छोटे पर्दे की कुमकुम के नाम से मशहूर अभिनेत्री जूही परमार (Juhi Parmar) का आख़िरकार तलाक हो ही गया. क़रीब 8 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जूही और उनके पति सचिन श्रॉफ ने 20 दिसंबर 2017 को तलाक के लिए अर्जी दी थी. अब दोनों को बांद्रा फैमिली कोर्ट से तलाक की मंजूरी मिल गई है. हालांकि ख़बरों की मानें तो तलाक के बदले में जूही ने सचिन से किसी भी तरह से पैसों की कोई मांग नहीं की है, लेकिन उनकी चार साल की बेटी समायरा जूही के पास रहेंगी और सचिन उससे समय-समय पर जाकर मिल सकते हैं.
बता दें कि इस कपल ने 15 फरवरी 2009 में शाही तरीके से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आने लगी थी. दोनों के रिश्तों में कड़वाहट इस हद तक बढ़ गई कि दोनों ने तलाक लेने का फ़ैसला किया और पिछले 18 महीनों से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
बहरहाल, दोनों के रिश्ते के टूटने के पीछे की असली सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन एक बार मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन ने बताया था कि जूही को बहुत ज़्यादा गुस्सा आता है और उनकी यही आदत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. उधर, जूही का कहना था कि वो सचिन की भूलने की आदतों से बेहद परेशान हो गई थीं. वो कई बार चीज़ें रखकर भूल जाते थे, जिससे उन्हें परेशानी होती थी.
सीरियल ‘कुमकुम’ की फेम रह चुकी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) और उनके पति सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) के बीच अनबन और तलाक की ख़बरें काफ़ी समय सुनने में आ रही थीं, लेकिन ताज़ा ख़बरों के अनुसार इस महीने की 25 तारीख़ को दोनों औपचारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह कपल पिछले 18 महीनों से अलग रह रहा है और आगामी 25 तारीख़ को दोनों को कोर्ट की तरफ से तलाक मिल जाएगा. बता दें कि दोनों की एक बेटी है, जो तलाक के बाद मां जूही के साथ रहेगी और सचिन अपनी बेटी समायरा से वक़्त-वक़्त पर मिल सकेंगे.
बता दें कि 15 फरवरी 2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने जयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. दोनों की शादी जयपुर की टॉप 50 रॉयल शादियों की लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि शादी के दो साल बाद ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में तकरार बढ़ने लगी थी, लेकिन बेटी समायरा के जन्म के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने का एक मौका भी दिया, बावजूद इसके दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ती ही गई और नौबत तलाक तक आ पहुंची.
हालांकि दोनों के रिश्ते के टूटने की असल वजह क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन जूही का कहना था कि सचिन कई बार चीज़े भूल जाते थे, जिससे उन्हें काफ़ी परेशानी होती थी, जबकि सचिन का कहना था कि जूही बहुत गुस्सेवाली हैं, वो बात-बात पर गुस्सा करती हैं और उनका गुस्सा उन्हें पसंद नहीं था.
यह तो आपको पता ही होगा कि टीवी के मशहूर कपल जूही परमार (Juhi parmar) और सचिन श्राफ (Sachin Shroff) के तलाक़ की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जब से उनके तलाक़ की ख़बर आई है, तब से ख़बरों का बाज़ार गरम है. हर कोई तलाक़ के कारणों पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहा है. सुनने में यह भी आ रहा है कि जूही के ग़ुस्सैल स्वभाव के कारण उनकी शादी नहीं चल पाई. इन सभी ख़बरों से जूही बहुत आहत हैं. इस बारे में अफवाहों को दरकिनार करने के लिए उन्होंने एक मशहूर अंग्रेज़ी अख़बार में इंटरव्यू दिया.
जूही ने कहा, ‘ सचिन और मैंने आपसी सहमति के बाद ही तलाक़ के अर्जी डाली है और मैंने यह शर्त रखी है कि हमारी बेटी समायरा की कस्टडी सिर्फ़ मुझे मिलनी चाहिए.’ कुमकुम एक प्यारा सा बंधन नामक सीरियल से मशहूर हुई जूही के बारे में यह भी सुनने को अा रहा है कि जूही के ग़ुस्सैल स्वभाव के कारण दोनों का तलाक़ हुआ है. इस बारे में बात करते हुए जूही ने कहा, मैं ग़़ुस्सैल स्वभाव की नहीं हूं. मैं सिर्फ़ साफ़-साफ़ बात करती हूं और ग़लत को ग़लत कहती हूं. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक निडर और ईमानदार व्यक्ति हूं.
जूही और सचिन की शादी वर्ष 2009 में हुई थी और तलाक़ के एक साल पहले से ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था. जूही ने कहा कि शूटिंग स्थल दूर होने के कारण मैंने अपना बेस उमरगांव शिफ़्ट कर दिया था और यह दूरी हमारे तलाक़ की वजह नहीं है. मेरे उमरगांव शिफ़्ट होने के पहले से ही हम अलग रहने लगे थे. मुझे काम के लिए घर के बाहर निकलना पड़ा, क्योंकि मुझे अपना घर और बच्ची का पालन-पोषण करना था. शादी का सफल होना या फेल होना, दोनों व्यक्तियों पर निर्भर करता है, किसी एक पर नहीं. किसी एक पर दोष डालना बहुत आसान होता है. जूही ने बताया कि हमने अलग होने का निर्णय सिर्फ़ इसलिए किया ताकि हमारी बेटी की परवरिश अच्छे माहौल में हो सके. हमारी शादी में शुरुआत से ही समस्याएं थी. एक दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे. हमारे स्वभाव में कोई मेल ही नहीं था और हम कभी एक हो ही नहीं सकते. हमारा बैंकग्राउंड, सोच, नज़रिया और जीवन से उम्मीद एक-दूसरे से एकदम विपरीत है. हमने शादी चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एेसा हो न सका.
जूही आगे बता करते हुए कहती हैं, कि फिलहाल मैं घर और काम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हूं. फिलहाल मेरा फोकस करियर पर है. मैं अपनी बेटी के लिए काम कर रही हूं. नाम के लिए नहीं. जूही ने यह भी कहा कि मैंने सचिन से सैटेलमेंट के लिए पैसों की मांग नहीं की. हां उसे समायरा के उज्जवल भविष्य के लिए कॉन्ट्रिब्यूट करना होगा, क्योंकि वह हम दोनों की ज़िम्मेदारी है.