- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
saif-kareena
Home » saif-kareena

फिल्मी पर्दे पर तो हम न जाने कितने रोमांस, न जाने कितनी प्रेम कहानियां देखते हैं और कुछ तो इतनी अच्छी लगती हैं हमें कि वैसा ही रोमांस हमारे जीवन का सपना बन जाता है। फिल्मों के कई रोमांटिक जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो एकदम सच लगने लगती है.
लेकिन ऐसी भी प्रेम कहानियां हैं जो बड़े पर्दे से निकलकर हकीकत बन जाती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही रील लाइफ कपल्स के बारे में, जो बाद में रियल लाइफ कपल भी बन गए, जिनकी प्रेम कहानियां शूटिंग शेट से शुरू होकर शादी तक पहुंची.
अजय देवगन और काजोल
हलचल की शूटिंग के दौरान ही अजय काजोल में दोस्ती हुई थी. इसके बाद अजय और काजोल ने फिल्म ‘इश्क’, ‘राजू चाचा’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘यू मी और हम’ और ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर 24 फरवरी 1999 को दोनों ने शादी कर ली. कैमरे से शर्माने वाले अजय ने अपनी शादी में फोटोग्राफर भी नहीं बुलवाया और कुछ ही लोगों को इनविटेशन भेजा गया था.
इन दोनों की लव स्टोरी में सबसे अलग बात यह है कि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था, लेकिन दोनों को ही पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. एक तरफ अजय शांत स्वभाव वाले और शर्मीले हैं, तो दूसरी तरफ काजोल एकदम मुँहफट, ऐसे में लोगों ने इस जोड़ी के बारे में कहा था कि इनका रिश्ता ज़्यादा टिक नहीं पाएगा, लेकिन ये दोनों 21 साल से हैप्पीली मैरिड कपल हैं और बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में गिने जाते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
विराट और अनुष्का किसी बॉलीवुड सेट पर नहीं, बल्कि साल 2013 में एक टीवी ऐड कमर्शियल के सेट पर मिले थे. उस वक्त कोहली भी शानदार फॉर्म में थे और अनुष्का की फिल्में भी हिट हो रही थीं. दोनों अपनी-अपनी फील्ड में सक्सेसफुल हो चुके थे. इसी दौरान अनुष्का को एक ऐड कंपनी ने अपना ऐड शूट का ऑफर किया. यह एक कमर्शियल शैंपू का ऐड था, जिसमें अनुष्का और कोहली साथ नजर आए। इसके बाद उनकी दोस्ती बढ़ती चली गयी. साल 2014 में जब विराट साउथ अफ्रीका से वापस आए तो मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का ने अपनी कार उनके लिए भेजी. धीरे-धीरे ये लव स्टोरी सबके कानों तक पहुंची और दिसंबर 2017 में दोनों ने शादी कर ली. आज ये कपल बेस्ट कपल माने जाते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी भी एकदम फिल्मी है. रणवीर सिंह के जिंदगी में आने से पहले दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे जैसे रणवीर सिंह और दीपिका ने साथ में फिल्में करना शुरू की, वैसे- वैसे दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
रणवीर और दीपिका ने कई फिल्मों में साथ काम किया जिसमें गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं, लेकिन इससे पहले ही रणवीर दीपिका को अपना दिल दे चुके थे. दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात एक अवार्ड शो में हुई थी. यहीं रणवीर ने पहली बार दीपिका पादुकोण को आमने-सामने देखा था और रणवीर का कहना है कि वह उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद जब दोनों अपने करियर के टॉप पर थे तो दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल कहे जाते हैं। मेड फ़ॉर ईच अदर.
सैफ, करीना
शाहिद से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुईं.
दोनों की दोस्ती ओंकारा के सेट पर हुई, इस फ़िल्म में दोनों को एक साथ बहुत ही कम दृश्य शूट करने थे, फिर भी दोनों साथ साथ ही दिखते और जब इन दोनों के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते तभी से उनकी नजदीकियों की खबरें आनी शुरू हो गयी थीं. दरअसल इनके जुड़ने की बड़ी वजह इनका पिछला ब्रेकअप रहा। करीना, शाहिद से अलग हो चुकी थीं तो सैफ अपनी पूर्व प्रेमिका रोजा से. सैफ की पहली शादी तो टूट ही चुकी थी.
इसके बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय और बढ़ती दिखी. शूटिंग से वक्त निकालकर जब यह दोनों लांगवॉक पर जाते, तो इनके अफेयर के गासिप बनने शुरू हो गए, पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा. बताया जाता है कि, शूटिंग के बाद सैफ करीना के लिए प्राइवेट पार्टी रखा करते थे, ताकि वह करीना के साथ वक़्त बिता सके.
काफी ना ना के बाद दोनों ने आखिर माना कि वे डेट कर रहे हैं. अपने अपने करियर का हवाला देते हुए दोनों अपनी शादी की संभावनाओं का भी खंडन करते रहे, पर आखिरकार 3 साल तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए और आज बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हैं.
जितना बड़ा बॉलीवुड है उतनी बड़ी कहानियां भी हैं. ऐसे में और भी बहुत से सितारे हैं जिनकी प्रेम कहानी फिल्मी सेट्स पर परवान चढ़ी, जैसे रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूज़ा, अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, दिलीप कुमार-सायरा बानो, सुनील दत्त-नरगिस जिनका शूटिंग के दौरान प्रेम परवान चढ़ा और शादी करके जिन्होंने अपने प्यार पर रिश्तों की मुहर भी लगा दी.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

करीना इन दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहने लगी हैं और यही वजह है कि हमको तैमूर की भी क्यूट पिक्स देखने को मिल रही हैं. हाल ही में करीना ने तैमूर और सैफ़ की प्यारी सी पिक शेयर की और उसको दिया क्यूट कैप्शन.
इस पिक में तैमूर बनी के लुक में नज़र आ रहे हैं और लग रहे हैं बेहद प्यारे.
View this post on InstagramMy Easter bunnies for life ❤️❤️ Happy Easter everyone… #StayHome #StaySafe
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता. यह कथन हमारे कुछ पॉप्युलर बॉलीवुड कपल्स पर पूरी से तरह फिट बैठता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत-से ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने उम्र, मज़हब, जाति सभी चीज़ों को परे रखकर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना.
1. सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब बॉलीवुड के छोटे नवाब का दिल किसी ऐसे पर आ गया, जिनसे उनकी उम्र का फ़ासला बहुत अधिक था. उनकी पहली बीवी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं, लेकिन उनकी पहली शादी 2004 में टूट गई. उसके बाद सैफ को बेबो यानी करीना कपूर से प्यार हो गया. दोनों टशन फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे. उसी दौरान दिल का कनेक्शन जुड़ा और सैफ अपने से 11 साल छोटी करीना को दिल दे बैठे. दोनों 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए.
2. संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता से 19 साल बड़े हैं. जब 2008 में संजय दत्त ने मान्यता के साथ शादी का निर्णय लिया, तो उन्हें अपनी बहनों के विरोध का सामना करना पड़ा. संजय और मान्यता की मुलाक़ात प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने 2006 में करवाई थी. उन्होंने 2007 में कपल के रूप में पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया और 7 फरवरी 2008 में इनकी शादी हो गई. मान्यता ने 2010 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद इनका रिश्ता और भी मज़बूत हो गया.
3. आमिर ख़ान और किरण राव
आमिर ख़ान की दूसरी पत्नी किरण राव उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं. दोनों की शादी 2005 में हुई थी. दोनों की मुलाक़ात फिल्म लगान की मेकिंग के दौरान हुई थी, जहां किरण राव फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं.
4. सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू
जी हां, कुणाल खेमू सोहा अली ख़ान से पांच साल छोटे हैं. दोनों की मुलाक़ात फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे के सेट पर हुई. शुरुआती दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद सोहा और कुणाल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए.
5. असीन और राहुल शर्मा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड हीरोइन असीन के पति राहुल शर्मा उनमे तक़रीबन 10 साल बड़े हैं. दोनों की मुलाक़ात अक्षय कुमार ने कराई थी. इनकी शादी 19 जनवरी 2016 को हुई.
6. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इन दोनों में 13 साल का एज गैप है. शादी के समय शाहिद की उम्र 34 साल थी, जबकि मीरा की उम्र महज़ 21 साल थी और वे दिल्ली के जाने-माने कॉलेज लेडी श्री राम में पढ़ती थीं. दोनों की मुलाक़ात उनके पैरेंट्स के ज़रिए हुई. शाहिद और मीरा दोनों के पैरेंट्स राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हुए थे. वहीं शाहिद के पिता पंकज कपूर मीरा के पिता से मिले और इस तरह इनका रिश्ता पक्का हुआ. इनकी शादी क़रीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में बेहद सादगी से संपन्न हुई.
7. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की मुलाक़ात दोनों की डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के दौरान हुई थी. वहीं इनके बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. एक-दूसरे को 10 साल डेट करने के बाद इन्होंने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली. बहुत कम लोगों को पता है कि जेनेलिया रितेश देशमुख से 9 साल छोटी हैं.
8. मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर
अपने जमाने के जाने-माने मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन ने पिछले साल अपने-से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कुंवर से शादी की. इस बारे में जब किसी ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा था कि उम्र हमारे लिए मायने नहीं रखती.
-वेदिका शर्मा
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00