- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Salman Khan’s Actress
Home » Salman Khan's Actress

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट बहुत लंबी है. सलमान खान की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं और दिन प्रतिदिन उनकी प्रेमिकाओं की संख्या भी बढ़ती गईं. आइए, हम आपको बताते हैं सलमान खान और उनकी प्रेमिकाओं की प्रेम कहानी.
1) सलमान खान – संगीता बिजलानी (Salman Khan – Sangeeta Bijlani)
बॉलीवुड में संगीता बिजलानी को सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड माना जाता है. सल्लू मियां को जब संगीता बिजलानी से प्यार हुआ, उस वक़्त संगीता बिजलानी उनसे ज्यादा पॉप्युलर थी, लेकिन बाद में सलमान खान का करियर संगीता बिजलानी से बहुत आगे निकल गया. सलमान खान और संगीता बिजलानी ने कुछ विज्ञापनों में काम किया और साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया. संगीता बिजलानी ने जब सलमान खान से शादी की बात की, तो शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसी बात पर दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस रिश्ते की ख़ास बात ये थी कि ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान और संगीता बिजलानी अच्छे दोस्त बने रहे. बाद में संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. सलमान खान और संगीता बिजलानी आज भी अच्छे दोस्त हैं और सलमान खान के घर पर होने वाली पार्टियों में संगीता बिजलानी आज भी नज़र आती हैं.
2) सलमान खान – सोमी अली (Salman Khan – Somy Ali)
कराची में पैदा हुई सोमी अली दबंग सलमान खान पर इस कदर फ़िदा थी कि उनसे मिलने के लिए वो 16 साल की उम्र में मुंबई आ गई. मुंबई आकर सोमी अली ने पहले मॉडलिंग और बाद में फिल्मों में काम किया, इस तरह वो सलमान खान के करीब पहुंची. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और लगभग आठ साल तक दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे. इस प्रेम कहानी का अंत भी गर्लफ्रेंड द्वारा शादी की फरमाइश पर ही हुआ. सोमी अली को जब ये एहसास होने लगा कि सलमान खान उनसे शादी नहीं करने वाले हैं, तो वो फ्लोरिडा चली गईं. सलमान का बुरा व्यवहार और शराब की लत इस रिश्ते के टूटने की वजह बना और सलमान खान की इस प्रेम कहानी का भी द एंड हो गया.
3) सलमान खान – ऐश्वर्या राय (Salman Khan – Aishwarya Rai)
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम करते हुए सलमान खान और ऐश्वर्या राय करीब आ गए. सलमान खान की सभी प्रेम कहानियों में सबसे मशहूर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी थी. दर्शकों ने भी इस जोड़ी को बहुत पसंद किया. लेकिन सलमान खान अपने इस प्यार को भी संभाल न सके. दरअसल, ऐश्वर्या को लेकर सलमान इतने ज्यादा पज़ेसिव हो गए थे कि वो उन पर जरूरत से ज्यादा अधिकार जमाने लगे थे. ऐश्वर्या को बात-बात पर रोकने-टोकने लगे थे. ऐश्वर्या जिस हीरो के साथ काम करती सलमान उस पर शक करने लग जाते थे. एक बार तो वो शाहरुख खान की फिल्म ‘चलते चलते’ के सेट पर पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं, सलमान के कहने पर शाहरुख ने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया था. ख़बरों के अनुसार, सलमान खान एक रात ऐश्वर्या की बिल्डिंग पहुंचे, उन्होंने नशे में ऐश्वर्या का दरवाजा पीटा. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान ने ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी की और उनके पिता के साथ भी बुरा व्यवहार किया. बात जब ऐश्वर्या के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो उन्होंने सलमान से रिश्ता तोड़ दिया. ऐसा कहा जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या से सच्चा प्यार किया था और बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था, लेकिन तब तक वो ऐश्वर्या को खो चुके थे.
4) सलमान खान – कैटरीना कैफ (Salman Khan – Katrina Kaif)
सलमान से मिलने से पहले कैटरीना कैफ का करियर पटरी पर नहीं आ पाया था, लेकिन सलमान के साथ ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ फिल्म करने के बाद कैटरीना कैफ को एक नई पहचान मिली और फिर उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. सलमान खान और कैटरीना कैफ के अफेयर के किस्से भी मीडिया में खूब उछले, दोनों की शादी की तारीख की घोषणाएं भी कई बार हुईं, लेकिन सलमान घर बसाने वालों में कहां थे. आखिरकार कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान से दूरी बना ली.
5) सलमान खान – क्लॉडिया सिएस्ला (Salman Khan – Claudia Ciesla)
मॉडल क्लॉडिया सिएस्ला भी सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. क्लॉडिया सिएस्ला ने अक्षय कुमार के साथ आइटम सॉन्ग भी किया था.
6) सलमान खान – जरीन खान (Salman Khan – Zareen Khan)
जरीन खान को बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान ही जाता है. सलमान खान और जरीन खान की नजदीकियां फिल्म ‘वीर’ के दौरान बढ़ी थी.
7) सलमान खान – डेजी शाह (Salman Khan – Daisy Shah)
डेजी शाह और सलमान खान फिल्म ‘जय हो’ के सेट पर एक-दूजे के करीब आए थे. बता दें कि डेजी शाह को सलमान खान ने अपनी फिल्म में ही लॉन्च किया था.
8) सलमान खान – एमी जैक्सन (Salman Khan – Amy Jackson)
प्रतीक बब्बर की गर्लफ्रेंड रह चुकी अभिनेत्री एमी जैक्सन के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ा था. बता दें कि एमी जैक्सन ने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म में भी काम किया था.
9) सलमान खान – स्नेहा उल्लाल (Salman Khan – Sneha Ullal)
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कही जाने वाली अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ा है. सलमान खान और स्नेहा उल्लाल फिल्म ‘लकी’ से करीब आए, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला.
10) सलमान खान – यूलिया वंतूर (Salman Khan – Iulia Vantur)
सलमान खान और यूलिया वंतूर के अफेयर की खबरें भी काफी चर्चा में रहीं, लेकिन सलमान खान का कोई भी अफेयर अभी तक शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया है.

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल (Pooja Dadwal) टीबी जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर मौत के मुंह से बाहर आ गई हैं. बता दें कि पिछले कई महीने से उनका इलाज मुंबई के शिवड़ी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन अब उनकी सेहत में काफ़ी हद तक सुधार आ गया है और उनका वज़न भी 20 किलो बढ़ गया है. उनकी रिकवरी को देखते हुए उन्हें 7 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूजा ने इलाज में मदद करने के लिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है.
दरअसल, साल 1995 में फिल्म वीरगति में सलमान खान के साथ नज़र आ चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल उस वक़्त सुर्खियों में आई थीं, जब मुंबई के शिवड़ी अस्पताल के जनरल वार्ड में टीबी का इलाज कराते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में टीबी जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित पूजा इलाज के लिए मदद की गुहार लगाती दिखाई दे रही थीं. बता दें कि उस वक्त़ ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही पूजा के पास इलाज के पैसे तक नहीं थे और परिवार वालों ने भी ऐसी हालत में उन्हें अकेला छोड़ दिया था. ऐसे हालात में उनकी मदद के लिए अगर कोई आए आया तो वो थे सलमान खान.
बता दें कि सलमान खान को जब पूजा डडवाल की बीमारी के बारे में पता चला तब उन्होंने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के ज़रिए इलाज में पूजा की मदद की थी. उन्होंने सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि सलमान के फाउंडेशन ने उनके कपड़ों से लेकर, साबुन, डायपर्स, खाना और दवाइयों तक हर चीज़ का अच्छे से ख़्याल रखा. उन्होंने बताया कि सलमान की वजह से ही आज वो टीबी जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर मौत के मुंह से बाहर निकलने में कामयाब हुई हैं.
बता दें कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूजा गोवा चली गई हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने उस दर्दनाक वाकये को बयां किया जब 2 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूजा ने एक अख़बार को बताया कि अस्पताल में भर्ती होते ही उन्हें लगा कि वो बिस्तर पर डिप्रेशन और बीमारी में मर जाएंगीं. उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी. दर्दनाक खांसी और सांस लेने में तकलीफ़ के कारण वो बेहद कमज़ोर हो गईं थी, लेकिन सलमान की मदद से न सिर्फ़ उनकी सेहत में सुधार आया है, बल्कि उन्हें एक नई ज़िंदगी भी मिली है.
यह भी पढ़ें: वीरे दी वेडिंग फेम सुमित व्यास कर रहे हैं शादी (Sumeet Vyas And Ekta Kaul Make Their Relationship Official)