- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Shakti Arora
Home » Shakti Arora

फैंस को अक्सर ऐसा लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ही एक्टिंग और स्टाइल के मामले में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन आज हम उनकी इस गलतफहमी को दूर किए देते हैं. बॉलीवुड के स्टार्स ही नहीं, टेलीविज़न की दुनिया में है एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने एक्टिंग और स्टाइल के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को पीछे छोड़ दिया है. आज हम आपको टीवी के उन्हीं एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
- नकुल मेहता
टीवी के मोस्ट पॉप्युलर , हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर है नकुल मेहता. शानदार एक्टर और बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ स्टाइल ऑइकन भी हैं. इश्कबाज़ फेम नकुल के इंस्टाग्राम अकाउंट को उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस उनके स्टाइल और फैशनेबले होने का अंदाज़ लगा सकते हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ उनके स्टाइल के भी कायल हैं.
2. जय भानुशाली
जय भानुशाली टीवी की दुनिया के ऐसे स्टार हैं, जो अपनी एक्टिंग स नहीं, बल्कि होस्ट के तौर पर पॉप्युलर हुए. छोटे परदे की एकता कपूर के मशहूर शो ‘कयामत’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जय भानुशाली ने अनेक रियालिटी शो का होस्ट किया. टीवी पे एक्टिंग करने के साथ जय ने बॉलीवुड की फिल्मों “हेट स्टोरी-2′, ‘देसी कट्टें और ‘एक पहेली लीला’ में काम किया है. इनमें फिल्मों में उनके काम को फैंस ने काफी सराहा, साथ ही उनका लुक्स और स्टाइल भी दर्शकों को बेहद पसंद आया. जय का स्टाइल काफी यूनिक है. उनका स्टाइल की वजह से उनके फीमेल फ़ॉलोवर्स संख्या अधिक हैं.
3. शहीर शेख़
टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक शहीर शेख़ का स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. शहीर ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, महाभारत, नव्या आदि लोकप्रिय शो में काम किया, उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई, साथ ही उनका स्टाइल भी. शाहीर के स्टाइल और लुक्स की बात करें तो उनके इंस्ट्राग्राम पर उनके फीमेल फैंस फॉलोविंग से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दर्शक उनके स्टाइल को कितना पसंद करते हैं. हाल ही में शहीर शेख़ और रश्मी देसाई का एक म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुआ है. शाहीर के इस वीडियो फैंस ने काफी लाइक किया.
4. करन ठक्कर
छोटे परदे के सबसे स्टाइलिश और फिट एक्टर्स में से एक हैं करन ठक्कर. उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग को देखकर आप इस बात का आईडिया लगा सकते हैं. पहली बार करन छोटे परदे पर 2009 में शो “लव ने मिला दी जोड़ी” :झलक दिख ला जा” और फराह की दावत और बेपनाह में नज़र आए थे. इन सभी शोज़ में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और स्टाइल को बहुत पसंद किया.
5. करन वाही
चॉकलेटी बॉय करन वाही टीवी के सक्सेसफुल और फैंस के फेवरेट स्टार्स में से हैं. उन्हें इंडियन टेलीविजन का मोस्ट स्टाइलिश एक्टर कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस उनके स्टाइलिश होने अंदाज़ा लगा सकते हैं. करन की खासियत है कि वे ट्रेडिशनल, कैज़ुअल हो या फॉर्मल हर स्टाइल में कूल लगते हैं.
6. शक्ति अरोरा
टीवी की दुनिया के मोस्ट चार्मिंग, फैशनेबले और स्टाइलिश स्टार हैं शक्ति अरोरा.लुक्स और स्टाइल के मामले में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ देते हैं. सभी लोग उनके फैशन सेंस और लुक्स की बहुत तारीफ़ करते हैं. फैंस तो उनके स्टाइल के दीवाने हैं.
7. पार्थ समथान
पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम पार्थ समथान अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वे इस बात को अच्छे से जानते हैं कि किस ओकेजन क्या पहनना है. तभी तो कैजुअल टी-शर्ट से लेकर फॉर्मल और ट्रेडिशनल ओकेजन कमाल के लगते हैं. उनके इसी फैशन सेंस के फैंस दीवाने हैं.
8. ज़ैन इमाम
टीवी जगत के मोस्ट अट्रैक्टिव और स्टाइलिश एक्टर हैं ज़ैन इमाम. उनके क्यूट लुक्स और परिधानों को देखकर उनके अमेज़िंग फैशन सेंस का पता चलता है. रेड कार्पेट और इवेंट्स पर उनके स्टाइल और पावरफुल लुक्स के तो फैंस क्रेजी हैं. एथलेटिक वेयर, एयरपोर्ट लुक या सिंपल टीज़ – सभी में बेहद कूल लगते हैं. उनका यूनिक स्टाइल ऐसा है, फैंस को आकर्षित करता हैं.
इन सभी हैंडसम और स्टाइलिश स्टार्स में से आपका फेवरेट एक्टर कौन है. कमेंट बॉक्स में उसका नाम लिखकर हमें जरूर बताएं.

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ के फेम एक्टर शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) आज यानी 16 मई को 32 साल के हो गए हैं. हालांकि एक नए शो की शूटिंग में बिज़ी होने के चलते शक्ति को शादी के बाद का अपना यह पहला बर्थडे याद ही नहीं रहा, लेकिन उनकी पत्नी नेहा सक्सेना ने उन्हें इस मौके पर ख़ास सरप्राइज़ देकर शक्ति को उनका बर्थडे याद दिलाया. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए शक्ति को बर्थडे विश किया और फिर उन्हें सरप्राइज़ पार्टी भी दी.
नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हबी शक्ति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे हसबैंड’. इसके अलावा ख़बरों की मानें तो नेहा ने शक्ति के बर्थडे पर पार्टी देकर इस दिन को और भी ख़ास बना दिया. पत्नी की तरफ से बर्थडे सरप्राइज़ पाकर शक्ति बेहद ख़ुश हुए.
View this post on InstagramHappy birthday husband //🎂❤️😬 @shaktiarora #birthday #boy
A post shared by Neha Saxena💫 (@nehaasaxena) on
बता दें कि दोनों ने 6 अप्रैल 2018 को शादी की थी. दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ़ दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए थे और एक ही दिन में हल्दी व शादी की सारी रस्में अदा की गई थीं. शादी के बाद हनीमून के लिए यह कपल नॉर्वे गया था और एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद अब दोनों अपने-अपने काम में बिज़ी हो गए हैं.

छोटे पर्दे की दुनिया में इन दिनों शादी का सीज़न चल रहा है. हाल ही में गौतम रोड़े ने पंखुड़ी अवस्थी से शादी की थी, तो वहीं दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के निकाह पढ़ा था. अब एक और टीवी के मशहूर कलाकार ने शादी कर ली है और ख़ास बात तो यह है कि उन्होंने अपनी शादी की किसी को ख़बर भी नहीं लगने दी. जी हां, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ सीरियल के मशहूर एक्टर शक्ति अरोड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.
बता दें कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और क़रीब चार साल पहले दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. ख़बरों के अनुसार शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना ने 6 अप्रैल को ही शादी कर ली थी और शादी के इतने दिनों बाद भी किसी को इसकी भनक नहीं लगी. दोनों की शादी का ख़ुलासा तब हुआ जब शक्ति के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शादी की एक तस्वीर पोस्ट की गई.
वहीं इस शादी के बारे में शक्ति का कहना है कि उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ़ क़रीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. उनके मुताबिक़ पिछले कई दिनों से उनके पास कोई काम नहीं था और नेहा भी फ्री थीं, इसलिए दोनों ने अचानक शादी करने का फैसला कर लिया. शक्ति और नेहा की यह ‘जोड़ी नच बलिए सीजन 7’ में नज़र आ चुकी है.
यह भी पढ़ें: क्या प्रेगनेंट हैं ‘ये है मोहब्बतें’ की शगुन ? पति को फोन पर दी यह ख़ुशखबरी

बाज़ीगर, बादशाह, किंग ख़ान… शाहरुख़ ख़ान के चाहने वालों ने न जाने कितने नाम दिए हैं उन्हें. शाहरुख़ ख़ान के चाहनेवालों में टीवी स्टार्स की भी लंबी लिस्ट है. आइए, जानते हैं किस टीवी स्टार ने किस अंदाज़ में दी शाहरुख़ ख़ान को जन्मदिन की बधाई.
शक्ति अरोरा (Shakti Arora): शाहरुख़ ख़ान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे मेरी फेवरिट फिल्म है. इस फिल्म को मैंने 100 से भी ज़्यादा बार देखा होगा. इस फिल्म में एक जादू-सा है, जो हर बार फील गुड फैक्टर का काम करता है. शाहरुख़ ख़ान के पास एक अलग-सा औरा और चार्म है, जो उन्हें ख़ास बनाता है. मैं उनके बर्थडे के ख़ास मौके पर यही कहूंगा कि हमेशा ऐसे ही शाइन करते रहिए और हमें इसी तरह एंटरटेन करते रहिए.
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra): मैं शाहरुख़ ख़ान की बहुत बड़ी फैन हूं. उनकी फिल्मों से जुड़ी यादें आज भी मेरे ज़ेहन में ताज़ा हैं. शाहरुख़ ख़ान को मैं एक एक्टर से ज़्यादा एक इंसान के रूप में पसंद करती हूं. उनकी बातें, ज़िंदगी को देखने का उनका नज़रिया मुझे बहुत पसंद है. मुझे इस बात की ख़ुशी है कि वो अपना सा सीरियर में मेरे नेगेटिव किरदार के लिए लोग मुझे लेडी एसआरके के नाम से पुकारते थे. मेरे ख़्याल से ये मेरी ज़िंदगी का बेस्ट कॉम्प्लिमेंट है. मैं शाहरुख़ ख़ान को तहे दिल से उनके बर्थडे की बधाई देती हूं!
लक्ष (Laksh): शाहरुख़ ख़ान अपनी शर्तों पर जीने वाले और बुलंदियों को छूने वाले इंसान हैं. मैं उनके बर्थडे के ख़ास मौके पर उन्हें उनकी क़ामयाबी और ख़ुशियों के लिए शुभकामनाएं दूंगा. शाहरुख़ ख़ान की फिल्मों में से ओम शांति ओम फिल्म का ये डायलॉग मेरा फेवरिट है, कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी क़ायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.
यह भी देखें: हैप्पी बर्थडे: देखें रोमांस के बादशाह के टॉप 11 गाने
स्नेहा वाघ (Sneha Wagh): शाहरुख़ की फिल्म बाज़ीगर मेरी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म है और चक दे इंडिया भी मुझे बहुत पसंद है. मुझे लगता है, इन दोनों फिल्मों में शाहरुख़ ख़ान का कैरेक्टर निखरकर बाहर आया है. मैं शाहरुख़ ख़ान के लिए यही कहूंगी कि हमेशा इसी तरह मुस्कुराते रहिए और आपके सारे सपने पूरे हों. हैप्पी बर्थडे!
यह भी देखें: Pics: एेसे मनाया किंग खान ने अपना बर्थडे