- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sairat fame Rinku Rajguru s...
Home » Sairat fame Rinku Rajguru s...

कल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. इस परीक्षा में सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ (Sairat) की अभिनेत्री प्रेरणा उर्फ रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru) ने ऊंची उड़ान भरते हुए 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं. रिंकू को 533/650 अंक मिले. उन्हें अंग्रेज़ी में 54, मराठी और हिस्ट्री में 86, भूगोल में 98, राजनीति शास्त्र में 83 और अर्थशास्त्र में 77 अंक मिले.
गौरतलब है कि रिंकू इस साल फरवरी और मार्च महीने में होने वाली परीक्षा में शोलापुर जिले में शामिल हुई थीं. इससे पहले अभिनेत्री ने 10वीं की परीक्षा में 66 फीसदी अंक हासिल किए थे. राष्ट्रीय पुरस्कार की विजेता अभिनेत्री की दूसरी मराठी फिल्म ‘कागार’ फरवरी में रिलीज हुई थी. आपको याद दिला दें कि सैराट फिल्म में रिंकू अक्सर यह डायलॉग बोलती थीं कि क्या तुम्हें मराठी समझ में नहीं आती, इंग्लिश में बोलूं क्या? पर रियल लाइफ में उन्हें अंग्रेज़ी में ही सबसे कम अंक मिले हैं.
आपको याद दिला दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट पहली ऐसी मराठी फिल्म थी जो सबसे ज्यादा 4 करोड़ की लागत में बनी थी और 110 करोड़ की कमाई की थी. यह मराठी सिनेमा की अबतक की सबसे मोटी कमाई वाली फिल्म है. इस फिल्म ने न केवल रीजनल सिनेमा बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े थे. यह फिल्म इतनी लोकप्रिय हुई कि इसे हिंदी, बंगाली, उड़िया, पंजाबी और कन्नड़ भाषा में भी बनाया गया.
बता दें कि जब सैराट रिलीज़ हुई थी तब रिंकू ने 10वीं की परीक्षा पास की थी. इसके बाद उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था. उस दौरान रिंकू ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. सैराट में एक गरीब दलित लड़के (पर्श्या) को एक अमीर और ऊंची जाति की लड़की (आर्ची) से प्यार हो जाता है. दोनों अपने प्यार के लिए उनके बीच में आने वाले हर शख्स से लड़ते हैं लेकिन अंत में इस प्यार की कीमत उन्हें अपनी जान देकर ही चुकानी पड़ती है. सैराट जातीय भेदभाव, प्यार और ऑनर किलिंग की कहानी थी.