- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sara Ali Beautiful Pic
Home » Sara Ali Beautiful Pic

सर्द मौसम हो और सनसेट की हल्की सुनहरी गुनगुनी धूप, तो हाथों में चाय का प्याला तो ज़रूर होना चाहिए… बस ऐसी ही तस्वीर सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उनके हाथों में चाय का प्याला है, सुनहरी धूप में उनकी ख़ूबसूरती और भी निखर रही थी. सारा ने कैप्शन दिया है- विंटर चाय, सेटिंग स्काई… सारा की इस तस्वीर को बेहद पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये उनकी नो मेकअप यानी बिना मेकअप की तस्वीर है और यह अब वायरल हो रही है!
तस्वीर में सारा ने गुलाबी स्वेटर पहना हुआ है और ऊपर से गुलाबी प्रिंटेड शॉल भी लिया हुआ है. सारा वाक़ई काफ़ी प्यारी लग रही हैं और फैंस इस तस्वीर पर दिल खोल के कमेंट्स भी कर रहे हैं… कोई कह रहा है बेहद प्यारी तो कोई बोल रहा है नेचुरल ब्यूटी! किसी किसी की दीवानगी इतनी ज़्यादा है कि वो कह रहे हैं काश! हम ये चाय का कप होते…
इससे पहले भी सारा का वर्कआउट विडीओ काफ़ी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर भी सारा की फ़ैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है. सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पिकशेयर की है जिसमें वो किसी के साथ हैं, सारा ने पिंक स्वेटर और शॉल पर ब्लू जींस पहनी हुई है.
बात सारा की आनेवाली फ़िल्मों की करें तो वो वरुण धवन के साथ कुली नं. 1 में नज़र आएंगी, यह फ़िल्म गोविंदा और करिश्मा की कुली नं. 1 का ही रीमेक है. सारा और वरुण की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफ़ी उत्साहित हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी, ऐमज़ॉन प्राइम पर. फिल्म को डायरेक्ट किया है डेविड धवन ने.
फ़िल्म का गाना भी काफ़ी धूम मचा रहा है और वरुण के साथ पहली बात स्क्रीन शेयर करनेवाली सारा को लोग देखने को बेक़रार हैं क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री काफ़ी अच्छी लग रही है.
इससे पहले सारा का वर्कआउट विडीओ भी धमाल मचा चुका है, जिसमें लोग दूसरे शख़्स को वर्क आउट करते देख ज़्यादा मज़ा ले रहे थे-
हाल ही में सारा ने अतरंगी रे की शूटिंग कम्प्लीट की है जिसमें वो अक्षय कुमार के अपोज़िट हैं. दोनों की जोड़ी काफ़ी अच्छी लग रही है.
सारा ने अपना डेब्यू किया था सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से! हाल ही में ड्रग्स मामले में और सुशांत की मौत को लेकर भी सारा से पूछताछ की गई थी जिसके बाद लोग बॉलीवुड और स्टार किड्स को ट्रोल करने लगे थे. कहा गया था कि सैफ़ भी सारा से नाराज़ थे लेकिन बाद में सैफ़ का बयान आया कि हर हाल में अपनी बेटी को सपोर्ट कर रहे हैं! बात सारा की इस तस्वीर की करें तो लोग सच में उनकी मासूमियत पर दिल हार बैठे!

विकास गुप्ता (Vikas Gupta) बिग बॉस 11 भले ही नहीं जीत पाए, लेकिन इस शो का हिस्सा बनकर वे दर्शकों के बीच में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं. दर्शक उनकी ज़िंदगी के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि दर्शकों के लिए विकास भले ही नया चेहरा हों, लेकिन इंडियन टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है. इस रियलिटी शो में व्यूअर्स को पहली बार विकास को कैमरे पर देखने का मौका मिला. हाल ही में विकास की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) भी साथ नज़र आ रहे हैं. इस फोटो में सारा बिकिनी में पोज दे रही हैं.
बता दें कि विकास और सारा का ये फोटो काफी पुरानी है. एक मशहूर अख़बार के मुताबिक, ये फोटो विकास ने ही अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, जब सारा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की प्लानिंग कर रही थीं. विकास के फोटो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के इंस्टेंट रिएक्शन आने शुरू हो गए थे इसलिए उन्होंने इसे डिलिट कर दिया था. देखें यह वायरल पिक.
देखें सारा के कुछ और Hot Pics
ये भी पढ़ेंः Cuteness Alert: प्यारी इनाया की नई पिक हुई वायरल, देखें उसके कुछ और अनसीन पिक्स