की सलाह (Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Fell In Love In The Pool, Users Advised To Meet Raj Kundra)

टीवी पर संस्कारी बहुओं का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस जब रियल लाइफ में ग्लैमरस हो जाती हैं, तो कई बार उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा बढ़ जाती है, तो वहीं कई बार उन्हें फैंस से खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है. कुछ ऐसा ही होता रहता है एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ. सीरियल 'छोटी बहू' में राधिका का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने लोगों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी.

Rubina Dilaik And Abhinav Shukla
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

संस्कारी बहु के रूप में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. लेकिन जब से रुबीना ने 'बिग बॉस 14' का खिताब अपने नाम किया, उसके बाद से वो सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव रहने लगीं. रुबीना के फैंस को उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अच्छा तो लगता है हीं. लेकिन कई बार उन्हें अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आए दिन रुबीना अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि उनका हॉट अवतार कई बार उन्हें ताने सुनने को भी मजबूर कर देता है. ठीक ऐसा ही हो रहा है इस बार भी. दरअसल रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक स्विमिंग पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. अभिनव रुबीना को अपने करीब लाता है और उसे अपनी बांहों में भर लेता है. अभिनव कहते हैं, "ये रुबी है, ये ब्लॉग में आएगी जो हमारा कम्पटीशन वाला ब्लॉग हैं और इसे देखते ही हमारे व्यूज बढ़ जाएंगे." अभिनव के ऐसा कहने पर रुबीना की बहन जो कि उनका वीडियो बना रही होती है वो जोरों से हंसने लगती है.

ये भी पढ़ें : टीवी की संस्कारी गोपी बहु बनी हॉट बेब, Pool में टू-पीस पहन बेहद ग्लैमरस लगी देवोलीना भट्टाचार्जी (Tv’s Cultured Gopi Bahu Turned Hot Babe, Devoleena Bhattacharjee Looked Glamorous In A Two-Piece In The Pool)

https://www.instagram.com/p/CSn-WTjlfr_/

पूल में कपल का इस तरह रोमांटिक होना कई फैंस को तो प्यारा लग रहा है, तो वहीं कई यूजर्स को इनका इस तरह खुलेआम रोमांटिक होना बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. वीडियो पर गुस्से से भरे कमेंट के जरिये फैंस अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने में लगे हैं. किसी ने कमेंट कर इसे टू मच कहा, तो वहीं एक यूजर ने तो उन्हें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से मिलने तक की सलाह दे डाली. 

ये भी पढ़ें : श्वेता तिवारी ने इस शख्स के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज, यूजर्स बोले – तीसरी शादी की तैयारी (Shweta Tiwari Shared A Picture With This Person And Wrote A Lovely Message, Users Said – Preparing For Third Marriage)

Rubina Dilaik And Abhinav Shukla
Rubina Dilaik And Abhinav Shukla
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि रुबीना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'छोटी बहू' से की थी, जो कि साल 2008 में प्रसारित हुई थी. इस सीरियल में रुबीना का किरदार एक संस्कारी बहू के रूप में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. अब वो सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में नज़र आ रही हैं. रुबीना 'बिग बॉस 14' की विनर भी रही हैं. 'बिग बॉस' में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गई थीं. 'बिग बॉस' में जाने से पहले अभिनव के साथ उनका रिश्ता कुछ अच्छा नहीं था, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और आज दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आते हैं. 

Share this article

VIDEO: रुबीना दिलैक ने फिर दिखाया अपना जलवा, ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस (Rubina Dilaik Perform Tremendous Dance on The Song ‘Ek Bar Pehra Hata De Sharabi’, Video Goes Viral)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'बिग बॉस 14' की लेडी बॉस रुबीना दिलैक हॉटनेस की क्वीन हैं, लेकिन वो समय-समय पर फैन्स के साथ अपने एंटरटेनिंग वीडियो भी शेयर करती रहती हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हाल ही में टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक ने अपने स्टाइलिस्ट के साथ मस्ती करते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है. अपने लेटेस्ट वीडियो में रुबीना दिलैक ने फिर से अपना जलवा बिखेरते हुए 'एक बार पेहरा हटा दे शराबी' गाने पर जबरदस्त डांस किया है. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से मस्तीभरा डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गाने 'एक बार पेहरा हटा दे शराबी' पर थिरकती हुई नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि यह गाना लता मंगेशकर की 'दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' का रीमिक्स संस्करण है, जिसमें मूल रूप से मुमताज को दिखाया गया था. इस वीडियो में रुबीना मेकअप रूम में दिखाई दे रही हैं और वो अकेले ही डांस नहीं कर रही हैं, बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट भी उनके साथ थिरकती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकिनी में बोल्ड तस्वीर शेयर कर पतिदेव से की शिकायत, बोलीं- छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ़ बीच, बिकिनी और कुछ…! (Rubina Dilaik Goes All Bold In Blue Bikini, Sets The Internet on Fire – See Pic)

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिस्ट से हेयर स्टाइल करवाती नज़र आ रही हैं, फिर एक और स्टाइलिश उन्हें दुपट्टा देने के लिए आती हैं. हालांकि रुबीना कंघी और दुपट्टा लेकर उन्हें फर्श पर गिरा देती हैं. इसके बाद वो 'एक बार पेहरा हटा दे शराबी' गाने पर जमकर डांस करने लगती हैं, जिसमें उनकी स्टाइलिस्ट भी साथ देती नज़र आती हैं. वीडियो में रुबीना ब्लैक कलर के कुर्ता-पायज़ामा में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वीडियो में उनके डांस मूव्स नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा है- 'हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन ज्यादा खेलते हैं. मेरी लड़कियों को देखो.'

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हाल ही में अभिनेता के माता-पिता के साथ रहने के लिए लुधियाना पहुंचे हैं. रुबीना ने अपने प्यारे पति के साथ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा- 2 महीने 20 दिन, @ashukla09 मैंने आपके लिए हर एक दिन को मेरी तरफ से गिन लिया है और फिर आपके साथ सफर कर रही हूं. रुबीना ने अभिनव के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें कपल लुधियाना के लिए रवाना होता दिख रहा था.

वहीं अभिनव शुक्ला ने भी रुबीना दिलैक के साथ यही तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- टाइम टू फ्लाई, मां के हाथों से बने आलू के पराठे खाने का इंतज़ार और 15 किलो आम खाने का टास्क है.

इससे भी पहले रुबीना ने ब्लू बिकिनी में अपनी हॉट फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में रुबीना पूल में उतरती नज़र आ रही हैं और उनका ग्लैमरस अंदाज़ देखते ही बन रहा है. उनके बिकिनी फिट फिगर को देख फैंस के भी होश उड़ गए. रूबीना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ बीच, बिकिनी और कुछ तस्वीरें! इसके अलावा एक्ट्रेस ने इस फोटो को क्लिक करने का क्रेडिट अपने पतिदेव अभिनव शुक्ला को दिया. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ के आरोप पर सोफिया हयात ने तोड़ी चुप्पी, बताई रिश्ते की सच्चाई (Sofia Hayat Breaks Silence on The Allegation of ‘One Night Stand’ with Rubina Dilaik’s Husband Abhinav Shukla)

रुबीना दिलैक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'बिग बॉस 14' की विनर रह चुकी हैं, जिसमें वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नज़र आई थीं. फिलहाल वो टीवी सीरियल 'शक्ति:अस्तित्व के एहसास की' में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा रुबीना को 'छोटी बहू', 'कसम से', 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद', 'देवों के देव… महादेव' और 'जीनी और जुजू' जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है.

Share this article