- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
shakti kapoor
Home » shakti kapoor

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो अपने पड़ोसियों से ले चुके हैं पंगा. कभी इनकी लाइफस्टाइल, कभी लेट नाइट पार्टीज, तो कभी इनके स्टारों वाले नखरों से इनके पड़ोसी डिस्टर्ब हो चुके हैं और इनके खिलाफ पुलिस कम्प्लेन तक दर्ज कर चुके हैं.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर भले ही अब आलिया भट्ट के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में हों, पर इससे पहले वो कई एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. इसके अलावा वो अपने सिंगलहुड को भी जमकर एंजॉए किया करते थे. लेट नाइट पार्टीज किया करते थे. उनके फ्लैट में अक्सर ही लेट नाइट तक फ्रेंड्स की महफ़िल जमा करती थी, जो कई बार सुबह 4 बजे तक चलती थी. पार्टी में बजने वाले लाउड म्यूज़िक के शोर से उनके पड़ोसी अक्सर ही परेशान रहते थे. आखिर पड़ोसियों ने एक्टर को पुलिस कंप्लेन की धमकी दी, तब जाकर रणबीर ने अपनी लेट नाइट पार्टीज को कंट्रोल किया.
करीना कपूर
करीना कपूर और सैफ अली खान अभी हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं, जो उनके पुराने घर के एकदम पास ही है. उनके पड़ोसी भी उनके खिलाफ पुलिस कम्प्लेन कर चुके हैं. दरअसल साल 2016 में करीना ने अपने घर पर ही अपनी फिल्म ‘की एंड का’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए थे. स्क्रीनिंग के बाद करीना के घर पार्टी भी रखी गई थी, जो देर रात तक चली थी. इस पार्टी के शोर शराबे से उनके पड़ोसी इतने परेशान हो गए कि पार्टी रोकने के लिए पुलिस तक बुला ली थी. पुलिस के आने के बाद कहीं जाकर मामला सुलझा.
शाहिद कपूर
एक्टर शाहिद कपूर के पड़ोसी भी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. दरअसल शाहिद अपने जुहू वाले फ्लैट का रेनोवेशन करवा रहे थे. उनका रेनोवेशन का काम कई महीनों तक चला था, जिससे पड़ोसी परेशान हो गए थे. इसके अलावा इनके पड़ोसियों का ये भी आरोप था कि शाहिद के घर में काम कर रहे मजदूर उनके घरों की दीवारों पर टॉयलेट करते थे. इस बात को लेकर पड़ोसियों ने एक्टर के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवाई थी.
ऐश्वर्या राय
सलमान खान के साथ ऐश्वर्या का अफेयर बहुत सुर्खियों में रहा था. जितनी गहराई से दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे, दोनों का ब्रेकअप उतने ही गंदे तरीके से हुआ था. यह बात तब की है, जब उनके बीच झगड़े की शुरुआत हुई थी. एक रात सलमान ने ऐश्वर्या के फ्लैट के सामने जमकर तमाशा किया था. उनके इस हाई वोल्टेज ड्रामे से ऐश्वर्या के पड़ोसी काफी परेशान हो गए थे और उन्होने ऐश्वर्या के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवा दी थी.
आदित्य पंचोली
एक्टर आदित्य पंचोली एक बार नहीं, कई बार विवादों में घिर चुके हैं. पड़ोसियों से भी वो कई बार उलझ चुके हैं और एक बार तो पड़ोसियों ने उनका इतना जमकर विवाद हो गया था कि बात मारपीट और पुलिस तक पहुंच गई थी. दरअसल एक बार आदित्य के घर कुछ गेस्ट आये हुए थे और उन्होंने अपनी गाड़ी बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे मेम्बर की पार्किंग एरिया में खड़ी कर दी थी. जब उस पड़ोसी ने इसकी शिकायत की, तो ये विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और आदित्य ने अपनी पड़ोसी की नाक तक तोड़ दी. आखिर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.
शक्ति कपूर
बॉलीवुड के विलेन शक्ति कपूर पर तो उनके पड़ोसियों ने बहुत ही शर्मनाक आरोप लगाया था. ये बात हालांकि बहुत पुरानी है. दरअसल शक्ति कपूर पर उनके पड़ोसियों के इल्ज़ाम था कि वो लिफ्ट में पेशाब कर देते थे. इतना ही नहीं उन पर कॉरिडोर में नंगा घूमने का भी आरोप भी लगाया गया था. आखिरकार पड़ोसियों ने पुलिस की हेल्प ली और केस दर्ज होने के बाद शक्ति कपूर ने सबके सामने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.
प्रिटी जिंटा
प्रिटी जिंटा के पड़ोसी भी उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेन कर चुके हैं. ये बात तब की है जब प्रिटी अपने मुंबई वाले फ्लैट में रहती थीं. वो अक्सर ही सोसाइटी के गार्डन में अपने बॉडीगार्ड्स के साथ जाया करती थीं. ऐसे में उनके बॉडीगार्ड्स सोसायटी के बच्चे जो गार्डन में खेल रहे होते, उनको डांट डपट कर भगा दिया करते थे. उनकी इस हरकत से सोसाइटी के मेम्बर्स परेशान हो गए थे. आखिरकार उन्हें प्रिटी के खिलाफ कई बार कम्प्लेन दर्ज करनी पड़ी थी.

View this post on InstagramEarly birthday celebration with the family before I leave tonight!!! Best times!!!!!✨🌈❤
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on
Early birthday cake cutting today with Raju!! 💜💙💚💛❤️ pic.twitter.com/oPov57kfXc
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) March 1, 2017

फिल्मों में नेगेटिव रोल्स करने वाले शक्ति कपूर कहीं सच में श्रद्धा की लाइफ के विलेन तो नहीं बन गए हैं? ख़बरें आ रही हैं कि हानिकारक बापू शक्ति कपूर श्रद्धा को फरहान के घर से खींच कर अपने घर ले आए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि श्रद्धा फरहान के घर क्या कर रही थीं, तो आपको बता दें कि इन दिनों ख़बरें हैं कि श्रद्धा और फरहान के बीच चल रहा है इश्क-विश्क. दोनों रॉक ऑन 2 के सेट पर क़रीब आए.
सुनने में आया है कि श्रद्धा अपना जुहू वाला घर छोड़ कर फरहान अख्तर के घर रहने चली गई थीं, जो बात शक्ति कपूर को पसंद नहीं आई और वो श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापूरे को लेकर पहुंच गए फरहान के घर और जबरन श्रद्धा को ले आए घर. वहां मौजूद पड़ोसियों ने ये सब कुछ देखा भी. हालांकि शक्ति कपूर ने इस बात से इंकार किया है.
आपको बता दें कि फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना से अब तक क़ानूनी तौर पर अलग नहीं हुए हैं. फरहान और श्रद्धा के रिश्ते से शक्ति कपूर के ख़ुश न होने की कई वजहें हो सकती हैं. फरहान श्रद्धा से उम्र में काफ़ी बड़े हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. ख़ैर जब शक्ति कपूर ने ऐसी किसी भी ख़बर से इंकार किया है, तो बात वहीं ख़त्म हो जाती है.

हैप्पी बर्थडे शक्ति कपूर
शक्ति कपूर ज़बरदस्त विलेन के अलावा अच्छे कॉमेडियन, डांसर और चरित्र अभिनेता भी रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर आइए, उनसे जुड़े कुछ ख़ास पहलुओं के बारे में जानते हैं.
* शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है.
* उन्हें अपना सुनील नाम पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने इसे बदलकर शक्ति रख दिया.
* उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की.
* उनके पिता की कनाट प्लेस पर टेलरिंग की शॉप थी.
* वे स्पोर्ट्स कार के बेहद शौक़ीन हैं.
* उनकी पत्नी शिवांगी ऐक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं.
* शक्ति कपूर की मुलाक़ात शिवांगी से फिल्म क़िस्मत के सेट पर हुई थी. वहीं पहली नज़र में उन्हें शिवांगी से प्यार हो गया था.
* फिर वे अक्सर शिवांगी को अपनी स्पोर्ट्स कार में घूमाने लगे और धीरे-धीरे शिवांगी भी उन्हें चाहने लगी थीं.
* उनके दो बच्चे हैं. श्रद्धा कपूर आज की बेहतरीन अदाकारा हैं, तो बेटा सिद्धांत फिल्म निर्देशन से जुड़ा है.
* साल 2005 में उन पर स्टिंग ऑपरेशन हुआ था, जो बहुत चर्चा में रहा. बकौल उनके चैनल ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके साथ ऐसा किया था.
* इसी कारण उन पर फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने बैन लगाया था, जो हफ़्तेभर बाद हटा भी दिया था.
* शक्ति कपूर एक बार अपने पैरेंट्स को अपनी फिल्म इंसानियत के दुश्मन दिखाने के लिए ले गए. फिल्म में उनके रेप सीन को देखकर उनकी मां बेहद नाराज़ हुई और सिनेमा हॉल से बाहर आ गईं. साथ ही उनके पिता ने भी उन्हें ख़ूब डांट लगाई.
– ऊषा गुप्ता

जब फिल्म होगी हिट, तो पार्टी तो बनती है बॉस. फिल्म बागी की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए ए लिस्टर्स. सितारों से सजी इस पार्टी में फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. इस मौक़े पर प्राउड पैरेंट्स यानी शक्ति कपूर और जैकी श्रॉफ भी अपने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नज़र आए.
सलमान खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडिस, फरहान अख्तर, फराह खान ने भी इस पार्टी में पहुंचकर विश किया पूरी टीम को.
इसके अलावा बड़े दिनों बाद किसी पार्टी में बॉबी देओल भी दिखे .
आतिया शेट्टी, रणदीप हुड्डा, दिव्या कुमार खोसला ने भी बढ़ाई पार्टी की रौनक.