प्रियंका-निक की संगीत सेरेमनी का फ़र्स्ट लुक… देखें पिक्चर्स (Priyanka-Nick Wedding: First Pics From Sangeet Ceremony Out)
प्रियंका (Priyanka) और निक (Nick) की संगीत सेरेमनी (Sangeet Ceremony) की पहली तस्वीरें (Pictures) ख़ुद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. दोनों ही परिवारों ने इस मौक़े पर काफ़ी मस्ती और डान्स किया. डान्स कॉम्पटिशन का भी मज़ा लिया गया. प्रियंका-निक देसी लुक में लग रहे हैं बेहद प्यारे!
पिछले कई दिनों से अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी की ख़बरें सुर्खियों में है. अब सोनम के परिवार वालों ने एक स्टेटमेंट जारी करके यह कंफर्म कर दिया है कि दोनों की शादी 8 मई को मुंबई में कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में होगी. हालांकि सोनम की शादी के लिए पूरी कपूर फैमिली कई दिनों से तैयारियां कर रही है. घर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने के बाद अब संगीत की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें कई सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. इन सितारों में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल है.
ताज़ा ख़बरों के अनुसार सोनम की कज़िन जाह्नवी कपूर संगीत में अपनी मां श्रीदेवी के कुछ सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगी. जिनमें ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं’ और ‘किसी के हाथ न आएगी ये लड़की’ जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं. इस संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी अनिल कपूर पर फिल्माए गए गानों पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे.
गौरतलब है कि आनंद आहूजा दिल्ली के मशहूर उद्योगपति घराने से ताल्लुक रखते हैं. वो क्लोथिंग कंपनी ‘भाने’ के सीईओ एंड फाउंडर हैं और वो 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. बता दें कि साल 2014 में सोनम और आनंद की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के एक महीने बाद ही आनंद ने सोनम को प्रपोज़ कर दिया था और अब यह जोड़ा 8 मई को शादी के बंधन में बंध जाएगा.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद से ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी की ख़बरें लगातार मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगीं. अब फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोनम कपूर अपनी वेडिंग की तैयारियों में जुट गई हैं. जी हां, अनिल कपूर के घर सोनम की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही है. मां सुनिता, भाई हर्षवर्धन और तीनों बहनें जाह्नवी, खुशी और अंशुला भी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं. शादी के लिए अनिल कपूर के घर को सजाया गया है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद कपूर परिवार में यह पहला बड़ा खुशी का मौका है इसलिए अनिल कपूर के दोनों भाई बोनी कपूर, संजय कपूर के अलावा फराह खान और करण जौहर भी शादी की तैयारियों में परिवार का हाथ बटा रहे हैं. बता दें कि सोनम की संगीत सेरेमनी में तीनों बहनें परफॉर्म करने वाली हैं. ख़बर है कि सोनम और आनंद आहूजा 8 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे और दोनों की शादी पंजाबी रिति-रिवाज़ के मुताबिक होगी.
रंग-बिरंगी लाइटों से सजा अनिल का घर बेहद खूबसूरत लग रहा है. वीडियों में आप भी देखें कि किस तरह से सोनम की शादी के लिए घर को सजाया गया है.
विराट कोहली (Virat Kohli) अपने क्रिकेटर दोस्तों की शादी में होने वाले संगीत के फंक्शन में जमकर नाचे हैं. ऐसे में जब उनकी ख़ुद की शादी हो रही है, तो वो ये मौक़ा कैसे छोड़ सकते हैं. लेकिन इस बार विराट का अंदाज़ अलग था. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट न सिर्फ़ अच्छा डांस करते हैं, बल्कि वो बेहद ही सुरीले भी हैं. विराट ने संगीत पर गाया अनुष्का के लिए एक बेहद ही रोमांटिक गाना. विराट ने अपने परिवार और दोस्तों के बीच अनुष्का के लिए मेरे महबूब… गाना गाया. विराट का गाना अनुष्का चुपचाप बैठकर सुन रही थीं, साथ ही वो इमोशनल भी हो गई थीं.
वेडिंग का सीज़न शुरू हो गया है. शादी में होने वाले संगीत में धमाल मचाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए. संगीत और शादी में कोई भी डांस पंजाबी गानों के बिना पूरा नहीं हो सकता. पंजाबी गाने बॉलीवुड के हों या किसी एलबम के, संगीत को परफेक्ट और धमाकेदार बनाने के लिए बेस्ट होते हैं. आइए, जानते हैं इस वेडिंग सीज़न के 12 पंजाबी गाने (Top Punjabi Wedding Songs) कौन-से हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और विराट कोहली ने स्टेज पर ख़ूब लगाए ठुमके. अब भई मौक़ा ही ऐसा था कि दोनों ख़ुद को डांस करने से रोक ही नहीं पाए. ये वीडियो क्लिप है क्रिकेटर रोहित शर्मा की संगीत सेरेमनी की. स़फेद रंग के ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में विराट कोहली लग रहे थे काफ़ी स्मार्ट, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी नहीं लग रही थीं किसी से कम. फिल्म आर… राजकुमार के साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे… गाने पर सोनाक्षी के सारे स्टेप्स मैच किए विराट ने. आप भी देखिए विराट-सोनाक्षी का ये डांस.