- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
sara ali kahna desi look
Home » sara ali kahna desi look

अधिकतर लोग छोटे बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए उनके माथे पर, कान के पीछे, हथेली या तलवो पर कला टीका लगाते हैं. क्या वाकई बुरी नज़र लगती है? क्या वाकई बुरी नज़र होती है? कुछ समय पहले सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक प्रमुख पत्रिका के लिए शूट कर रही थी. शूटिंग के समय सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान के साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं. सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने शूटिंग के लिए सफ़ेद रंग के बहुत ही खूबसूरत कपड़े पहने थे. सारा अली खान सफ़ेद कपड़ों में बहुत खूबसूरत लग रही थी, ऐसे में मां अमृता सिंह ने अपनी बेटी सारा अली खान को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाया था. सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और उनकी मां अमृता सिंह की ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई बुरी नज़र लगती है? बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका क्यों लगाते हैं? बुरी नज़र से बचने के लिए काला टीका लगाने की मान्यता और सच्चाई के बारे में विस्तार से बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक.
बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाने के पीछे ये मान्यता है
आपने अक्सर ये महसूस किया होगा कि जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं, तो उससे मिलते या बात करते समय हम या तो अच्छा महसूस करते है या कुछ भी महसूस नहीं कर पाते या फिर बहुत बुरा महसूस करने लगते हैं. जिन लोगों से मिलकर हमारा मन खिन्न हो जाता है या हम भारीपन महसूस करने लगते हैं, जिन लोगों को हमारी सफलता से ईर्ष्या होती है, ऐसे लोगों से मिलकर होने वाली खिन्नता और भारीपन को हमारे बुज़ुर्गों ने नज़र लगना कहा है. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समा लेता है, जिससे हम नकारात्मकता से बचे रहते हैं. नकारात्मक ऊर्जा को हमसे दूर रखने के लिए ही हमारे बड़े-बुज़ुर्ग हमें काला टीका या काला धागा बांधने की सलाह देते हैं.
आप भी देखिए सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और उनकी मां अमृता सिंह की ये फोटो, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी.
View this post on InstagramA post shared by S A R A A L I K H A N🎀 (@gorgeous_saraalikhan) on
बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाने के पीछे ये सच्चाई है
संसार में हर वस्तु व हर व्यक्ति के इर्दगिर्द एक ऊर्जा होती है और जितनी तेज़ी से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, उससे कम तेज़ी से सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. जब भी हम किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो उसकी ऊर्जा हमें प्रभावित करने लगती है. अगर व्यक्ति से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है, तो वह ऊर्जा हमारे ऊपर भी भारी मात्रा में हावी होने लगती है. ऐसे लोग हमारी ऊर्जा को नकारात्मकता से प्रभावित कर हमारी ऊर्जा को तो नष्ट करते ही हैं, साथ ही हमारे प्रति बुरे विचार भी रखते हैं. ऐसे ही लोगों की बुरी नज़र हमें लगती है. इसी तरह जब हमें किसी से मिलकर अच्छा लगता है, तो ज़ाहिर-सी बात है कि वो व्यक्ति मन में हमारे लिए अच्छे विचार रखता है. ऐसे लोगों से मिलनेवाली तरंगें हमें अच्छा व मज़बूत बनाती हैं.

सैफ़ अली ख़ान (Sara Ali Khan Desi Look) और अमृता सिंह की बेटी सारा की भले ही एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन वे अभी से ही स्टार बन गईं हैं. सारा की सुंदरता के हर ओर चर्चे होते हैं. सारा हर तरह के आउटफिट में अच्छी दिखती हैं. चाहे इंडियन ड्रेसेज़ हों या वेस्टर्न, सारा हर त लुक को बहुत परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. हम सारा के कुछ बेहद ख़ूबसूरत देसी लुक्स पेश कर रहे हैं, ताकि इनसे प्रेरणा लेकर आप भी अपने लुक को फैशनेबल टच दे सकें.
सारा के इस लुक की हाईलाइट है उनका एम्ब्रॉयडरी वाला फुल लेंथ अनारकली कुर्ता. एक्सेसरीज़ के रूप में उन्होंने सिर्फ़ कानों में डैंगलर्स पहना है. सारा का मेकअप भी मिनिमल है.
सारा का यह लुक भी कमाल का है. लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में सारा बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में सारा ने होंठों का हाईलाइट किया है.
सारा को कढ़ाई वाले बहुत पसंद आते हैं. ब्लैक कलर के इस अनारकली सूट में वे बहुत एलीगेंट लग रही हैं.
सारा का यह लुक थोड़ा डिफ्रेंट है. उन्होंने एेक्सेसरीज़ के रूप में मांगटीका, नेकपीस और हैंगिग ईयरिंग्स भी पहना है. अगर आप एेक्सेसरीज़ का शौक़ है तो आप यह लुक ट्राई कर सकती हैं.
व्हाइट सारा का फेवरेट कलर है. चाहे पार्टी लुक हो या कैशुअल, सारा अक्सर व्हाइट कलर में स्पॉट की जाती है. इस लुक में सारा ने आउटफिट को आकर्षण का केंद्र रखा है.
सारा इस कैशुअल ड्रेस में भी कमाल की लग रही हैं.
प्रिंटेड कुर्ता के साथ व्हाइट लेगिंग वाला सारा का यह लुक आप ट्राई कर सकती हैं. लुक को डिफ्रेंट टच देने के लिए बैंगल्स पहनें.
सैटिन कुर्ते के ऊपर कढ़ाई वाला जैकेट, सारा के लुक को ख़ास बना रहा है.
/