- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
screening
Home » screening

कंगना रणावत बनी हंटरवाली! जी हां, हंटर लेकर ब्लैक हैट में जब कंगना पहुंची रंगून की स्क्रीनिंग पर, तो मीडिया के कैमरे उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब हो गए. कंगना यूं भी हमेशा कुछ डिफरेंट करने में यक़ीन रखती हैं. फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए कंगना पहुंची रेट्रो लुक में. रंगून के लुक में कंगना ने एंट्री ली स्क्रीनिंग पर.
शाहिद कपूर पहुंचे वाइफ मीरा के साथ.
इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे फिल्म देखने.

सुज़ैन खान पहुंची काबिल ऋतिक रोशन से मिलने. जी हां, इन दिनों ऋतिक और सुज़ैन को जब भी मौक़ा मिलता है, दोनों एक-दूसरे को कंपनी देने पहुंच जाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ऋतिक के बर्थ डे पर दोनों ने साथ अच्छा टाइम बिताया, तो वहीं अब वो अपने दोनों बच्चों के साथ ऋतिक और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल की स्पेशल स्क्रिनिंग पर पहुंचीं. सुज़ैन ने ऋतिक को गले लगाकर इस फिल्म के लिए बधाई भी दी.
सुज़ैन और ऋतिक भले ही अलग हो गए हों, लेकिन एक अच्छे दोस्त की तरह वो हमेशा उन्हें सपोर्ट करती हैं. देखें तस्वीरें.
