Close

‘कहता है दिल जी ले ज़रा’ शो के एक्टर रुसलान मुमताज़ और निराली मेहता की लव स्टोरी, जानें इस क्यूट कपल की ज़िंदगी की 10 ख़ास बातें (Love Story Of ‘Kehta Hai Dil Jee Le Zara’ Actor Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta)

कहता है दिल जी ले ज़रा, बालिका वधु, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे हिट टीवी शोज़ और कई फिल्मों में काम कर चुके चॉकलेटी हीरो रुसलान मुमताज़ और वेल्थ एडवाइज़र निराली मेहता की लव स्टोरी इस जोड़ी की तरह ही बहुत प्यारी है. कैसे शुरू हुई रुसलान मुमताज़ और निराली मेहता की लव स्टोरी, ये जानने के लिए हमने इस क्यूट कपल से बातचीत की.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

1) रुसलान, आपका टेलीविज़न पर कमबैक का अनुभव कैसा रहा?
रुसलानः
जब मैं 'कहता है दिल जी ले ज़रा' सीरियल कर रहा था, तब मुझे टेलीविज़न के पावर का एहसास हुआ. टेलीविज़न इंडस्ट्री की पहुंच बहुत ज़्यादा है. फिल्मों का भी अपना मज़ा है, लेकिन टेलीविज़न पर आप रोज़ अपने फैन्स के सामने होते हैं और शो की टीआरपी तथा दर्शकों की पसंद के अनुसार ख़ुद को रोज़ इंप्रूव कर सकते हैं. 'कहता है दिल जी ले ज़रा' सीरियल के दो साल बाद मुझे 'बालिका वधु' का ऑफर मिला और उसके बाद 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो का ऑफर पाकर मैं बहुत ख़ुश हूं. मैं आपको बता दूं कि मुझे 'बालिका वधू' में काम करने का मौक़ा पहले भी मिला था, लेकिन मैंने मना कर दिया. फिर जब मैंने शो में सिद्धार्थ शुक्ला की पॉप्युलैरिटी देखी, तो मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैंने शो के लिए मना क्यों किया. देर से ही सही मुझे फिर से इस शो में काम करने का मौक़ा मिला, जिसके लिए मैं बहुत ख़ुश हुआ था.
निरालीः रुसलान का टेलीविज़न पर कमबैक देखकर बहुत ख़ुशी हुई. कई लोग पूछते थे कि रुसलान टीवी पर फिर कब काम करेंगे, ये सुनकर बहुत अच्छा लगता है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

2) शादी के बाद आप दोनों की ज़िंदगी में क्या बदलाव आए हैं?
रुसलानः
हमारे फील्ड में काम का फिक्स टाइम नहीं होता इसलिए शादी से पहले मेरा रुटीन भी फिक्स नहीं होता था. शादी के बाद निराली सुबह जल्दी उठकर ऑफिस चली जाती थी और रात में भी दस बजे सो जाती थी, जबकि मैं लेट उठता था और सोता भी लेट था. ऐसे में हम दोनों को साथ टाइम बिताने का मौक़ा बहुत कम मिलता था. निराली के साथ व़क्त बिताने के लिए मैंने उसका रुटीन अपना लिया और मैंने पाया कि इससे मेरी लाइफ बहुत ईज़ी हो गई है. अब मुझे भी सुबह जल्दी उठने की आदत हो गई है और इसका पूरा क्रेडिट निराली को जाता है. जब आपको ऐसा लाइफ पार्टनर मिले तो बेशक ज़िंदगी बहुत अच्छी हो जाती है. अब हमारी ज़िंदगी में हमारा क्यूट बेबी भी आ गया है, तो अब हमारी हर चीज़ उसके हिसाब से ही तय होती है. उसके आने से घर में हर पल रौनक रहती है.
निरालीः बेशक, ज़िंदगी में बहुत बदलाव आए हैं और ख़ास बात ये है कि हमें इसका एहसास भी नहीं हुआ. व़क्त के साथ रुसलान और मैं काफ़ी मैच्योर हुए हैं. हमने अपनी और दूसरों की ग़लतियों से बहुत कुछ सीखा है. अब हमारा बेटा हमें और ज्यादा मैच्योर बना रहा है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

3) क़ामयाबी क्या है आपकी नज़र में?
रुसलानः
अगर आपकी फैमिली लाइफ अच्छी है, आप इतना कमा लेते हैं कि आप फायनांशियली सिक्योर हैं, आपके दोस्त अच्छे हैं और सुख-दुख में आपका साथ देते हैं, तो आप सक्सेसफुल हैं.
निरालीः जब आप अपने लिए कोई लक्ष्य तय करते हैं और उसे हासिल कर लेते हैं, मेरी नज़र में वही सक्सेस है. दुनिया हमें कितना सक्सेसफुल मानती है इससे ज़्यादा ज़रूरी ये है कि हम अपनी सक्सेस किस चीज़ में देखते हैं और उससे हमें कितनी ख़ुशी मिलती है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

4) क़ामयाबी के लिए परिवार का सपोर्ट कितना मायने रखता है?
रुसलानः
हम एक्टर्स प्यार के भूखे होते हैं. जब हम अच्छा काम करते हैं तो हमें दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है, लेकिन करियर के उतार-चढ़ाव में दर्शकों का प्यार भी कम-ज़्यादा होता रहता है. ऐसे समय में फैमिली का सपोर्ट बहुत मायने रखता है. यदि आपकी फैमिली लाइफ अच्छी है तो आप करियर के लो फेज़ को भी आसानी से झेल जाते हैं, लेकिन फैमिली लाइफ सही नहीं है तो आप टूट जाते हैं.
निरालीः परिवार के सपोर्ट के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते. आप ज़िंदगी में चाहे कोई भी फैसला लें, यदि आपका परिवार आपके साथ है तो आप क़ामयाब हों या ना हों इससे बहुत ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ता. हमारे घर में सभी सदस्य कोई भी ़फैसला लेने से पहले एक-दूसरे की राय लेते हैं, इससे परिवार की बॉन्डिंग और मज़बूत होती है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

5) आप दोनों डांसर हैं, क्या आप दोनों किसी डांस शो में नज़र आएंगे?
रुसलानः
रियालिटी शोज़ में जीतता वही एक्टर है जो ज़्यादा पॉप्युलर हो. आप कितने भी अच्छे डांसर हैं, जब तक लोग आपके लिए वोट नहीं करेंगे आप नहीं जीत सकते. (हंसते हुए) थोड़ा और पॉप्युलर हो जाऊं, फिर डांस शो भी ज़रूर करूंगा.
निरालीः मुझे डांस का बहुत शौक है, लेकिन मेरा करियर फुल डाइम डांस की इजाज़त नहीं देता. (हंसते हुए) फिलहाल मैं फ्रेंडस की शादियों में डांस करके अपना ये शौक़ पूरा कर लेती हूं. हां, मौक़ा मिला, तो रुसलान और मैं ज़रूर डांस शो का हिस्सा बनना चाहेंगे.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

6) आप दोनों कितने फिटनेस कॉन्शियस हैं?
रुसलानः
मेरी लाइफ में फिटनेस बहुत बड़ी चीज़ है. मैं कितना भी बिज़ी रहूं फिटनेस के लिए टाइम निकाल ही लेता हूं. सेट पर जब भी टाइम मिलता है मैं अपने रूम में जाकर स्ट्रेचिंग, पुशअप्स वगैरह कर लेता हूं. मैं डायट पर भी बहुत ध्यान देता हूं. मैं बहुत ही क्लीन डायट लेता हूं. सेट पर मैं घर से ही खाना ले जाता हूं. दिनभर फ्रूट्स, नारियल पानी, ओट्स वगैरह खाता हूं. डेली सोप में काम करते हुए घर पहुंचने में अक्सर देर हो जाती है इसलिए मैं डिनर सेट पर ही खाकर निकलता हूं. डिनर में मैं 5-6 उबले अंडे और एक बाउल बेजीटेबल सूप लेता हूं. सेट पर डिनर करने के दो फायदे हैं, एक तो घर पहुंचने तक मेरा खाना पच जाता है, दूसरे घर जाकर मैं जल्दी सो पाता हूं. इसका फ़ायदा ये होता है कि पूरे शो के दौरान न तो मेरा वज़न बढ़ता है और न ही कम होता है.
निरालीः मैं फिटनेस को लेकर पहले से ही काफ़ी कॉन्शियस हूं और हमेशा हेल्दी डायट लेती हूं, लेकिन शादी के बाद मेरी डायट और ज़्यादा क्लीन हो गई है. मैं रुसलान को कंपनी देने के लिए ऐसा करती हूं ताकि उन्हें ऐसा न लगे कि घर में सिर्फ उन्हें ही डायटिंग करनी पड़ रही है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

7) आपका स्टाइल मंत्र क्या है?
रुसलानः
मुझे लगता है स्टाइलिश होने से ज़्यादा आपका फिट होना ज़रूरी है. यदि आप फिट हैं तो आप पर कोई भी आउटफिट अच्छा ही लगेगा. मैं आपको उदाहरण देकर समझाता हूं, सलमान ख़ान और गोविंदा दोनों ने अपनी कई फिल्मों में लाउड कपड़े पहने हैं. यलो शर्ट के साथ ऑरेंज पैंट तक पहनी है, लेकिन सलमान ख़ान के पहने कपड़े ट्रेंड बन जाते हैं और गोविंदा के पहने कपड़ों का मज़ाक उड़ाया जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी फिटनेस है. मैं भी फिट रहने की कोशिश करता हूं इसीलिए मुझ पर हर तरह के कपड़े सूट हो जाते हैं.
निरालीः मेरा पहनावा बचपन से टॉम बॉय जैसा रहा है इसलिए अभी भी मुझे वेस्टर्न आउटफिट ही ज़्यादा पसंद आते हैं. मुझे लूज़ ट्रैक पैंट, स्नीकर्स, टाइट फिटेड डैस वगैरह पहनना बहुत पसंद है. हां, अब इंडियन कपड़े भी पहनने लगी हूं.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

8) अब तक मिला बेस्ट कॉम्प्लिमेंट कौन-सा था?
रुसलानः
बेस्ट कहूं या अजीब, पता नहीं, लेकिन जब मुझसे कई लड़के और मैरिड लोग आकर कहते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड/वाइफ आपकी बहुत बड़ी फैन है, उसके मोबाइल स्क्रीन पर आपकी फोटो होती है, तो मैं समझ नहीं पाता कि उन्हें क्या जवाब दूं.
निरालीः रुसलान का एक फ्रेंड जो हमें बचपन से जानता है, ने कहा कि तुमने एक औरत के रूप में ख़ुद को बहुत अच्छी तरह इवॉल्व किया है. जब तुम रुसलान की लाइफ में आई तब तुम बहुत छोटी थी, तुमने बहुत ही ख़ूबसूरती से रुसलान, उसकी फैमिली, उसके करियर के साथ ख़ुद को ढाल लिया. मेरे लिए ये कॉम्प्लिमेंट बहुत बड़ा है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

9) हॉलिडेज़ में कहां जाना पसंद करते हैं?
रुसलानः
हम दोनों को घूमने का बहुत शौक है. शादी के बाद हम बहुत घूमे हैं. मेरे लिए जगह से ज़्यादा निराली का साथ मायने रखता है. अब मैंने डेली सोप में काम करना शुरू कर दिया है, तो अब शायद टाइम कम मिले, फिर भी कुछ न कुछ तो प्लान कर ही लेंगे.
निरालीः (हंसते हुए) मुझे तो लगता है कि हम कमा ही इसलिए रहे हैं कि एक साथ पूरी दुनिया घूम सकें. हम हनीमून के लिए मालदीव गए थे, वो एक्सपीरियंस हमारे लिए बहुत ख़ास है.

Ruslaan Mumtaz And Nirali Mehta

10) किस बात से बहुत ख़ुशी मिलती है?
रुसलानः
मुझे कोई नया रोल मिलने पर जो ख़ुशी मेरे पैरेंट्स के चेहरे पर दिखाई देती है, वो मुझे बहुत ख़ुशी देती है. मेरे ख़्याल से हर पैरेंट्स अपने बच्चे को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सैटल होते देख ऐसे ही ख़ुश होते हैं.
निरालीः एक-दूसरे की तरक्की देखकर बहुत ख़ुशी होती है. रुसलान और मैं दस साल से साथ हैं. हमने एक-दूसरे के करियर की शुरुआत से लेकर तरक्की तक सबकुछ देखा है इसलिए हमारी बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग है.
- कमला बडोनी

Share this article

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियां, जिनके घर साल 2020 में गूंजी किलकारी (Famous Bollywood and TV Celebs Who Became Parents in the Year 2020)

साल 2020 का जब आगाज़ हुआ तब वह खुशी और उदासी एक साथ लेकर आया. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण जहां हमने लॉकडाउन, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नए शब्दों का इस्तेमाल करना सीखा और इस महामारी ने न जाने कितनी ही ज़िंदगियों को प्रभावित भी किया, तो वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों के लिए यह साल खुशियां भी लेकर आया. बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शादी के बंधनमें बंधे और कई सेलिब्रिटीज़ के घर नए मेहमान का आगमन भी हुआ. चलिए जानते हैं किन सितारों के घर साल 2020 में गूंजी किलकारी?

1- करणवीर बोहरा
टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजय के घर 20 दिसंबर को तीसरे बच्चे की किलकारी गूंजी है. करणवीर खुद को चार्ली कहते हैं, क्योंकि अब वो तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं. तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी को ज़ाहिर नहीं कर पा रहा हूं. मैं तीन बेटियों का पिता हूं. जीवन में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मेरे जीवन में इन सभी एंजल्स को भेजने के लिए भगवान का शुक्रिया. मैं उनका अच्छे से ख्याल रखूंगा.'

Karanvir Bohra

2- पूजा बनर्जी
टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा से शादी की और अक्टूबर 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद पूजा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि मैं अपने बच्चे को ठीक से देखने के लिए इंतज़ार करती रही, लेकिन मुझे पता चला कि बच्चे को एनआईसीयू में ले जाया गया था, क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि अब पूजा का बेटा बिल्कुल स्वस्थ है. यह भी पढ़ें: इन सेलेब्स को साल 2020 में मिला अपना सच्चा प्यार, रचाई शादी (These Celebs Found Their True Love in The Year 2020 and Got Married)

Pooja Banerjee

3- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
साल 2020 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए भी बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल फरवरी में उनके घर किलकारी गूंजी है. शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के ज़रिए अपनी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी बेटे विहान के बाद नन्ही परी के आने से बेहद खुश हैं.

Shilpa Shetty Kundra

4- अमृता राव
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के लिए भी साल 2020 तब खुशियों की सौगात लेकर आया, जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. आरजे अनमोल से शादी करने के बाद अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है.

Amrita Rao

5- कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से हर किसी को स्तब्ध कर दिया. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है.

Kalki Koechlin

6- नताशा स्टैंकोविक
साल 2020 क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविक के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है. कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.

Natasha Stankovic

7- आफताब शिवदासानी
साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर आफताफ शिवदासानी के घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है. एक्टर ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं और मेरी पत्नी पैरेंट्स बन गए हैं और हम दो से तीन हो गए हैं.

Aftab Shivdasani

8- सुमीत व्यास
एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल ने 4 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. सुमीत और एकता ने अपने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. यह भी पढ़ें: भविष्यवाणी 2021: शरद मल्होत्रा, एली गोनी, शशांक व्यास, अदा खान… ऐसे बीतेगा इन 6 टीवी एक्टर्स का 2021 का साल (2021 Astro Predictions: Sharad Malhotra, Aly Goni, Shashank Vyas, Adaa Khan… Check What 2021 Holds For These 6 TV Actors)

Sumit Vyas

9- रुसलान मुमताज़
रुसलान मुमताज़ और उनकी पत्नी निराली ने लॉकडाउन के दौरान अपनी पहली संतान का स्वागत किया. रुसलान अपने बेटे को प्यार से छोटा बेबी कहकर पुकारते हैं. उनके बेटे का जन्म 26 मार्च 2020 को हुआ था.

Ruslan Mumtaz

10- गौरव चोपड़ा
टीवी के फेमस एक्टर गौरव चोपड़ा के घर नन्हे राजकुमार का जन्म 14 सितंबर 2020 को हुआ था. गौरव की पत्नी हितिशा ने बेंगलुरु के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था.

Gaurav Chopra

गौरतलब है कि साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल का आगाज़ होने में चंद दिन ही रह गए हैं. यह साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा रहा है, लेकिन इन सेलेब्स के लिए यह साल खुशियों भरा साबित हुआ है, क्योंकि उनके घर में नए मेंबर की एंट्री हुई है.

Share this article

गुरमीत चौधरी से लेकर रुसलान मुमताज़ तक ये 5 टीवी एक्टर्स करते हैं महिलाओं वाली हरकतें (5 TV Actors Admitted About Girly Things They Do)

गुरमीत चौधरी, रुसलान मुमताज़, करन वी ग्रोवर, सुशांत सिंह, गौतम गुलाटी- इन 5 टीवी एक्टर्स ने ये माना है कि वो भी अक्सर महिलाओं वाली हरकतें करते हैं और ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता है. ख़ास बात ये है कि ये टीवी एक्टर्स अपनी इन आदतों को छुपाते नहीं हैं. हम आपको बता रहे हैं कि ये 5 टीवी एक्टर्स महिलाओं वाली कौन सी हरकत करते हैं.

Actors Who Do Girly Things

1) करन वी ग्रोवर (Karan V Grover) को लगता है कीड़े-मकोडों से डर
करन वी ग्रोवर कहते हैं, "मुझे कीड़े-मकोडों से बहुत डर लगता है, ख़ासकर रेंगने वाले कीड़ों से मैं बहुत डरता हूं. उन्हें सामने देखभर लेने से ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं." छिपकली या कॉकरोच से सिर्फ महिलाएं ही डरें ये जरूरी नहीं है, पुरुषों को भी इनसे डर लगता है. पुरुषों को बचपन से बहादुर और निडर बनने की नसीहत भले ही दी जाती हो, लेकिन सभी पुरुष निडर बन पाएं, ये ज़रूरी नहीं. ख़ास बात ये है कि आज के पुरुषों को अपना ये डर बताने में कोई हिचक महसूस नहीं होती. अगर उन्हें कीड़े-मकोड़ों से डर लगता है, तो वे खुलकर अपना डर जाहिर करते हैं.

Karan V Grover

2) रुसलान मुमताज़ (Ruslaan Mumtaz) लड़कियों की तरह रोने लगते हैं
रुसलान मुमताज़ बहुत इमोशनल हैं और उन्हें बहुत जल्दी रोना आ जाता है. अपनी इस आदत के बारे में रुसलान कहते हैं, "जो बात लड़कियों को रुलाती है, वही बात मुझे भी रुलाती है. मैं मर्द हूं इसलिए मुझे रोना नहीं आता ऐसी कोई बात नहीं है. कई बार तो सेट पर मैं हीरोइन से भी ज़्यादा रोता हूं. फिर ख़ुद ही कॉन्शियस हो जाता हूं कि ये मैं क्या कर रहा हूं. जब मेरी नानी की डेथ हुई थी तो नानी की डेड बॉडी को देखकर मैं इस क़दर रोया कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

Ruslaan Mumtaz

3) गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को सजना-संवरना पसंद है
जी हां, गुरमीत चौधरी को सजना-संवरना बहुत पसंद है और अपने इस शौक के बारे में गुरमीत चौधरी कहते हैं, "मैं हर 2-3 महीने में अपना लुक बदलता रहता हूं. कभी हेयर स्टाइल, कभी दाढ़ी, कभी कपड़े… अपना लुक बदलने के लिए मैं अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं. मुझे एक ही तरह का बोरिंग लुक पसंद नहीं."

यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई टीवी के राम-सीता यानी फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी, आज भी हैं उतने ही रोमांटिक (Love Story Of Famous TV Couple Gurmeet Chaudhary And Debina Banerjee)

Gurmeet Choudhary

4) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) हैं शॉपिंग के शौक़ीन
'बिग बॉस' फेम गौतम गुलाटी को शॉपिंग करना बहुत पसंद है और शॉपिंग करने से उन्हें ख़ुशी मिलती है. अपने शॉपिंग के शौक के बारे में करने में गौतम गुलाटी कहते हैं, "जब मैं इंडिया से बाहर होता हूं तो जमकर शॉपिंग करता हूं. वहां आपको मेरे हाथ में हर समय शॉपिंग ट्रॉली ही नज़र आएगी. ग्लैमर इंडस्ट्री में होने के कारण मैं इंडिया में इस तरह खुलकर शॉपिंग नहीं कर सकता, हर जगह फैन्स मिल ही जाते हैं इसलिए मैं इंडिया से बाहर अपना शॉपिंग का शौक पूरा करता हूं. मुझे शेड्स और ब्रेसलेट्स पहनना बहुत पसंद है. मैं शूज़ भी बहुत ख़रीदता हूं.

Gautam Gulati

5) सुशांत सिंह (Sushant Singh) हैं कुकिंग के दीवाने
'सावधान इंडिया' शो के होस्ट सुशांत सिंह को कुकिंग का बहुत शौक है. अपने इस शौक के बारे में सुशांत सिंह कहते हैं, "आप मुझे अच्छा कुक कह सकती हैं. मेरी बीवी (मोलिना सिंह) को मेरे हाथ का बना दाल तड़का और ऑमलेट बहुत पसंद है. (हंसते हुए) मैं रोटी भी गोल बना लेता हूं. जब भी टाइम मिलता है, मैं किचन में एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं और मेरी फैमिली को मेरा खाना बनाना अच्छा लगता है."

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की 15 फेमस जोड़ियां, आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? (15 Most Popular On-Screen Jodis Of Indian TV Serial)

Sushant Singh

Share this article

टीवी सितारों की बचपन की यादें (Best Childhood Memories Of Television Celebrities)

आपके चहेते टीवी सितारे बचपन में क्या करते थे? कैसी हैं उनके बचपन की खट्टी-मीठी यादें? जानने के लिए हमने बात की कुछ पॉप्युलर टेलीविज़न स्टार्स से. featured 1) याद आते हैं वो बेफिक्रे दिन- रश्मि देसाई मैं अपनी मां की लाड़ली थी. मुझे बचपन से डांस करना बहुत पसंद था और मैं माधुरी दीक्षित के गानों पर खूब डांस करती थी. मुझे चॉकलेट खाना भी बहुत पसंद था. घर में हर कोई मुझे चॉकलेट लाकर देता था. मैं अपने पैरेंट्स के साथ शॉपिंग करने जाती थी, कैंडी फ्लॉस खाती थी, न्यू ड्रेस ख़रीदती थी. वो प्यारे और बेफिक्रे दिन फिर लौटकर नहीं आएंगे. 3 2) आर्मी से सीखा अनुशासन- गुरमीत चौधरी मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूं इसलिए बचपन से मेरी लाइफस्टाइल में अनुशासन शामिल हो गया था. मैं अपना हर काम पूरी लगन और मेहनत से करता हूं और किसी भी काम को करने से पीछे नहीं हटता. आर्मी में हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इसलिए मैं भी हर त्योहार धूमधाम से मनाता हूं. मेरा असर देबिना पर भी पड़ गया है, वो भी अब ऐसा ही करती है. 2 3) मेरा बचपन फैक्ट्री में बीता है- दीपिका सिंह बहुत छोटी उम्र से ही मैं ये महसूस करने लगी थी किसी भी इंसान के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत ज़रूरी है इसलिए बचपन से ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था. मेरा स्कूल पापा की फैक्ट्री के पास ही था इसलिए स्कूल के बाद मैं फैक्ट्री पहुंच जाती थी और शाम को देर से घर लौटती थी. छठी-सातवीं क्लास तक तो मैं फैक्ट्री का सारा काम जैसे- सिलाई, कढ़ाई, डिज़ाइनिंग, पैकेजिंग वगैरह सबकुछ समझ गई थी. (हंसते हुए) आप कह सकते हैं कि मेरा बचपन फैक्ट्री में ही बीता है. फिर पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम इवेंट्स और एडवर्टाइज़िंग के लिए काम किया और आज यहां पहुंच गई. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी, सुशांत सिंह राजपूत, ऋत्विक धनजानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार (7 TV Couples Who Fell In Love On The Sets Of Ekta Kapoor’s Shows) 1 4) मैं सलमान ख़ान जैसा बनना चाहता था- रुसलान मुमताज जब मैं स्कूल में था तब किसी ने मुझसे कहा कि तुम सलमान ख़ान जैसे दिखते हो. बस, फिर क्या था, उनकी तरह बॉडी बनाने के लिए मैं बहुत मेहनत करने लगा. उस व़क्त मैं ये नहीं सोचता था कि मैं एक्टर बनूंगा, लेकिन मैं अच्छा दिखना चाहता था, सलमान ख़ान की तरह बॉडी बनाना चाहता था. आज ये सब सोचकर हंसी आ जाती है. 4 5) बचपन में बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला- शीना बजाज मुझे बचपन में अमिताभ बच्चन, ऐश्‍वर्या राय जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिसने मेरा आत्मविश्‍वास बढ़ाया और मैं हर काम कॉन्फिडेंटली करने लगी. आज भी मुझे अच्छा काम करके ही संतुष्टि मिलती है, लेकिन बचपन की बिंदास और बेफिक्र दुनिया आज भी बहुत याद आती है. अपने बचपन में कौन नहीं लौटना चाहेगा! 5 6) नाना पाटेकर ने मुझे पॉप्युलर बन दिया- हिमांशु मल्होत्रा मुझे आज भी याद है जब मेरे फ्रेंड के कहने पर मैंने स्कूल में मोनो एक्टिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया था और नाना पाटेकर का रोल किया था, इसके लिए मुझे फर्स्ट प्राइज़ मिला था. ये मेरी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था, जिसने मेरे मन में एक्टर बनने की ललक पैदा की. (हंसते हुए) नाना पाटेकर के रोल ने मुझे लड़कियों के बीच पॉप्युलर बना दिया था. काश! स्कूल के वो दिन फिर लौट आते. यह भी पढ़ें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के (35 Stylish Blouse: 35 Awesome Looks Of ‘Ye Hai Mohabbatein’ Actress Anita Hassanandani) 6                                                                                                                                         

Share this article

पुरुषों में होते हैं महिलाओं वाले 10 गुण (10 Girly Things Men Do And Are Proud To Admit)

गॉसिप करना, सजना-संवरना, इमोशनल होकर रोना, शॉपिंग करना, सास-बहू वाले सीरियल देखना, वुमन मैगज़ीन पढ़ना, चटपटी चीज़ें खाना, कीड़े-मकोड़ों से डरना... अगर आपको लगता है कि ये गुण स़िर्फ महिलाओं में पाए जाते हैं, तो आप ग़लत हैं. कई पुरुषों में महिलाओं वाले ये गुण पाए जाते हैं और मज़े की बात ये है कि वो इस बात को छुपाते भी नहीं हैं. क्या आप नहीं जानना चाहेंगी पुरुषों की इस मज़ेदार पहलू के बारे में? Girly Things Men Do And Are Proud To Admit 1) मर्द को भी होता है दर्द महिलाओं के लिए कहा जाता है कि आंसू उनका हथियार होते हैं, वो रोकर-धोकर अपनी हर बात मनवा लेती हैं, लेकिन ये पूरा सच नहीं है. बेशक, महिलाएं ज़्यादा भावुक होती हैं इसलिए उन्हें जल्दी रोना आ जाता है, लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि पुरुष रोते ही नहीं हैं. महिलाओं की तरह पुरुष भी रोते हैं और कई बार फूट-फूटकर रोते हैं. आपने भी इमोशनल फिल्म देखते समय पुरुषों को रोते देखा होगा. भावनाएं सभी के लिए एक जैसी होती हैं इसलिए उन पर प्रतिक्रिया भी सभी की एक जैसी ही होती हैं. ये अलग बात है कि पहले पुरुषों के रोने पर उन्हें ताने दिए जाते थे कि क्या औरतों की तरह रो रहे हो, लेकिन ये सोच भी व़क्त के साथ बदल रही है. अब पुरुषों के रोने पर कोई उनका मज़ाक नहीं उड़ाता, बल्कि उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश की जाती है. रुसलान मुमताज़ (Ruslaan Mumtaz) जो बात लड़कियों को रुलाती है, वही बात मुझे भी रुलाती है. मैं मर्द हूं इसलिए मुझे रोना नहीं आता ऐसी कोई बात नहीं है. कई बार तो सेट पर मैं हीरोइन से भी ज़्यादा रोता हूं. फिर ख़ुद ही कॉन्शियस हो जाता हूं कि ये मैं क्या कर रहा हूं. जब मेरी नानी की डेथ हुई थी तो नानी की डेड बॉडी को देखकर मैं इस क़दर रोया कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. Ruslaan Mumtaz 2) पुरुषों को भी पसंद है सजना-संवरना अगर आप अपने दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदार के घर पर ऐसा नज़ारा देखें कि महिला मिनटों में तैयार हो जाए और पुरुष को तैयार होने में महिला से ज़्यादा समय लगे, तो हैरान मत होइए. आज के ब्यूटी कॉन्शियस पुरुषों को तैयार होने में व़क्त ज़्यादा लगता है. गया वो ज़माना जब हमारे दादा-परदादा दो जोड़ी कपड़ों में गुज़ारा कर लेते थे और कॉस्मेटिक्स के नाम पर बालों पर कंघी और बढ़ी हुई दाढ़ी पर रेज़र घुमा देते थे. आज के मिस्टर हैंडसम फेशियल से लेकर मेनीक्योर-पेडिक्योर, चेस्ट वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेअर स्पा भी कराते हैं और गोरेपन वाली क्रीम भी लगाते हैं. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) मैं हर 2-3 महीने में अपना लुक बदलता रहता हूं. कभी हेयर स्टाइल, कभी दाढ़ी, कभी कपड़े... अपना लुक बदलने के लिए मैं अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं. मुझे एक ही तरह का बोरिंग लुक पसंद नहीं. Gurmeet Choudhary 3) पुरुष भी होते हैं शॉपिंग के शौकीन शॉपिंग के लिए पहले महिलाएं ही बदनाम हुआ करती थीं, लेकिन अब पुरुषों को भी ये लत लग गई है. ख़ासकर ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में तो पुरुषों ने महिलाओं को भी पीछे छोड़ दिया है. देश के बड़े-बड़े ऑनलाइन फैशन पोर्टल्स के अनुसार, पुरुष उनके पोर्टल पर महिलाओं के मुकाबले ज़्यादा महंगी चीज़ें ख़रीदते हैं. ये अलग बात है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष कम समय में शॉपिंग करते हैं, लेकिन शॉपिंग करते ज़रूर हैं. आज के फैशन कॉन्शियस पुरुषों के वॉर्डरोब में न स़िर्फ लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े होते हैं, बल्कि ढेरों एक्सेसरीज़ भी होती हैं. गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) जब मैं इंडिया से बाहर होता हूं तो जमकर शॉपिंग करता हूं. वहां आपको मेरे हाथ में हर समय शॉपिंग ट्रॉली ही नज़र आएगी. ग्लैमर इंडस्ट्री में होने के कारण मैं इंडिया में इस तरह खुलकर शॉपिंग नहीं कर सकता, हर जगह फैन्स मिल ही जाते हैं इसलिए मैं इंडिया से बाहर अपना शॉपिंग का शौक पूरा करता हूं. मुझे शेड्स और ब्रेसलेट्स पहनना बहुत पसंद है. मैं शूज़ भी बहुत ख़रीदता हूं.
यह भी पढ़ें: अब ब्रेकअप एक्सपर्ट्स करेंगेे आपके दर्द-ए-दिल का इलाज…
Gautam Gulati 4) पुरुष भी होते हैं कुकिंग के दीवाने रसोई को हमेशा महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन ये बात हम सब जानते हैं कि दुनियाभर में क़ामयाब शेफ अधिकतर पुरुष ही हैं. इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पुरुष भी कुकिंग के शौकीन होते हैं. ज़रूरी नहीं कि हर बच्चा ये कहे कि मुझे मां के हाथ का बना खाना पसंद है, वो ये भी कह सकता है कि मेरे पापा बेस्ट कुक हैं. सुशांत सिंह (Sushant Singh)  आप मुझे अच्छा कुक कह सकती हैं. मेरी बीवी (मोलिना सिंह) को मेरे हाथ का बना दाल तड़का और ऑमलेट बहुत पसंद है. (हंसते हुए) मैं रोटी भी गोल बना लेता हूं. जब भी टाइम मिलता है, मैं किचन में एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं और मेरी फैमिली को मेरा खाना बनाना अच्छा लगता है. Sushant Singh 5) पुरुषों को भी लगता है डर ज़रूरी नहीं कि घर में घुस आई छिपकली या कॉकरोच से स़िर्फ पत्नी ही डरे, उसे देखकर पति महोदय की भी बोलती बंद हो सकती है. पुरुषों को बचपन से बहादुर और निडर बनने की नसीहत भले ही दी जाती हो, लेकिन सभी पुरुष निडर बन पाएं, ये ज़रूरी नहीं. ख़ास बात ये है कि आज के पुरुषों को अपना ये डर बताने में कोई हिचक महसूस नहीं होती. अगर उन्हें कीड़े-मकोड़ों से डर लगता है, तो वे खुलकर अपना डर जाहिर करते हैं. करन वी ग्रोवर (Karan V Grover) मुझे कीड़े-मकोडों से बहुत डर लगता है, ख़ासकर रेंगने वाले कीड़ों से मैं बहुत डरता हूं. उन्हें सामने देखभर लेने से ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. Karan V Grover 6) गॉसिप करने में पुरुष भी कम नहीं महिलाओं के लिए कहा जाता है कि उनकी बातें कभी ख़त्म नहीं होतीं, उन्हें हर समय गॉसिप करना अच्छा लगता है, लेकिन पुरुष भी गॉसिप करने में महिलाओं से कम नहीं होते. जानकारी के आदान-प्रदान के नाम पर पुरुष भी जमकर गॉसिप करते हैं. महिलाओं की तरह ही जब पुरुष अपने दोस्तों के साथ होते हैं, तो वे भी ख़ूब गॉसिप करते हैं. हां, पुरुषों के गॉसिप के टॉपिक महिलाओं से अलग होते हैं. पुरुष पैसा, पावर, सेक्स, अफेयर, सेलिब्रिटीज़, स्पोर्ट्स, साइंस, एडवेंचर आदि विषयों पर गॉसिप करते हैं. इरा सोनी ने हमें बताया, महिलाओं को बेवजह बदनाम किया जाता है, मेरे पति के दोस्तों की टोली जब मिल जाती है, तो वो सब मिलकर घंटों गॉसिप करते हैं. मेरे ख़्याल से दोस्तों के साथ गॉसिप करना सभी को अच्छा लगता है, पुरुषों को भी. 7) पुरुष भी देखते हैं सास-बहू वाले सीरियल सास-बहू वाले सीरियल देखने की लत स़िर्फ महिलाओं को नहीं है, कई पुरुष भी ऐसे सीरियल देखना पसंद करते हैं. होममेकर राखी सिन्हा ने बताया, मेरे पति जब शाम में ऑफिस से घर आते हैं तो हम साथ मिलकर डिनर करते हुए टीवी देखते हैं. इसकी वजह ये है कि डिनर करते समय मैं अपने पसंदीदा टीवी सीरियल भी देख पाती हूं और हम सबको साथ समय बिताने का मौक़ा भी मिल जाता है. मेरी वजह से अब मेरे पति को भी सास-बहू वाले टीवी सीरियल पसंद आने लगे हैं. मज़े की बात ये है कि जब कभी उन्हें ऑफिस से लौटने में देर हो जाती है या वो बाहर से डिनर करके आते हैं, तो घर आकर उस दिन सीरियल में क्या हुआ ये ज़रूर पूछते हैं.
यह भी पढ़ें: मिलिए टीवी के टॉप 10 पढ़े-लिखे सितारों से
8) पुरुषों को भी लुभाती हैं चटपटी चीज़ें चटपटी चीज़ें खाने के लिए भले ही महिलाएं बदनाम हों, लेकिन पुरुष भी खाने के कम शौकीन नहीं होते. चाट, गोलगप्पे, अचार, पापड़... ऐसी तमाम चीज़ें पुरुषों को भी ख़ूब पसंद आती हैं. उपासना चौधरी कहती हैं, जब भी कच्ची कैरी का मौसम आता है, तो मुझसे ज़्यादा मेरे भैया ख़ुश हो जाते हैं. मां के हाथ का बना कच्ची कैरी का इस्टेंट अचार भैया को बहुत पसंद है. हमारे मुहल्ले की चाट गली में आपको मुझसे ज़्यादा मेरे भैया नज़र आएंगे. उन्हें चटपटी चीज़ों का बहुत शौक है और वो अपने इस शौक को किसी से छुपाते भी नहीं हैं. उनके दोस्त अक्सर भैया का मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 9) पुरुष भी पढ़ते हैं वुमन मैगज़ीन आपको जानकर हैरानी होगी कि महिलाओं की मैगज़ीन पढ़ने की रुचि महिलाओं से ज़्यादा पुरुषों में होती है. महिलाओं के बारे में अध