- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
secularism controversy
Home » secularism controversy

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत किसी से नहीं डरतीं. बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर खुलकर सामने आई हैं कंगना रनौत और कई लोगों का पर्दाफाश भी किया है. बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर कंगना रनौत और करण जौहर का विवाद तो जगजाहिर है. कंगना रनौत जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुई, तब उन्होंने करण जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है. उसके बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बहस इतनी तेज हो गई कि ये अब थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कंगना रनौत ने आमिर खान पर निशाना साधा है. कंगना के आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर कर उन पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल उठाया है.
कंगना रनौत ने आमिर खान पर ऐसे साधा निशाना
कंगना रनौत ने अब आमिर खान से पंगा ले लिया है. कंगना ने आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए उन पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल उठाया है. कंगना ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह कहने की कोशिश की है कि आमिर खान अपने बच्चों को सख्ती से इस्लाम को फॉलो करने को कहते हैं. बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए हुए थे. वहां पर उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो बवाल मच गया. बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था, ऐसे में आमिर खान का उनकी पत्नी से मिलना आग में हवा का काम कर गया. आमिर खान का तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलने को राजनीतिक दृष्टिकोण दे दिया गया और उनका विरोध होना शुरू हो गया. ऐसे में कंगना रनौत की टीम की तरफ से भी आमिर खान के लिए ट्वीट करना इस खबर को और बढ़ा रहा है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और अपने ट्वीट के माध्यम से यह कहने की कोशिश की है कि आमिर खान अपने बच्चों को सख्ती से इस्लाम को फॉलो करने को कहते हैं. कंगना रनौत की टीम की तरफ से आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें आमिर ये कहते नज़र आ रहे हैं कि उनकी पत्नी भले ही हिंदू है, लेकिन उनके बच्चे हमेशा सिर्फ इस्लाम को फॉलो करेंगे.
Hindu + Muslim = Muslim
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 17, 2020
Yeh toh kattarpanthi hai,outcome of a marriage is not just a blend of genes and cultures but even religions. Bachchon ko Allah ki ebadat bhi seekhayein aur Shri Krishn ki Bhakti bhi, yehi secularism hai na? @aamir_khan https://t.co/qo1ZOLNR7K
आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में ये कहा
जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या हिंदू महिलाओं से शादी करने के बाद उन्हें रहन-सहन को लेकर किसी प्रकार की दुविधा का सामना नहीं करना पड़ा था. इसके जवाब में आमिर खान ने कहा, “नहीं, मुझे कभी भी ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ. मैं अपने तरीके से जीता हूं और मेरी पत्नी अपने तरीके से. हम दोनों एक दूसरे पर अपने धर्म की रीति-रिवाज कभी नहीं थोपते. हां, मैंने हमेशा से ये जरूर स्पष्ट कर रखा है कि मेरे बच्चे हमेशा इस्लाम को ही फॉलो करें. आमिर खान के इस स्टेटमेंट को कंगना रनौत ने कोट किया है और उन पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल उठाया है. कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा है- ‘हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम. ये तो कट्टरपंथी है. दो अलग-अलग धर्म में शादी करने का ये मतलब नहीं होता कि जीन्स और तौर तरीके का ही मिलन होगा. दूसरे धर्म में शादी करने का मतलब ये होता है कि दो धर्मों का भी मिलन होगा. उनका आपस में मिश्रण होगा. बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाइए और श्री कृष्ण की भक्ति भी. यही सेक्युलेरिज्म है ना?’
कंगना रनौत के इस ट्वीट का आमिर खान क्या जवाब देते हैं, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का पंगा जारी है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जितना अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतना ही अपने बेबाक बयानों के लिए भी पॉप्युलर हैं. अपने बेबाक बयान के लिए कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. कंगना रनौत का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है, फिर भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन जब भी उन्हें अपने आसपास कुछ गलत होता नज़र आता है तो कंगना उस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देती हैं.
पंगा गर्ल कंगना रनौत की बेबाकी पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black
