Close

अबॉर्शन से लेकर अफेयर्स तक, तलाक के बाद सामंथा रूथ प्रभु पर लगे ऐसे-ऐसे इल्जाम (From Abortion to Affairs, Samantha Ruth Prabhu Faced These Allegations After Divorce)

‘शाकुंतलम’ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का नाम साउथ की सबसे फेमस और महंगी अभिनेत्रियों में शुमार है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहती हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सामंथा और उनके एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य का तलाक हो गया है. हालांकि एक्ट्रेस की मानें तो तलाक के बाद उन्हें लोगों के कई ताने सुनने पड़े. उन्होंने खुलासा किया कि पति से तलाक के बाद उन पर अबॉर्शन कराने से लेकर अफेयर्स तक के कई इल्जाम लगाए गए. इस बारे में खुलकर एक्ट्रेस ने हाल ही में बात की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अच्छे स्वास्थ्य और मेंटल हेल्थ पर खुलकर अपनी राय रखने वाली सामंथा रूथ प्रभु खुद भी इस समस्या से गुज़र चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि तलाक के वक्त उन्हें यह कहा गया था कि वो बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उनका तलाक हुआ. सामंथा की मानें तो उन्हें ताने मारते हुए यह तक कहा गया था कि उन्होंने अबॉर्शन करवाया था और उनके कई अफेयर्स रह चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Pooja Hegde took a Jibe at Samantha Ruth Prabhu’s Look, Actress Said This When Controversy Escalated)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपना दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन पर इतने सारे इल्जाम लगे, क्या तलाक का दर्द उनके लिए कम था, जो वो लोगों के ताने भी झेलें. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें लेकर कई तरह की बातें कई दफा की गईं, बावजूद इसके उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अकेले ही अपनी ढाल बनकर हर हालात में मज़बूती से खड़ी रहीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो सामंथा अक्सर अपनी शादी और तलाक के मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं, लेकिन उनके एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य अक्सर चुप्पी साधे नज़र आते हैं. हालंकि अब उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर बात की है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का पछतावा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ खास नहीं है, जिस पर उन्हें पछतावा हो, उनके लिए सब चीज़ें एक सीख की तरह है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य इन दिनों शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं और दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. हालांकि दोनों ने अब तक अपने डेटिंग की खबरों पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन खबर है कि दोनों करीब 6 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर तक, स्किन प्रॉब्लम्स की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस (From Samantha Ruth Prabhu to Yami Gautam and Sonam Kapoor, these actresses faced skin problems)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने साल 2017 में शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. कपल ने साल 2021 में एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हालांकि तलाक के बाद एक्ट्रेस को इससे उबरने में काफी समय लगा और वो बड़ी मुश्किल से सामान्य हो पाई हैं.

Share this article

जान्हवी कपूर से लेकर दिशा पटानी तक, जानें बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को 10वीं क्लास में मिले थे कितने मार्क्स (From Janhvi Kapoor to Disha Patani, Know 10th Class Marks of These Bollywood Actresses)

अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कातिलाना अदाओं से फैन्स को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेस युवा दिलों पर राज करती हैं. ये एक्ट्रेसेस अपने किरदार के लिए जमकर मेहनत करती हैं, तब जाकर वो उसे खूबसूरती से पर्दे पर उतार पाती हैं और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं. हालांकि अपनी पसंदीदा एक्ट्रेसेस के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने को फैन्स बेताब रहते हैं. भले ही वो बात उनकी लव लाइफ, उनकी लाइफस्टाइल या एजुकेशन से ही क्यों न जुड़ी हो. दरअसल, हाल ही में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के 10वीं का रिजल्ट वायरल हुआ था, जिसके बाद कई फैन्स बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के 10वीं कक्षा के मार्क्स जानने को बेताब हैं. आइए जानते हैं जान्हवी कपूर से लेकर दिशा पटानी तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को 10वीं क्लास में कितने मार्क्स मिले थे? सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्मों की फीमेल सुपरस्टार्स में शुमार सामंथा रुथ प्रभु के 10वीं का रिजल्ट हाल ही में वायरल हुआ था. बताया जाता है कि एक्ट्रेस पढ़ाई के मामले में काफी होनहार थीं और 10वीं क्लास में एक्ट्रेस को 89 फीसदी मार्क्स मिले थे. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के ये सितारे अपने नखरे और गुस्से के लिए हैं काफी मशहूर (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Bollywood Stars are Famous for Their Tantrums and Anger) जान्हवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की लाड़ली बेटी जान्हवी कपूर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पढ़ाई के मामले में भी जान्हवी काफी ब्रिलिएंट स्टूडेंट रही हैं, दसवीं क्लास में उन्होंने 84 पर्सेंट मार्क्स लाए थे. दिशा पटानी बॉलीवुड की ग्लैमरस और हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार दिशा पटानी पढ़ने के मामले में एवरेज स्टूडेंट थीं. उन्होंने कक्षा दसवीं में 64 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे. बहुत कम उम्र से ही वो एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं और उन्होंने मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. अनुष्का शर्मा एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुकीं अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वो जितनी शिद्दत से अपने प्रोफेशन पर ध्यान देती हैं, उतनी ही शिद्दत से पढ़ाई किया करती थीं. अनुष्का एक बेहतरीन स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने 10वीं क्लास में 93 फीसदी मार्क्स लाए थे. यामी गौतम अपनी खूबसूरती और मनमोहक मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतने वाली यामी गौतम किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. यामी एक अच्छी स्टूडेंट भी रह चुकी हैं और बात करे उनके मार्क्स की तो 10वीं क्लास में उन्हें 75 पर्सेंट मार्क्स मिले थे. भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर फिल्म इंडस्ट्री की एक दमदार एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि पढ़ाई के दिनों में वो काफी होनहार स्टूडेंट भी हुआ करती थीं और उन्होंने 10वीं क्लास में 78 फीसदी मार्क्स लाए थे. कृति सेनन बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सेनन ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है और आज इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है. कृति एक अच्छी स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने 10वीं कक्षा में 72 फीसदी मार्क्स लाए थे. यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री के इन सितारों को भगवान की तरह पूजते हैं फैन्स, उनके नाम पर बने हैं मंदिर (Fans Worship These Stars of Film Industry Like God, Temples are Built on Their Name) आलिया भट्ट आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक सक्सेसफुल और मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. बेशक आलिया एक शानदार अभिनेत्री तो हैं हीं, लेकिन वो पढ़ाई के मामले में भी अच्छी रही हैं. 10वीं क्लास में आलिया के 71 फीसदी मार्क्स आए थे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Pooja Hegde took a Jibe at Samantha Ruth Prabhu’s Look, Actress Said This When Controversy Escalated)

साउथ फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो पूजा इन दिनों सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में बिज़ी हैं और पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शूटिंग के साथ-साथ पूजा अपने से 24 साल बड़े सलमान खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं. इस बीच साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और पूजा हेगड़े की एक पुरानी लड़ाई फिर से चर्चा में आ गई है. जी हां, एक वक्त ऐसा था जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर तंज कस दिया था और जब विवाद बढ़ गया तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, पूजा हेगड़े ने साल 2022 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादास्पद स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के लुक्स पर तंज कसा था. पूजा ने सामंथा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- वो (सामंथा) मुझे सुंदर नहीं लगती. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और पूजा की इस हरकत से सामंथा के फैन्स गुस्से से तिलमिला उठे. यह भी पढ़ें: रातों-रात चमकी थी इन अभिनेत्रियों की किस्मत, कुछ हुईं पर्दे से गायब तो किसी का जलवा अब भी है बरकरार (These Actresses Came in Limelight Overnight, Some Disappeared from Screen and Some Are Ruling in Industry)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूजा के इस पोस्ट से विवाद बढ़ने लगा और फैन्स पूजा को ट्रोल करने लगे, जिसके बाद पूजा ने इस वाकए का ज़िक्र किए बिना इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि सामंथा रुथ प्रभु ने पूजा हेगड़े की स्टोरी पर उस वक्त कोई रिप्लाई नहीं किया, लेकिन एक्ट्रेस और उनके दोस्तों के एक वायरल चैट ने लोगों का ध्यान ज़रूर अपनी तरफ खींच लिया, दरअसल, सामंथा और उनके दोस्तों ने चैट में हैक शब्द का इस्तेमाल करते हुए पूजा पर पलटवार किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब सामंथा और उनके दोस्तों की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दोनों एक्ट्रेसेस के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई. ज्यादातर लोग पूजा को सपोर्ट करते हुए सामंथा से माफी मांगने की मांग करने लगे. फैन्स की इस प्रतिक्रिया को देखने के बाद सामंथा ने सारे कमेंट्स डिलीट कर दिए. दोनों की इस कैट फाइट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वही एक दूसरी खबर के मुताबिक, जब पूजा और प्रभास फिल्म 'राधे-श्याम' की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों सितारों के बीच झगड़े की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया था. कहा जा रहा था कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, लेकिन 'राधे-श्याम' के मेकर्स ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे महज़ अफवाह करार दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने बताया था कि उन्हें लेकर चाहे जैसी भी खबरे फैले, उन्हें अपनी जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहना पसंद है. उनका कहना है कि वो अफवाहों पर ध्यान दिए बिना ही अपने काम पर फोकस करती हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड में पूजा हेगड़े ने साल 2016 में फिल्म 'मोहन जोदड़ो' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 4', 'राधे-श्याम' और 'सर्कस' जैसी फिल्मों में काम किया है. यह भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर तक, स्किन प्रॉब्लम्स की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस (From Samantha Ruth Prabhu to Yami Gautam and Sonam Kapoor, these actresses faced skin problems)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिलहाल पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' में काम कर रही हैं. ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में तेजी सुर्खियां बटोर रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों आजकल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अगली दो फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है.

Share this article

सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर तक, स्किन प्रॉब्लम्स की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस (From Samantha Ruth Prabhu to Yami Gautam and Sonam Kapoor, these actresses faced skin problems)

बॉलीवुड हो या साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री, यहां परफेक्ट दिखना हर सेलेब्रिटी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है. बेशक परफेक्ट दिखने के लिए ये सेलेब्स जिम में कसरत करने से लेकर डाइट फॉलो करने तक सारे जतन करते हैं. इन सबके बावजूद ग्लैमर इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस स्किन प्रॉब्लम की शिकार हो चुकी हैं. इस लिस्ट में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.

सामंथा रुथ प्रभु

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बीते कुछ समय से स्किन से जुड़ी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसे 'पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन' कहा जाता है. यह स्किन डिसीज़ सूरज की रोशनी में एक्सपोजर की वजह से होता है, इसलिए इन दिनों सामंथा ने काम और पब्लिक अपीरियंस से दूरी बना रखी है.

यामी गौतम

बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार यामी गौतम ने स्किन रिलेटेड एंजाइटी और इनसिक्योरिटी पर खुलकर बात की है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कई सालो से केराटोसिस पिलारिस है. इस स्किन डिसीज़ से पीड़ित व्यक्ति के स्किन पर खुरदरे और लाल धब्बे हो जाते हैं.

मलाइका अरोड़ा

बी-टाउन की ग्लैमरस मॉम्स में शुमार मलाइका अरोड़ा कभी भी अपने स्ट्रेच मार्क्स को दिखाने में शर्माती नहीं हैं. उनका मानना है कि ये नेचुरल है और फोटोशॉप नहीं किया जाना चाहिए. हैरत की बात तो यह है कि कई मौकों पर स्ट्रेच मार्क्स दिखाने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन वो इससे कभी परेशान नज़र नहीं आईं.

सोनम कपूर

बॉलीवुड की न्यू मॉम सोनम कपूर जल्द ही फिल्मों में वापसी कर सकती हैं. इंडस्ट्री की फैशनिस्टा सोनम कपूर भी स्किन प्रॉब्लम से जूझ चुकी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने डार्क सर्कल्स और अनइवेन स्किन टोन को एक विदाउट मेकअप सेल्फी में शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें भी कलर करेक्शन की जरूरत पड़ती है.

समीरा रेड्डी

कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी अपनी स्किन प्रॉब्लम पर खुलकर बोल चुकी हैं. एक्ट्रेस एक्सेप्ट कर चुकी हैं कि मुहांसे के निशान और भूरे बाल होने के बावजूद उन्होंने कई सालों तक मेकअप से इन्हें छुपाने की कोशिश की थी.

Share this article

सामंथा रुथ प्रभु ने करोड़ों में ख़रीदा वही घर, जहां तलाक़ से पहले एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ बिताए थे कई यादगार लम्हे… फैंस कर रहे हैं एक्ट्रेस की जमकर तारीफ़! (Samantha Ruth Prabhu Buys The Same Hyderabad House Where She Used To Live With Ex-Husband Naga Chaitanya)

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ऐसा नाम है जो सिर्फ़ साउथ (south) में ही नहीं पूरे देश में पहचान बना चुका है. साउथ की ये सुपरस्टार(super star) अपने टैलेंट से बॉलीवुड (bollywood) के शौक़ीन दर्शकों के दिलों में भी ख़ास जगह बना चुकी हैं. बेबाक़ और बिंदास अन्दाज़ के लिए तो वो जानी ही जाती हैं लेकिन अब वो एक ख़ास वजह से फिर सुर्ख़ियों में हैं और वो ये कि हैदराबाद (Hyderabad) में एक्ट्रेस ने बेहद आलीशान घर (new home) ख़रीदा है. लेकिन इस घर को ख़रीदने की ख़ास वजह है. इस घर से उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्या (Ex husband Naga Chaitanya) का भी कनेक्शन है.

दरअसल तलाक़ से पहले वो नागा के साथ इसी घर में रहती थीं. दोनों के अलग होने के बाद ये घर बिक गया था लेकिन सामंथा को ये घर बेहद पसंद था और उन्होंने मोटी रक़म चुकाकर ये घर फिर ख़रीद लिया. यहां वो अब अपनी मां के साथ रहती हैं. इस खबर की जानकारी एक्टर और फिल्म निर्माता मुरली मोहन ने एक इंटरव्यू के दौरान दी.

https://twitter.com/SaiSunil452/status/1552503737654345728?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1552503737654345728%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodtadka.in%2Fentertainment%2Fnews%2Fsamantha-ruth-prabhu-buys-house-where-she-used-to-live-with-naga-chaitanya-1646216

एक्ट्रेस अगर चाहतीं तो वो इससे भी कम दाम में इससे कहीं ज़्यादा बड़ा और आलीशान घर ख़रीद सकती थीं लेकिन उन्होंने इसे ही ख़रीदने का फ़ैसला किया. हाल ही में कॉफ़ी विद करण में एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ पहुंची जहां उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी और तलाक़ को लेकर भी कर खुलासे किए और कहा कि ये रास्ता मैंने चुना है. मैंने ट्रांसपेरेंट होना चुना. ऐसे में एक्ट्रेस का अपने पैसों से घर ख़रीदना फैंस की नज़र में सराहनीय है.

एक्ट्रेस के इस कदम की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं और उनको मज़बूत, आत्मनिर्भर व सेल्फ मेड महिला बता रहे हैं. बात उनके काम की करें तो जल्द ही बॉलीवुड में भी उनके दिखाई देने की खबरें हैं, वेब सीरीज़ के लिए वो काम कर ही रही हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'शाकुंतलम', 'कुशी' और 'यशोदा' हैं.

Share this article

जब इस मामले में रश्मिका मंदाना ने सामंथा रूथ प्रभु को छोड़ा पीछे, ऐसे बनीं नेशनल क्रश (When Rashmika Mandanna Left Samantha Ruth Prabhu Behind, This is How She became National Crush)

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' से रश्मिका मंदाना की फैन फालोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. रिलीज़ के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्डस तोड़ दिए. आलम तो यह है कि साउथ से लेकर नार्थ तक के दर्शकों के सिर पर इस फिल्म की खुमारी इस कदर देखने को मिली कि हर किसी की जुबां पर इसके डायलॉग्स और गाने चढ़ गए. फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली रश्मिका मंदाना को अब हर कोई पहचानने लगा है और उनके पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर आने लगे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इसी फिल्म की सक्सेस ने रश्मिका को साउथ की बड़ी और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में ला दिया है. और तो और उन्होंने साउथ की बड़ी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है, इतना ही नहीं वो देखते ही देखते नेशनल क्रश भी बन गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, अक्टूबर 2021 में रश्मिका ने सोशल मीडिया पर 'फोर्ब्स इंडिया' के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में सामंथा रूथ प्रभु के साथ-साथ विजय देवरकोंडा और यश के नाम शामिल हैं. खूबसूरत रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया 2021 में फोर्ब्स इंडिया के सबसे इन्फ्लुएंसिव एक्टर्स में टॉप किया है. इतना ही नहीं लोगों ने रश्मिका को खूब सराहा और यह लोगों के प्यार का ही नतीजा है कि एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड में सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस-कन्नड का खिताब हासिल किया. यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना का इस वजह से टूटा था रिश्ता, 19 साल की उम्र में इस एक्टर से की थी सगाई (Rashmika Mandanna Relationship was Broken Because of This, She Got Engaged to This Actor at The Age of 19)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मिका ने साल 2021 में ही एक हिंदी म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया, जिसकी बदौलत वो हिंदी दर्शकों के बीच और भी ज्यादा फेमस हो गईं. पूरे देश में उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी ने ही उन्हें 'नेशनल क्रश' बना दिया. पूरे देश में रश्मिका के बहुत ज्यादा फैन्स हैं, जिसके चलते उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड और सबसे अधिक डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. कन्नड, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं रश्मिका को 'पैन इंडिया एक्ट्रेस' कहा जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि रश्मिका को पॉपुलैरिटी तब मिली, जब उन्होंने साल 2014 में 'क्लीन एंड क्लियर टाइम्स फ्रेश फेस' का खिताब जीता था. इस खिताब को जीतने के बाद रश्मिका भारत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 की कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी, जिसमें उनके अपोज़िट रक्षित शेट्टी लीड रोल में नज़र आए थे. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने फिल्म 'चलो' से तेलुगु में डेब्यू किया था, जिसमें नागा शौर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति और लग्ज़री कारों की मालकिन हैं जान्हवी कपूर, नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Owns Crores of Assets and Luxury Cars, You Will be Stunned to Know Her Net Worth)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना अब जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में नज़र आने वाली हैं, जी हां, रश्मिका फिल्म 'मिशन मजनू' से सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वो फिल्म 'एनिमल' में भी नज़र आने वाली हैं, जिसमें उनके अपोज़िट रणबीर कपूर दिखाई देंगे.

Share this article

सामंथा प्रभु ने सोशल मीडिया से डिलीट की एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की सारी फोटोज़ (Samantha Prabhu Deletes All Pics With Naga Chaitanya On Social Media after their split)

नागा चैतन्य से तलाक के बाद साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने आउट एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रही हैं. सामंथा हाल ही में उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ के धाम में भी नजर आईं थीं और वहां से लौटने के बाद उन्होने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ अपनी सारी फोटोज़ डिलीट कर दी हैं.

Samantha Prabhu

सामंथा अक्सर ही पति नागा के साथ बेहद रोमांटिक फोटोज़ शेयर करती थीं, लेकिन अब तलाक के बाद उन्होंने अपनी शादी की फोटोज से लेकर नागा के साथ की अपनी सभी रोमांटिक फोटोज को डिलीट कर दिया है. सामंथा ने वो सारी फोटोज़ हटा दी हैं, जिनमें वो नागा के साथ दिख रही थीं या उनकी यादों से जुड़ीं थी. इन फोटोज़ में नागा के साथ स्पेन वेकेशन, एम्स्टर्डम वेकेशन, राणा दग्गुबाती की शादी की फोटोज़, उनकी अपनी वेडिंग फोटोज़, आदि शामिल हैं, जो अब सामंथा के सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं दे रही हैं.

Samantha Prabhu and Naga Chaitanya

शायद रिश्ता टूटने के बाद सामंथा ने कोई भी याद को साथ रखना नहीं चाहती हैं. इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

Samantha Prabhu and Naga Chaitanya

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में नागा और सामंथा ने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने तलाक की बात को फैंस के साथ शेयर की थी और फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से इस मुद्दे पर प्राइवेसी बनाए रखने की रिक्वेस्ट की थी.

Samantha Prabhu and Naga Chaitanya

सामंथा और नागा चैतन्य ने एक दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. दोनों की शादी साल 2017 में गोवा में हुई थी और चर्चित शादियों में से एक थी. बतौर कपल उनके फैंस को ये जोड़ी बहुत पसंद आती थी, ऐसे में उनके तलाक की न्यूज़ फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाली थी.

Samantha Prabhu and Naga Chaitanya

दोनों के बीच ब्रेकअप की न्यूज़ काफी पहले ही आने लगी थी कि जब सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम सामंथा अक्किनेनी से सिर्फ एस कर दिया था. लेकिन दोनों ने इस मामले में कभी कमेंट नहीं किया और इस महीने आखिरकार सोशल मीडिया पर अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी. तलाक के बाद जहां सामंथा अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं, वहीं नागा चैतन्य ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.

Samantha Prabhu and Naga Chaitanya

Share this article