- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Shahid And Kareena
Home » Shahid And Kareena

‘जब वी मेट’ करीना कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लव ट्राइंगल पर बनी ये फिल्म दर्शक आज भी भूले नहीं है. लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा पहलू भी है, जिसे कई लोग नहीं जानते. क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म में शाहिद कपूर का रोल पहले बॉबी देओल करने वाले थे, लेकिन करीना कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली से कहकर बॉबी देओल की जगह बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को फिल्म में साइन करवाया था.
जब वी मेट फिल्म में करीना कपूर ने शाहिद कपूर को ऐसे साइन करवाया था
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. बॉबी ने कहा, “मैंने इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ देखी थी और मैं उससे बहुत इम्प्रेस हुआ था. मैं उनकी अगली फिल्म में उनके साथ काम करना चाहता था और इसके लिए मैं मौका ढूंढ़ रहा था. उसी दौरान ‘गीत’ नाम की एक फिल्म उनके पास थी, जो करीना कपूर के कैरेक्टर के नाम पर थी. अष्टविनायक नाम का एक स्टूडियो है, जो मुझे साइन करना चाहते थे. मैंने उनसे कहा कि इम्तियाज़ को साइन करते हैं, उनके पास एक स्क्रिप्ट भी रेडी है. मैंने उनसे कहा कि इसके लिए करीना को कॉन्टैक्ट करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इम्तियाज़ तो बहुत महंगी फ़िल्में बनाते हैं. उन्होंने कहा कि करीना भी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहतीं.” इसके बाद बॉबी देओल ने इस रोल के लिए प्रीति जिंटा का नाम सुझाया. वो लोग प्रीति से मिलने भी गए, लेकिन प्रीति ने कहा कि वो छह महीने बाद ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगी. बात वहीँ पर अटक गई. बॉबी देओल ने आगे बताया, “हैरानी की बात ये है कि कुछ दिनों बाद ही मुझे पता चला कि करीना कपूर इस रोल को करने के लिए तैयार हो गई हैं, लेकिन इम्तियाज़ अली से कहकर करीना ने मेन लीड के लिए शाहिद कपूर को साइन करवा लिया था. मैं फिल्म से बाहर चुका था और मुझे इसकी खबर भी नहीं थी. इस खबर को सुनने के बाद मैं इतना ही कह सका, ”वाह, क्या इंडस्ट्री है!”
बॉलीवुड में गुटबाजी और पक्षपात
बॉलीवुड में गुटबाजी और पक्षपात का इतिहास बहुत पुराना है. आज यदि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म पर बहस शुरू हुई है, तो इसके पीछे ठोस वजहें भी हैं. बॉलीवुड में कुछ चेहरे ही चमक पाते हैं और करोड़ों के बजट वाली फ़िल्में भी उनकी ही झोली में आती हैं. स्टारकिड की एंट्री हमेशा धमाकेदार होती है, वहीँ टैलेंटेड कलाकारों को एक ब्रेक पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें वो सक्सेस नहीं मिली, जिसके वो हक़दार थे, वहीँ कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्हें स्टारकिड होने का पूरा फायदा मिला. बॉलीवुड में कुछ गुट ऐसे भी हैं, जो चुनिंदा लोगों के साथ ही फिल्में बनाते हैं, ऐसे में उन न्यूकमर्स का रास्ता मुश्किल हो जाता है, जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है. कंगना रनौत इसका एक बड़ा उदाहरण हैं और उन्होंने बॉलीवुड की इस गुटबाजी का हमेशा विरोध किया है. कंगना रनौत ने ये खुले शब्दों में कहा है कि बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं होने के कारण उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा.
कंगना रनौत ने कहा, मेरे साथ कुत्तों जैसा व्यव्हार होता था
कंगना ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर की बातें बताते हुए कई खुलासे किए थे. कंगना ने कहा, “जब मैंने करियर शुरू किया था, मेरे साथ कुत्तों जैसा व्यव्हार होता था. इंडस्ट्री के लोग ऐसा व्यवहार करते थे जैसे मुझे आवाज उठाने का हक नहीं है, मेरी जरूरत नहीं है. मैं इंग्लिश में बात नहीं कर पाती थी, तो वे मेरा मजाक उड़ाते थे.”
बॉलीवुड में गुटबाजी और पक्षपात का इतिहास बहुत पुराना है, लेकिन अब इस मानसिकता में बदलाव आना चाहिए और नेपोटिज़्म पर खुलकर बहस होनी चाहिए. आपको क्या लगता है, ‘मी टू’ #MeToo की तरह ही क्या #Nepotism यानी भाई-भतीजावाद के खिलाफ भी आवाज़ उठाई जानी चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर का गीत का किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ. आज भी दर्शक गीत के किरदार को भूले नहीं हैं. करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना के बोले हुए डायलॉग्स आज भी लड़कियों की ज़ुबान पर हैं. आइए, हम आपको जब वी मेट फिल्म की गीत यानी करीना कपूर के बोले हुए 10 मशहूर डायलॉग्स याद दिलाते हैं. आप हमें बताइए कि इनमें से आपका फेवरेट डायलॉग कौन सा है.
1) मैं अपनी फेवरेट हूं!
2) बचपन से ही ना… मुझे शादी करने का बहुत क्रेज है बाय गॉड!
3) सिखणी हूं मैं भटिंडा की, कोई डाउट मत रखना दिल में!
4) जब कोई प्यार में होता है, तो सही ग़लत नहीं होता.
5) अब तो मेरा हाथ छोड़ दो, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं.
6) कुत्ते, उल्लू के पट्ठे…. यू बास्टर्ड… साले सुअर की औलाद… तुझे क्या लगा, तू मुझे छोड़ देगा तो मैं ज़िंदगीभर तड़पती रहूंगी? कमीने कीड़े पड़ेंगे तेरे ऊपर, कुत्ते की मौत मरेगा… और मरने के बाद नरक की आग में तू जाएगा … तेरी मां की…!!!
7) क्योंकि ये मेरा फेवरेट गेम है, ज़िंदगी! जैसे लोगों का होता है ना बैडमिंटन, क्रिकेट, मेरा भी है, ज़िंदगी!
8) जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में, उसे वही मिलता है.
9) आप जो ये सब बोल रहे हैं, इसके पैसे चार्ज करते हैं या मुफ्त का ज्ञान है? क्योंकि चिल्लर नहीं है मेरे पास…!
10) भाई साहब, आप कन्विंस हो गए हैं या मैं और बोलूं?
‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के ये डायलॉग भी हैं मशहूर
* बताओ तुम्हें मैं कैसी लगती हूं? अच्छी लगती हूं? फट्टाक? मस्त? अगर तुम मुझे लाइक करते हो, तो मेरी सिस्टर को भी लाइक करोगे! रूप, मेरी कज़िन, बिल्कुल मेरे जैसी है.
* आदित्य, ये मेरी बहन है रूप. रूप, ये आदित्य है. तुझे इसके साथ भाग के शादी करनी है.
क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म के डायलॉग खुद इम्तियाज अली ने लिखे हैं और उनके लिखे ये डायलॉग आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं. क्या आपको ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ यानी करीना कपूर के और कोई डायलॉग याद आ रहे हैं? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

बॉलीवुड के इन 5 एक्स-लवर्स का सोनम कपूर और आनंद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में हुआ आमना-सामना.
सोनम कपूर की शादी के साथ-साथ उनकी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की. यह ऐसा ख़ास मौका था जब एक ही जगह पर बॉलीवुड के कई एक्स कपल्स का आमना-सामना भी हुआ. हालांकि ये सभी ब्रेकअप के बाद अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन 5 एक्स लवर्स के बारे में, जिनका सोनम और आनंद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में हुआ आमना-सामना.
1- सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन
वैसे तो सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक के साथ पहुंचीं और ऐश्वर्या से सलमान खान का सामना न हो इसके लिए सलमान भी पार्टी में देर से पहुंचे, लेकिन ख़बरों की मानें तो सलमान जब पहुंचे उस वक्त ऐश्वर्या पार्टी में ही मौजूद थीं. ऐसे में हो सकता है कि इन दोनों एक्स लवर्स का आमना-सामना हुआ हो.
2- शाहिद कपूर और करीना कपूर खान
सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में एक ओर जहां शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत का हाथ थामें पहुंचे, तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर भी पति सैफ अली खान के साथ पार्टी में नज़र आईं. एक ही पार्टी में ये दोनों एक्स लवर्स अपने-अपने पार्टनर्स के साथ एन्जॉय करते नज़र आए.
3- अभिषेक बच्चन, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी
बेशक सोनम की पार्टी में ऐश का सामना जब सलमान से हुआ होगा, तो दोनों ही असहज़ हो गए होंगे, लेकिन कुछ ऐसा ही हाल था ऐश के पति अभिषेक बच्चन का जब उनका सामना एक नहीं बल्कि दो-दो एक्स गर्लफ्रेंड्स से हुआ. बता दें कि इस पार्टी में अभिषेक की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी पहुंची थीं.
4- रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
सोनम और आनंद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में रणबीर कपूर का सामना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से हुआ. हालांकि दोनों को देखकर ऐसा लगा कि दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. एक ओर जहां रणबीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आईं तो वहीं सरेआम पार्टी में कैटरीना सलमान खान को गले लगाती दिखीं.
5- सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं और दोनों पार्टी में साथ भी पहुंचें, लेकिन इस पार्टी में आलिया का सामना उनके एक्स बॉयफ्रेंड सि्द्धार्थ मल्होत्रा से हुआ. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस को डेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये 10 सितारे करते हैं अंधविश्वास पर विश्वास