- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
sapna choudhary
Home » sapna choudhary

‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से मशहूर होनेवाली हरियाणवी छोरी सपना चौधरी यंगस्टर्स में काफ़ी पॉप्युलर हैं. हरियाणवी के अलावा पंजाबी और भोजपुरी गानों पर उनके डांस वीडिओज़ काफ़ी मशहूर होते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके हर वीडियो को करोड़ों बार देखा जाता है. ऐसा ही एक डांस वीडियो इस समय भी काफ़ी वायरल हो रहा है. आप भी देखें वो वीडियो.
इस वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी एक स्टेज पर डांस परफॉर्मेन्स दे रही हैं. हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में तहलका मचानेवाली सपना का ये वीडियो उनके फैन्स में काफी पॉप्युलर हो रहा है. इस वीडियो में उनके डांस मूव्स देखकर आप भी वाह वाह ज़रूर कहेंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में उनका लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’ रिलीज़ हुआ था, जिसे लोगों ने काफ़ी सराहा.
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. वो रागिनी कलाकारों के साथ मिलकर हरियाणा व आस पास के इलाकों में परफॉर्म करने जाती थीं. धीरे धीरे उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो बड़ी सेलिब्रिटी हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में 90s के संगीत का ख़ज़ाना, सुनें पॉप्युलर म्यूज़िक अल्बम्स का गाना-बजाना (Top 20 Music Video Albums Of 90s)

मद्रास हाई कोर्ट भले ही जल्द टिक टॉक को इंडिया में बैन कर दें, लेकिन यह फेमस वीडियो ऐप फिलहाल उपलब्ध है. यह चायनीज़ वीडियो शेयरिंग ऐप बेहद लोकप्रिय है और लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी बेहद लोकप्रिय है. अक्सर हमारे पसंदीदा स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने टिक टॉक वीडियो शेयर करते रहते हैं. हम सबकी चहेती सनी लियोनी (Sunny Leone) भी इससे अछूती नहीं हैं, उन्होंने हाल ही में फेमस हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी का गाने (Sapna Choudhary Song) तेरी आंख्या का यो काजल पर जमकर डांस (Dance) किया. उनका यह टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सनी लियोनी के नाम से बने एक अकाउंट पर शेयर किया गया. जिसमें वे हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने तेरी आंखा का यो काजल पर डांस करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वह सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. सनी डांस करते हुए बहुत ही अच्छे मूड में दिख रही हैं. उन्होंने इस गाने पर अपने नागिन स्टेप दिखाए. ब्लैक टॉप ब्लैक पैंट और साथ ही टी-शर्ट को बांधें हुए यह अभिनेत्री बहुत ही खुबसूरत अंदाज़ में डांस कर रही हैं. सनी के ये डांस मूव्स आपको भी उनका दीवाना बना देंगे. देखें वीडियो….
https://www.youtube.com/watch?v=d53cXEdQfZI
सनी लियोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. अब तक कई फैंस इस वीडियो को देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा भी इस अभिनेत्री के कई वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें वह अपने पति डेनियल और अपने कुछ दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं. 2 दिन पहले ही सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ अपनी मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. उनके लिए उनकी मैरिज एनीवर्सरी का केक उनकी बेटी निशा वेबर ने खुद बनाया था. इस बात की जानकारी खुद सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी.
आपको बता दें कि निशा के अलावा सनी लियोनी के दो बेटे भी हैं. सनी के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो यह अभिनेत्री दिलजीत दोसांझ, वरुण शर्मा, कृति सनोन स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ेंः तैमूर की फोटो खींचने पर नाराज़ हुए सैफ, कहा ये (Saif Gets Angry On Media For Clicking Taimur Pics)