- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Saif and Taimur together
Home » Saif and Taimur together

तैमूर अली खान ऐसे स्टार किड हैं जो बेहद पॉप्युलर हैं, उनकी हर तस्वीर और इनसे जुड़ी हर खबर चंद मिनटों में वायरल हो जाती है. हाल ही में तैमूर को उनके घर के बाहर आई गौ माता को चारा खिलाते हुए देखा गया, इससे पहले भी तैमूर ऐसा कर चुके हैं. उनका ऐनिमल लव हमेशा सुर्खियों में रहता है.
तैमूर की इन तस्वीरों को इतना पसंद किया गया कि ये चंद मिनटों में वायरल हो गई.
तैमूर के कपड़ों के रंग ने भी इस बार ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि उन्होंने भगवा रंग की टी शर्ट पहनी हुई थी और वो चारा खिलाते हुए लग रहे थे बेहद क्यूट!
जैसाकि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तैमूर ने सेफ़्टी का भी पूरा ध्यान रखा है और उन्होंने मास्क लगा रखा है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स में नन्हे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि उनके चाहनेवाले भी आए दिन तैमूर से जुड़ी खबरें या फिर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजा़र करते हैं. अब पापा सैफ अली खान के साथ तैमूर की कुछ क्यूट तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान राजस्थान से अपनी शूटिंग करके घर लौटे हैं. पापा सैफ की गैरमौजूदगी में तैमूर उन्हें काफी मिस कर रहे थे, यही वजह है कि काफी समय बाद जब तैमूर ने पापा को देखा तो, जैसे उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. वो पापा सैफ की गोद में चढ़ते और उनके साथ खूब मस्ती करते नज़र आए. आप भी देखिए कैसे नन्हें तैमूर अपने पापा के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आराध्या जैसी बेटी पाकर खुद को खुशनसीब समझती हैं मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन !