- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Russian boyfriend Andrei Ko...
Home » Russian boyfriend Andrei Ko...

फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री श्रिया सरन (Shriya Saran) ने आख़िरकार अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेचिव से शादी कर ली है. खबरों की मानें तो श्रिया ने 12 मार्च को ही शादी की थी, जिसमें बॉलीवुड के कुछ ख़ास लोगों को ही बुलाया गया था, लेकिन शादी के बाद पहली बार श्रिया की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.
बता देें कि श्रिया ने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखा है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी शादी के सारे फंक्शन्स को भी सीक्रेट ही रखा. ख़ास बात तो यह है कि उन्होंने उदयपुर में नहीं बल्कि अपने मुंबई के लोखंडवाला स्थित अपार्टमेंट में ही शादी रचाई है.
बताया जाता है कि 11 मार्च को हुए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए श्रिया ने कुछ ख़ास दोस्तों और परिवार वालों को ही इनवाइट किया था और शादी की सारी रस्में हिंदू धर्म के रिति-रिवाज़ों के अनुसार निभाई गई.
श्रिया के पति आंद्रेई कोशेचिव एक नेशनल लेवल के टेनिस खिलाड़ी होने के साथ ही मशहूर बिज़नेसमैन भी हैं. मास्कों में उनका अपना रेस्टॉरेंट चेन है. हालांकि शादी से पहले ऐसी खबरें सुनने में आई थीं कि श्रिया उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी, लेकिन यह ख़बर महज़ एक अफवाह साबित हुई.
यह भी पढ़ें: इश्कबाज़ एक्टर कुणाल जयसिंह ने की गुपचुप सगाई, देखें पिक्स
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

फिल्म ‘दृश्यम’ में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी का किरदार निभानेवाली खूबसूरत अभिनेत्री अब रियल लाइफ में जल्द ही किसी की पत्नी बनने जा रही हैं. जी हां, अजय की हीरोइन श्रिया सरन (Shriya Saran) जल्द ही शादी करनेवाली हैं. राजस्थान के उदयपुर में श्रिया डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही है जहां पूरे तीन दिनों तक उनकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी. खबरों की मानें तो आगामी 17,18 और 19 मार्च को अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ श्रिया शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उनका बॉयफ्रेंड पेशे से एक स्पोर्टमैन और बिजनेसमैन हैं.
पिछले कुछ समय से लगातार मीडिया में श्रिया की शादी की चर्चा हो रही है और ये बात श्रिया को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. श्रिया का मानना है कि वो एक एक्ट्रेस हैं लिहाज़ा उनकी फिल्मों के बारे में बात करना चाहिए न कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में, उन्होनें कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ बिक्री के लिए नहीं है.
भले ही श्रिया रशियन बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं लेकिन उनकी शादी हिंदू धर्म के पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के मुताबिक होगी. इस शादी समारोह में उनके खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे. शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सारी रस्में धूमधाम से अदा की जाएंगी और खासियत तो यह है कि उनकी शादी की सारी रस्में होली के थीम पर आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे दीपिका और शोएब, आप भी देखें Pics और वीडियो !