- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
sachin shorff
Home » sachin shorff

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) की बेटी (Daughter) समायरा (Samaira) 6 साल की हो गई. इस अवसर पर जूही ने शानदार बर्थडे पार्टी (Birthday Party) का आयोजन किया. बेटी के जन्मदिन पर जूही की ख़ुशी देखते ही बनती थी. समायरा ने बर्थ डे पर बहुत ही प्यारा गाउन पहन रखा था. वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी. जूही ने बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि,” जब मैं अपने ब्लेसिंग्स गिनने लगती हूं तो मेरी प्यारी बेटी तुम सब सबसे ऊपर रहती हो. तुम इस पल का कब से इंतजार कर रही थी और आख़िरकार कल वो रात थी. कल रात के सेलिब्रेशन के क्षण बार-बार मेरी आंखों के सामने आ रहे हैं. प्लीज़ तुम इतनी जल्दी बड़ी मत हो. क्योंकि मुझे तुम्हारी मासूमियत और प्योरिटी बहुत पसंद है.”
जूही ने इस अवसर पर समायरा के नाना-नानी और मौसी के पिक्चर्स शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा और लिखा कि जब मैं शूट पर होती हूं तो आप मेरी बेटी को बहुत प्यार से रखते हैं और मासी के साथ तो समायरा रिश्ता बहुत स्पेशल है. समायरा के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद.
समायरा के पिता सचिन श्रॉफ ने भी उसकी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे लव.
आपको याद दिला दें कि जूही और सचिन एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. पिछले साल ही दोनों का डायवोर्स हुआ. उसके बाद से समायरा जूही के पास रहती है. सिंगल पैरेंटिंग के बारे में बोलते हुए जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सच है कि यह आसान नहीं है. मुझे बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके दो पहलू हैं. दोहरी ज़िम्मेदारी के साथ ही मुझे दोहरा प्यार और अटेंशन भी मिलता है. भगवान ने औरतों को बहुत मजबूत बनाया है. वे हर तरह की परिस्थिति का सामना करने का ज़ज़्बा रखती हैं.