- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Savitribai Malsure
Home » Savitribai Malsure

तानाजी- द अनसंग वॉरियर फिल्म में तानाजी बने अजय देवगन की पत्नी सावित्रीबाई के रूप में काजोल का आकर्षक लुक सभी को प्रभावित कर रहा है. इसमें बड़ी-सी बिंदी, नोज़ रिंग, सिर पर पल्लू लेती काजोल का मराठी अंदाज़ वाकई में लाजवाब है. उस पर उनका यह कहना कि मैं तुम्हें हारने नहीं दूंगी… तानाजी जैसे योद्धा को बेहद ताक़त देता है. काफ़ी लंबे समय के बाद अजय-काजोल तानाजी में एक साथ दिखाई देंगे.
ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 17 शताब्दी पर आधारित है, जब तानाजी मालसुरे छत्रपति शिवाजी महाराज के सेना में थे. उन्होंने उनके साथ मिलकर कई जंग लड़ी थी. फिल्म के टीज़र व तस्वीरों ने सभी को प्रभावित किया है. इसमें अजय देवगन, काजोल, सैफ अली ख़ान को दर्शक एक अलग अंदाज़ में देखेंगे. अजय देवगन फिल्मस और टी सीरीज़ के बैनर तले बननेवाली तानाजी अगले साल जनवरी, 2020 में प्रदर्शित होनेवाली है.
https://www.instagram.com/p/B44GzRAJpaI/
काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े अपने लुक, ट्रेलर व अन्य बातों को भी शेयर किया.
रेणुका शहाणे के निर्देशन में बन रही त्रिभंगा, जो अस्सी के दशक के तीन पीढ़ियों की ज़िंदगी पर आधारित है, में भी काजोल ख़ास भूमिका में नज़र आएंगी.
https://www.instagram.com/p/B41esiVpZyx/