- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Sanjay Dutt’s New Pic
Home » Sanjay Dutt’s New Pic

फिल्म इंडस्ट्री में बाबा के नाम से पॉप्युलर संजय दत्त की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनका चेहरा कमजोर और पिचका हुआ लग रहा है. चेहरे की चमक गायब है. संजय दत्त की इस तस्वीर को देखकर फैंस उनकी तबियत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं-
हाल ही में बॉलीवुड के प्यारे बाबा यानि संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर सामने आई. मुंबई के एक अस्पताल में वे अपना इलाज करा रहे हैं, पर इसी दौरान इंटरनेट पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें संजय दत्त बहुत कमजोर नज़र आ रहे हैं. उनका चेहरा पिचका हुआ लग रहा है और चेहरे की चमक भी पूरी तरह से खत्म ही चुकी है.
इस तस्वीर में संजय मुस्कुराने का प्रयास कर रहे है, लेकिन सच्चाई को छुपा नहीं पाए. सूत्रों के अनुसार, कीमोथेरेपी के कारण संजय का वजन कम हो रहा है. उनका दो बार कीमो हो चुका है, जिसके कारण उनका लुक पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा है. उनका नया लुक देखने के बाद फैंस बहुत परेशान हो गए हैं और जल्द ही उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
He looks so different gosh…. lost so much weight?? Uff… so sad. #SanjayDutt pic.twitter.com/7Fimr7KWAP
— IkraaaShahRukh💕 (@Ikra4SRK) October 3, 2020
इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, बाबा बहुत कमज़ोर लग रहे हैं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं
sanjay dutt during his treatment 😦
— Shankar Bhattacharya (@Shankar49739519) October 4, 2020
get well soon baba 🙏🏻 pic.twitter.com/2B2smhpsYW
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद करता हूं, वह जल्द ठीक होंगे.’
Sanjay Dutt's recent picture after his treatment! Get well soon fighter ♥️ pic.twitter.com/JsVLvq9v8s
— Neeraj Sharma (@Neerajmumbai) October 4, 2020
संजय दत्त फोटो में कमजोर नजर आ रहे हैं। यह फोटो अस्पताल के स्टाफ में से ही किसी ने उनके साथ क्लिक की है. सामने आई फोटो में संजय का वेट काफी कम हो गया है.