- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sana Khan married to mufti ...
Home » Sana Khan married to mufti ...

पूर्व एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सना खान ने हाल ही में सूरत के रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर ली है और अब सना पति के साथ कश्मीर में हनीमून मना रही हैं. सना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर के इस बात की जानकारी दी है. सना की हनीमून की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस फेम सना खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का अचानक फैसला लेकर सबको चौंका दिया था और अब अचानक शादी करके उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है. इसके साथ ही सना ने अपना नाम सना खान से बदलकर सईद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया है. सना खान पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब सना खान ने अपने हनीमून की पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. सना पति के साथ कश्मीर में हनीमून मना रही हैं.
सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पति के साथ जो तस्वीरें व वीडियो शेयर किए हैं, उनमें एक फोटो में वो अपनी फ्लाइट लेते हुए नजर आ रही हैं, दूसरी फोटो में दोनों मास्क पहने फ्लाइट में बैठे हुए हैं, इस फोटो के साथ सना ने कैप्शन लिखा है, ‘शौहर और बेगम चले’
सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो होटल की बालकनी में बैठकर खूबसूरत नजारा देख रही हैं और कहती हैं ‘कितना खूबसूरत व्यू है..’ तभी कमरे से उनके पति मुफ्ती आते हैं और कहते हैं, ‘बेगम बड़ी ठंड है’ सना अपने शौहर की ‘हां’ में जवाब देते हुए जोर से हंसने लगती हैं.
ऐसे बदली सना खान की ज़िंदगी
कुछ समय पहले सना खान को अचानक से यह अहसास हुआ कि दुनिया में इंसान का मकसद सिर्फ दौलत और शोहरत कमाना नहीं होना चाहिए. फिर अचानक सना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले के बारे में बताया. सना ने लिखा था, “यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.”
बता दें कि मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी से पहले सना लम्बे समय तक कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर चुकी हैं, लेकिन इसी साल फरवरी में सना खान और मेल्विन लुइस का ब्रेकअप हो गया था. लुइस से हुए ब्रेकअप से सना इस कदर आहत हुई थीं कि वो सोशल मीडिया पर आकर फूट-फूट कर रोईं थीं. अब मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी करने के बाद सना खान काफी खुश नज़र आ रही हैं.
सना की ज़िंदगी में अब बहुत बदलाव आ गया है. सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन सभी फोटोज को हटा दिया है, जो उन्होंने इतने सालों में शेयर की थीं. उन्होंने अपनी सिर्फ उन्हीं फोटोज़ को रखा जिनमें सना ने हिजाब पहन रखा है. अब सना सोशल मीडिया पर सिर्फ हिजाब के साथ ही तस्वीरें साझा करती हैं. बता दें कि बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वाली और करीब 15 सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहने वाली सना खान ने अपने करियर में ‘हल्ला बोल’, ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ जैसी कुछ ही हिंदी फिल्मों में काम किया है.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

सना खान आजकल कुछ ऐसा करती हैं कि सब चौंक जाते हैं, अचानक फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और कहा अल्लाह की राह पर चलूँगी और फिर अचानक मौलाना अनस सईद से निकाह कर लिया वो भी उन्होंने कहा अल्लाह ने ही हमको मिलवाया. उसके बाद अपना नाम भी बदल दिया. अब सना काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं और खुश हों भी क्यों ना आख़िर ससुराल में ऐसी ख़ातिरदारी जो हो रही है उनकी.
सना की सासू मां ने बहूरानी के आने की ख़ुशी में ख़ास बिरयानी बनाई जो सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी की.
इतना ही नहीं सना के शौहर ने पहली इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की जिसमें सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर डाली है और लिखा है एक रोमांटिक नोट- और तुम अपने रब की कौन-कौन से नैमतों को झुठलाओगे? अल्हमदुलिल्लाह♥️
मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत यात्रा बनाने का शुक्रिया. प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. उम्मीद करता हूं कि तुम्हारे साथ शांतिपूर्ण और सुखमय निकाह का आनंद सदियों तक लूंगा.
हमेशा तुम्हारा
साथ ही अनस ने अपने निकाह की एक तस्वीर भी शेयर की
इसके अलावा उन्होंने कार में ट्रैवल करते हुए भी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देख लग रहा है कि सना अपनी शादी में रम चुकी हैं और बेहद खुश हैं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

हर लड़की उस इंसान से शादी करना चाहती है, जिसे वो प्यार करती है, जिस पर वो विश्वास करती है और जिसके साथ वो अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहती है. बिग बॉस फेम सना खान को भी अपना मिस्टर परफेक्ट मिल गया है इसलिए उन्होंने सूरत के रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर ली है. सना खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का अचानक फैसला लेकर सबको चौंका दिया था और अब अचानक शादी करके उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है. शादी के बाद सना खान ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है.
शादी के बाद सना ने बदल दिया है अपना नाम
बता दें कि निकाह के बाद सना ने अपना नाम सना खान से बदलकर सईद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया है. सना की शादी के बाद उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सना खान काफी खुबसूरत लग रही हैं. फोटो में सना लाल लहंगा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखाई दे रही हैं. सना ने 20 नवंबर को शादी की थी और उसके बाद से उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दोनों केक काटते भी नज़र आ रहे हैं.
सना खान ने शेयर की अपने वलीमा लुक की तस्वीरें
शादी की तस्वीरों के बाद अब सना खान ने अपने वलीमा लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में सना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए सना खान के वलीमा लुक की तस्वीरें:
बता दें कि इसके पहले सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने ब्रेकअप की ख़बरों को लेकर भी सुर्ख़ियों में थीं. सना ने मेल्विन लुइस पर वॉयलेंस और चीटिंग करने का आरोप भी लगाया था. सना खान की शादी को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.