लखनवी सूट में देखिए सारा अली खान का नवाबी अंदाज़, सारा अली खान का देसी लुक बन गया है फैशन ट्रेंड (Sara Ali Khan Looks Gorgeous In Lucknowi Suit, Sara will Steal Your Heart With Her Desi Look)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सारा अली खान को आपने अक्सर लखनवी सूट में देखा होगा. पटौदी परिवार की शहजादी सारा अली खान जब लखनवी सूट पहनती हैं, तो उनका नवाबी अंदाज़ और भी खूबसूरत लगता है. सारा अली खान का देसी लुक यंगस्टर्स को बहुत पसंद आ रहा है और सारा का ये लुक अब फैशन ट्रेंड बन गया है.
सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं. सारा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो वेस्टर्न ड्रेस में जितनी ग्लैमरस लगती हैं, ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं.
सारा अक्सर लखनवी सूट में नज़र आती हैं और इस पहनावे में वो बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
सारा अली खान अब तक ज़्यादातर व्हाइट कलर के लखनवी सूट में नज़र आई हैं और बहुत खूबसूरती से व्हाइट कलर को कैरी करती हैं.
व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ मल्टी कलर्ड या फिर किसी भी ब्राइट कलर का दुपट्टा अच्छा लगता है, इसलिए सारा अली खान अक्सर व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ मल्टी कलर्ड दुपट्टा पहनती हैं.
व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ व्हाइट कलर का दुपट्टा भी बहुत अच्छा लगता है, इसलिए सारा अली खान कंप्लीट व्हाइट कलर का लखनवी सूट भी पहनती हैं.
आपको सारा अली खान देसी लुक कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
Link Copied
सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हुए, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए. सारा अली खान की चोली देखकर फैन्स ने कहा ये…
नवाब खानदान की लाड़ली सारा अली खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने स्टाइल सेंस के लिए भी मशहूर हैं. सारा अली ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए फोटो शूट किया है. मनीष मल्होत्रा का ये कलेक्शन सारा की तरह ही बेहद खूबसूरत है.
इस कलेक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, "मनीष मल्होत्रा की खासियत, नूरानीयत में सारा को नूर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं." इस वीडियो में सारा राजकुमारी लग रही हैं.
सारा अली खान का एक नया फोटोशूट काफी चर्चा में है, इसमें सारा ने मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना है, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हैं, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए हैं. और कुछ लोग तो सारा का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं कि ये चोली आखिर आगे से अटकी कैसे है? दरअसल इस फोटोशूट में सारा ने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना है, वो बैकलेस नज़र आ रहा है, जिसकी वजह से फैन्स कन्फ्यूज़ हैं कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.
मनीष मल्होत्रा ने इस कलेक्शन की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा के इस ब्लाउज का बैक स्किन कलर का है इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.
माँ अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ पहुंचीं सारा अली खान , जयपुर शहर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं (Sara Ali Khan arrives in Ajmer Sharif with Mother Amrita Singh, shares Beautiful Pictures of Jaipur city)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंची. जहाँ सारा ने उनके दर पर माथा टेका. साराअली खान ने इसकी तस्वीर अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट की है जहाँ सारा अपनी माँ अमृता के साथ मास्क पहने दिखाई दे रही हैं. सारा ने इनतस्वीरों के साथ लिखा है, 'जुमा मुबारक.' बिलकुल ही ट्रेडिशनल अंदाज़ में सारा इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं गुरुवार को सारा अली खान सैफ अली खान के साथ उनके घर के बाहर ढेर सारे गिफ्ट्स के साथ दिखाई दी थीं जिससे साफ़ पता चल रहा था कि सारा ने नन्हे मेहमान के लिए कई तोहफे खरीदें हैं. फ़िलहाल सारा अजमेर में अपनी माँ अमृता के साथ काफी एन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने एक और पोस्ट करते हुए ठंडी ठंडी लस्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा की फ़िलहाल यहाँ कोई डाइट नहीं. इसके अलावा सारा अली खान ने जयपुर के आमेर फोर्ट और हवा महल की तस्वीरें भी पोस्ट की.
बात करें सारा अली खान के फिल्मों की तो सारा ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज़ फिल्म 'कुली न. 1' में नज़र आयीं थीं. सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' है, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी मुख्य भूमिका में होंगें.
Link Copied
बच्चों को काला टीका क्यों लगाते हैं, अमृता सिंह ने बेटी सारा अली खान को बुरी नज़र से बचाने के लिए क्यों लगाया काला टीका? (Why Do Indians Put Kaala Teeka On Babies, Why Did Amrita Singh Apply Kaala Teeka To Protect Daughter Sara Ali Khan From Evil Eyes?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अधिकतर लोग छोटे बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए उनके माथे पर, कान के पीछे, हथेली या तलवो पर कला टीका लगाते हैं. क्या वाकई बुरी नज़र लगती है? क्या वाकई बुरी नज़र होती है? कुछ समय पहले सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक प्रमुख पत्रिका के लिए शूट कर रही थी. शूटिंग के समय सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान के साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं. सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने शूटिंग के लिए सफ़ेद रंग के बहुत ही खूबसूरत कपड़े पहने थे. सारा अली खान सफ़ेद कपड़ों में बहुत खूबसूरत लग रही थी, ऐसे में मां अमृता सिंह ने अपनी बेटी सारा अली खान को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाया था. सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और उनकी मां अमृता सिंह की ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई बुरी नज़र लगती है? बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका क्यों लगाते हैं? बुरी नज़र से बचने के लिए काला टीका लगाने की मान्यता और सच्चाई के बारे में विस्तार से बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक.
बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाने के पीछे ये मान्यता है आपने अक्सर ये महसूस किया होगा कि जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं, तो उससे मिलते या बात करते समय हम या तो अच्छा महसूस करते है या कुछ भी महसूस नहीं कर पाते या फिर बहुत बुरा महसूस करने लगते हैं. जिन लोगों से मिलकर हमारा मन खिन्न हो जाता है या हम भारीपन महसूस करने लगते हैं, जिन लोगों को हमारी सफलता से ईर्ष्या होती है, ऐसे लोगों से मिलकर होने वाली खिन्नता और भारीपन को हमारे बुज़ुर्गों ने नज़र लगना कहा है. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समा लेता है, जिससे हम नकारात्मकता से बचे रहते हैं. नकारात्मक ऊर्जा को हमसे दूर रखने के लिए ही हमारे बड़े-बुज़ुर्ग हमें काला टीका या काला धागा बांधने की सलाह देते हैं.
आप भी देखिए सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और उनकी मां अमृता सिंह की ये फोटो, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी.
बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाने के पीछे ये सच्चाई है संसार में हर वस्तु व हर व्यक्ति के इर्दगिर्द एक ऊर्जा होती है और जितनी तेज़ी से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, उससे कम तेज़ी से सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. जब भी हम किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो उसकी ऊर्जा हमें प्रभावित करने लगती है. अगर व्यक्ति से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है, तो वह ऊर्जा हमारे ऊपर भी भारी मात्रा में हावी होने लगती है. ऐसे लोग हमारी ऊर्जा को नकारात्मकता से प्रभावित कर हमारी ऊर्जा को तो नष्ट करते ही हैं, साथ ही हमारे प्रति बुरे विचार भी रखते हैं. ऐसे ही लोगों की बुरी नज़र हमें लगती है. इसी तरह जब हमें किसी से मिलकर अच्छा लगता है, तो ज़ाहिर-सी बात है कि वो व्यक्ति मन में हमारे लिए अच्छे विचार रखता है. ऐसे लोगों से मिलनेवाली तरंगें हमें अच्छा व मज़बूत बनाती हैं.
सारा अली ख़ान के देसी लुक से लें प्रेरणा (Take Inspiration From Sara Ali Khan Desi Look)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सैफ़ अली ख़ान (Sara Ali Khan Desi Look) और अमृता सिंह की बेटी सारा की भले ही एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन वे अभी से ही स्टार बन गईं हैं. सारा की सुंदरता के हर ओर चर्चे होते हैं. सारा हर तरह के आउटफिट में अच्छी दिखती हैं. चाहे इंडियन ड्रेसेज़ हों या वेस्टर्न, सारा हर त लुक को बहुत परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. हम सारा के कुछ बेहद ख़ूबसूरत देसी लुक्स पेश कर रहे हैं, ताकि इनसे प्रेरणा लेकर आप भी अपने लुक को फैशनेबल टच दे सकें.
सारा के इस लुक की हाईलाइट है उनका एम्ब्रॉयडरी वाला फुल लेंथ अनारकली कुर्ता. एक्सेसरीज़ के रूप में उन्होंने सिर्फ़ कानों में डैंगलर्स पहना है. सारा का मेकअप भी मिनिमल है.
सारा का यह लुक भी कमाल का है. लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में सारा बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में सारा ने होंठों का हाईलाइट किया है.
सारा को कढ़ाई वाले बहुत पसंद आते हैं. ब्लैक कलर के इस अनारकली सूट में वे बहुत एलीगेंट लग रही हैं.
सारा का यह लुक थोड़ा डिफ्रेंट है. उन्होंने एेक्सेसरीज़ के रूप में मांगटीका, नेकपीस और हैंगिग ईयरिंग्स भी पहना है. अगर आप एेक्सेसरीज़ का शौक़ है तो आप यह लुक ट्राई कर सकती हैं.
व्हाइट सारा का फेवरेट कलर है. चाहे पार्टी लुक हो या कैशुअल, सारा अक्सर व्हाइट कलर में स्पॉट की जाती है. इस लुक में सारा ने आउटफिट को आकर्षण का केंद्र रखा है.
सारा इस कैशुअल ड्रेस में भी कमाल की लग रही हैं.
प्रिंटेड कुर्ता के साथ व्हाइट लेगिंग वाला सारा का यह लुक आप ट्राई कर सकती हैं. लुक को डिफ्रेंट टच देने के लिए बैंगल्स पहनें.
सैटिन कुर्ते के ऊपर कढ़ाई वाला जैकेट, सारा के लुक को ख़ास बना रहा है.
/
ये भी पढ़ेंः अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… बॉलीवुड एक्ट्रेस बना रही हैं बनारसी साड़ी को ट्रेंडी