- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sanjeevani actor
Home » Sanjeevani actor

छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘दिल मिल गए’ में जिग्नेश ऊर्फ जिग्गी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतनेवाले एक्टर करण परांजपे (Karan Paranjpe) का निधन हो गया है. ख़बरों की मानें तो 26 साल के करण को नींद में हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि 25 मार्च की सुबह उनकी मां ने घर में उन्हें मृत हालत में पाया.
बता दें कि करण ने टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में जिग्नेश ऊर्फ जिग्गी नाम के एक मेल नर्स का रोल प्ले किया था. इसके अलावा उन्हें ‘संजीवनी’ शो में भी देखा गया था. करण अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और इतनी कम उम्र में हुई उनकी मौत की ख़बर से उनके माता-पिता के साथ हर कोई सदमे में है.
यह भी पढ़ें: मां की याद में इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, लिखा दिल को छू लेने वाला मैसेज !