- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Saumya Tandon
Home » Saumya Tandon

टीवी के चर्चित और पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक ‘भाभी जी घर पर हैं’ मैं ‘गोरी मेम’ का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन हालांकि ये शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन आज भी अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फैन्स का दिल जीत लेती हैं.
सौम्या खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही एक बच्चे की माँ बनने के बाद भी उन्होंने जिस तरह खुद को फिट रखा है, वो हर किसी को हैरान करता है.
सौम्या सोशल मीडिया पर अपने हॉट अंदाज़ से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. वो अक्सर हो अपने फोटोज और वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इंस्टा पर एक बार फिर उन्होंने अपना हॉट अंदाज़ दिखाया है और उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
दरअसल हाल ही में सौम्या ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. शिमरी ब्लू ड्रेस में सौम्या का ग्लैमरस अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनके फैन्स इन फोटोज़ को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
सौम्या की इन फोटोज पर एक फैन ने कमेंट किया, ब्यूट क्वीन लग रही हैं भाभी जी, तो एक यूजर ने लिखा, आपकी हॉट अदाओं ने दीवाना बना दिया, वहीं एक फैन ने लिख डाला, भाभी जी आग लगा रही हो.
बता दें कि, सौम्या ने पर्सनल वजहों से ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो को कुछ समय पहले ही सीरियल का साथ छोड़ दिया था और फिलहाल वो सौम्या अपने बेटे के साथ अपनी फ़ैमिली लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव रहती हैं और फैन्स को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं.
इसके अलावा सौम्या का नाम ‘बिग बॉस 14’ के लिए भी काफी सुर्खियों में रहा. कहा जा रहा था कि इस सीजन में वो बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी, लेकिन सौम्या टंडन ने तभी साफ़ कर दिया था की वो ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा नहीं होंगी.

टीवी के पॉप्युलर शो भाबीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभानेवाली सौम्या टंडन घर-घर में मशहूर हैं. शो में हप्पू सिंह उन्हें प्यार से ‘गोरी मेम’ कहते हैं और आज यही सौम्या की पहचान बन गई है. आपको शायद पता नहीं कि सौम्या एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ लाजवाब ऐंकर, कवियत्री और परफॉर्मर भी हैं. अपने करियर में उन्होंने कई बड़े शोज़ होस्ट किए हैं, जिसके लिए उन्हें बेस्ट ऐंकर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले क्या करती थीं भाभीजी और क्यों उनका गोरापन ही बन गया उनके करियर का दुश्मन, आइए जानते हैं.
अब तक आपने सुना होगा कि सांवली रंगत के कारण फलां ऐक्ट्रेस को काम नहीं मिला या उनके साथ अच्छा सुलूक नहीं किया गया, लेकिन ऐसा पहली बार सुनने में आ रहा है कि किसी का गोरापन भी उसका दुश्मन बन सकता है. जी हां, टीवी की मशहूर गोरी मेम सौम्या टंडन को उनकी गोरी रंगत की वजह से कई इंटरनेशल प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा. दरअसल हुआ यूं कि इन प्रोजेस्ट्स के लिए उन्हें एक इंडियन लड़की की ज़रूरत थी, लेकिन उन फॉरेन प्रोजेक्टसवालों की सोच ऐसी है कि इंडियन लड़कियां सांवली ही होती हैं. सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई इंडियन लड़की इतनी गोरी कैसे हो सकती है. उनका मानना है कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों की लड़कियां ही गोरी होती हैं.
उन्होंने मुझे साफ़ मना कर दिया कि हम किसी सांवली लड़की को ही इस प्रोजेक्ट के लिए लेंगे. आपने ध्यान दिया होगा कि आज भी जब उन्हें अपने शो में इंडियन, पाकिस्तानी या बांग्लादेशी लड़की दिखानी होती है, तो वे किसी सांवली लड़कियां को ही लेते हैं जो कि एकदम ग़लत है. सौम्या ने यह भी कहा कि हमारे देश में आज भी लोग गोरेपन को सुंदरता से जोड़कर देखते हैं, जो कि ग़लत है, हर रंग ख़ूबसूरत होता है.
3 नवंबर, 1984 को उज्जैन में जन्मी सौम्या बेहद ख़ूबसूरत हैं और यही कारण है कि साल 2006 में एक मशहूर मैगज़ीन के लिए हुए कवर गर्ल कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप बनी थीं. सौम्या के पिता लेखक थे और उज्जैन यूनिवर्सिटी से बतौर प्रोफेसर जुड़े थे.
बात करें उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में तो साल 2016 में सौम्या ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह के संग सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं. पिछले साल 19 जनवरी को ही सौम्या ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. लॉकडाउन में सौम्या को अपने बेटे के साथ भरपूर क्वालिटी समय बिताने को मिला. सौम्या ने लॉकडाउन के दौरान कई डांस वीडिओज़ भी शेयर किए और अपनी पाककला की भी ख़ूबसूरत झलक दिखाई.
ऐंकरिंग की बात करें तो सौम्या ने बॉर्नविटा क्विज़ कॉन्टेस्ट से शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने मल्लिका ए किचन, कॉमेडी सर्कस के तानसेन, ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट, डांस इंडिया डांस और एंटरटेनमेंट की रात जैसे कई शोज़ को कई सीज़न्स तक होस्ट किया. डांस इंडिया डांस के लिए उन्हें बेस्ट ऐंकर का अवॉर्ड भी मिला.
फिल्मों की बात करें तो उन्होंने जब वी मेट फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस डेब्यू किया. फ़िल्म में उन्होंने करीना कपूर की बहन रूप ढिल्लन का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 2011 में पंजाबी फ़िल्म वेलकम तो पंजाब में काम किया था.
View this post on InstagramA post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on
एक अच्छी ऐक्ट्रेस होने के साथ साथ उन्हें शेरो शायरी और गज़लों का भी शौक है. कहने की बात नहीं है कि सौम्या में उनके पापा की लेखनी के गुण आए हैं. कविताएं लिखना और पढ़ना उनका शौक है. हाल ही में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मिले समय का सदुपयोग करने के लिए वो एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रही हैं.
भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाभी को आप कितना पसंद करते हैं, हमें ज़रूर बताएं?
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस का झुमका लव, इनके झुमके देखकर दंग रह जाएंगी आप (Bollywood Actress In Jhumka Earrings)

भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम अनीता भाभी सभी दर्शकों की फेवरेट हैं. पिछले कई सालों से यह किरदार निभाते हुए सौम्या टंडन ने अपनी पहचान घर घर में बना ली है. इस शो में उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी स्टाइल को भी लोग काफ़ी पसंद करते हैं. पर फ़िलहाल सबकी फेवरेट गोरी में पेमेंट न मिलने से परेशान हैं. उन्हें पिछले काफी समय से पेमेंट नहीं मिली है, हालांकि उन्होंने फाइनेंशियल प्रॉब्लम का कोई ज़िक्र नहीं किया है, पर पेमेंट में देरी से परेशान ज़रूर हैं.
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कई नियम और शर्तों के साथ शूटिंग की इजाज़त दे दी है, लेकिन पैसों की कमी के कारण जहां कई शो बंद हो रहे हैं, तो बहुत से शो ने अभी तक शूटिंग की कोई जानकारी नहीं दी है. सौम्या ने बताया कि उन्हें जल्द ही शूटिंग शुरू होने की सूचना मिली है, पर अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है.
सौम्या टंडन इस शो से शुरू से ही जुड़ी हैं और सभी से उनके रिश्ते भी बहुत अच्छे हैं. पेमेंट न मिलने की देरी पर उन्होंने कहा कि हमें पता है हमें हमारे पैसे मिल जाएंगे, ऐसा नहीं है कि मैं प्रोडक्शन वालों पर शक कर रही हूं, मुझे उन पर पूरा विश्वाश है, पर अब काफ़ी देरी हो गई है. आमतौर पर हम 90 दिनों के क्रेडिट पर काम करते हैं, लेकिन इस बार काफ़ी लेट हो गया है. हालांकि बहुत से प्रोडक्शन हाउस वाले अपने कलाकारों के पेमेंट में कटौती कर रहे हैं, इस पर सौम्या ने कहा कि हमें अभी तक ऐसा कुछ कहा नहीं गया है. और जब तक पेमेंट न मिल जाए, तब तक कुछ कहना आसान नहीं. हो सकता है कि एक हफ़्ते या 10 दिन में तस्वीर साफ़ हो सकती है, उसके बाद ही कुछ पता चलेगा.
पेमेंट में देरी पर सौम्या ने कहा कि ज़्यादातर कलाकार किराए के घर में रहते हैं. उन्हें किराया देना होता है, पैरेंट्स की देखभाल करनी होती है, ऐसे में पेमेंट न मिलने पर उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
शूटिंग पर वापसी की ख़बर से सौम्या डरी हुई हैं. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से वो अभी भी डरी हुई हैं, क्योंकि अभी भी इसके मामलों में कोई कमी नहीं आई है और ऐसे में शूटिंग करना और भी मुश्किल होगा, क्योंकि हमें ग्राउंड पर बाकी लोगों के साथ काम करना होगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बहुत मुश्किल होगी. ऐसे में ज़रूरी है कि सभी का टेस्ट हो, क्योंकि बहुत से मामलों में तो लक्षण दिखाई भी नहीं देते, ऐसे में हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी. उम्मीद करती हूं कि सभी नियमों का शूट पर सभी पालन करेंगे.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: 9 मैरिज ब्रेकर एक्ट्रेसेस जिन्होंने दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाया (These 9 Bollywood Actresses Are Considered Home Breakers)

कहते हैं, प्यार का रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है. प्यार न उम्र देखता है, न मज़हब और न पैसा, प्यार सिर्फ अपने हमसफ़र का साथ चाहता है. प्यार और शादी के बंधन में बंधी ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पति से बहुत ज़्यादा अमीर हैं, लेकिन इनके लिए इनका रिश्ता पैसे से बड़ा है. ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पति से बहुत ज़्यादा मशहूर और अमीर हैं, लेकिन इन्होंने पॉप्युलैरिटी और पैसे का घमंड कभी नहीं दिखाया, इनके लिए प्यार पैसे से बड़ा है.
1) दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविज़न इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं और दिव्यांका की कमाई भी अपने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) से बहुत ज़्यादा है, फिर भी दिव्यांका को अपनी कमाई और अपनी पॉप्युलैरिटी का बिल्कुल भी घमंड नहीं है. दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया से बहुत प्यार करती हैं और उनका बहुत ख़्याल भी रखती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का मानना है कि अच्छी फैमिली और अच्छे दोस्त क़िस्मत से मिलते हैं और उनके साथ ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी बीत जाती है. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव केमिस्ट्री देखनी है, तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं, जहां पर ये कपल अपनी क्यूट पिक्चर्स और वीडियो अपलोड करते रहते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी कमाई और पॉप्युलैरिटी को कभी भी अपनी लव लाइफ के बीच में नहीं आने दिया.
2) दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
‘ससुराल सिमर का’ सीरियल की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति से ज़्यादा कमाने वाली और ज़्यादा मशहूर एक्ट्रेस हैं. इसी शो में दोनों को प्यार हुआ था. अपनी पहली शादी से अलग होने के बाद दीपिका को इब्राहिम ने बहुत सपोर्ट किया था और वो दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. फिर पति दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी कर ली. आज ये क्यूट कपल अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से खुश है और पैसा या पॉप्युलैरिटी इनके रिश्ते के बीच कभी नहीं आई.
3) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू से लेकर किन्नर बहू जैसा चुनौती भरा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से बहुत अमीर हैं. रुबीना दिलैक काफी समय से टीवी के बड़े-बड़े शोज़ में काम कर रही हैं और उनकी कमाई भी बहुत अच्छी रही है. अभिनव शुक्ला से अफेयर से पहले रुबीना दिलैक की दूसरे टीवी एक्टर्स के साथ अफेयर की ख़बरें काफी सुर्ख़ियों में रहीं, लेकिन जब रुबीना को अभिनव से प्यार हुआ, तो इन दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. अब ये क्यूट टीवी कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है. अभिनव शुक्ला बहुत ज़्यादा पॉप्युलर नहीं हैं, बल्कि रुबीना दिलैक से शादी करने के बाद अभिनव शुक्ला को भी पॉप्युलैरिटी मिली, लेकिन रुबीना को इस बात का कभी घमंड नहीं रहा. वो अपने पति अभिनव शुक्ला से बहुत प्यार करती हैं और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से बहुत ख़ुश हैं.
4) भारती सिंह (Bharti Singh)
टीवी इंडस्ट्री की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया से बहुत ज़्यादा पॉप्युलर हैं और उनसे बहुत ज़्यादा कमाती भी हैं. भारती सिंह से शादी करने से पहले हर्ष लिम्बाचिया को कोई नहीं जानता था, लेकिन भारती से शादी करने के हर्ष लिम्बाचिया भी फेमस हो गए. अपने पति से बहुत ज़्यादा पॉप्युलर होने के बावजूद भारती सिंह ने अपनी पॉप्युलैरिटी और पैसे का घमंड कभी नहीं दिखाया.
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
5) सौम्या टंडन (Saumya Tandon)
‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन अब मां बन चुकी हैं. सौम्या टंडन अपने पति से बहुत ज़्यादा मशहूर हैं. सौम्या टंडन ने अपने कॉलेज के प्रेमी सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की, इन दोनों का अफेयर काफी लंबे समय तक चला. बता दें कि सौम्या टंडन टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन सौम्या ने अपनी पॉप्युलैरिटी या अपनी खूबसूरती का घमंड कभी नहीं किया.
टीवी इंडस्ट्री की इन क्यूट जोड़ियों में से आपको कौन-सी जोड़ी सबसे ज़्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

लोकप्रिय टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं की गोरी मैम उर्फ सौम्या टंडन ने हाल ही में अपने बेटे मिरान को फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट के पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन पिक्स में मिरान की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. जी हां, सौम्या टंडन के बेटे तस्वीरें बहुत प्यारी हैं. फोटोज में उनके बेटे की नीली आंखें भी बहुत प्यारी लग रही हैं. तस्वीरें देखकर साफ है कि मिरान जल्द ही पॉपुलर स्टार किड बनने वाले हैं और वो तैमूर अली खान को टक्कर देने वाले हैं.
गौरतलब है कि अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने इस साल 14 जनवरी को बेटे को जन्म दिया था. सौम्या टंडन ने जन्म के बाद सोशल मीडिया पर अपने बेटे की फोटो शेयर की थी और उसके लिए एक नाम भी मांगा था, ढेर सारे नामों में से एक नाम फाइनल कर उन्होंने बेटे का नाम रखा मिरान. सौम्या टंडन उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया था. सौम्या टंडन ने मेटरनिटी शूट कराया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं.
आपको बता दें कि सौम्या ने साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था. सौरभ मुंबई में एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं और फिलहाल Barclays में डायरेक्टर ऑफ एशिया के तौर पर काम कर रहे हैं. सौरभ ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है और IIM अहमदाबाद से भी पढ़ाई की है.

मशहूर टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में अनीता भाभी की भूमिका निभा रही सौम्या टंडन (Saumya Tandon) मां बननेवाली हैं. सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे कॉस्ट्यूम पहने बिना ही सुपर हीरो जैसा महसूस हो रहा है. मुझे इन दिनों जादूगर और सुपर हीरो जैसी फीलिंग होती है. मैं हमेशा उत्साहित रहती हूं. मैं प्रेग्नेंट हूं और मैं इस अनुभव को हर पल जीने की कोशिश कर रही हूं. मुझे अाप सभी के विशेज़ की ज़रूरत है.
आपको बता दें कि भाबीजी घर पर हैं के अलावा सौम्या ने करीना कपूर की लोकप्रिय फिल्म जब वी मेट में उनकी बहन रूप की भूमिका निभाई थी. सौम्या ने दिसम्बर 2016 में बैंकर सौरभ देवेन्द्र सिंग से मुंबई में शादी की थी. शादी से पहले वे 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. कुछ महीने पहले सौम्या के प्रेग्नेंट होने की ख़बर आई थी, लेकिन सौम्या ने इससे इंकार करते हुए कहा था मुझे लिवर इंफेक्शन हो गया था इसलिए मैं छुट्टी पर भी. इतने दिनों पर छुपाने के बाद अब उन्होंने फैन्स के साथ यह ख़बर शेयर की.
ये भी पढ़ेंः Happy Children’s Day: ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे बाल कलाकार (Happy Children’s Day: Highest Paid Child Artist)
,


भाबी जी इस बार घर पर नहीं, बल्कि इंस्ताबुल पहुंच गई थीं, जहां उनसे एक टैक्सी ड्राइवर ने पैसे लूट लिए. भाभी जी घर पर हैं सीरियल की अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन छुट्टियां मनाने टर्की गई हुईं थीं. चुर्की का ये सफ़र सौम्या के लिए तब डरावना साबित हुआ, जब एक टैक्सी ड्राइवर ने उनसे 1000 यूरो (लगभग 72352 रुपये) लूट लिए. सौम्या ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज़ भी कराई है.
एक इंग्लिश न्यज़पेपर के मुताबिक़, टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी सड़क के बीच में रोक दी और सौम्या को टैक्सी से उतरने को कही, क्योंकि उसे देर हो रही थी. जब सौम्या ने पर्स से पैसे निकाले, तब ड्राइवर ने कहा कि येे करंसी गलत है. सौम्या को लगा शायद उसे यूरो चाहिए होंगे, क्योंकि टर्की में यूरो और लीरा, दोनों करंसी चलती हैं. सौम्या ने जैसे ही अपना पर्स खोला, ड्राइवर ने हाथ 1,000 यूरो चुरा लिए. ड्राइवर के जाने के बाद सौम्या को एहसास हुआ कि उनके पर्स से 1,000 यूरो गायब हैं.