- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
sara ali khan fitness and d...
Home » sara ali khan fitness and d...

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान इस दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सारा ने मालदीव वेकेशन से भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ ये पिक्चर्स शेयर की हैं. सारा अली खान मालदीव में भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ फैमिली टाइम स्पेंड कर रही हैं. सारा की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखें सारा अली की फैमिली के साथ ये खूबसूरत पिक्चर्स.
सारा ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ फैमिली पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सारा की ये पिक्चर्स उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. सारा की ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. सारा इन फोटोज़ में अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ बहुत क्यूट नज़र आ रही हैं.
सारा अली खान ने मालदीव वेकेशन से भाई इब्राहिम की फोटो शेयर करते हुए फोटो में कैप्शन लिखा है ‘भैया मेरे’.
इसी तरह सारा अली खान ने मालदीव वेकेशन से मां अमृता सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए फोटो में कैप्शन लिखा है ‘बेस्ट मॉम’.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में साइकलिंग करते हुए भी एक वीडियो शेयर किया है.
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी और इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई पिक्चर्स देखकर मालूम हो रहा है की सारा मालदीव वेकेशन में फैमिली टाइम को एन्जॉय कर रही हैं. सारा अली खान के फैन्स उनकी पिक्चर्स पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि सारा अली खान पहले बहुत मोटी थी, इतनी मोटी कि आज कोई उनकी पुरानी फोटोज़ देख ले, तो उसे यकीन नहीं होगा कि ये वाकई सारा अली खान ही हैं. आज अगर सारा अली खान इतनी फिट और खूबसूरत नज़र आती हैं, तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. सारा अली खान के खुद को फैट से फिट बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. सारा अली खान ने अपनी डायट पर बहुत कंट्रोल करके और जिम में पसीना बहाकर ऐसी बॉडी पाई है. आज भी सारा अली खान अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं.
सारा अली खान ने वजन घटाने के लिए न सिर्फ बैलेंस्ड डाइट ली, बल्कि इसके लिए उन्होंने फास्ट फूड खाना भी बंद कर दिया है. सारा खुद को फिट रखने के लिए प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और विटामिन्स से भरपूर चीजों का सेवन करती हैं. डायटिंग के साथ ही सारा जिम में भी जमकर पसीना बहाती हैं. वजन घटाने के लिए सारा लगातार जिम जाती हैं. इसके साथ ही सारा योग और कत्थक डांस भी करती हैं. इतनी मेहनत के बाद ही सारा इतनी स्लिम और फिट हो पाई हैं.

सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि सारा अली खान पहले बहुत मोटी थी, इतनी मोटी कि आज कोई उनकी पुरानी फोटोज़ देख ले, तो उसे यकीन नहीं होगा कि ये वाकई सारा अली खान ही हैं. आज अगर सारा अली खान इतनी फिट और खूबसूरत नज़र आती हैं, तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. सारा अली खान के खुद को फैट से फिट बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. सारा अली खान ने अपनी डायट पर बहुत कंट्रोल करके और जिम में पसीना बहाकर ऐसी बॉडी पाई है. आज भी सारा अली खान अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं.
इस वजह से बढ़ गया था सारा अली खान का वजन
सारा अली खान को पीसीओडी की समस्या थी, जिसके कारण उनका वज़न लगातार बढ़ता जा रहा था. साथ ही सारा अली खान को खाने का भी बहुत शौक था. एक समय ऐसा था जब सारा अली खान को पिज़्ज़ा इतना पसंद था कि वो ब्रेकफास्ट में भी पिज़्ज़ा खा लेती थी. लेकिन अब सारा ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती. अब वो अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं. किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतनी मोटी सारा अली खान कभी इतनी खूबसूरत सारा अली खान बन जाएंगी.
सारा का ये वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप
सारा अली खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका मोटापा देखकर उनके फैन्स हैरान था. सारा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘प्रेजेंटिंग सारा का सारा सारा… चलिए इसे हल्का करते हैं, जो कि यह था.. वीडियो और ट्रांसफॉर्मेशन क्रेडिट नम्रता पुरोहित.’ बता दें कि सारा अली खान ने सेलेब्रिटी कोच नम्रता पुरोहित के पास खुद को फिट रखने की ट्रेनिंग शरू की और इसके बाद फुल बॉडी वर्क आउट के लिए उन्होंने सेलेब्रिटी ट्रेनर सिंडी जोर्दियन के पास बूट कैंप ट्रेनिंग ली है.
ये है सारा अली खान की फिटनेस का राज़
सारा अली खान ने वजन घटाने के लिए न सिर्फ बैलेंस्ड डाइट ली, बल्कि इसके लिए उन्होंने फास्ट फूड खाना भी बंद कर दिया है. सारा खुद को फिट रखने के लिए प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और विटामिन्स से भरपूर चीजों का सेवन करती हैं. डायटिंग के साथ ही सारा जिम में भी जमकर पसीना बहाती हैं. वजन घटाने के लिए सारा लगातार जिम जाती हैं. इसके साथ ही सारा योग और कत्थक डांस भी करती हैं. इतनी मेहनत के बाद ही सारा इतनी स्लिम और फिट हो पाई हैं.
मां अमृता सिंह ने किया सारा को फिटनेस के लिए मोटिवेट
सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बढ़े हुए वजन के कारण एक बार उनकी मां एअरपोर्ट पर उन्हें पहचान नहीं पाई. इस घटना के बाद सारा ने ये ठान लिया कि अब वो अपना वजन कम करके रहेंगी. उसके बाद से सारा ने खुद पर ध्यान देना शुरू किया.
ये है सारा के ग्रूमिंग और ट्रांफॉर्मेशन का राज़
फिटनेस के साथ ही सारा ने अपने आउटफिट्स और लुक्स पर भी बहुत मेहनत की है. सारा बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं, इसलिए अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग से पहले ही सारा ने खुद को फिट और स्टाइलिश बना दिया था. उनकी पहली ही फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की जमकर तारीफ़ की. सारा अली खान ये अच्छी तरह जानती हैं कि खुद को सेंटर और अट्रैक्शन कैसे बनाना है और उन्होंने खुद मेहनत करके सीखा है.
सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है. सारा अली खान ने ये साबित कर दिखाया है कि हम यदि ठान लें, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है.

सारा (Sara) पीसीओडी से पीड़ित थी, जिसके कारण उनका वज़न लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन कड़ी मेहनत, वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करके अपना वज़न कम किया, जिसके कारण उनका नाम बॉलीवुड की फिट सेलिब्स में आता है.
अच्छे स्वास्थ्य और शांत दिमाग़ के लिए सारा सिंपल और हेल्दी डायट प्लान फॉलो करती है. सारा को घर का बनाया हुआ भोजन खाना अच्छा लगता है. उन्हें हर चीज़ समय पर खाना पसंद है. अपने फिटनेस गोल को ध्यान में रखते हुए ख़ुद को कभी भूखा नहीं रखतीं. वे अपनी डायट में फाइबर से भूरपूर चीज़ें खाती हैं.
प्री-ब्रेकफास्ट: सारा के दिन की शुरुआत रोज़ाना एक ग्लास गुनगुने पानी से होती है. जिस दिन उन्हें वर्कआउट के लिए जाना होता है, तो उस दिन वे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स के स्रोत के तौर पर हल्दी और गरम पानी के साथ हल्दी लेना पसंद करती हैं.
ब्रेकफास्ट: ब्रेकफास्ट में अंडे की स़फेदी+1 ब्रेड टोस्ट+2 इडली खाती हैं. कभी-कभी चेंज के लिए एग स्क्रम्ब्ल टोस्ट भी लेती हैं. वेट लॉस के दौरान पूरे दिन में वे केवल सूप और चिकन खाती थीं.
लंच: उबली हुई सब्ज़ियां+रॉ पपाया सलाद+फाइबर से भरपूर फल+1 बाउल दाल+बिना घी लगी हुई एक रोटी खाती हैं.
स्नैक्स: वर्कआउट के दौरान जब भूख लगती है, तो वे सूजी में लिपटी हुई ग्रिल्ड वेजीटेबल्स खाती हैं. कभी-कभी काजू-बादाम-पिस्ता मिश्रित नट्स खाती है.
मंचिज़: सारा का जब बहुत भूख लगती है या एंजायटी महसूस होती हैं, तो वे नट्स और खीरा खाती हैं. खीरे में बहुत अधिक पानी होता है, जो भूख को शांत करता है और शरीर को पानी की कमी को भी पूरा करता है.
डिनर: रात को 1 बाउल उबली या ग्रिल्ड सब्ज़ी, उबला हुआ अंडा और चिकन लेती हैं. जब सारा पीसीओडी से परेशान थी, तो शरीर में मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए हरी सब्ज़ियां खाती थीं.
प्री-वर्कआउट: वर्कआउट से पहले वे मिक्स फ्रूट और उबला हुआ ओट्स और मूसली खाती हैं.
पोस्ट-वर्कआउट: दाल या पनीर मिले हुए सलाद के साथ मिल्क शेक या दही और प्रोटीन शेक्स लेना पसंद करती हैं.
और भी पढ़ें: आलिया भट्ट के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Alia Bhatt)
वेट लॉस के दौरान सारा का वर्कआउट रूटीन
– म्यूज़िक सुनते हुए ट्रेडमिल पर तेज़ दौड़ती हैं.
– वॉर्मअप के दौरान स्ट्रेचिंग और जॉगिंग करती है.
– शारीरिक मज़ूबती के लिए स्पोर्ट्स खेलती हैं.
– अपने फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ पूरे 1 दिन वर्कआउट के लिए निकालती हैं.
– बाईसेप्स, ट्राईसेप्स, क्रंचेस और डंबलबेल करती हैं.
– एब और हिप पुशअप्स
– योग
– एरोबिक्स
लगातार वर्कआउट करते हुए जब सारा को बोरियत महसूस होने लगती हैं, तो मिक्स
एक्सरसाइज़ करती हैं. ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ पिलेट्स और सिंडी जोर्डियन के साथ
एरोबिक्स और बूट कैंप ट्रेनिंग लेती हैं. इस बूट कैंप वर्कआउट में मसल्स स्ट्रेथिंग, ऐरोबिक्स, पुशअप्स, पुलअप्स, लंगेज़, क्रंचेस आदि होते हैं.
सारा के फिटनेस टिप्स
– सिंपल और सादा खाना. फास्ट फूड खाने से बचना और किसी भी रूप में शुगर का सेवन न करना.
– ज़रूरत से ज़्यादा प्रोटीन का सेवन न करना.
– जब तक आपके फिटनेस गोल पूरे न हों, तब तक वर्कआउट करते रहें. चाहें तो फिटनेस ट्रेनर की मदद भी ले सकते हैं.
– फाइबर से भरपूर चीज़ें खाएं.
– तैलीय व मसालेदार खाना, मैदा व मैदे से बनी चीज़ें न खाएं.
– वज़न कम करने के लिए कभी भी खाना न छोड़ें. क्योंकि भूखे रहने पर वज़न और बढ़ता है.
– ऐसी डायट खाएं, जिसमें सभी पोषक तत्व मौज़द हों और जिसे खाकर भूख भी शांत हो.
और भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Deepika Padukone)
– देवांश शर्मा