- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Shahid Kapoor and wife Mira...
Home » Shahid Kapoor and wife Mira...

आज साल के पहले दिन कॉफ़ी विद करण में मेहमान बनकर आए क्यूट कपल मीरा और शाहिद कपूर ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं:
* शाहिद ने बताया कि खुद से 13 साल छोटी और इंडस्ट्री से बाहर की लड़की से शादी करना उनके लिए बिल्कुल अजीब नहीं था.
* शाहिद से मिलने से पहले मीरा की बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
* शाहिद ने बताया कि उनके पैरेंट्स उनके छोटे भाई रूहान से मीरा की शादी करना चाहते थे.
* वो अकेलापन महसूस कर रहे थे और घरवाले भी चाहते थे कि शाहिद अब सेटल हो जाएं इसलिए उन्होंने घरवालों की मर्ज़ी से अरेंज मैरिज का फैसला किया.
* जब शाहिद और मीरा पहली बार मिले और उनके पैरेंट्स ने उन्हें अकेले में बात करने को कहा, तो वो दोनों सात घंटे तक बातें करते रहे.
* सगाई से पहले 6 महीने तक ये एक दूसरे से मिलते रहे.
* तीन-तीन एक्ट्रेस (प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा) के साथ अफेयर की खबरों के बावजूद मीरा मानती हैं कि शाहिद कपूर से शादी का फैसला उन्हें ज़रा भी अजीब नहीं लगा.
* मीरा और शाहिद कपूर ने माना कि वो एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं और अपने रिश्ते से बहुत संतुष्ट हैं.
* शाहिद जब ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के लुक में मीरा के घर गए, तो मीरा के पापा को अच्छा नहीं लगा.
* मीरा ने बताया कि उन्हें शाहिद की फिल्म ‘जब वी मेट’ बहुत पसंद है.
* मीरा ने शाहिद को धमकी दी कि वो अगर लाल बाल में शादी करेंगे, तो वो उनके साथ फोटो नहीं खिचाएंगी.
* दोनों ने माना कि मीरा की प्रेग्नेंसी के बाद वो एक-दूसरे के और ज़्यादा करीब आ गए.