- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Saraswatichandra Fame
Home » Saraswatichandra Fame

सरस्वतीचंद्र और सूर्यपूत्र कर्ण जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके टीवी के हैंडसम एक्टर गौतम रोडे (Gautam Rode) आज यानी 14 अगस्त को 41 साल के हो गए हैं. गौतम रोड़े ने इसी साल अपने से 14 साल छोटी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) से शादी करके कई फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया. बता दें कि 5 फरवरी 2018 को दोनों की शादी राजस्थान के अलवर में बेहद ग्रैंड तरीक़े से हुई थी. गौतम का जन्म 14 अगस्त 1977 को हुआ था. तो चलिए उनके बर्थडे के इस ख़ास मौके पर हम आपको बताते हैं गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की दिलचस्प प्रेम कहानी.
गौतम और पंखुड़ी की लव स्टोरी
- गौतम और पंखुड़ी की पहली मुलाक़ात साल 2015 में सीरियल सूर्यपूत्र कर्ण के सेट पर हुई थी.
- इस शो के सेट पर दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
- इस शो में गौतम ने कर्ण का किरदार निभाया था और पंखुड़ी द्रौपदी के किरदार में नज़र आई थीं.
- इस शो के दौरान गौतम ने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज़ किया और पंखुड़ी ने हां कह दिया था.
- एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फ़ैसला किया.
- दोनों परिवारों की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद दोनों ने इसी साल 5 फरवरी को अलवर में सात फेरे लिए.
जेनिफर विंगेट से भी जुड़ चुका है नाम
- साल 2014 में गौतम रोडे और जेनिफर विंगेट के अफेयर की ख़बरों ने खूब सूर्खियां बटोरी थीं.
- दोनों टीवी शो सरस्वतीचंद्र में साथ नज़र आए थे और दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफ़ी पसंद भी किया था.
- सेट पर साथ वक़्त गुज़ारने के अलावा जेनिफर और गौतम को शूटिंग के बाद भी कई बार साथ में स्पॉट किया जाने लगा.
- बता दें कि उस दौरान गौतम सिंगल थे और जेनिफर का अपने पति करण सिंह ग्रोवर से तलाक हो चुका था.
- हालांकि दोनों ने कभी अपने अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया और हर बार यही कहते रहे कि दोनों सिर्फ़ एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
इन शोज़ में नज़र आ चुके हैं गौतम और पंखुड़ी
- गौतम ने छोटे पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में जहां प्यार मिले नामक सीरियल से की थी.
- गौतम रोडे रिश्ते, अपना-अपना स्टाइल, बा बहू और बेबी, इंतज़ार, आहट, परिचय, सरस्वतीचंद्र, सूर्यपूत्र कर्ण और महाकुंभ जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं.
- बात करें पंखुड़ी की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में ये है आशिकी नामक सीरियल से की थी.
- इसके बाद पंखुड़ी एमटीवी फना, रज़िया सुल्तान, सूर्यपूत्र कर्ण, क्या कसूर है अमला का जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं.