- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sameera Reddy
Home » Sameera Reddy

हिंदी सिनेमा में एक ऐसा भी दौर था जब अभिनेत्रियां अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पर्दे से गायब हो जाती थीं या फिर सुर्खियों में आने से बचती थीं, ताकि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को पता न चल सके. हालांकि बदलते ज़माने के साथ-साथ अब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी के दौरान छुपने से बचती हैं और खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं. बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो प्रेग्नेंसी पीरियड को न सिर्फ एन्जॉय करती दिखीं, बल्कि उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन किया. चलिए देखते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की फोटोज़, जिन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
करीना कपूर खान
तैमूर अली खान के जन्म के बाद करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करीना कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मलाइका और अमृता अरोड़ा के साथ की पार्टी, बहन करिश्मा कपूर को मिस किया, कहा ये… (Kareena Kapoor Khan Reunites With Her Girl Gang Malaika And Amrita Arora, Misses Sister Karisma Kapoor)
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अनुष्का पहली बार मां बनने वाली हैं और इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. अनुष्का न सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटर्निटी स्विमसूट में अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था.
सोहा अली खान
साल 2017 में सोहा अली खान ने बेटी इनाया को जन्म दिया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर को फॉलो किया. जी हां, अपनी भाभी करीना की तरह ही सोहा ने भी कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. प्रेग्नेंसी के दिनों में वो अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करती थीं.
कल्कि कोचलिन
फरवरी 2020 में कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कल्कि ने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. कल्कि ने पानी में अपने बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
लीजा हेडन
दो बेटों की मां लीजा हेडन को मोस्क कूल मॉम कहा जाता है. अपने बेटों को जन्म देने से पहले लीजा कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करने को लेकर सुर्खियों में रहीं. उन्होंने कई बार बेबी बंप के साथ फोटोज़ भी शेयर की, जिसके चलते वो चर्चा में बनी रहीं.
ऐमी जैक्सन
एक्ट्रेस ऐमी जैक्सन भी मां बन चुकी हैं और उन्होंने पिछले साल ही बेटे को जन्म दिया था. ऐमी ने अपने गर्भावस्था को खूब एन्जॉय किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ कई फोटोज़ शेयर की थीं. यहां तक कि कई बार ऐमी ने बिकिनी में बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था.
अमृता राव
एक्ट्रेस अमृता राव के घर कुछ समय पहले ही एक प्यारे से बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि मां बनने से पहले अमृता ने भी अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था, जिसकी एक तस्वीर अमृता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति भी नज़र आ रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
सलिना जेटली
बॉलीवुड एक्ट्रेस सलिना जेटली ने साल 2017 में उस वक्त लोगों को चौंका दिया था, जब उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था. स्विमसूट में समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती सलिना की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
समीरा रेड्डी
एक्ट्रेस समीरा ने रेड्डी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अंडरवाटर बेबी बंप फोटोशूट से हर किसी को हैरान कर दिया था. पानी के भीतर बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं समीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

बॉलीवुड स्टार्स को अपने लुक्स और बॉडी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. उनका हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से नहीं डरते. हम आपको बता रहे हैं ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जिन्होंने बेझिझक फैन्स को अपना असली चेहरा दिखाया और सोशल मीडिया पर अपने अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स शेयर किए.
1) करीना कपूर खान
करीना कपूर खान हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. करीना कपूर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है. करीना कपूर की स्किन इतनी अच्छी है कि उन्हें मेकअप की जरूरत ही नहीं है.
View this post on InstagramReality called, so I hung up 🤣🤷🏻♀️ #TakeMeBackToTheBeach
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
2) लीज़ा रे
लीज़ा रे ने अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ये मैं हूं 47 साल की, फ्री और अनफिल्टर्ड. क्या हम में वो करेज है कि हम जैसे हैं वैसे दिखाई दें? बता दें कि लीज़ा रे ने कैंसर को मात दी है और ज़िंदगी को खुल के जिया है. लीज़ा रे ने सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर करके ये साबित किया है कि वो किसी चीज से नहीं डरती, किसी हार-जीत से नहीं घबराती.
View this post on InstagramA post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on
3) आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. आमिर खान अपने लुक पर बहुत एक्पेरिमेंट्स करते रहते हैं. हाल में उनकी बेटी ईरा खान ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, जिसमें आमिर खान सफ़ेद बालों में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में बाप-बेटी की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है.
4) समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, फिर भी सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फैन्स हैं. इसकी वजह ये है कि समीरा रेड्डी हमेशा नैचुरल नजर आती हैं. हाल ही में समीरा रेड्डी ने सफ़ेद बालों में, बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है और साथ में एक बहुत प्यारा मैसेज भी लिखा है. समीरा रेड्डी का ये लुक उनके फैन्स को बहुत पसंद आया.
5) कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन की ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर इस बात का सबूत है कि अब लोगों को खूबसूरती को देखने का नजरिया बदलना पडेगा. कल्कि कोचलिन की ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती है.
View this post on InstagramTry to find someone you can grow hairy with😉 #covidtimes #aunaturel #loveisthisway @guyhershberg
A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on
6) करण जौहर
करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, जिसमें वो डैडी कूल नज़र आ रहे हैं. करण जौहर आमतौर पर हमेशा वेलड्रेस्ड ही नज़र आते हैं और इस फोटो में भी उनके सफ़ेद बाल काफी नीट-क्लीन नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
7) कुब्रा सेठ
सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज़ से पॉप्युलर हुई कुब्रा सेठ ने सोशल मीडिया पर बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, इस फोटो में कुब्रा इतनी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं कि कोई भी इस फोटो को नज़रअंदाज नहीं कर सकता.
View this post on InstagramA post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on
8) दीपिका पादुकोण
एक प्रतिष्ठित मैगजीन वोग के शूट के लिए दीपिका पादुकोण ने अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की, दीपिका की ये पहल और उनका ये नैचुरल लुक लोगों को बहुत पसंद आया.
View this post on InstagramA post shared by VOGUE India (@vogueindia) on
आपको इन में से कौन सी पिक्चर सबसे अच्छी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

लॉकडाउन पीरियड में हर कोई अपना हुनर दिखा रहा है. बॉलीवुड एक्टर्स अपने डांस, एक्सरसाइज़, घर की सफाई और कुकिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी के चलते एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने बचे हुए चावल से बने राइस रोटला की रेसिपी सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने ये राइस रोटला रेसिपी अपनी सासू मां के साथ मिलकर बनाई है. आप भी बचे हुए चावल की ये राइस रोटला रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं राइस रोटला रेसिपी
1 कटोरी बचे हुए चावल में 2 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून हल्दी पाउडर, नमक और लालमिर्च पाउडर स्वादानुसार मिलाकर 10 मिनट के लिए रख दें. अब इस मिश्रण में 1 बारीक कटा हुआ प्याज और 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इसके पेड़े बनाकर सूखे आटे की मदद से बेल लें और नॉनस्टिक पैन में राइस रोटला को ब्राउन होने तक सेंक लें. अचार और दही के साथ गरम-गरम सर्व करें.
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी से बचे हुए चावल से राइस रोटला रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो, राइस रोटला रेसिपी बनाने का ये वीडियो एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है
View this post on InstagramA post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on

कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन हो गया है. क्या बच्चे, क्या बड़े सभी घर के अंदर कैद हो गए हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी शूटिंग ठप्प होने के कारण या तो घर के काम करते नज़र आ रहे हैं, वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं, या फिर दर्शकों को घर में रहने की सलाह देते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की बहुत चिंता हो रही है.
इसलिए रोईं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस समय हर तरफ इतना डर और तनाव है कि इसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है. समीरा रेड्डी ने कहा कि वो अपने बेटे हंस से आसपास की घटनाओं की बातें शेयर करती रहती हैं, क्योंकि वो जानती हैं कि यदि उन्होंने बेटे को इस बारे में नहीं बताया, तो ये सवाल उसकी तरफ से ज़रूर आएंगे. लेकिन उसके बाद बेटे ने जो कहा, उसे सुनकर समीरा रेड्डी हैरान रह गईं, तब उन्हें एहसास हुआ कि वो शायद बच्चे के आसपास कुछ ज़्यादा ही ख़बरें देख रही हैं. उन्होंने कहा कि इन खबरों से जब हम बड़े इतने बेचैन हो रहे हैं, तो इन छोटे बच्चों पर इसका क्या असर हो रहा होगा. ये कहते हुए समीरा रेड्डी की आंखें भर आईं.
View this post on InstagramA post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पूरा देश घरों में सिमट गया है. ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चों से नकारात्मक बातें न करें. उन्हें पर्याप्त समय दें और इस समय बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करें. घर का माहौल सकारात्मक बनाए रखें. तभी हम अपने बच्चों को डर और तनाव से बचा सकते हैं.

महिलाओं के लिए यह समय कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाज़ा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बढ़ते पावरफुल मैसेजेस से लगा सकते हैं. आज की महिलाएं नारीत्व को गौरवांन्वित करने के साथ ही मातृत्व को भी एक नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. इसी सिलसिले में आपको दिखाते हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की वह पोस्ट, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेेयर की.
View this post on InstagramA post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on
समीरा रेड्डी ने अपनी बेटी की एक बहुत ही प्यारी ही तस्वीर शेयर करते हुए बेटियों की तारीफ़ में जो लिखा है, वो साकई काबिले-तारीफ़ है. समीरा ने लिखा है कि मुझे समझ नहीं आता कि कैसे पहले के लोग बेटियों को बोझ मानते थे, जबकि बेटियां तो ख़ुशियों का दूसरा नाम हैं. मैंने पहले के लोगों के लिए इसलिए कहा, क्योंकि मैं उम्मीद करती हूं कि अब लोगों की सोच में बदलाव आया होगा. मैं आज भी सुनती हूं कि किस तरह बड़े घरों में भी लोग चाहते हैं कि उनके यहां पहला बच्चा लड़का ही हो. लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि हमारे घर में हम तीन लड़कियां थीं और आज हम जिस मुकाम पर हैं, वो किसी भी लड़के से ज़्यादा ही है.
समीरा अपने बच्चों की फोटोज़ हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का एक बड़ा प्यारा-सा वीडियो भी शेयर किया. आप भी देखें यह वीडियो.
मुसाफिर, रेस, वन टु थ्री और दे दना दन जैसी फिल्मों समीरा रेड्डी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी. हम उन्हें और भी फिल्मों में देखना चाहते हैं, पर फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपनी नन्ही परी पर है. फोटोज़ देखने के साथ ही उनके दिए संदेश पर भी सभी को ग़ौर करना चाहिए.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: काजोल का ख़ूबसूरत अंदाज़ सावित्रीबाई के रूप में… (Kajol’s Beautiful Style As Savitribai…)

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) की, जो इन दिनों खबरों में हैं. हाल ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. यह उनका दूसरा बच्चा है. समीरा सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत से पोस्ट शेयर किए. प्रेग्नेंसी के अंतिम महीने में उन्होंने वॉटर शूट कराया था, जो बहुत चर्चा में था. अब उन्होंने टीनएज की पिक शेयर की है. इस पिक में समीरा को पहचानना मुश्किल हो रहा है. समीरा ने पिक शेयर करते हुए लिखा कि पहचानिए कौन..उम्र 13 साल. क्लास की सबसे लंबी लड़की, जो मेरे लिए काफ़ी अजीब था. मैंने अपना टीनएज अपना वज़न घटाने और इस तनाव में गुजार दिया कि लोग मुझे पसंद करेंगे कि नहीं. काश मुझे उस दौरान किसी ने खुद से प्यार करने व पॉज़िटिव बॉडी के बारे में सिखाया होता…
बेटी के जन्म के बाद भी समीरा समय-समय पर पोस्ट के माध्यम से अपने फैन्स को अपडेट करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले शेयर किए गए एक पोस्ट में समीरा ने रिवील किया था कि एक शिशु को दूध पिलाना कितना मुश्किल होता है. उन्होंने अपनी बात को एक बड़े लेख के जरिए ये शेयर की. अपने पोस्ट में समीरा ने लिखा, ”बिना सोए हुए भी काफी ज्यादा खुशी हो रही है. नियमित अंतराल पर बेबी को फीड कराना होता है. शायद मैं भूल गई थी कि स्तनपान कितना तनावपूर्ण होता है. बच्चे को दूध पिलाने की प्रक्रिया जितनी प्रकृतिक होती है उतनी ही हेक्टिक भी होती है. मैंने कई सारी महिलाओं के अनुभवों से ये जाना है कि वे भी इस दौरान काफी स्ट्रगल करती हैं. ब्रेस्टफीडिंग बार-बार करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए.”
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में लिखा था, ”मैं अपनी बेटी को पाकर बेहद खुश हूं लेकिन मैं अपने अंदर के सभी बदलावों के चलते अपने आप को हार्मोनल रूप से ठीक महसूस नहीं कर पा रही हूं. ये सब ठीक हो जाएगा और यही सोचकर आपको आगे बढ़ना है.”

ग्लैमर वर्ल्ड व मीडिया से लगभग चार सालों तक दूर रहने के बाद एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) दोबारा न्यूज़ में आ गई हैं. समीरा रेड्डी जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देनेवाली हैं और वे प्रेग्नेंट लेडीज़ के लिए नए गोल्स सेट कर रही हैं. आपको याद दिला दें कि कुछ महीनों पहले समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के दौरान हुई तकलीफ़ों के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पहले बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 100 किलो तक पहुंच गया था, जिसके कारण उनके आत्मविश्वास पर बुरा प्रभाव पड़ा था. समीरा ने बताया था कि वजन बढ़ने के कारण उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया था, साथ ही उनके बाल भी गिर गए थे, लेकिन समीरा ने बताया कि वेगन डायट और नियमित एक्सरसाइज़ की मदद से उन्होंने एक्स्ट्रा किलोज़ घटा लिए. लेकिन अब दूसरी प्रेग्नेंसी में वे पहले से ज़्यादा अच्छी तरह तैयार हैं. समीरा ने हाल ही में अंडरवॉटर बिकनी सूट कराया है. समीरा ने बताया कि उन्होंने यह शूट प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में करवाया है, क्योंकि इस दौरान उनका उत्साह सातवें आसमान पर है.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के दो महीने बाद ही वे प्रेग्नेंट हो गई थी. मैंने यह सोचा था कि बच्चा होने के बाद मैं दोबारा करियर शुरू करूंगी और फिर से लाइमलाइट में आ जाउंगी. लेकिन हंस के होने का बाद सबकुछ चेंज हो गया.” आपको बता दे कि समीरा की शादी 2014 में हुई थी और 2015 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया.