- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Rustom naval uniform
Home » Rustom naval uniform

फिल्म ‘रुस्तम’ को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी और उन्होंने इस फिल्म में जो वर्दी पहनी थी, उसकी नीलामी की जा रही है ताकि इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल सामाजिक कार्य के लिए किया जा सके. भले ही अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना सोशल कॉज के लिए रुस्तम की वर्दी नीलाम कर रहे हैं, लेकिन अब दोनों कानूनी शिकंजे में फंसते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, वर्दी की नीलामी के मामले में स्मिता दीक्षित नाम की एक वकील ने अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल को कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें इस बात का ज़िक्र किया गया है कि इस नीलामी के ज़रिए सशस्त्र बलों के कर्मियों और शहीद सैनिकों की गरिमा से खिलवाड़ किया जा रहा है.
अक्षय और ट्विंकल के साथ-साथ यह नोटिस नीलामी करने वाली संस्था साल्टस्काउट को भी भेजा गया है. यह वही संस्था है जिसने नौ सेना अधिकारी की वर्दी की ऑनलाइन बोली लगाई है. इस कानूनी नोटिस में अक्षय और ट्विंकल से नीलामी रद्द करने के लिए कहा गया है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.
Twinkle Khanna put a post on Instagram in which she’s stated that Akshay Kumar's Naval uniform which he wore in a film is up for auction. This was objected by veterans & officers. We've sent notice to which they'll have to reply in 7days: Smita Dikshit, lawyer who sent the notice pic.twitter.com/6ECiCoizDH
— ANI (@ANI) May 9, 2018
हालांकि, अक्षय और ट्विंकल ने यह दलील दी है कि वो इस नीलामी से मिलने वाले पैसे को सामाजिक कार्य के लिए इस्तेमाल करेंगे. इस नीलामी से मिलने वाली रकम का 90 फ़ीसदी जेनिस ट्रस्ट नाम के एनजीओ को दिया जाएगा, जो महाराष्ट्र के पंचगनी में जानवरों के बचाव व इलाज के लिए काम करता है. बता दें कि यह नीलामी आगामी 26 मई को बंद होगी.
यह भी पढ़ें: सोनम की रिसेप्शन पार्टी में हुआ बॉलीवुड के इन 5 एक्स लवर्स का आमना-सामना

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, वो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं, ताकि वो देश और दुनिया तक अपनी फिल्मों के माध्यम से कोई अच्छा संदेश पहुंचा सकें. बेशक अक्षय की एक्टिंग लाजवाब है, लेकिन उनकी दरियादिली का भी कोई जवाब नहीं है. जी हां, अक्षय ने जानवरों के रेस्क्यू और वेल्फेयर के लिए अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ के यूनिफॉर्म की नीलामी करने का फैसला किया है.
बता दें कि वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय ने पारसी नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अक्षय ने जो यूनिफॉर्म पहना था, अब उसे नीलाम करने जा रहे हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि ‘मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि अब आप नौसेना अधिकारी की वर्दी को जीतने के लिए बोली लगा सकते हैं. यह वही वर्दी है जिसे मेैंने फिल्म ‘रुस्तम’ में पहना था. नीलामी से इकट्ठा होने वाली रकम को जानवरों के बचाव और कल्याण के लिए दान किया जाएगा’.
हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं है जहां अक्षय कुमार ने अपनी दरियादिली दिखाई हो. इससे पहले भी अक्षय कुमार ने सुकमा में हुए माओवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था और उन्होंने बॉलीवुड के स्टंटमैन और वुमन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी लॉन्च की थी और अब वो जानवरों के बचाव और संरक्षण के लिए आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें: आराध्या ने अपने पापा अभिषेक के लिए लिखा यह इमोशनल मैसेज