- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Sara Ali Khan in Kashmir
Home » Sara Ali Khan in Kashmir

सारा अली खान ट्रैकिंग की बेहद शौकीन हैं. फिल्म की शूटिंग से फ़ुर्सत मिलने पर वे अक्सर पहाड़ों पर घूमने-फिरने निकल जाती हैं. उन्हें नेचर और पहाड़ अधिक पसद हैं. कश्मीर के पहलगाम की वादियों मे वे इसी का लुत्फ़ उठा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहाड़ों और वादियों की ख़ूबसूरत लुभावनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे मरून कलर के ट्रैक पैंट और जैकेट में बेहद आकर्षक और ख़ूबसूरत लग रही हैं.
सारा अली खान न केवल ख़ूबसूरत अदाकारा हैं, बल्कि वे लिखती भी बड़ी मज़ेदार हैं. अक्सर उनकी पोस्ट पर उनकी लेखनी का हुनर भी देखने मिलता है. जैसे आज उन्होंने कश्मीर के पहलगाम के सुंदर पहाड़ों पर बर्फीली वादियों के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करने के साथ यह भी लिखा कि कश्मीर की कली, इज़ बैक टू योर गली, नाउ ट्रैकिंग पर मैं चली… उनके इस अंदाज़ को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. सभी ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए. मरून पैंट और जैकेट में सारा बेइंतहा ख़ूबसूरत नज़र भी आ रही हैं.
जब सारा अली खान ने ख़ुद को कश्मीर की कली कहने के साथ ट्रैकिंग की बात की तब बरबस उनकी दादी शर्मिला टैगोर की याद आ गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा की दादी शर्मिला टैगोर की पहली फिल्म ‘कश्मीर की कली’ शम्मी कपूर के साथ थी. इस फिल्म में उनकी ख़ूबसूरती और अभिनय ने सभी को दीवाना बना दिया था. उनकी पोती सारा में भी दादी के काफ़ी गुण दिखाई देते हैं.
सारा अक्सर अपनी मां अमृता सिंह, तो कभी पिता सैफ अली, कभी दादी की बातों का अपने पोस्ट में ज़िक्र करती हैं. उन्होंने एक बार बेताब घाटी का ज़िक्र अपने पोस्ट में किया, जहां वे घूमने गई थीं. उनकी मां की सनी देओल के साथ पहली फिल्म ‘बेताब’ थी. इसकी शूटिंग इसी घाटी पर होने के कारण इसका नाम बेताब घाटी रख दिया गया था. ऐसी कई सारी पोस्ट में सारा अपने परिजनों से जुड़ी बातों का ज़िक्र करती रहती हैं.
आइए देखते हैं सारा अली खान की ख़ूबसूरती को धरती का स्वर्ग कहे जानेवाले कश्मीर के पहलगाम की इस ख़ूबसूरत वादियों व पहाड़ों के साथ.
Photo Courtesy: Instagran
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

सारा अली खान उन अदाकाराओं में से हैं, जो बेहतरीन अभिनय करने के साथ एक नेक दिल इंसान की छवि भी लिए हुए हैं. इन दिनों सारा कश्मीर की वादियों का लुत्फ़ उठा रही हैं. उन्होंने वहां से कई ख़ूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए. जिसमें उन्होंने सर्व धर्म समभाव का संदेश भी दिया. सारा ने कश्मीर में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरजाघर आदि में पूजा-अर्चना की, माथा टेका और साथ ही एक प्यारा-सा संदेश भी दिया कि सब धर्म एक समान है. धरती पर कहीं स्वर्ग है यानी जन्नत है, तो बस यही है, यही है… यानी कश्मीर में… जहांगीर के इन शब्दों को भी उन्होंने दोहराया.
सारा अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज़ के साथ कोई न कोई सोशल मैसेज भी देती रहती हैं, जो लोगों के दिलों को छू जाती है. इस बार तो उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हुए हर धर्म को एक डोर में बांधने की कोशिश की है.
वे कश्मीर में सेना के जवानों से भी मिली.दो जवानों के साथ फोटो खिंचावाए और कहा- आप हमारी सुरक्षा करते हैं और असली मायने में आप ही हमारे हीरो हैं. इसके लिए धन्यवाद जय हिंद!
सारा काफ़ी समय से अपनी सहेलियों के साथ घूम रही हैं. कई अलग-अलग ट्रिप पर कभी परिवार के साथ जिसमें मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम, तो कभी अपनी सहेलियों के साथ प्रकृति और वादियों का लुत्फ़ उठाती दिखाई देती हैं.
पहले वे मालदिव में अपने फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर रही थीं, फिर लद्दाख पहुंची थीं. अपनी सहेलियों के साथ वहां पर भी उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. अब वह फ़िलहाल कश्मीर के टूर पर हैं. यहां से भी आज उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कई तस्वीरें, जिसमें कहीं पर वह पूजा करती हुई नज़र आ रही हैं, कहीं पर वह मन्नत का धागा बांध रही हैं, तो कहीं पर वह दरगाह में माथा टेक रही हैं, तो कहीं प्रार्थना-अरदास कर रही हैं… उन्होंने तस्वीरों में अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग धर्मों को लेकर सुंदर प्यारा सा संदेश दिया कि हम सब एक हैं और हमें हम सब को प्यार से रहना चाहिए. पूरी दुनिया को यह संदेश देना चाहिए कि भारत में सर्व धर्म एक समान हैं, सभी प्यार से रहते हैं. इन ख़ूबसूरत तस्वीरों और पूजा करते, गुरुद्वारे में माथा टेकते व कश्मीर की ख़ूबसूरती के वीडियोज़ के साथ उनका सर्व धर्म समभाव मैसेज हर किसी के दिल को छू गया.
सारा की मां अमृता सिंह हिंदू हैं और अब्बा सैफ अली खान मुस्लिम, तो सारा दोनों ही धर्मों को अच्छे से निभाते हुए अन्य धर्म को भी उतनी ही प्यार से अपनाती और पूजा, दुआ, प्रार्थना करती हैं. उनकी इन तस्वीरों और वीडियोज़ को देखते हुए उनकी बुआ सबा अली ने भी उन्हें एक प्यारा सा संदेश दिया कि आज उनके अब्बा यानी सारा के दादा मंसूर अली खान पटौदी की पुण्यतिथि है, तो उनके लिए भी प्रार्थना-दुआ करना. सारा के इस पोस्ट पर अभिनेत्री ज़रीन खान ने भी कमेंट किया और कहा बहुत ही ख़ेबसूरत है सब.
सारा अली खान की पिछली फिल्म वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन थी, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. अतरंगी रे फिल्म में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ हैं. इसका निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है. इसके अलावा में भी दिखाई देंगी, विकी कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिलहाल सारा फ़ुर्सत के पल का आनंद ले रही हैं और जमकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट कर रही हैं, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और ख़ूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. सारा शो मस्ट गो ऑन के अंदाज़ में अपनी ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठा रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram

चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की, बॉलीवुड की खूबसूरत और यंग एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. सारा ने बहुत कम समय में ही अपनी दमदार अदायगी और खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. अपने बिजी शेड्यूल से फुर्सत के लम्हे निकालकर सारा फिलहाल कश्मीर की हसीन वादियों में अपनी मां और भाई के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है. जी हां, सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की हैं. फैन्स सारा के फोटोज़ और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं, जिसके चलते वो अक्सर चर्चा में भी रहती हैं. पहले भी अमृता को अपनी मां और भाई के साथ कई खास मौकों पर एन्जॉय करते देखा जा चुका है. अब एक बार फिर सारा अली खान अपनी मां और भाई के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में एन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस वेकेशन की प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो वायरल हो रही हैं.
सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के अलावा कुछ दोस्तों के साथ नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में सारा के तरह-तरह के एक्सप्रेशन भी देखने को मिल रहे हैं. किसी तस्वीर में वो अपनी मां और भाई के साथ बर्फीली वादियों में कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं, जबकि किसी तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ कैमरे के लिए पोज़ करती दिख रही हैं. किसी तस्वीर में सारा और इब्राहिम बॉन फायर को एन्जॉय करते दिख रहे हैं तो वहीं किसी तस्वीर में सारा अपने भाई का हाथ थामे नज़र आ रही हैं.
कश्मीर की हसीन वादियों में ली गई इन तस्वीरों के अलावा सारा ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बर्फीली वादियों के बीच नज़र आ रही हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके सारा ने कैप्शन लिखा है- ‘धरती पर स्वर्ग का एक छोटा सा स्थान, जहां इतना अद्भुत लोग रहते हैं और ये वास्तव में दुर्लभ है.’
सारा की इन तस्वीरों और वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इससे पहले सारा ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां के साथ गंडोला राइड्स का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. सारा जहां मस्ती में वीडियो शूट कर रही हैं तो वहीं उनकी मां डर के मारे अपनी आंखें बंद करती दिख रही हैं.
गौरतलब है कि सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सैफ ने साल 1991 में अमृता से शादी की थी, जिसके बाद उनसे दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए. साल 2004 में सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया, जिसके बाद से ही सारा और इब्राहिम अपनी मां के साथ रहते हैं. तलाक के कुछ साल बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली और करीना से उन्हें दो बेटे है. सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हाल ही में एक्ट्रेस ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नज़र आई थीं. अब जल्द ही वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी.