- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
shades
Home » shades

52 साल के आमिर खान को यूं ही मिस्टर परफेक्शिनिस्ट नहीं कहा जाता है. वो अपने हर किरदार के पीछे ख़ूब मेहनत करते हैं. फिर चाहे वो दंगल फिल्म में दो जवानी से बुढ़ापे तक का किरदार निभाने के लिए वज़न बढ़ाना और घटाना हो, गजनी के लिए 6 पैक एब्स बनाना हो या फिर 45 की उम्र में 3 इडियट्स में कॉलेज ब्वॉय बनना हो. आमिर सब रोल में फिट हो जाते हैं या फिर यूं कह सकते हैं कि वो हर किरदार में ख़ुद को ढालने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
आमिर जब बॉलीवुड में आए थे, तब उनकी इमेज चॉकलेटी हीरो की थी. लेकिन धीरे-धीरे आमिर ने अपनी अलग-अलग फिल्मों से इस इमेज को बदलकर रख दिया. देखें उनके फिल्मी शेड्स.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

आप कितनी भी एक्सपर्ट क्यों न हों, कभी न कभी आपने भी लिपस्टिक का कोई ऐसा शेड ज़रूर ख़रीदा होगा जो आप पर सूट नहीं करता. ऐसे शेड को इस्तेमाल में लाने के लिए ट्राई करें 8 ट्रिक्स.
*अगर ग़लती से बहुत डार्क शेड की लिपस्टिक ख़रीद ली है, तो लिपस्टिक लगाने के बाद ब्लॉटिंग (टिशू पेपर को होंठों के बीच या ऊपर रखकर प्रेस करना) से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटाएं. होंठों पर स़िर्फ लिपस्टिक का स्टेन रह जाएगा.
* डार्क शेड की लिपस्टिक को ब्रश से लगाने से होंठों पर लिपस्टिक की पतली लेयर लगती है. इसके ऊपर कोई लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. दो शेड्स के ब्लेंड होने पर लिपस्टिक का इ़फेक्ट अच्छा आएगा, जैसे- डार्क ब्राउन के ऊपर लाइट पिंक शेड लगाने पर बेज लुक आता है.
* डार्क कलर को लाइट करने के लिए पिंक और पीच शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इनसे लिपस्टिक का शेड बदल जरुर जाता है.
* लाइट करने के लिए लिपस्टिक को कंसीलर के साथ भी ब्लेंड कर सकती हैं.
* अगर लिपस्टिक इतनी मैट है कि अप्लाई करने पर होंठ सूखने लगते हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद एक लेयर ग्लॉस भी लगाएं. लिप ग्लॉस नहीं है तो ब्रश से पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे होंठ सॉ़फ़्ट और शाइनी दिखेंगे.
* अगर किसी डल शेड की लिपस्टिक को डार्क लुक देना है तो लिपस्टिक लगाने के पहले या बाद में लिप लाइनर से होंठों को फिल करें. लिपस्टिक के पहले लाइनर लगाने से लिपस्टिक ़ज़्यादा देर तक लगी रहती है.
* ग्लॉसी लिपस्टिक के ऊपर लिप लाइनर लगाने से मैट लुक क्रिएट किया जा सकता है और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहती है.
* हल्के रंग की लिपस्टिक के ऊपर या नीचे लिप लाइनर इस्तेमाल करके भी आप नया शेड क्रिएट कर सकती हैं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

यंग, एनर्जेटिक विराट कोहली दिन ब दिन क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी बनते जा रहे हैं, जिनकी काबिलियत की दुनिया दीवानी होती जा रही है. आपने अभी तक कोहली को स़िर्फ फील्ड पर बैटिंग, फील्डिंग, बॉलिंग और कप्तानी करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको उनके कुछ ऐसे पल की फोटोज़ शेयर करते हैं, जो एक अलग विराट को शो करता है.
गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को मैच के दौरान फ्लाइंग किस देते हुए.
सेक्सी पैक्स दिखाते और सेल्फी लेते हुए.
विराट बेहद जॉली किस्म के इंसान हैं. इस फोटो में आप उन्हें तरह-तरह के मुंह बनाते हुए देख सकते हैं.
साउथ अफ्रिका से मैच के दौरान डेल स्टेन के ग़ुस्से का जवाब देते हुए.
मैच जीतने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ विनिंग मोमेंट एंजॉय करते हुए.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

रेड रोज़
लब तेरे गुलाब हैं… गालों पर लिखा शबाब है… लफ़्ज़ ख़ामोश हैं मेरे, नहीं तेरा कोई जवाब है… निगाहों की मस्ती और अदाओं की शोख़ी कह रही है मुझसे कि तू लाजवाब है…
– रेड का मतलब होता है हॉट, तो हॉट लुक क्रिएट करने के लिए रेड लिप कलर से बेहतर कुछ भी नहीं.
– रेड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और यह आपको इंस्टेंट फ्रेश लुक देता है.
– रेड लिपस्टिक आपके मेकअप किट में ज़रूर होनी चाहिए.
– ऑरेंजिश रेड से लेकर डीप रेड- रेड लिपस्टिक का हर शेड ख़ूबसूरत लगता है.
– अपने होंठों में गुलाबों की ताज़गी लाने के लिए अपना फेवरेट रेड कलर सिलेक्ट करें और हो जाएं पार्टी के लिए रेडी.
ब्लूमिंग फुशिया
कभी तेरे लबों पर कुछ चाहत के रंग बिखरे देखे, कभी तेरे रुख़सार पर मुहब्बत के चंद शेर लिपटे देखे… यूं तो तेरी आंखों की कशिश में ख़ूबसूरत कंवल को भी खिलते देखा और अक्सर तेरी पलकों पर अपने वजूद को भी सिमटते देखा… मेरी निगाहें बस तुझ पर ही आकर ठहर गई हैं… मेरी मंज़िल तेरे पहलू में आकर ही मुकम्मल हो गई है…
यह भी पढ़ें: क्या है कंगना की सुंदरता का राज़?
– किलर लुक पाना है, तो फुशिया लिप कलर को अपना फेवरेट बनाएं.
– यह लिप कलर आपको मॉडर्न और फ्रेश लुक देगा.
– अपने चेहरे पर फूलों-सी ताज़गी चाहती हैं, तो ब्राइट फुशिया लिप कलर अप्लाई करें.
– लिप्स को फुल दिखाने के लिए थोड़ा क्रीमी व हैवी फिनिश दें.
– आईलिड पर भी लाइटर फुशिया आईशैडो अप्लाई करें.
पर्पल पैशन
ये रंग जो रुक गए तुम्हारे लबों पर, ये लफ़्ज़ जो ठहर गए मेरे लबों पर… आंखों से कहूं या दिल को ही ज़ुबां बना लूं… बेहद हसीन हैं तुम्हारे हुस्न की अदा… गुलों को छूकर ख़ुद फूल बन जाने की अदा… यूं रंगों को समेटकर ख़ुद रंग बन जाने की अदा… यूं नूर से लिपटकर चांद बन जाने की अदा…
यह भी पढ़ें: 43 परफेक्ट मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए
– पर्पल मेकअप इन दिनों काफ़ी ट्रेंड में है और यह आपको देता है एकदम डिफरेंट लुक.
– पर्पल स्मोकी आईज़ के लिए पर्पल शेड का आईशैडो सिलेक्ट करें और अपर आईलिड पर अप्लाई करें.
– आप चाहें, तो पर्पल के दो शेड्स भी मिक्स कर सकती हैं, जैसे- लैवेंडर और लायलैक.
– इन्हें ब्लेंड करके स्मोकी आई लुक क्रिएट करें.
– लिप्स पर कोई सॉफ्ट शेड अप्लाई करें और बन जाएं फूलों की रानी… बहारों की मलिका…
पिंक लिप्स
शबनम के क़तरों-सी मासूमियत… नर्मी इनमें फूलों की… रंगों की शोख़ियां भी हैं और गुलों की मस्ती भी… इन्हें छू लें, तो कहीं बिखर न जाएं सागर के मोती सारे… इनसे लिपटने को तरसते हैं कहकशां के तमाम तारे… लफ़्ज़ इन पर जब भी सिमटते हैं, तो ग़ज़ल बन जाते हैं… तेरे लब कभी मयखाने, तो कभी कंवल बन जाते हैं… आंखें भी तेरी करती हैं बातें बेहिसाब… सच कहते हैं लोग कि तेरा हुस्न है बेमिसाल…
यह भी पढ़ें: मेकअप से छुपाएं चेहरे की 17 कमियां
– बेबी पिंक में थोड़ा-सा नियॉन और ऑरेंज टच देकर अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करें, तो यह फ्रेश लुक आपको देगा परफेक्ट ब्यूटी.
– आजकल पॉप अप कलर्स ट्रेंड में हैं, इन्हें लिप्स और आई मेकअप में यूज़ करें. इससे आपको यंग और स्मार्ट लुक मिलेगा.
– लिप्स पर नियॉन पिंक कलर अप्लाई करके ग्लॉसी टच दें.
– अपर आईलिड के इनर कॉर्नर पर ऑरेंजिश पिंक शैडो और बाहरी कोने पर पिंक शैडो अप्लाई करके ब्लेंड करें.
पर्ल ब्यूटी
नूर की बूंद है कोई या महकती हवा… संदली ख़ुशबू है तू या मदमस्त फ़िज़ा… तेरे हुस्न के चर्चे फ़रिश्ते भी किया करते हैं… छूती है तू जिस शै को उन्हें आकर वो भी छुआ करते हैं… है तुझमें फूलों की शोख़ी, चांदनी-सी तू है चंचल… चांदी है बदन तेरा और तू एक ज़िंदा ताजमहल!
यह भी पढ़ें: एंटी एजिंग मेकअप टिप्स
– फ्रेश और इनोसेंट लुक के लिए लाइट पेस्टल मेकअप ट्राई करें.
– ब्राइट कलर्स से बचें.
– लिप्स पर लाइट सॉफ्ट कलर लगाएं.
– आंखों पर हैवी मेकअप न करें. आंखों के बाहरी कोनों पर ग्रेइश ब्लैक शैडो लगाएं.
– अपर आईलिड पर स्किन टोन से मैच करता हुआ आईशैडो अप्लाई करें. चाहें, तो मस्कारा लगा सकती हैं.
– पूरा लुक क्लीन और इनोसेंट रखें.
– गीता शर्मा