Close

सारा अली खान के बोल्ड फोटोशूट ने इंटरनेट पर लगाई आग, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में सारा ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार (Sara Ali Khan Shares Black And White Bold Photoshoot Pictures On Social Media, See Viral Photos)

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं. इस ग्लैमरस फोटोशूट में सारा ने बोल्डनेस की सारी हदें पार की हैं, आप भी देखिए सारा का ये बोल्ड अंदाज़.

Sara Ali Khan

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस समय सोशल मीडिया पर सारा की बोल्ड ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सारा बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.

Sara Ali Khan

इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है, 'काश कभी यूं हो, ना हसरतें ना जुनून हो, तेरा ख्याल हो और तू हो, दिल में बस सुकून हो…' सारा अली खान की इन तस्वीरों को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सारा की इन तस्वीरों को अब तक दस लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आप भी देखिए सारा का ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़.

सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं. सारा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो वेस्टर्न ड्रेस में जितनी ग्लैमरस लगती हैं, ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं.

Sara Ali Khan

नवाब खानदान की लाड़ली सारा अली खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने स्टाइल सेंस के लिए भी मशहूर हैं. बता दें कि सारा अली खान पहले बहुत मोटी थी, इतनी मोटी कि आज कोई उनकी पुरानी फोटोज़ देख ले, तो उसे यकीन नहीं होगा कि ये वाकई सारा अली खान ही हैं. आज अगर सारा अली खान इतनी फिट और खूबसूरत नज़र आती हैं, तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. सारा अली खान के खुद को फैट से फिट बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. सारा अली खान ने अपनी डायट पर बहुत कंट्रोल करके और जिम में पसीना बहाकर ऐसी बॉडी पाई है. आज भी सारा अली खान अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं.

Sara Ali Khan

सारा अली खान ने वजन घटाने के लिए न सिर्फ बैलेंस्ड डाइट ली, बल्कि इसके लिए उन्होंने फास्ट फूड खाना भी बंद कर दिया है. सारा खुद को फिट रखने के लिए प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और विटामिन्स से भरपूर चीजों का सेवन करती हैं. डायटिंग के साथ ही सारा जिम में भी जमकर पसीना बहाती हैं. वजन घटाने के लिए सारा लगातार जिम जाती हैं. इसके साथ ही सारा योग और कत्थक डांस भी करती हैं. इतनी मेहनत के बाद ही सारा इतनी स्लिम और फिट हो पाई हैं.

यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने शेयर की अपनी रॉयल ग्लैमरस तस्वीरें, इस सेट पर खींची गई हैं ये शाही तस्वीरें (Mouni Roy Shares Her Royal Glamours Pictures On Social Media, See Viral Pictures)

Sara Ali Khan

Share this article

लखनवी सूट में देखिए सारा अली खान का नवाबी अंदाज़, सारा अली खान का देसी लुक बन गया है फैशन ट्रेंड (Sara Ali Khan Looks Gorgeous In Lucknowi Suit, Sara will Steal Your Heart With Her Desi Look)

सारा अली खान को आपने अक्सर लखनवी सूट में देखा होगा. पटौदी परिवार की शहजादी सारा अली खान जब लखनवी सूट पहनती हैं, तो उनका नवाबी अंदाज़ और भी खूबसूरत लगता है. सारा अली खान का देसी लुक यंगस्टर्स को बहुत पसंद आ रहा है और सारा का ये लुक अब फैशन ट्रेंड बन गया है.

Sara Ali Khan

सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं. सारा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो वेस्टर्न ड्रेस में जितनी ग्लैमरस लगती हैं, ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

सारा अक्सर लखनवी सूट में नज़र आती हैं और इस पहनावे में वो बेहद खूबसूरत दिखती हैं.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

सारा अली खान अब तक ज़्यादातर व्हाइट कलर के लखनवी सूट में नज़र आई हैं और बहुत खूबसूरती से व्हाइट कलर को कैरी करती हैं.

यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Actress Sara Ali Khan)

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ मल्टी कलर्ड या फिर किसी भी ब्राइट कलर का दुपट्टा अच्छा लगता है, इसलिए सारा अली खान अक्सर व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ मल्टी कलर्ड दुपट्टा पहनती हैं.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ व्हाइट कलर का दुपट्टा भी बहुत अच्छा लगता है, इसलिए सारा अली खान कंप्लीट व्हाइट कलर का लखनवी सूट भी पहनती हैं.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

आपको सारा अली खान देसी लुक कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Sara Ali Khan

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article

सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हुए, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए. सारा अली खान की चोली देखकर फैन्स ने कहा ये…

Sara Ali Khan

नवाब खानदान की लाड़ली सारा अली खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने स्टाइल सेंस के लिए भी मशहूर हैं. सारा अली ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए फोटो शूट किया है. मनीष मल्होत्रा का ये कलेक्शन सारा की तरह ही बेहद खूबसूरत है.

Sara Ali Khan

इस कलेक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, "मनीष मल्होत्रा की खासियत, नूरानीयत में सारा को नूर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं." इस वीडियो में सारा राजकुमारी लग रही हैं.

मनीष मल्होत्रा का ये शाही कलेक्शन सारा अली खान पर बहुत जंच रहा है.

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फोटो शूट की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सारा अली खान का एक नया फोटोशूट काफी चर्चा में है, इसमें सारा ने मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना है, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हैं, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए हैं. और कुछ लोग तो सारा का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं कि ये चोली आखिर आगे से अटकी कैसे है? दरअसल इस फोटोशूट में सारा ने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना है, वो बैकलेस नज़र आ रहा है, जिसकी वजह से फैन्स कन्फ्यूज़ हैं कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

Sara Ali Khan

मनीष मल्होत्रा ने इस कलेक्शन की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा के इस ब्लाउज का बैक स्किन कलर का है इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

Share this article

सारा अली खान मालदीव में ऑरेंज बिकिनी पहने लेते दिखीं विटामिन सी, फैंस हो गए क्रेज़ी! (Sara Ali Khan Shares Hot Orange Bikini Pictures From Maldives, Gets Her Dose Of Vitamin Sea)

सारा अली खान जो भी करती हैं और जो भी पहनती हैं वो न्यूज़ बन जाता है. चाहे वो सिम्पल सलवार-क़मीज़ पहने या फिर हॉट बिकिनी में अपनी टोंड बॉडी फलौंट करें, उन पर सब अच्छा लगता हैं और वो दिखती हैं काफ़ी कूल.

हाल ही में सारा राजस्थान की सैर पर थीं और वहां की भी काफ़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती दिखीं थीं, सारा फ़रवरी में अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता के साथ मालदीव में वेकेशन पर थीं और अब सारा ने मालदीव की एक बेहद खूबसूरत लेकिन सुपर हॉट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसको देख फैंस ने कहा कहीं कोई कमी नहीं, आप हो सबसे हसीन!

सारा ने इसमें ऑरेंज बिकिनी पहनी है और वो समंदर किनारे लहरों का मज़ा ले रही हैं. सारा ने एक मज़ेदार कैप्शन भी दिया है कि विटामिन सी का आपक डेली डोज़, इसमें सारा ने हैशटैग में विटामिन c और विटामिन sea भी लिखा है... साथ ही विटामिन c के साथ ऑरेंज के ईमोजी भी बनाए हैं यानी उन्होंने इसे अपनी ऑरेंज बिकिनी से उन्होंने स्मार्ट्ली कनेक्ट किया है और विटामिन सार के साथ समंदर का इमोजी डाला है. सारा जो भी करती हैं वो काफ़ी दिलचस्प होता है.

Sara Ali Khan

सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी par भी ये पिक्स शेयर की हैं, आप भी देखें ये क्यूट तस्वीरें जो जमकर हो रही हैं वायरल.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

फैंस भी जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इससे पहले सारा की जयपुर की ट्रेडिशनल तस्वीरों को भी बेहद पसंद किया गया था-

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: हिना खान ने दुल्हन के लिबास में कराया फोटोशूट, पिंक ब्राइडल लहंगे में एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल (Hina Khan’s Photoshoot in Bridal Look, Actress Video in Pink Bridal Lehenga Goes Viral)

Share this article

माँ अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ पहुंचीं सारा अली खान , जयपुर शहर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं (Sara Ali Khan arrives in Ajmer Sharif with Mother Amrita Singh, shares Beautiful Pictures of Jaipur city)