- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Salman And Sangita
Home » Salman And Sangita

शहर के शोरगुल से दूर सलमान ख़ान (Salman Khan) नें अपना 52वां जन्मदिन अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में सेलिब्रेट किया. जहां कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी, आथिया शेट्टी, साजिद नाडियावाला, सूरज पंचोली, अनिल कपूर, बॉबी देओल, मौनी रॉय सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं. जहां बॉलीवुड का एक हिस्सा विराट और अनुष्का का रिसेप्शन अटैंड कर रहा था, वहीं कुछ लोग सलमान के फॉर्म हाउस में मस्ती कर रहे थे. सलमान की पार्टी के सरप्राइज़ गेस्ट थे महेंद्र सिंह धोनी. जो विराट का रिसेप्शन अटैंड करने के बाद सीधा पनवेल पहुंचकर भाईजान को जन्मदिन की बधाई दी. आपको बता दें कि सलमान जन्मदिन के एक दिन पहले ही परिवार सहित पनवेल चले गए. जहां वे रिलैक्स मूड में नज़र आए. वैसे तो सलमान ने मीडिया को यह कहकर रखा था कि इस बार बर्थडे पर वे यहां नहीं होंगे. लेकिन उनकी पनवेल पार्टी की बात छुप नहीं सकी. – फार्महाउस पर फोटोग्राफर्स मेहमानों के आने से पहले ही मौजूद थे. वहां पहुंचे करीब हर सेलेब की फोटो इस दौरान कैमरे में कैद हो गईं.
मेहमानों ने सलमान के फार्महाउस में जमकर मस्ती की.
ये भी पढ़ेंः HBD: भाईजान के जन्मदिन पर देखिए उनकी EX-गर्लफ्रेन्ड्स के साथ अनसीन पिक्स

इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान ख़ान (Salman Khan) आज 52 साल के हो गए. सलमान ख़ान हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, चाहे वे उनकी अविश्वसनीय फैन फॉलोइंग हो या फिर उनका अनप्रेडिक्बल व्यवहार. वे हमेशा किसी न किसी कारण चर्चे में बने रहते हैं. अब सलमान की बात आती है तो उनकी गर्लफ्रेंड्स का जिक्र आना स्वाभाविक है. उम्र के 52वें पड़ाव में पहुंच चुके भाईजान ने भले ही अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट बहुत लंबी है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी गर्लफ्रेंडस की अनसीन पिक्स दिखा रहे हैं.
सलमान और संगीता बिजलानी
अपने करियर के शुरुआती दिनों में वे संगीता बिजलानी से मिले थे, जब संगीता ने 1980 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता था. सलमान और संगीता के अफेयर की अफवाहें लेट 80s में सुनने में आईं और उस दौरान उनका लव अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चे में था. सुनने में आ रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश एेसा कुछ नहीं हुआ. ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली. लेकिन सलमान और संगीता की दोस्ती अभी भी बरक़रार है. हाल ही में संगीता सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की गोद भराई में देखी गईं.
सलमान और सोमी अली
इस पकिस्तानी अभिनेत्री ने जब लेट 90s में बॉलीवुड में प्रवेश किया था तो उनकी उम्र मात्र 19 साल थीं. हालांकि उनका फिल्मी करियर ज़्यादा सफल नहीं हुआ, लेकिन सलमान ख़ान के साथ अफेयर के कारण वे लाइमलाइट में बनी रहीं. कहा जाता है कि सलमान सोमी अली के साथ 6 सालों तक रिलेशनशिप में थे. उनका ब्रेकअप जनवरी 1999 में हुआ, उसके बाद सोमी अमेरिका लौट गईं. सोमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 15 साल की उम्र में ही सलमान से प्यार हो गया था. वे बॉलीवुड में आई सिर्फ़ सलमान के लिए ही थीं.
सलमान और एेश्वर्या राय
प्यार ने सलमान को एेश्वर्या के साथ मिलाकर उन्हें दूसरा मौक़ा दिया. 90s में दोनों का लव अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चित विषयों में से एक था. बहुत से अवसरों पर दोनों एक साथ नज़र आए. उनकी लव स्टोरी फेयरी टेल के जैसी थी, लेकिन ब्रेकअप बहुत डिप्रेसिंग.
सलमान और कैटरीना कैफ
सलमान और कैटरीना का रिलेशनशिप सलमान के अब तक के रिलेशनशिप में सबसे सीरियस माना जाता है. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर और फेवरेट कपल्स में से एक थे. सलमान के साथ कैटरीना का रिलेशनशिप लंबा चला और लोग उनकी शादी के बारे में भी बात करने लगे थे. लेकिन यह लव स्टोरी भी सफल नहीं रही. कैटरीन रणबीर कपूर के प्यार में पड़ गईं और इस तरह यह लव स्टोरी ख़त्म हो गई. पर दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं.
सलमान और लुलिया
सलमान का सबसे रिसेंट लव अफेयर है रोमेनियन मॉडल लुलिया वॉन्टुर के साथ. दोनों कई मौक़े पर एक साथ देखे गए हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार सलमान की लव स्टोरी सफल हो जाएगी और वे शादी कर लेंगे.
ये भी पढ़ेंः INTERESTING: बहुत कम लोग जानते हैं BB 11 के विकास गुप्ता के बारे में ये बातें