- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
sapna pabbi
Home » sapna pabbi

जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण को लेकर बोला है, तभी से बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी इसके लेकर खुलकर बोल रही हैं. एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को लेकर सामने आ रही हैं. ‘खामोशियां’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी अब अपने साथ हुई घटना शेयर की है. सपना ने बताया कि एक बार एक फिल्म के सेट पर उनके साथ क्या हुआ था और कैसे फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने उनकी कोई मदद नहीं की थी.
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में बोलते हुए एक्ट्रेस सपना पब्बी ने अपने साथ हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है. सपना ने बताया कि एक फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने उन्हें एक खास किस्म की बिकिनी पहनने को मजबूर कर दिया था. सपना ने लिखा कि एक फिल्म के डांस सीन के लिए उन्हें एक बिकिनी पहननी थी, जिसमें वो सहज महसूस नहीं कर रही थीं. सपना ने ये बात अपनी महिला स्टाइलिस्ट को बताई और कहा कि अंडरवायर बिकिनी पहनकर 7 घंटे डांस करने से उन्हें तकलीफ होगी.
सपना ने स्टाइलिस्ट से कहा कि वो उन्हें बिना अंडरवायर वाली बिकिनी दे दें, जिसमें वो ज्यादा सहज महसूस करेंगी. सपना ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें वही बिकिनी पहनने के लिए मजबूर किया. सपना ने प्रोडक्शन हाउस से ब्लैकलिस्ट होने के चक्कर में वही बिकिनी पहनकर डांस किया. ऐसा करने से उन्हें आधी रात में बदन में काफी दर्द भी हुआ.
अगले दिन जब वो शूटिंग में लेट हुई और उन्होंने ये बात अपने प्रोड्यूसर को बताई तो वो वापस सपना को ही दोष देने लग गए कि वो एक ब्रा के लिए इतने नाटक कर रही हैं. सपना ने अपने इस लंबे पोस्ट में उन महिलाओं पर भी निशाना साधा जो ऐसे वक्त में साथी महिलाओं के विरुद्ध ही बोलती हैं. सपना ने कहा कि महिलाओं को एक-दूसरे के साथ आने की जरूरत है, न कि उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ होना चाहिए. उन्होंने बताया कि जब वो प्रोड्यूसर् को बिकिनी वाली बात बता रही थीं तो उनकी महिला स्टाइलिस्ट वहां खड़ी होकर उनपर हंस रही थी. सपना ने कहा कि वो तनुश्री दत्ता पर यकीन करती हैं और अब महिलाओं को एक-दूसरे के साथ खड़ा होने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः क्या कैंसर से जूझ हैं ऋषि कपूर?, भाई रणधीर कपूर ने कही ये बात (Rishi Kapoor Allegedly Diagnosed With Third Stage Of Cancer, Brother Randhir Kapoor Reveals Truth)

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का लगभग हर गाना युवाओं की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. उनके गानों को लेकर ऐसी दीवानगी है कि अक्सर पार्टी और इवेंट जैसे ख़ास मौकों पर इस सिंगर के गानों से महफिल को ख़ुशनुमा बनाने की कोशिश की जाती है. बेशक गुरु रंधावा के कई गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में उनका एक और नया गाना भी शामिल हो गया है. जी हां, हाल ही में गुरु रंधावा का नया गाना ‘आजा नि आजा’ यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है.
बता दें कि रिलीज़ होने बाद चंद घंटों में ही यह गाना युवाओं की ज़ुबान पर इस कदर चढ़ गया है कि देखते ही देखते यह वायरल हो गया और सिर्फ 48 घंटों में ही इसे 55 लाख से भी ज़्यादा बार देखा गया. दरअसल, यह गाना पंजाबी फिल्म ‘मर गये ओए लोको’ का है. इस फिल्म में पंजाब के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल हैं और इस गाने में उनके साथ सपना पब्बी हैं, जो एक ब्रिटीश एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं.
गुरु रंधावा के इस गाने में नज़र आने के अलावा सपना पब्बी बॉलीवुड की फिल्म ‘खामोशियां’ और अनिल कपूर की टीवी सीरीज़ ’24’ में भी नज़र आ चुकी हैं. बॉलीवुड और टीवी में काम करने के बाद सपना अब पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं. बात करें एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की तो हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्ट 2’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. बता दें कि गुरु रंधावा के इस नए गाने में हीरो-हीरोइन के बीच कई रोमांटिक सीन देखे जा सकते हैं.
आप भी देखें गुरु रंधावा का यह नया गाना…
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ ने ख़रीदा 8 बेडरूम वाला शानदार अपार्टमेंट (Tiger Shroff Buys An Eight-Bedroom Apartment In Mumbai)

एटीएस चीफ जय सिंह राठौर फिर आ रहे हैं. एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस से भरपूर 24 का दूसरा सीज़न की पहली झलक एक बार रोमांचित कर देगी आपको. 24 सीज़न 2 का फर्स्ट ट्रेलर लॉन्च हुआ मुंबई में, जहां शो की टीम तो मौजूद थी ही, साथ ही ट्रेलर देखने पहुंचे आमिर खान और सोनम कपूर भी.
अनिल कपूर का दमदार अंदाज़ फिर नज़र आ रहा है, लेकिन इस बार जय सिंह राठौर और भी तेज़ और ख़तरनाक होंगे.
पिछले सीज़न में देश के प्रधानमंत्री को बचाने वाले जय, इस बार देश को एक ख़तरनाक वायरस से बचाने के मिशन पर होंगे.
दूसरे सीज़न में पुराने चेहरों के साथ कई नई चेहरे भी नज़र आ रहे हैं. सिकंदर खेर, साक्षी तनवर, मधुरिमा तुली, सुर्वीन चावला, सुधाशू पांडे, हर्ष छाया जैसे कई स्टार्स ने 24 की टीम जॉइन की है.
डबल एक्शन, डर और ड्रामा का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है 24 सीज़न 2.