- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Shahid Kapoor Net Worth
Home » Shahid Kapoor Net Worth

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका नाम आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार है. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद शाहिद को सही मायनों में पहचान फ़िल्म ‘विवाह’ मिली थी. इसके बाद इम्तियाज अली की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ ने उन्हें सुपरस्टार्स की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके शाहिद कपूर अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं, एक्टर आलीशान घर, कारों और बाइक्स के मालिक हैं.
अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले शाहिद कपूर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के अमीर सितारों में होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए के करीब है. फिल्मों से तगड़ी कमाई करनेवाले शाहिद कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी अच्छी कमाई करते हैं.
शाहिद कपूर की लक्ज़री लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास मुम्बई में खुद का डुप्लेक्स हाउस है, जिसमें वो पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों के साथ रहते हैं. वर्ली स्थित उनके इस आलीशान घर की कीमत 56.6 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास मुम्बई के जुहू में भी एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जाती है.
आलीशान घर में रहनेवाले शाहिद कपूर लग्जरी कारों और बाइक्स के भी खासा शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उसमें पोर्शे कैनी जीटीएस, जगुआर, मर्सिडीज बेंज ए400 और मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास जैसी कई लक्ज़री कारें मौजूद हैं. वहीं शाहिद के बाइक कलेक्शन में 20 से 23 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन फैट बॉय और करीब 11 लाख रुपए की यामाहा एमटी01 शामिल हैं.
बहरहाल, शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. अपने फैंस के बीच पॉपुलर शाहिद कपूर की सोशल मीडिया पर भी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर एक्टर के 35.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर करते हैं.