- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Saroj khan demise
Home » Saroj khan demise

बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और झटका तब लगा, जब शुक्रवार देर रात बॉलीवुड की मास्टरजी यानी सरोज खान का 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों को अपने इशारों पर नचानेवाली सरोज खान की निजी जिंदगी बेहद संघर्ष से भरी थी. बहुत से बॉलीवुड सितारों की कामयाबी में सरोज खान के डांस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. एक दो तीन, धक धक और डोला रे डोला जैसे गानों को अपनी कोरियोग्राफी से मशहूर बनानेवाली सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं, यह सोचकर ही मन दुखी हो जाता है. बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा सितारा होगा, जिसके लिए सरोज खान ने कोरियोग्राफी न की हो. सभी उनके इस तरह अचानक चले जाने से गहरे शोक में हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए इन्होनें अपनी डांस गुरु को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी.
अमिताभ बच्चन
सरोज खान के निधन से बिग बी कितने दुखी हैं इस बात का अंदाज़ा उनकी श्रद्धांजलि वाली पोस्ट से लगाया जा सकता है. बेहद दुखी मन से शोक जताते हुए उन्होंने ट्वीट किया, प्रार्थना, हाथ जुड़े हैं, मन अशांत.
T 3582 – Prayers .. 🙏 ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 3, 2020
हाथ जुड़े हैं , मन अशांत
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित के एक से बढ़कर एक डांस नंबर्स के पीछे हमेशा सरोज खान रहती थीं. आज अगर हम माधुरी के डांस की तारीफ़ करते हैं, तो हमें सरोज खान को नहीं भूलना चाहिए और इस बात का एहसास ख़ुद माधुरी दीक्षित को है. सरोज खान की मृत्यु की खबर से माधुरी बेहद दुखी हैं. उन्होंने अपने अपने दुख को कुछ इस तरह ज़ाहिर किया- अपनी दोस्त और गुरू सरोज खान के निधन से मैं बेहद दुखी हूं. डांस में अपनी क्षमता को बेहतर तरीके से निखारने में उनके सहयोग के लिए मैं हमेशा उनके एहसानमंद रहूंगी. दुनिया ने एक बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को खो दिया है. आपकी याद आएगी, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.
I'm devastated by the loss of my friend and guru, Saroj Khan. Will always be grateful for her work in helping me reach my full potential in dance. The world has lost an amazingly talented person. I will miss you💔 My sincere condolences to the family. #RIPSarojji
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 3, 2020
तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शोक जताते हुए लिखा- काम से कम मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला था, उन यादों को मैं कसकर थामे रखूंगी. आसमान में आज एक और सितारा खो गया. आपके गानें हर लड़की को आपकी हमेशा याद दिलाते रहेंगे.
Atleast I had a chance to dance in your company. I am going to hold on to those memories tight…. real tight.
— taapsee pannu (@taapsee) July 3, 2020
❤️ we lose another star to the sky. Your songs will make every girl remember you for ever n ever. https://t.co/QWiG0FaP6j
अभिषेक बच्चन
जूनियर बच्चन ने भी सरोज खान के निधन पर शोक जताया, उन्होंने लिखा- मेरा सबसे पहला गाना सरोजजी ने कोरियोग्राफ किया था. और उसके बाद तो न जाने कितने. आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है सरोजजी, आपकी याद आएगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.
My first ever song was choreographed by Saroj ji. And then so many more. You taught me so much. I will miss you, Saroj ji. May you rest in peace. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 3, 2020
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने लिखा- आंख खुलते ही यह दुखद समाचार मिला कि मशहूर कोरियोग्राफर सरोजजी अब हमारे बीच नहीं रहीं. वो डांस को इतना आसान बना देती थीं कि ऐसा लगता था कि कोई भी डांस कर सकता है. आपका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आपकी आत्मा को शांति मिले.
Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020
सुनील ग्रोवर
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, सरोज खान जी के निधन की खबर से शॉक्ड हूं. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया. आपको शांति मिले.
Shocked to know the sad demise of Saroj khan ji. An era comes to an end with her. Rest in peace. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 3, 2020
रेमो डिसूज़ा
कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने भी ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं सबसे साझा की, आपकी हमेशा याद आएगी सरोजजी, डांस की दुनिया के लिए बहुत बड़ी छति है.
#RIP SAROJI YOU WILL BE MISSED …. big loss to dance fraternity ….. pic.twitter.com/1Kv5B6CpKv
— Remo D'souza (@remodsouza) July 3, 2020
अनुपम खेर
सरोज जी के निधन पर अनुपम खेर ने अपना दुख कुछ इस तरह व्यक्त किया.
डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा।आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”।आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा।🙏😥
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2020
संजय दत्त
संजू बाबा ने भी सरोज खान जी के लिए अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने शोक जताया. इस खबर से मैं बुरी तरह आहत हुआ हूं. वो न केवल लेजेंड थीं, बल्कि एक बहुत ही नेकदिल इंसान थीं. हमारा रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत था. हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था. इंडस्ट्री में उनके योगदान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है और कोई नहीं है, जो उनके जैसा डांस कर सके. ओम शांति.
View this post on InstagramA post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
आयुष्मान खुराना
I never met her personally but this feels like a personal loss. #RIPSarojKhan
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 3, 2020
यामी गौतम
Every girl’ 90s childhood is incomplete without endless memories of trying to mirror the trendsetting choreography from each every song. The grace, the eye for details & expressions- stand unmatched till date…’Master ji’ – Saroj Khan ji🙏🏻❤️
— Yami Gautam (@yamigautam) July 3, 2020
निम्रत कौर
Saroj ji’s name introduced the word ‘choreographer’ to my life. A genius who immortalised stars and the music that defined an era with her iconic work. May her loved ones find strength and courage at this terrible hour. There’ll never be another…#RIPSarojKhan #Legend #Masterji pic.twitter.com/EffYUvX7Ca
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 3, 2020
मनोज बाजपेयी
Rest in peace Saroj ji 🙏🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 3, 2020
रितेश देशमुख
Rest in Peace Saroj Khan ji. This loss is immeasurable for the industry & film lovers.Having choreographed more than 2000 songs she single handedly changed the landscape of how songs were shot. I had the pleasure of being Choerographed by her in Aladin. One tick off my bucketlist
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 3, 2020
यह भी पढ़ें: अलविदा सरोज खान: बेहद दर्द भरी रही सरोज खान की जिंदगी: 13 की उम्र में 43 साल के डांसर से की थी शादी (RIP Saroj Khan: Saroj Khan Married a 43 Year Old Man at The Age Of 13, Know Few more Unknown Facts About Her Life)