- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
September
Home » September

अगर आप भी सितंबर में जन्मे हैं, तो जानें क्या ख़ास है आप में
– परफेक्शनिस्ट होते हैं. वो जब भी कोई काम अपने हाथों में लेते हैं, तो उसे पूरे परफेक्शन के साथ ख़त्म करते हैं.
– सितंबर में जन्मे लोग बहुत ही मेहनती होते हैं.
– वे शांत और रचनात्मक होते हैं.
– डिप्लोमैटिक होते हैं, जो बड़े ही प्यार से सामने वाले से अपनी बात कह भी देते हैं और कन्विन्स भी कर लेते हैं.
– मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत रहते हैं और अपना धैर्य नहीं खोते.
यह भी पढ़ें: सबसे जुदा होते हैं अगस्त में जन्मे लोग
– रूटीन लाइफ से जल्दी बोर हो जाते हैं. ख़ुद को एनर्जाइज़ करने के लिए वे नेचर के क़रीब रहना पसंद करते हैं.
– खाने के शौक़ीन होते हैं. सब कुछ खाना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को ट्रैवलिंग के दौरान दिक़्क़तें नहीं होतीं, क्योंकि वे जगह के मुताबिक़, जो भी मिले खा लेते हैं.
– अकेले रहना पसंद नहीं करते. रिलेशनशिप में रह कर ही वे ख़ुश रहते हैं. ज़रूरी नहीं कि वो रिलेशनशिप लव अफेयर ही हो. परिवार के बीच रहना भी उन्हें पसंद होता है.
यह भी पढ़ें: Numerology No 1:क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
यह भी पढ़ें: Numerology No 2: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
– ट्रैवल करना पसंद करते हैं. नई-नई जगहें देखना उन्हें पसंद होता है. जब भी मौक़ा मिले, वो अपना बैग उठाकर घूमने निकल पड़ते हैं.
– उन्हें कम ही चीज़ें पसंद होती हैं, उनमें से एक हैं किताबें. अक्सर आप उनके हाथों में किताबें देखेंगे.