- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Rupali Ganguly Instagram Post
Home » Rupali Ganguly Instagram Post

आमतौर पर टीवी सीरियलों में संस्कारी बहुओं को देखकर अनेकों लोग अपनी बहु में भी वही खासियतें ढूंढने लग जाते हैं. जाने अनजाने ही हर किसी की चहेती बन जाने वाली ये बहुएं लोगों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ती हैं. लेकिन जब यही संस्कारी बहुएं अपने असली रूप में आती हैं तो उनके फैंस उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं. ऐेसे में साल 2021 में तो कई बहुएं ऐसी भी रहीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियोज डाली कि लोग देखते ही रह गए. इनमें से कई तो बोल्डनेस के मामले में सारी हदों को पार करती नज़र आईं. आइये जानते हैं टीवी की उन संस्कारी बहुओं के बारे में, जो 2021 में बन गईं हॉट एंड सेक्सी.
श्रद्धा आर्या – सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इसी साल शादी की है, जिसे लेकर वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं. लेकिन इससे पहले वो अपनी बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का पारा हाई कर चुकी थीं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. कहां टीवी की वो संस्कारी बहु और कहां बिकिनी में बोल्ड पोज देती ये सेक्की बेब.
हिना खान – ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस हिना खान को भला कौन नहीं जानता है. सीरियलों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली हिना भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं. साल 2021 में हिना ने भी एक से बढकर एक तस्वीरों के जरिये फैंस को क्रेजी किया. हिना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी ऐसी तस्वीरें पोस्ट की, कि देखने वाले देखते ही रह गए.
रुबीना दिलैक – ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने तो साल 2021 में बोल्ड तस्वीरों की जैसे लाइन ही लगा दी. एक्ट्रेस की हर बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जो लोग उन्हें संस्कारी बहु के तौर पर पसंद करते थे, वो तो उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए. एक्ट्रेस ने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि देखने वालों के होश उड़ जाए.
देवोलिना भट्टाचार्जी – टीवी का काफी पॉप्युलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का रोल प्ले करके लोगों के दिमाग में बहु के लिए जो छवी बनाई, वो काफी अलग ही रहा. मासूम और हर किसी का आदर सम्मान करने वाली गोपी बहु के किरदार को ऐसा कोई नहीं होगा, जिसने पसंद नहीं किया होगा. लेकिन जब यही मौसूम और संस्कारी गोपी बहु हॉट बेब बन गई तो देखने वालों के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई.
निया शर्मा – साल 2021 की सुपर हॉट बेब का खिताब अगर किसी को मिल सकता है तो हैं निया शर्मा. कई सिरियलों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली निया जब बोल्डनेस पर उतारु हुईं, तो सारी हदों को लांघ दिया. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज और तस्वीरों को पोस्ट किया कि देखने वालों की निहाहें खुली की खुली रह गई. यहां तक कि बोल्डनेस की हद पार करने के लिए निया को कई बार ट्रोल भी किया गया, लेकिन एक्ट्रेस को किसी बात का कोई फर्क नहीं पड़ा.
रुपाली गांगुली – फेमस सीरियल अनुपमा में अनुपमा के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं. रुपाली भी अपने बेटे के बर्थडे पर जब बिकिनी पहनकर स्वीमिंग पूल में उतरीं तो सबके होश उड़ गए.

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि टीवी के हिट शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की मोनिशा कभी अनुपमा से मिल सकेंगी? अगर नहीं कर सकते हैं तो यकीनन इस मज़ेदार वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. जी हां, टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से काफी मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की मोनिशा जब अनुपमा से मिलती हैं तो क्या होता है? रूपाली गांगुली के इस रीयूनियन का मज़ेदार वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इन दोनों किरदारों को रूपाली गांगुली ने ही निभाया है.
दरअसल, रूपाली ने एक-दूसरे के साथ बातचीत करते और दो भूमिकाओं को एक साथ निभाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मोनिशा अनुपमा को बताती है और कहती है कि उसका पति मेरा है. इसके बाद वो कहती है कि वो केवल उनका शो देखती हैं. आगे मोनिशा अनुपमा से कहती हैं कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और वो उनसे दो ऑटोग्राफ भी मांगती हैं. यह भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ की मां का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस माधवी गोगटे का निधन, कोरोना से थीं पीड़ित एक्ट्रेस (Anupamaa’s On-screen Mother Madhavi Gogate passes away, Actress Was Tested Covid Positive)
जब अनुपमा दो ऑटोग्राफ मांगने का कारण पूछती हैं और हैरत जताती हैं तो वो कहती हैं कि एक वो खुद के लिए मांग रही हैं, जबकि दूसरा कपूर कामिनी के लिए, जो चौथी मंजिल पर रहती हैं. मोनिशा कहती हैं कि वो एक ऑटोग्राफ को 500 रुपए में बेचेंगी. इस पर अनुपमा कहती हैं कि मैं अपने फैसले खुद लेती हूं और मैंने बिकने वाले ऑटोग्राफ व्यवसाय को बढ़ावा न देने का फैसला किया है. मोनिशा मज़ाक में कहती हैं- अच्छा अभिनय.
रूपाली ने मोनिशा और अनुपमा की इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अपने दो पसंदीदा किरदारों के साथ 2 मिलियन सेलिब्रेशन वीक का जश्न… अभिभूत, विनम्र और अत्यंत आभारी… मुझे यकीन है कि आपने अनुमान लगा लिया होगा कि ये दोनों कौन हैं, क्या आप उन्हें और देखना चाहेंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर दो मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने का जश्न खास अंदाज़ में मनाया था. इस अवसर पर रूपाली ने केक काटकर अपने कुत्तों को खिलाया था और उनके साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट किया था. रूपाली के सेलिब्रेशन के वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया था और इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया था. यह भी पढ़ें: जब ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की स्टारकास्ट का हुआ पुर्नमिलन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें (When The Star Cast of ‘Sarabhai Vs Sarabhai’ Reunited, Photos Goes Viral on Social Media)
गौरतलब है कि रूपाली गांगुली टीवी के हिट सीरियल ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं और उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं लंबे समय से यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. अनुपमा का किरदार निभाने के अलावा रूपाली गांगुली ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा का किरदार निभाने के लिए भी जानी जाती हैं. रूपाली गांगुली ने दोनों भूमिकाओं को निभाकर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है.

एक समय था जब लोग टेलीविज़न शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ का बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे. इसके लिए आज भी हमारे दिलों में बेहद खास जगह है. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के स्टारकास्ट से लेकर डायलॉग्स तक, शो के हर पहलू ने दर्शकों के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाया था. साल 2004 से 2006 तक टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले इस शो को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसके सीक्वल को कई साल बाद लॉन्च किया गया. वहीं शो के कलाकार रूपाली गांगुली, सतीश कौशिक, सुमीत राघवन और राजेश कुमार के साथ ही लेखक आतिश कपाड़िया एक बार फिर से साथ आए. जी हां, एक बार फिर से ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की स्टारकास्ट का पुर्नमिलन हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जहां रूपाली गांगुली ने मोनिशा की भूमिका निभाई थी, तो वहीं सुमीत ने उनके ऑनस्क्रीन पति साहिल का किरदार निभाया था. रूपाली गांगुली ने हाल ही में साराभाई वर्सेज साराभाई के कलाकारों के साथ रीयूनियन की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. साहिल ऊर्फ सुमीत राघवन, रोशेश उर्फ राजेश कुमार, इंद्रवदन साराभाई उर्फ सतीश कौशिक और शो के लेखक और निर्देशक आतिश कपाड़िया भी रीयूनियन का हिस्सा थे. तस्वीर शेयर करते समय रूपाली ने इसे कैप्शन दिया- मैं उनसे प्यार करती हूं… और तस्वीरें आ रही हैं… यह भी पढ़ें: काव्या ने इस मामले में कोमोलिका को भी छोड़ा पीछे, जीत लिया ये खिताब (Kavya Also Left Komolika Behind In This Matter, Won This Title)
वहीं रूपाली ने शो में अपने ऑनस्क्रीन पति सुमीत के साथ भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और लिखा है- साहिल और मोनिशा… वागले और अनुपमा… कुछ दोस्ती ज़िंदगी भर की होती है.
रूपाली गांगुली ने एक क्विक लाइव सेशन भी किया, जिसमें उन्हें सभी का परिचय देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में रत्ना पाठक शाह उर्फ माया साराभाई भी नज़र आ रही हैं. कई अन्य जो शो का हिस्सा थे, वे भी अपने परिवारों के साथ इस रीयूनियन में शामिल हुए. वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि सभी एक-दूसरे से लंबे समय बाद फिर से मिलकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में रूपाली यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं. मुझे यकीन है कि आप सभी ने अनुमान लगा लिया है कि हम कहां हैं और हम क्या कर रहे हैं. और मुझे तुम्हें अपने सबसे पसंदीदा परिवार से मिलाना है. वह फिर सतीश शाह को गले लगाती हैं जो मज़ाक में कहते हैं कि तेरे बाल हटाएगी तो मेरी शक्ल देखेंगे. रूपाली बाद में कहती हैं कि यह सबसे कीमती परिवार है और सतीश कहते हैं कि हर कोई कीमती है. वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- साराभाई का रीयूनियन…
साराभाई बनाम साराभाई का प्रीमियर 1 नवंबर 2004 को हुआ था और यह 11 सितंबर 2006 तक चला था. इसके दूसरे सीज़न को साल 2017 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था. जमनादास मजेठिया और आतिश कपाड़िया द्वारा निर्मित शो का निर्देशन देवेन भोजानी ने किया था. रूपाली गांगुली के अलावा शो में सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन और राजेश कुमार प्रमुख भूमिकाओं में थे. निर्देशक देवेन ने शो में दुष्यंत का किरदार निभाया था. साराभाई वर्सेस साराभाई की कहानी साउथ मुंबई में रहने वाले एक अपर क्लास गुजराती फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है. यह भी पढ़ें: अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे क्या छोड़ रहे हैं ये शो? प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा (Anupamaa Producer Rajan Shahi Reacts On Rumours Of Vanraj Aka Sudhanshu Pandey Exit From Show)
गौरतलब है कि फिलहाल रूपाली टीवी के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में पहचानी जाने लगी हैं. रूपाली गांगुली का नाम टीवी की उन हस्तियों में शुमार है जो अपने को-स्टार्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के अलावा सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, आशीष मेहरोत्रा, पारस कलानावत, अप्लपना बुच और अरविंद वैद्य भी हैं. वहीं सुमीत राघवन फिलहाल ‘वागले की दुनिया’ में नज़र आ रहे हैं.