- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sanjay Dutt and Manyata
Home » Sanjay Dutt and Manyata

बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्त की ज़िंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी थी, लेकिन विवादों में रहते हुए भी संजू बाबा की ज़िंदगी में प्यार की कोई कमी नहीं थी. संजय दत्त के अफेयर के चर्चे माधुरी दीक्षित, रिया पिल्लई, टीना, रिचा शर्मा, नाडिया दुरानी, लीज़ा रे, रेखा जैसी एक्ट्रेसेस के साथ रहे हैं. संजय दत्त ने 3 शादियां की और उनके अफेयर की लिस्ट भी बहुत लंबी है. आइए, हम आपको संजय दत्त की प्रेम कहानियों और शादियों के बारे में बताते हैं.
1) संजय दत्त और टीना मुनीम
संजय दत्त की ज़िंदगी में पहली लड़की टीना मुनीम आई थी. दोनों बचपन के दोस्त थे और फिर दोनों को प्यार हो गया. संजय दत्त ने जब रॉकी फिल्म में डेब्यू किया था, तब भी संजय दत्त और टीना मुनीम का अफेयर चल रहा था, लेकिन संजू बाबा की शराब की लत से परेशान होकर टीना ने संजय से रिश्ता तोड़ दिया.
2) संजय दत्त और रिचा शर्मा
टीना मुनीम के बाद संजय दत्त की ज़िंदगी में आईं रिचा शर्मा. संजय दत्त ने जब से रिचा की तस्वीर एक मैग्जीन में देखी थी, तो वो उनके दीवाने हो गए. फिर एक फिल्म के मुहुर्त पर दोनों की मुलाक़ात हुई. संजय दत्त ने रिचा को तब प्रपोज़ किया था जब वो फिल्म ‘आग ही आग’ की शूटिंग कर रही थीं. रिचा ने पहले तो संजय में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन जब संजय उन्हें जवाब देने के लिए बार-बार फोन करने लगे, तो रिचा ने उन्हें हां कह दिया. रिचा शर्मा संजय दत्त की पहली पत्नी हैं और दोनों की शादी 1987 में हुई. शादी के एक साल बाद उनकी बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ. सबकुछ अच्छा चल रहा था कि बेटी के जन्म के दो साल बाद पता चला कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है. संजय दत्त और रिचा शर्मा का साथ बहुत लंबा नहीं था शायद, 1996 में रिचा का निधन हो गया.
3) संजय दत्त और माधुरी दीक्षित
संजय दत्त की ज़िंदगी में माधुरी दीक्षित उस वक्त आईं, जिस समय उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा का अमेरिका में ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. शादीशुदा और एक बेटी के पिता होने के बावजूद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे. उस वक्त संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं. दोनों ने एक साथ आठ फिल्मों में काम किया, लेकिन इनका रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया. 1993 में संजय दत्त अवैध हथियार रखने के लिए टाडा के तहत गिरफ्तार हो गए. खबरों के अनुसार, संजय के अरेस्ट होते ही माधुरी दीक्षित ने उनसे अपना संबंध खत्म कर लिया और संजय दत्त से दूरी बना ली. यहां तक कि वे उनसे जेल में मिलने भी नहीं गईं. हालांकि संजय के साथ अपने अफेयर के बारे में माधुरी दीक्षित ने कभी कुछ नहीं कहा. संजय दत्त ने भी अपने इंटरव्यूज़ में हमेशा यही कहा कि वे दोनों सिर्फ़ को-स्टार्स हैं और उनके बीच कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है.
4) संजय दत्त और रिया पिल्लई
अपनी पहली पत्नी रिचा शर्मा की मौत के बाद संजय की मुलाकात मॉडल रिया पिल्लई से हुई. ये उस समय की बात है जब संजय दत्त 13 महीने जेल की सजा काट रहे थे, उस दौरान रिया पिल्लई उनके करीब आ गईं. यहां तक कि वो संजय से मिलने जेल भी जाया करती थीं. फिर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी भी बहुत समय तक टिक न सकी और 2005 में संजय दत्त और रिया पिल्लई का तलाक हो गया.
5) संजय दत्त और नादिया दुर्रानी
संजय दत्त की जिंदगी में नादिया दुर्रानी तब आई, जब संजू बाबा रिया पिल्लई के पति थे. नादिया दुर्रानी फिल्म ‘कांटे’ में संजय दत्त की को स्टार थीं. ख़बरों के अनुसार, नादिया दुर्रानी के कारण ही संजय दत्त और रिया पिल्लई की शादी टूटी थी. हैरानी की बात ये है कि संजू बाबा की शादी टूटने के बावजूद संजय दत्त और नादिया दुर्रानी का अफेयर नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए.
6) संजय दत्त और लीजा रे
ख़बरों के अनुसार संजय दत्त का दिल लीजा रे पर भी आया था. संजय दत्त और लीजा रे का अफेयर कुछ समय के लिए चला, फिर ये दोनों भी अलग हो गए.
7) संजय दत्त और रेखा
संजय दत्त और रेखा के अफेयर की ख़बरें तब उड़ीं, जब ये दोनों फिल्म ‘जमीन आसमान’ की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान रेखा का नाम अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा था. उस समय ये ख़बरें भी आ रही थीं कि अमिताभ को जलाने के लिए रेखा ने संजय के साथ अफेयर किया था. उस समय ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि संजय दत्त और रेखा ने शादी कर ली है. संजय दत्त और रेखा के अफेयर की ख़बरें जितनी तेजी उठीं, उतनी ही तेजी से शांत भी हो गई थी.
8) संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त एक साथ कई अफेयर करने के लिए भी मशहूर हैं. इसी का मजेदार उदाहरण है दिलनवाज शेख यानी मान्यता से उनका अफेयर. ख़बरों के अनुसार, संजय दत्त जिस समय नादिया को डेट कर रहे थे, उस समय उनका दिल जूनियर आर्टिस्ट दिलनवाज शेख यानी मान्यता पर भी आ गया था. संजय दत्त को मान्यता की सादगी बहुत पसंद आई और उन्होंने उनसे शादी कर ली. बता दें कि मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. इनके दो जुड़वां बच्चे हैं और दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं.

फिल्मी सितारों को पर्दे पर आपने प्यार, इश्क और मोहब्बत में फना होते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या असल ज़िंदगी में भी इन सितारों के साथ ऐसी कोई घटना घटी है? ग्लैमर और चकाचौंध से गुलज़ार बॉलीवुड इंडस्ट्री में कभी भी कुछ भी हो सकता है. एक ओर जहां सितारों के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें बेहद आम हो चुकी हैं तो वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अपने से आधी उम्र की हसीनाओं से दिल लगाकर अचानक से खबरों की सुर्खियां बन गए.
1- आमिर खान
कुछ समय पहले आमिर खान और उनकी ऑनस्क्रिन बेटी फातिमा सना शेख के अफेयर की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. उस दौरान मीडिया में आई खबरों पर विश्वास करें तो आमिर का दिल खुद से आधी उम्र की फातिमा पर आ गया था. दोनों की उम्र में करीब 27 साल का अंतर है. कहा तो यह भी जा रहा था कि दोनों के अफेयर की खबरों के चलते आमिर और पत्नी किरण राव के बीच झगड़े की नौबत तक आ चुकी थी.
2- मिलिंद सोमन
52 साल के एक्टर व मॉडल मिलिंद सोमन भी खुद से आधी उम्र की लड़की से दिल लगाने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. बता दें कि मिलिंद सोमन का दिल असम की रहनेवाली 26 वर्षीय एयरहोस्टेस अंकिता कोंवर पर फिदा है. दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. अब खबर है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं.
3- आदित्य पंचोली
अभिनेता आदित्य पंचोली की पत्नी उम्र ंमें उनसे बड़ी हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शादीशुदा आदित्य पंचोली का दिल बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत पर आ गया था. आदित्य पंचोली और कंगना की उम्र में करीब 22 साल का अंतर है. बताया जाता है कि कुछ समय तक दोनों लिव इन रिलेशन में भी रह चुके हैं.
4- संजय दत्त
संजय दत्त अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से उम्र में करीब 19 साल बड़े हैं. दोनों की मुलाकात 2006 में हुई थी और करीब दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. जब संजू बाबा ने मान्यता से शादी की थी तब उनकी बेटी त्रिशाला 21 साल की थीं.
5- कबीर बेदी
एक्टर कबीर बेदी अपने रंगीन मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं. तभी तो तीन शादियां करने के बाद भी उनका दिल खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांज पर आ गया और अब परवीन उनकी चौथी पत्नी बन गई. कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन उनकी बेटी पूजा बेदी से भी उम्र में करीब 4 साल छोटी हैं.
6- राजेश खन्ना
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने जब डिंपल कपाड़िया को पहली बार देखा था तब पहली नज़र में ही उन्हें डिंपल से प्यार हो गया था. हालांकि उस वक्त राजेश खन्ना 31 साल के थे और डिंपल की उम्र महज 16 साल थी. शादी करने के लिए दोनों ने उम्र के इस फासले को दरकिनार कर दिया था.
7- दिलीप कुमार
ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी को एक आदर्श जोड़ी के तौर पर देखा जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि जब दोनों की शादी हुई थी तब सायरा बानो 25 साल की थीं और दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी.
यह भी पढ़ें: आंखों से मदहोश करनेवाली प्रिया प्रकाश वॉरियर की 10 अनदेखी तस्वीरें !