बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो स्टार्स बनने के बाद आम लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हम यहां पर बता रहे हैं ऐसे कुछ स्टार्स के बारे में-
1. सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं, जो बेबस और लाचार लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए सलमान बीइंग ह्यूमन नाम से एक एनजीओ चलाते हैं, जिसमें वे उन कैदियों की मदद करते हैं, जिन्होंने अपनी सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे कैदियों के लिए वे रोज़गार व ज़रूरत की अन्य चीज़ें मुहैया कराते हैं. इसके अलावा वे गरीम बच्चों के लिए पैसे भी डोनेट करते हैं.
2. अक्षयकुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी अपनी दरियादिली के लिए कम लोकप्रिय नहीं है. मुद्दा चाहे लड़कियों के अधिकारों का हो या फिर किसानों व सैनिकों की मदद करने का, वे हमेशा उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. इनके लिए वे पहल भी कर चुके हैं. सामाजिक मुद्दों से वे दिल खोलकर जुड़ते हैं और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. साथ ही स्पोर्टस को भी बढ़ावा देते हैं.
3. शाहरूख ख़ान
बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाहरूख ख़ान असल ज़िंदगी में भी किसी बादशाह से कम नहीं है. अपनी दरियादिली के कारण आज भी वे अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरूख ख़ान गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपनी स्वर्गीय मां के नाम से एक ट्रस्ट चलाते हैं. यह ट्रस्ट बेसहारा लोगों की सहायता करने के साथ-साथ लोगों को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराता है. वे फिल्म जगत के ऐसे स्टार हैं, जो दिव्यांगों के लिए भी चैरिटी करते हैं. सोशल वर्क करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
4. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा देशभर के अनेक गांवों में ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं. वह युनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत हैं और दुनियाभर के उत्पीड़ित बच्चों के लिए काम करती हैं
4. दिया मिर्जा
भले ही दिया मिर्जा एक्टिंग के क्षेत्र में सफल न हो पाईं हो, लेकिन सोशल वर्क की वजह से हमेशा से लोकप्रिय रही हैं. वे कई एनजीओ से जुड़ी हुई हैं, जो कैंसर और एड्स जैसे रोगों से ग्रस्त लोगों की मदद करती हैं. इसके अलावा वे वन्य जीवों का बचाने के लिए पेटा संस्था से भी जुड़ी हुई हैं.
5. ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन को सोशल वर्क करना बहुत अच्छा लगता है. वे अपने नाम से एक एनजीओ चलाती हैं, जो गरीब व लाचार लोगों को ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराती हैं. उन्होंने अपनी आंखें भी बहुत पहले ही आई बैंक ऑफ एसोसिएशन को डोनेट कर दी थी और लोगों को भी इस सोशल कॉज़ के लिए प्रेरित करती हैं
6. राहुल बोस
पेशे से इंजीनियर राहुल बोस का सिक्का भले ही बॉलीवुड में नहीं चल पाया हो, लेकिन सामाजिक कार्यों करने में अन्य सेलेब्स की तुलना में उनसे पीछे नहीं हैं. वर्ष 2004 में आए सुनामी के दौरान वे पीड़ितों की मदद की आगे आए. इतना ही नहीं आज शिक्षा के क्षेत्र में काम करने और प्रोत्साहन देनेवाली कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं, जो गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देते हैं.
7. विद्या बालन
मिशन मंगल, कहानी, डर्टी पिक्चर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से विद्या बालन ने सबको प्रभावित किया है. वे स्वच्छता अभियान के लिए कैंपेन करती है. वे ऐसी संस्थाओं के लिए काम करती हैं,जो बच्चों को शिक्षा और रोज़गार दिलाने में मदद करती हैं. इसके अलावा वे इंटरनेशनल संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं.
8. अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन भी उन सेलेब्स में से एक हैं, जो ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वे समय-समय पर किसानों की मदद करते रहते हैं. वे पल्स पोलियो, स्वच्छता अभियान, सेव टाइगर और युनिसेफ जैसी संस्ताओं से जुड़े हुए हैं.
9. शबाना आजमी
एक्टिंग करने के साथ-साथ शबाना आजमी ने एक एनजीओ की शुुरुआत की. इस एनजीओ के द्वारा वे गरीब छात्रों की मदद करती हैं. ग्रामीण महिलाओं के लिए सिलाई मशीन और कपड़े की व्यवस्था करती हैं.
मुकेश अंबानी का ख़ूबसूरत आशियाना अंटालिया कल रात एक फिर फिल्मी सितारों की चकाचौंध से रौशन हो गया. और हो भी क्यों ना, मौक़ा ही कुछ ऐसा था. दरअसल, कल रात अंटालिया में मुकेश अंबानी की भांजी नयनतारा कोठारी का प्री वेडिंग बैश रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने शमा को और भी झिलमिल बना दिया. नयनतारा मुकेश की बहन नीना कोठारी बेटी हैं.
फिल्मी सितारों में शाहरुख ख़ान, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, अनिल कपूर जैसे दिग्गज नज़र आए.
ऐक्टर होना कोई प्रोफेशन नहीं है, लेकिन एक ऐक्टर को ऑनस्क्रीन काम करते हुए कई तरह के रोल निभाने होते हैं, जैसे- कभी टीचर तो, साइंसटिस्ट, कभी रेडियो जॉकी, तो कभी पुलिस ऑफिसर. मिशन मंगल की अपार सफलता के बाद अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. उनकी अगली फिल्म मैथमैटिकल जीनियस शंकुतला देवी पर है. विद्या बालन ही एकमात्र अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने बड़े परदे पर किसी प्रोफेशनल का रोल निभाया हो. यहां पर उनके बारे में बता रहे हैं.
1. विद्या बालन
परिणीता की लोलिता से लेकर तुम्हारी सुल्लू में राजे की भूमिका निभाने और मिशन मंगल की साइंटिस्ट तारा शिंदे का किरदार अदा करने वाली विद्या बालन ने अपने सशक्त अभिनय से जीवंत कर दिया है. अपनी अगली फिल्म में वह गणित के जादूगर का रोल अदा कर रही है, जिसमें वह गणित की बुनियानी मुश्किलों को चुटकियों में हल कर देती हैं.
2. रितिक रोशन (सुपर 30- आनंद कुमार)
इस फिल्म में उनका किरदार गणितीय प्रतिभा के धनी आनंद कुमार से प्रेरित था. इस फिल्म में रितिक ने एक बिहारी टीचर का रोल निभाया है, जो बिहार में आईआईटी-जी के लिए स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करता है. उनके इस किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कॉफी अच्छी कमाई की.
3. अनुष्का शर्मा (जीरो- साइंटिस्ट)
अनुष्का शर्मा ने शाहरूख खान और कैटरीना कैफ के साथ आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो में साइंटिस्ट का किरदार अदा किया है. इस फिल्म में अनुष्का ने एक ऐसे साइंटिस्ट का रोल प्ले किया है, जिसमें वे सेरेबल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित होती है. अपने रोल के बारे में अनुष्का बताती है कि अपने रोल को जीवंत करने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल ऑडियोलॉजिस्ट से मुलाकात की थी और लगातार तीन महीने तक प्रैक्टिस भी की थी.
अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर विकी कौशल ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने बहादुर जाबांज ऑफिसर मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल निभाया है और सभी का दिल जीत लिया. यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में एक है.
5. शाहिद कपूर (कबीर सिंह- सर्जन)
जब वी मैट में एक बिजनेसमैन से लेकिन कबीर सिंह के निजी अस्पताल के सर्जन तक सफ़र तय करने वाले शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. कबीर सिंह में उन्होंने निजी अस्पताल के कार्यरत गुस्सैल सर्जन का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में एंगर मैनेजमेंट जैसे मुद्दे को क्वालिफाइड और टेलेंटिड सर्जन के माध्यम से दिखाया गया है. डॉक्टर की प्रेमिका की शादी किसी ओर के साथ होती है, जो वह सेल्फ डिसट्रंक्शन मोड में चला जाता है.
6. कार्तिक आर्यन (लुक्का छिपी- रिपोर्टर)
बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक आर्यन ने लुक्का-छिपी में एक रिपोर्टर का किरदार निभाया है. इसके अलावा उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर पंचनामा सीरीज़ जैसी अलग-अलग तरह की फिल्मों में अभिनय किया है. कार्तिक की पहली फिल्म ही सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आती है.
7. शाहरुख खान (डियर ज़िंदगी- थेरेपिस्ट)
यह मोटिवेशन फिल्म है. काइरा (आलिया भट्ट) नई-नई सिनेमेटोग्राफर बनी है, जो अपनी ज़िंदगी से असंतुष्ट है. उसकी मुलाकात डॉ. जहांगीर (शाहरूख खान) से होती है. डॉ. जहांगीर उसके जीवन की समस्याओं को सुलझाने में उसकी मदद करते हैं. जिसके बाद वह जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखने लगती है.
8.आलिया भट्ट (राजी-म्यूजिक टीचर)
मेघना गुलजार निर्देशित राजी कश्मीर में रहनेवाली भारतीय महिला की कहानी है, जो 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की जासूसी का काम करती है. आलिया म्यूजिक टीचर बनकर रावलपिंडी के आर्मी स्कूलों में म्यूजिक सीखाने लगती है और जासूसी भी करती है
9. सोनम कपूर (नीरजा- एयर होस्टेस)
सोनम कपूर की यह फिल्म नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित बायोपिक है. इस फिल्म में उनके नीरजा भनोट के कैरेक्टर को दर्शकों ने सराहा है. अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए सोनम कपूर को 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित भी किया गया.
10. रणवीर सिंह (सिंबा- पुलिस ऑफिसर)
पुलिस ऑफिसर का रोल लगभग एक ऐसा रोल है, जिसे लगभग बहुत से कलाकारों ने अदा किया है. अमिताभ बच्चन की जंजीर से लेकर सलमान खान की दबंग और अजय देवगन की सिघंम तक. सभी ने पूरे उत्साह के साथ इस किरदार को जिया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंबा में रणवीर सिंह ने एक ऐसे भष्टाचारी पुलिसवाले का रोल निभाया है, जो स्थानीय गुंडों के साथ मिलकर गैरकानूनी कार्यों में उनकी मदद करती है. बाद में उसे अपनी ग़लती का एहसास होता है और गुंडों से बदला लेकर अपनी ग़लतियों को सुधारता है.
आज सुपरस्टार शाहरुख ख़ान का जन्मदिन है. कल रात से ही उनके फैन्स का हुजूम उनके घर मन्नत पर मेला लगाए है. शाहरुख ने भी उनकी भावनाओं का ख़्याल रखते हुए घर के छत से सभी का प्यार स्वीकारते हुए धन्यवाद कहा व अभिवादन किया. साथ ही उन्होंने सभी को आराम करने की भी सलाह दी.
रोमांस, एक्शन, कॉमेडी, विलेन, एंकर… हर भूमिका में शाहरुख बादशाह रहे. जल्द ही ‘सनकी’ व ‘सेवन’ फिल्म में दर्शक उन्हें ख़ास अंदाज़ में देखेंगे. आज ही से उनका ग्रेट शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई बात’ भी शुरू हो रहा है. जन्मदिन पर किंग ख़ान की तरफ़ से लोगों को एक और ख़ूबसूरत तोहफ़ा. जन्मदिन मुबारक हो!…
शाहरुख ख़ान दुबई के बुर्ज खलीफा पर रोशनी से नहाई अपने हैप्पी बर्थडे विश को देखकर भावविभोर हो गए. उन्होंने लव यू दुबई… कहते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया. सच में शाहरुख शिखर पर चमकते हुए बादशाह सितारे हैं.. यादगार जन्मदिन..!
सलमान ख़ान ने अपने भाइयों, परिवार, दबंग 3 के को-स्टार्स सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस आदि के साथ मिलकर पूरे ज़ोर-शोर से किंग ख़ान को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सलमान ने उनका फोन ना उठाने की मीठी-सी शिकायत भी की…
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर हो रही दिवाली पार्टी (Diwali Party) में आधी रात को एश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तुरंत शाहरुख ख़ान उनके क़रीब पहुंच अपनी कोट से आग बुझाने लगे. इसमें शाहरुख भी जल गए. फ़िलहाल अर्चना ख़तरे से बाहर हैं. सच, रिल लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी शाहरुख बिंदास हीरो और बादशाह हैं.
इस बार दिवाली पर शाहरुख कहीं नायक रहे, तो कहीं विवादों से भी घिरे रहे. जब उन्होंने पत्नी गौरी व बेटे अबराम के साथ माथे पर तिलक लगी हुई फोटो शेयर की थी, तब उन्हें काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. ऐसे में शबाना आज़मीजी ने न केवल उनका बचाव किया, बल्कि टोलर्स को भी आड़े हाथ लिया. इन दिनों शाहरुख फैमिली के साथ काफ़ी बढ़िया समय बिता रहे हैं. कभी वे बच्चों को पिज़्ज़ा बनाकर खिला रहे हैं, तो कभी उनके साथ पूजा-पाठ भी कर रहे हैं. साथ ही कई दिवाली पार्टी भी अटेंड कर रहे हैं.
पार्टी से याद आया अमिताभ बच्चन ने भी दो साल बाद अपने घर जलसा में शानदार दिवाली की पार्टी दी. इसमें फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्तियों, जैसे- अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख ख़ान, गौरी, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर के अलावा खिलाड़ी व मुकेश अंबानी भी सपरिवार सम्मलित हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज़ के साथ-साथ अमितजी के घर पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल रहीं.
T 3531 – On this auspicious day and week of Deepawali .. love and affection from our abode JALSA .. and prayers for fulfilment , peace and prosperity ..🙏🍀
T ३५३३ – 3533 – मेरे पूरे मुहल्ले में दिवाली के दिन , और उसके बाद वाले दिनों में ,जहाँ हज़ारों सुनायी देते थे , केवल ४, four पटाखे सुनाई दिए … आज केवल दो २ … ये असम्भव है , लेकिन सम्भव हो गया । जनता जनारधन होती है …. उसके साथ बहस नहीं करना चाहिए !! pic.twitter.com/9FUL0e1d8P
लोगों द्वारा पटाखों को लेकर जागरुकता से अमितजी इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका ज़िक्र सोशल मीडिया पर किया और जनता जर्नादन के ताक़त की भी ख़ूब तारीफ़ की. आइए, फेस्टिवल के इस मौसम को और भी ख़ुशगवार बनाने के लिए अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी, पूजा, अन्य मशहूर सेलिब्रिटीज़ की मस्ती-हंगामा से भरी तस्वीरों से रू-ब-रू होते हैं…
क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2 (Numerology No 2: Personality And Characteristics)
जी हां, जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख़ को होता है, उन्हें नंबर 2 रूल करता है, जिसे हम उनको रूलिंग नंबर या बर्थ नंबर कह सकते हैं. इसका सीधा-सा कैल्कुलेशन है- आपकी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख़ के अंकों को जोड़ लें और उससे जो नंबर आता है, वो आपका रूलिंग नंबर कहलाता है. आज हम बात करेंगे नंबर टु यानी दो नंबर वालों की, क्या होती है उनकी ख़ासियत और कैसी होती है उनकी पर्सनैलिटी, आइए जानें-
– नंबर 2 वाले सौम्य स्वभाव के व बहुत ही समझदार होते हैं.
– ये बहुत ज़्यादा इमेजिनेटिव होते हैं.
– बेहद रोमांटिक होते हैं और ये इतने क्रिएटिव होते हैं कि अपने रोमांस में भी क्रिएटिविटी ले आते हैं.
– इन्हें नेचर से बेहद प्यार होता है और ये घंटों प्रकृति की आगोश में बैठे रह सकते हैं.
– इन्हें हर चीज़ में संतुलन व सामंजस्य पसंद होता है.
– किसी भी समस्या के हर पहलू को देखने व समझने की इनमें ग़ज़ब की क्षमता होती है.
– इन्हें सभी लोग पसंद व प्यार करते हैं.
– इनका दूसरे लोग आसानी से फ़ायदा उठा लेते हैं और इन्हें असफलता व हार का भी बहुत डर होता है.
– ये क्रिएटिव करियर में जाते हैं, क्योंकि ये बेहद क्रिएटिव होते हैं.
कैसे होते हैं नंबर 2 वाले पुरुष?
– ये नेचुरल लवर होते हैं और अपने परिवार व घर से बेहद लगाव रखते हैं.
– इनके चरित्र में अजीब सा विरोधाभास देखा जा सकता है, जहां एक ओर वो कभी-कभार बहुत ही डॉमिनेटिंग नज़र आते हैं, वहीं कभी-कभी ये आलसी और निष्क्रिय भी रहते हैं.
कैसी होती हैं नंबर 2 वाली महिलाएं?
– ये समर्पित, समझदार और फ्रेंडली होती हैं.
– वैसे तो ये अपने पार्टनर द्वारा दी गई हर चीज़ से संतुष्ट रहती हैं, लेकिन सब कुछ स़िर्फ इनके मूड पर निर्भर करता है.
– इनकी ख़ासियत होती है कि ये मूडी, सेंसिटिव, अनप्रेडिक्टेबल होती हैं.
– ये अच्छी पत्नी व पार्टनर होती हैं और अपनी सारी ज़िम्मेदारियां बख़ूबी निभाती हैं, लेकिन इन्हें अधिक समय तक किचन में रहना पसंद नहीं होता.
– इन्हें अपने तरी़के से ही काम करना पसंद होता है और ये दूसरों को भी उतना ही स्पेस देती हैं.
किन नंबर्स के साथ होते हैं कंपैटिबल?
नंबर 2 अपने ही यानी नंबर 2 वालों के साथ कंपैटिबल होते हैं. इसके अलावा नंबर 3. 4. 6 और 8 नंबर वालों के साथ भी इनकी पटती है. 9 नंबर वालों के साथ ये न्यूट्रल रहते हैं.
किन सेलिब्रिटीज़ के साथ शेयर करते हैं बर्थडे?
टाइगर श्रॉफ, कंगना रनौत, सोनाक्षी सिन्हा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान, अजय देवगन, जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय खन्ना, रणदीप हुड्डा…
अर्जुन रामपाल हाल ही में तीसरी बार पिता बने हैं. अर्जुन की साउथ अफ्रीकन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने 18 जुलाई को बेटे को जन्म दिया. अर्जुन की दो बेटियां मायरा और माहिका भी हैं. ये अर्जुन की पहली पत्नी मेहर की बेटियां हैं. बेटे के जन्म पर अर्जुन दोनों बेटियों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अर्जुन 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं. हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताते हैं जो 40 की उम्र पार करने के बाद पिता बने.
सैफ अली खान पटौदी के नवाब बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश पुरुषों में से एक हैं. उनकी पहली शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. जिससे उनको सारा और इब्राहिम जैसे दो प्यारे बच्चे हैं. बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी की और 46 की उम्र में तैमूर के पिता बने.
शाहरुख खान
शाहरुख के बेटे अबराम का जन्म तब हुआ था जब वो 47 साल के थे. गौरी और शाहरुख ने आईवीएफ से पैरेंट्स बनने का फैसला किया था. इसके बाद अबराम का जन्म हुआ. शाहरुख के दो बच्चे हैं और भी हैं. जिनका नाम सुहाना और आर्यन है.
आमिर खान
सैफ की तरह की आमिर खान भी 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने थे. जब उनकी पत्नी किरण राव में IVF सेरोगेसी से आज़ाद राव खान की जन्म दिया था. आमिर की पहली शादी से जुनैद और ईरा नामक दो प्यारे बच्चे हैं.
सोहेल खान
सलमान के भाई सोहले खान का जब दूसरा बेटा पैदा हुआ, तब उनकी उम्र 42 साल थी. उनके पहले बेटे निर्वाण और दूसरे बेटे योहान में 10 साल का गैप है. योहान का जन्म IVF सेरोगेसी के जरिए हुआ था.
संजय दत्त संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे, उनकी एक बेटी त्रिशाला है जो विदेश में रहती है, मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. जब संजय दत्त 51 साल के थे जब मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों इकरा और शाहरन को जन्म दिया था.
नवाजुद्दीन सिद्धिकी
इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन के बेटे यानी सिद्धिकी के जन्म के समय एक्टर की उम्र 41 वर्ष थी.
प्रकाश राज
फिल्म सिंघम के जयकांत शिखरे को कौन नहीं जानता होगा. प्रकाश राज जब 50 साल के थे तब वो बेटे वेदांत के पिता बने थे. साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से शादी की थी.
मनोज वाजपेयी
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड कलाकारों में से एक और दो बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके मनोज वाजपेयी ने 2006 में एक्ट्रेस नेहा वाजपेयी से शादी की थी. 2011 में उनकी पहली बेटी अवा पैदा हुई, उस वक़्त उनकी उम्र 42 वर्ष थी.
रोनित रॉय
रोनित फिल्म व टीवी जगत के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. रोनित की पहली शादी से एक बेटी है और दूसरी बीवी नीलम से दो बच्चे हैं. जब रोनित के बेटे अगस्थय का जन्म हुआ था, तब उनकी उम्र 42 वर्ष थी.
पिछले 25 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर ख़ान हीरोज़ यानी सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) राज कर रहे हैं लेकिन आज तक इन तीनों कलाकारों ने एक भी फिल्म साथ में नहीं की है. सलमान खान और शाहरुख खान ने कुछ फिल्मों में साथ स्क्रीन शेयर की है लेकिन लम्बे समय से इन दोनों कलाकारों ने भी किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाया है. पर जल्द ही दर्शकों को तीनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौक़ा मिल सकता है.
जी हां, एक वेबसाइट पर छपी ख़बर के अनुसार, करण जौहर जल्द ही सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को साथ कास्ट करके फिल्म बनाने जा रहे हैं. यह तो हम सब जानते ही हैं कि करण जौहर इस समय एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज कर रहे हैं, जिनमें कंटेंट से लेकर बिग बजट मूवीज शामिल हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक मेगा बजट फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया है, जिसमें वो बॉलीवुड के तीनों खान्स को लेने जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, ‘करण जौहर के पास एक ऐसी स्क्रिप्ट आई, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों की जरूरत थी, जिसके लिए प्रोड्यूसर ने इन तीनों खान्स से बारी-बारी बात की और इन्हें सब्जेक्ट सुनाया. तीनों खान्स को फिल्म का विषय काफी पसंद आया और इन्होंने करण जौहर के लिए हां कह दी है. सलमान, शाहरुख और आमिर को भी लगा कि अब इन्हें साथ में एक फिल्म करनी चाहिए और करण जौहर की मेगा बजट फिल्म इन्हें सबसे बेहतरीन मौका लगा.’
बता दें करण जौहर ने तीनों खान्स की इस फिल्म की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म के लिए हीरोइन्स का नाम भी फाइनल कर लिया जाएगा. ख़बर है कि कि करण जौहर ने इस फिल्म को लगभग 500 करोड़ के बजट में बनाने का फैसला किया है.
बॉलीवुड की 9 स्वीट लव स्टोरीज़… जिन्हें मिली उनकी मंज़िल! (9 Bollywood Love Stories With Happy Endings)
एक लफ़्ज़, एक एहसास… एक चाहत-सी कुछ ख़ास… न दरमियान कोई, न फासले, पर इम्तिहान कई हैं इस राह पर… ़कैद होते हैं आंखों में कई हसीन सपने, लबों पर गुलाब-से खिले रहते हैं… कोई ये माने या न माने, पर दिलों में अंजाने से कुछ सिलसिले रहते हैं… कभी डगमगाती राहों में, कभी धूप में, तो कभी छांव में… हर व़क्त निगाहें ढूंढ़ती हैं महबूब को अपने इश्क़ की पनाहों में… प्यार, इश्क़, मुहब्बत, लव… कुछ भी कह लो, पर एहसास एक ही है… इस एहसास ने जिसे भी छू लिया, उसने ख़ुद को खोकर भी जैसे सारा जहां पा लिया… यहां हम इसी अनोखे एहसास का ज़िक्र करेंगे, जिनसे अछूते हमारे फिल्मी सितारे भी नहीं रहे… उन्होंने कैसे अपनी मुहब्बत को ताउम्र के लिए पाया और किस शिद्दत से अपने प्यार को निभाया, आइए जानें…
अमिताभ-जया… अनोखी मुहब्बत के सिलसिले
जिस व़क्त अमिताभ बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय जया एक स्थापित अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि स्टार थीं. अमिताभ एक फ्लॉप एक्टर थे और उस समय उनके साथ कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. फिर आई फिल्म ज़ंजीर, जिसमें अमिताभ को जया के साथ पेयर किया गया. ज़ंजीर अमिताभ की पहली सोलो हिट साबित हुई. कहा जाता है कि ज़ंजीर से पहले अमिताभ ने अपनी नाकामयाबी से तंग आकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंज़ूर था. जहां ज़ंजीर ने इंडस्ट्री को एंग्री यंग मैन के रूप में नया सुपरस्टार दिया था, वहीं अमिताभ को पर्सनल लाइफ में उनका सच्चा प्यार भी मिला जया के रूप में और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
हालांकि अमिताभ के रेखा के साथ लिंक अप की बातों के बाद इन दोनों की शादी में कुछ प्रॉब्लम्स ज़रूर आई थी. यश चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि फिल्म सिलसिला कीर शूटिंग के दौरान जया और रेखा के बीच माहौल काफ़ी तनावपूर्ण रहा करता था…
ख़ैर, वो पुरानी बातें हैं, जया ने अमिताभ की हर मुश्किल घड़ी में पूरी शिद्दत से साथ दिया. जिस व़क्त अमिताभ कुली के दौरान लगी चोट के कारण अस्पताल में थे, उस व़क्त जया ने उन्हें इस तरह संभाला कि अमिताभ को अपने प्यार के सामने झुकना ही पड़ा. आज ये बॉलीवुड के सबसे हैप्पी और आदर्श कपल के रूप में जाने जाते हैं, इसका ताज़ा उदाहरण है अपनी 45 एनीवर्सरी पर अमिताभ का जया के साथ क्यूट-सा पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर करना और ब्लॉग में अपने दिल की बात कहना. अमिताभ ने लिखा था कि वो यह स्पेशल दिन जया के साथ नहीं गुज़ार पाएंगे, क्योंकि जया ट्रैवल कर रही हैं, इसलिए वो आधी रात को जया को फोन कर रहे हैं, क्योंकि अगला दिन बहुतों के लिए सामान्य, पर कुछ के लिए ख़ास होगा. इस रोमांटिक मैसेज ने सबका दिल जीत लिया और अमिताभ के जया के प्रति प्यार को और गहराई से साबित भी कर दिया.
ऋषि कपूर-नीतू सिंह… लवर बॉय ने यूं इंप्रेस किया अपनी लेडी क्वीन को
ऋषि कपूर बॉलीवुड के ओरिजनल लवर बॉय कहे जाते हैं. उनकी चॉकलेटी हीरोवाली इमेज ने लाखों दिलों को धड़काया, जिसमें नीतू का भी एक दिल शामिल था. ऋषि ने नीतू को इंप्रेस करने के लिए न जाने क्या-क्या किया. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी काफ़ी पसंद की जाती थी और ऑफ स्क्रीन भी उन्होंने ख़ुद को परफेक्ट हसबैंड-वाइफ साबित कर दिया. कहा जाता है कि फिल्म कभी-कभी की शूटिंग के दौरान ऋषि-नीतू पर एक गाना फिल्माया जा रहा था, तब ऋषि ने बिना नीपैड के ही जोश-जोश में भागकर ऊपर से जंप लगाया और घटने के बल नीतू के सामने बैठकर गाने की शूटिंग करने लगे, जबकि उस व़क्त ऋषि के घुटने बुरी तरह चोटिल हो गए थे, पर नीतू को इंप्रेस करने के चक्कर में अपना दर्द छुपा गए. नीतू ने महज़ 21 साल की उम्र में ही अपना बेहद सफल फिल्मी करियर छोड़कर शादी कर ली और इस शादी को वो अब तक पूरी शिद्दत से निभा भी रही हैं.
सैफ-करीना… नवाब का टशन बहुत भाया गॉर्जियस बेबो को
फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना में प्यार हुआ और इसी दौरान करीना और शाहिद का रिश्ता भी टूटा. पांच साल तक सैफ और करीना ने एक-दूसरे को डेट किया. अपने रिश्ते को किसी से नहीं छुपाया और करीना हमेशा सैफ को अपना बेस्ट फ्रेंड भी मानती थीं, जो उनके रिश्ते को और मज़बूत बनाता था. अलग-अलग मज़हब से होने के बाद भी दोनों ने शादी की और आज करीना सैफ की बेगम हैं.
शाहरुख-गौरी… एक परीकथा-सी लव स्टोरी
जिस व़क्त शाहरुख गौरी के दीवाने हुए थे, उस समय वो स्टारडम से कोसों दूर थे. गौरी के परिवारवाले नहीं चाहते थे कि शाहरुख गौरी के क़रीब आएं. यहां तक कि शाहरुख के ओवरपज़ेसिवनेस से तंग आकर गौरी भी उन्हें बिना बताए मुंबई चली आई थीं. लेकिन सच्चा प्यार किसी के रोके नहीं रुकता. शाहरुख भी गौरी के पीछे-पीछे मुंबई आ गए और दोनों को ही यह एहसास हुआ कि उनकी मंज़िल एक ही है. हालांकि गौरी ने शाहरुख के सामने एक शर्त भी रखी कि शाहरुख शादी के बाद उन्हें शॉर्ट ड्रेसेज़ पहनने देंगे और इसी शर्त पर वो शाहरुख से शादी करेंगी, क्योंकि शाहरुख गौरी को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे.
दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन उनकी शादी में थोड़ी अड़चन आई, क्योंकि शाहरुख न स़िर्फ दूसरे धर्म के थे, बल्कि उनका करियर भी स्टेबल नहीं था, वो बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन शाहरुख के सच्चे प्यार और दिल जीत लेनेवाले व्यवहार ने गौरी के पैरेंट्स को तैयार कर लिया और दोनों ने शादी कर ली.
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना… मिस्टर खिलाड़ी को ऐसी मिली परफेक्ट मिस खिलाड़ी…
अक्षय कुमार की इमेज इंडस्ट्री के प्ले बॉय की थी. रवीना टंडन, पूजा बत्रा, शिल्पा शेट्टी के साथ लिंक अप्स की ख़बरों के बाद ट्विंकल से उनकी नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि ये रिश्ता शादी में बदल गया. शादी के बाद भी अक्षय की अपनी को-स्टार्स से नज़दीकियों के किस्से काफ़ी आते रहे, लेकिन ट्विंकल का भरोसा अपने रिश्ते पर बना रहा और अब ये कपल सभी का फेवरेट है.
दिलीप कुमार-सायरा बानो… आज भी हैं साहेब की मलिका सायरा
दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर है. सायरा दिलीप साहब की फैन थी और उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वो उनकी बेगम भी बनेंगी, पर नियति को यही मंज़ूर था. सायरा की मां चाहती थीं कि सायरा और दिलीप कुमार की शादी हो. शादी के कुछ साल बाद सायरा ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया. इसी बीच सायरा और दिलीप के बीच एक पाकिस्तानी लड़की भी आई, जिसके बारे में कहा जाता है कि दिलीप ने उसके साथ निकाह भी रचा लिया था. पर जल्द ही दिलीप कुमार को यह एहसास हुआ कि वो लड़की उन्हें चीट कर रही है. इस दौरान सायरा दिलीप कुमार का सहारा बनी रही और उन्होंने दिलीप साहब को पूरी तरह संभाला. आज भी उम्र व बीमारी के इस दौर में सायरा दिलीप कुमार का हाथ थामे रहती हैं. प्यार से वो उन्हें साहेब कहकर बुलाती हैं. कहते हैं कि जब दिलीप साहब स्वस्थ थे, तो सायरा को मलिका की तरह रखते थे. उनके सारे नाज़ उठाते और बेहद प्यार करते थे. इसे ही सच्चा प्यार कहते हैं. अब सायरा उन्हें बच्चों की तरह संभालती हैं.
प्रियंका-निक … देसी गर्ल को मिला सात समंदर पार अपना सच्चा प्यार
एक देसी गर्ल, दूसरा हॉलीवुड का रॉक स्टार… लेकिन दोनों का मिलन हुआ. निक को प्रियंका के इंटेलिजेंस और कॉन्फिडेंस से इतना इंप्रेस किया कि वो प्रियंका के दीवाने हो गए. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है, निका प्रियंका से 10 साल छोटे हैं और कुछ लोग इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी करते रहते हैं, लेकिन इन लव-बर्ड्स को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा और दोनों ही शादी के बंधन में बंध गए. निक भारत आए और भारतीय परंपरा के अनुसार सगाई व शादी भी की. यही सच्चे प्यार की निशानी होती है.
अभिषेक-ऐश्वर्या… मिस वर्ल्ड पर इस कदर मर मिटे थे जूनियर बी
ऐश्वर्या जहां सलमान से अपने टूटे रिश्ते से उबरने की कोशिश में थीं, वहीं अभिषेक भी करिश्मा की यादों से ख़ुद को बाहर निकाल रहे थे. दोनों उस व़क्त साथ में तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे और फिल्म गुरू के प्रीमियर के दौरान अभिषेक ने दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की ऐश्वर्या के सामने अपना हाले-दिल बयां किया. ऐश ने अभिषेक का प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया. लेकिन ऐश का मांगलिक दोष, अभिषेक पर जाह्नवी नाम की एक लड़की का यह आरोप लगाकर अपने हाथ की नस काट लेना कि अभि ने उससे शादी का वादा किया था और धूम 2 की शूटिंग के दौरान ऐश का किसिंग सीन… ये तमाम बातें दोनों के बीच आईं, लेकिन उनके प्यार को और उन्हें एक होने से नहीं रोक पाईं. आज ऐश बच्चन परिवार की बहू हैं और अभि के साथ बेहद ख़ुश भी.
रणवीर सिंह-दीपिका… फेवरेट कपल से लेकर बेस्ट जोड़ी तक…
दीपिका का दिल रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा तोड़ा था कि दीपिका के लिए संभलना बेहद मुश्किल हो गया था. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. उनके टूटे दिल को जब रणवीर ने संभाला, तो दीपिका को ज़िंदगी से बेहद प्यार हो गया. रामलीला के सेट से जो इनकी लव स्टोरी शुरू हुई, वो शादी की मंज़िल तक पहुंचकर ही पूरी हुई. रणवीर का केयरिंग और लविंग नेचर हर किसी को पसंद है और उनकी यही बात व ज़िंदादिली दीपिका को भी बेहद लुभाई. रणवीर एक पॉज़ीटिव इंसान हैं और उनके साथ भला कौन ख़ुश नहीं होगा. आज दीपिका मिसेज़ रणवीर बन चुकी हैं और अपनी लाइफ से बेहद ख़ुश हैं.
बॉलीवुड जगत के दो ऑलटाइम फेवरेट हीरोज़ शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साथ कभी बड़ पर्दे पर नज़र नहीं आए. उन दोनों स्टार्स के फैन्स उन्हें साथ में देखने की कामना करते हैं. इस बारे में जब शाहरुख ख़ान से सवाल किया गया तो उनका जवाब बहुत मज़ेदार था. जी हां, जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वे अक्षय कुमार के साथ काम करना पसंद करेंगे तो शाहरुख ने कहा कि”’मैं इस बारे में क्या कहूं. मैं अक्षय की तरह उतनी सुबह नहीं उठता.”
आपको बता दें कि यह बात तक़रीबन सभी को पता है कि अक्षय कुमार रात में जल्दी सोते हैं और तड़के सुबह उठ जाते हैं. जबकि शाहरूख रात में काम करना पसंद करते हैं. इसी बात की ओर इशारा करते हुए शाहरुख ने कहा, ”जब अक्षय के उठने का समय होता है, उस वक़्त मैं सोने जाता हूं. और जब मैं काम करना शुरू करता हूं, उस वक़्त अक्षय के पैकअप का समय हो जाता है. मैं रात में जगनेवाला व्यक्ति हूं. बहुत कम लोग ही मेरी तरह काम करना पसंद करते हैं.
शाहरुख ने कहा कि अगर हम दोनों कभी साथ में काम भी करें तो शायद ही कभी सेट पर हमारी मुलाक़ात हो पाए. ” अक्षय के साथ एक्ट करना बहुत मज़ेदार होगा. लेकिन हम सेट पर नहीं मिल पाएंगे. (हंसते हुए) वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होउंगा. हमारी टाइमिंग कभी मैच नहीं कर सकती. ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट साइन करने की पुष्टि नहीं की है, वहीं हमेशा की तरह इस साल भी अक्षय कुमार की बहुत सी फिल्में रिलीज़ होनेवाली हैं.
फिल्म – ज़ीरो निर्देशक – आनंद एल राय कलाकार – शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया. रेटिंग- 3 स्टार
ऐसी बहुत कम फिल्में होती हैं, जिसके रिलीज़ लेकर लोगों के मन में उत्सुकता होती है. लेकिन ज़ीरो ऐसा करने में कामयाब रही. रिलीज़ के पहले से शाहरूख के फैन्स सहित अन्य लोगों के मन में फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता थी. लेकिन अफसोस की बात यह है कि शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना जैसे स्टार्स से सजी होने के बावजूद ज़ीरो वो छाप छोड़ने में असफल रही, जिसकी लोगों को उम्मीद थी.
कहानी ज़ीरो की कहानी बउआ सिंह (शाहरुख खान) के इर्दगिर्द घूमती है. जो 38 साल का है, मेरठ में रहता है और चाढ़े चार फुट का है. घर में पिता हैं, जिन्हें बउआ से सिर्फ़ शिकायत रहती है और एक मां है, जिन्हें बउआ की कोई बात ग़लत नहीं लगती. बउआ शादी के लिए बेताब है, जब उसकी ज़िंदगी में आफिया (अनुष्का शर्मा) दस्तक देती है. जो कि एक बड़ी वैज्ञानिक है और उन्होंने मंगल ग्रह पर पानी की खोज़ की है. लेकिन cerebral palsy से ग्रसित है. साथ साथ ही निर्देशक दर्शकों की मुलाकात सुपरस्टार बबीता कुमारी (कैटरीना कैफ) से भी कराते हैं, जिसके पीछे बउआ पागल है.. सिर्फ़ एक फैन की तरह. जहां बउआ और आफिया शारीरिक तौर पर अधूरेपन से गुजर रहे होते हैं, वहीं बबीता कुमारी मानसिक रूप से अधूरी हैं. किस तरह तीनों किरदार अपने अधूरेपन या ज़ीरो(पन) से बिना आहत हुए अपना रास्ता चुनते हैं, यह कहानी है ज़ीरो की.
ऐक्टिंग
शाहरुख खान ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. बौने के किरदार में वे जमे हैं. उन्होंने बउआ के शारीरिक अधूरेपन को किरदार पर हावी नहीं होने दिया है, अनुष्का शर्मा ने भी अच्छी ऐक्टिंग की है, हालांकि इस दमदार रोल को वे और बेहतर तरीक़े से पेश कर सकती थीं. जोकटरीना कैफ की भूमिका छोटी है, लेकिन ये उन्होंने शिद्दत से निभाई है. मोहम्मद ज़ीशान का किरदार भी याद रहता है.
निर्देशन फिल्म की पटकथा थोड़ी कमजोर है, जो ख़ासकर फिल्म के सेकेंड हाफ को सुस्त बनाती है और फर्स्ट हाफ से बने इमोशनल कनेक्ट को भी डगमगा देती है. आनंद एल राय ने अपने निर्देशन से फिल्म की कहानी के साथ न्याय करने की कोशिश की है, लेकिन वे अपनी पहली फिल्मों की तरह प्रभावित करने असमर्थ दिखे हैं. मनु आनंद का छायांकन कमाल का है. ज़ीरो की दिक्कत यह है कि शाहरुख का बौना अवतार शुरू में तो रोमांचित करता है लेकिन ये रोमांच खत्म होने के बाद कहानी में बचता है तो बस एक प्रेम त्रिकोण.
गाँधी जयंती पर प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने याद किया बापू को
आज सभी देशवाशियों के लिए बहुत अहम् दिन है क्योंकि आज हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती है. पूरे देश आज सत्य और अहिंसा के इस महान पुजारी के जन्मदिन की ख़ुशी में स्वच्छता अभियान चलाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और आम लोगों ने इस दिन को बेहद ख़ास बना दिया है. आइए देखें गाँधी जयंती के इस ख़ास मौके पर क्या कुछ कहा हमारे प्रधानमंत्री और बॉलीवुड सेलेब्स ने.
राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन समारोह के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 1945 में बापू ने अपने विचारों के जरिए बताया था कि ग्रामीण स्वच्छता कितना ज़रूरी है. मोदीजी ने कहा, ”आख़िर बापू स्वच्छता पर इतना ज़ोर क्यों देते थे, क्या सिर्फ़ इसलिए की गंदगी से बीमारियां होती हैं, लेकिन मेरी (मोदी) आत्मा कहती है ना, इतना सीमित उद्देशय नहीं था. उनका व्यापक उद्देश्य था. बापू ने स्वच्छता को जन आंदोलन में बदला, तो उसके पीछे एक मनोभाव था. जब हम भारतीयों में यह चेतना जागी, तो फिर इसका स्वतंत्रता आंदोलन पर असर हुआ और देश को आजादी मिली। प्रधानमंत्री ने कहा कि बापू के विचारों ने देश को आज़ादी दिलाई.
शाहरुख खान ने स्वच्छ भारत पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्योंकि देश हमसे से है और हम देश से.
सोनम कपूर ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा महान नेता मिला. आज गाँधी जयंती के मौके पर उनके सत्य, अहिंसा, त्याग और बलिदान जैसे आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की शपथ लेते हैं
We are incredibly lucky to have had such an illustrious Indian leader! Today, on Gandhi Jayanti, let's take a moment to remember his teachings on honesty, humility, compassion and pledge to practice what he preached. pic.twitter.com/CgyrLzepet
काजोल ने भी स्वच्छ भारत मुहीम का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि गांधीजी हमेशा कहते थे कि ख़ुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया चाहते हैं, तो इस गाँधी जयंती उन्हें इस तरह याद करें.
Remembering our Father of the Nation on his birth anniversary ?? Just want to wish for peace, humanity, love & happiness today!#HappyGandhiJayanti to everyone pic.twitter.com/quT8fGfkXq