- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
shahid kapoor- mira rajput
Home » shahid kapoor- mira rajput

पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भरी नोकझोंक होना बेहद आम बात है, क्योंकि अगर रिलेशनशिप में प्यार के साथ थोड़ी तकरार न हो तो ज़िंदगी जीने का मज़ा ही नहीं आता है. आम कपल्स हो या फिर बॉलीवुड के फेमस कपल्स, हर शादीशुदा कपल्स के बीच शरारत भरी नोकझोंक तो होती ही है. ऐसा की कुछ हुआ है मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बीच. जी हां, शाहिद और मीरा बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन खबर है कि मीरा अपने पति शाहिद कपूर से किसी बात को लेकर बेहद खफ़ा हो गई हैं, जिसका खुलासा खुद एक्टर शाहिद कपूर ने किया है. इतना ही नहीं शाहिद को इसके लिए पत्नी से माफी भी मांगनी पड़ी है.
फैन्स को कपल गोल्स देने वाले शाहिद और मीरा को जब भी मौका मिलता है वो एक-दूसरे से प्यार तो जताते ही हैं, लेकिन एक-दूजे की टांग खींचने से भी बाज़ नहीं आते हैं. अब आखिर किस बात को लेकर मीरा अपने पति से नाराज़ हो गई हैं. इसका खुलासा शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए किया है. शाहिद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी पत्नी की नाराज़गी का हवाला देते हुए फ़िल्ममेकर्स से रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है- ‘मेरी वाइफ ने मुझे नौकरी से इस वजह से निकाल दिया है, क्योंकि मैं कोई ऐसी फ़िल्म नहीं कर रहा जो फनी हो और जिसमें मैं डांस कर सकूं. मेरी तरफ से यह ओपन इन्विटेशन है कि मुझे कुछ ऐसा दीजिए, जिससे मैं अपनी वाइफ को खुश कर सकूं.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- @mira.kapoor देखो मैं कोशिश कर रहा हूं. पत्नी की नाराज़गी की वजह बताने साथ-साथ इस पोस्ट में शाहिद ने अपने एनिमेटेड वर्जन की तस्वीर भी पोस्ट की है.
उधर, पति शाहिद कपूर की इस इंस्टा स्टोरी को पत्नी मीरा राजपूत ने भी रीपोस्ट किया है. शाहिद की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए मीरा ने लिखा है- अनबिलीवेबल यानी अविश्वसनीय. यह भी पढ़ें: क्या शाहिद कपूर और मीरा राजपूत तीसरी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स? जानें सच (Does Shahid Kapoor And Mira Rajput Expecting Third Child? Here is The Truth)
बता दें कि साल 2015 में शाहिद और मीरा शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. दोनों की उम्र के बीच करीब 13 साल का अंतर है, लेकिन दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि उम्र का यह फासला सिर्फ कहने भर का है. शादी के अगले साल ही मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया. मीशा के जन्म के दो साल बाद मीरा ने बेटे ज़ैन को जन्म दिया. बेटी और बेटे के जन्म के बाद शाहिद-मीरा की फैमिली कंप्लीट हो गई है और कपल दो बच्चों के पैरेंट्स बनकर बेहद खुश है.
दरअसल, कुछ समय पहले मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उनकी एक फैन ने सवाल किया कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं और तीसरे बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर मीरा ने हंसते हुए जवाब देते हुए कहा था ‘नहीं’. मीरा ने अपने जवाब से यह साफ कर दिया था कि वो अपने दो बच्चों के साथ बेहद खुश हैं और तीसरे बच्चे की फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं.
बहराहल, शाहिद की फैमिली लाइफ तो मज़े से बीत रही है, लेकिन अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘जर्सी’ में नज़र आएंगे. फ़िल्म की कहानी स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है और यह सेम टाइटस से साल 2019 में आई तेलुगू फ़िल्म ‘जर्सी’ की रीमेक है.

कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता. यह कथन हमारे कुछ पॉप्युलर बॉलीवुड कपल्स पर पूरी से तरह फिट बैठता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत-से ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने उम्र, मज़हब, जाति सभी चीज़ों को परे रखकर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना.
1. सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब बॉलीवुड के छोटे नवाब का दिल किसी ऐसे पर आ गया, जिनसे उनकी उम्र का फ़ासला बहुत अधिक था. उनकी पहली बीवी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं, लेकिन उनकी पहली शादी 2004 में टूट गई. उसके बाद सैफ को बेबो यानी करीना कपूर से प्यार हो गया. दोनों टशन फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे. उसी दौरान दिल का कनेक्शन जुड़ा और सैफ अपने से 11 साल छोटी करीना को दिल दे बैठे. दोनों 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए.
2. संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता से 19 साल बड़े हैं. जब 2008 में संजय दत्त ने मान्यता के साथ शादी का निर्णय लिया, तो उन्हें अपनी बहनों के विरोध का सामना करना पड़ा. संजय और मान्यता की मुलाक़ात प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने 2006 में करवाई थी. उन्होंने 2007 में कपल के रूप में पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया और 7 फरवरी 2008 में इनकी शादी हो गई. मान्यता ने 2010 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद इनका रिश्ता और भी मज़बूत हो गया.
3. आमिर ख़ान और किरण राव
आमिर ख़ान की दूसरी पत्नी किरण राव उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं. दोनों की शादी 2005 में हुई थी. दोनों की मुलाक़ात फिल्म लगान की मेकिंग के दौरान हुई थी, जहां किरण राव फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं.
4. सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू
जी हां, कुणाल खेमू सोहा अली ख़ान से पांच साल छोटे हैं. दोनों की मुलाक़ात फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे के सेट पर हुई. शुरुआती दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद सोहा और कुणाल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए.
5. असीन और राहुल शर्मा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड हीरोइन असीन के पति राहुल शर्मा उनमे तक़रीबन 10 साल बड़े हैं. दोनों की मुलाक़ात अक्षय कुमार ने कराई थी. इनकी शादी 19 जनवरी 2016 को हुई.
6. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इन दोनों में 13 साल का एज गैप है. शादी के समय शाहिद की उम्र 34 साल थी, जबकि मीरा की उम्र महज़ 21 साल थी और वे दिल्ली के जाने-माने कॉलेज लेडी श्री राम में पढ़ती थीं. दोनों की मुलाक़ात उनके पैरेंट्स के ज़रिए हुई. शाहिद और मीरा दोनों के पैरेंट्स राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हुए थे. वहीं शाहिद के पिता पंकज कपूर मीरा के पिता से मिले और इस तरह इनका रिश्ता पक्का हुआ. इनकी शादी क़रीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में बेहद सादगी से संपन्न हुई.
7. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की मुलाक़ात दोनों की डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के दौरान हुई थी. वहीं इनके बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. एक-दूसरे को 10 साल डेट करने के बाद इन्होंने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली. बहुत कम लोगों को पता है कि जेनेलिया रितेश देशमुख से 9 साल छोटी हैं.
8. मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर
अपने जमाने के जाने-माने मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन ने पिछले साल अपने-से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कुंवर से शादी की. इस बारे में जब किसी ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा था कि उम्र हमारे लिए मायने नहीं रखती.
-वेदिका शर्मा