- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
shardha kapoor
Home » shardha kapoor

पिछले कुछ दशकों से बॉलीवुड में ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जिनमें गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में एक्टर को ही बड़े परदे पर दिखाया जाता है. बॉलीवुड के इतिहास में अभी तक बहुत कम फ़िल्में हैं जहां एक्ट्रेसेस को गैंगस्टर के किरदार में दिखाया गया है. खास बात यह कि इन एक्ट्रेसेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लेडी गैंगस्टर के रोल जान डाल दी. आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने गैंगस्टर की भूमिका को शानदार ढंग से अदा किया.
- कंगना रनौत- फिल्म रिवाल्वर रानी
फिल्म रिवॉल्वर रानी’ में कंगना रनौत ने लेडी गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, बाद में यह लेडी गैंगस्टर बोल्ड पॉलिटिशियन बन जाती है और अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के तैयार रहती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, पर कंगना का यह अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आया.
2. शबाना आज़मी- फिल्म गॉड मदर
गुजरात के चुनावी पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने संतोकबेन जडेजा की भूमिका निभाई. उनका यह किरदार काल्पनिक न होकर वास्तविक था. इस किरदार का नाम था संतोखबेन, जिसे गुजरात के लोग गॉडमदर के नाम से जानते हैं, जो 14 से अधिक हत्या के मामलों में शामिल थी. संतोखबेन मजदूर मिल सरमन मंजू की पत्नी थी और अपने पति की हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड में एंट्री करती है. शबाना आज़मी की दमदार परफॉरमेंस की ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने खूब प्रंशसा की. इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
3. सुप्रिया पाठक- फिल्म रामलीला- गोलियों की रासलीला “
बॉलीवुड की उम्दा अभिनेत्रियों में सुप्रिया पाठक का नाम आता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला- गोलियों की रासलीला ” में सुप्रिया ने लेडी डॉन का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम दंकौर था. अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया. लेडी गैंगेस्टर रोल के इस किरदार की ऑडियंस ने खूब तारीफ की. इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग को देखकर लगता है, उनके अलावा ये किरदार कोई अन्य अभिनेत्री इतने बेहतरीन ढंग से नहीं कर सकती थी. उनकी जानदार आवाज़ ने इस किरदार को जीवंत बना दिया है. इस फिल्म के लिए सुप्रिया पाठक ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए कई पुरस्कार जीते.
4. श्रद्धा कपूर- फिल्म हसीना पारकर
कुछ समय पहले ही श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर आई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर ने दाऊद इब्राहिम की बहन की भूमिका निभाई थी. हालाँकि इस फिल्म को दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार नहीं मिला, लेकिन फिल्म में दर्शकों को श्रद्धा कपूर का यह गैंगस्टर अवतार काफी पसंद आया था.
5. नेहा धूपिया- फिल्म फंस गए रे ओबामा
फिल्म इन फंस गए रे ओबामा में नेहा धूपिया ने मुन्नी मैडम नाम की लेडी गैंगस्टर की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में अमेरिका में रहने वाला शख्स जिसकी नौकरी चली जाती है वो मंदी की वजह से भारत वापस आता है. अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर उन पैसों से वापस अमेरिका जाकर रोजी-रोटी की कुछ व्यवस्था कर सके. मगर वो भारत आते ही वो कुछ बदमाश लोगों के चंगुल में फंस जाता है. गैंगस्टर के रोल में नेहा का किरदार काफी दिलचस्प था. उनका दबंग और मज़ाकिया स्वभाव ऑडियंस को बहुत पसंद आया.
6. नंदिता दास- फिल्म सुपारी
बंगाली ब्यूटी नंदिता दास ने फिल्म सुपारी में एक सोफिटिकटेड़े लेडी डॉन का रोल प्ले किया है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन गैंगस्टर के रोल में ऑडियंस ने नंदिता दास को खूब पसंद किया.
7. ऋचा चड्डा-फिल्म फुकरे
फिल्म फिकरे में ऋचा चड्डा ने भोली पंजाबन के रूप में दबंग लेडी का रोल अदा किया है. भोली पंजाबन यानी गीता अरोरा दिल्ली से बाहर देह व्यापार का धंधा करती है. उनके इस दबंग किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. फिल्म फुकरे में ही नहीं फुकरे रिटर्न्स 2 में ऋचा ने भोली पंजाबन का रोल अदा किया है. इन दोनों फिल्मों को देखने के बाद दर्शकों के इस किरदार की खूब तारीफ की थी.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड में जहां हर दिन किसी न किसी नए कलाकार की एंट्री हो रही है, वहीं कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिनकी सिज़लिंग केमेस्ट्री को देखते हुए फिल्ममेकर्स उन्हें दोबारा एक साथ परदे पर उतारने की तैयारी में हैं. आनेवाले दिनों में कौन-कौन सी हिट जोड़ियां दिखेंगी फिर से साथ? आइए, जानते हैं.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)
दीपिका और रणवीर के अफेयर की चर्चा तो आए दिन होती ही रहती हैं, मगर दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी इतनी कमाल की है कि जब भी दोनों साथ आए फिल्म हिट रही. चाहे वो संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला हो या बाजीराव मस्तानी, दोनों की केमेस्ट्री ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. अब एक बार फिर दीपिका-रणवीर की हिट जोड़ी साथ दिखेगी संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती में. इस फिल्म में रणवीर एक रसिक सुल्तान के क़िरदार में होंगे. यह एकतरफा प्यार की कहानी है. दोनों के फैन्स को इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतज़ार हैं, क्योंकि रियल लाइफ लवर्स को ऑनस्क्रीन इश्क फरमाते देखना बेहद दिलचस्प होगा.
सलमान खान-कैटरीना कैफ़ (Salman Khan-Katrina Kaif)
कभी सल्लू मियां के दिल की धड़कन रही कैटरीना कैफ़ से भले ही उनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन सलमान ने उनसे प्रोफेशनल रिश्ता नहीं तोड़ा, तभी तो ब्रेकअप के बाद भी दोनों कई फिल्में साथ कर चुके हैं. 2005 में फिल्म मैंने प्यार क्यों किया? में दोनों पहली बार साथ नज़र आए. उसके बाद दोनों ने क़रीब आधा दर्जन फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया. हमेशा चर्चा में रहने वाली ये जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी यशराज बैनर की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में. ये फिल्म एक था टाइगर की सिक्वल होगी.
शाहरुख ख़ान-कैटरीना कैफ़ (Shahrukh Khan-Katrina Kaif)
यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में शाहरुख़ और कटरीना की सिज़लिंग केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में शाहरुख़ कई बार कैटरीना को किस करते नज़र आए. इतना ही नहीं, शाहरुख़ ने अपने 25 साल के करियर में अगर किसी हीरोइन को स्मूच किया तो वो कैटरीना हैं. अब दोनों की ये हिट जोड़ी दिखेगी डायरेक्टर आनंद ए राय की फिल्म बंधुआ में. इस फिल्म में शाहरुख़ बौने की भूमिका में होंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बौने बने शाहरुख़ 5.8 फिट की कैटरीना के साथ कैसे रोमांस करेंगे?
श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर (Shradha Kapoor-Aditya Roy Kapoor)
फिल्म आशिकी 2 में पहली बार साथ दिखी इस रोमांटिक जोड़ी ने पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में इनकी केमेस्ट्री और लव स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आई. अब ये रोमांटिक जोड़ी फिर साथ दिखेगी फिल्म ओके जानू में. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ जिसमें दोनों की हॉट केमेस्ट्री दिख रही है. वैसे आशिकी 2 में ऑनस्क्रीन रोमांस के साथ ही रियल लाइफ में इनके अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में रहीं, मगर बाद में किसी वजह से दोनों अलग हो गए. ये बात और है कि इस रिलेशनशिप के बारे में श्रद्धा और आदित्य ने कभी कुछ कहा नहीं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट (Sidharth Malhotra-Alia Bhatt)
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया के प्यार में पागल सिद्धार्थ बहुत कोशिश के बाद आख़िरकार अंत में आलिया को पाने में कामयाब हो जाते हैं. अगली फिल्म कपूर एंड सन्स में भी आलिया को फवाद ख़ान से प्यार रहता है, मगर आख़िर में वो और सिद्धार्थ एक हो जाते हैं. अब एक बार फिर दोनों परदे पर साथ दिखने वाले हैं. आनेवाली फिल्म आशिकी 3 में आलिया और सिद्धार्थ लवर्स के रोल में दिखेंगे. रियल लाइफ में भी दोनों को कई बार एकसाथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है. ऑफस्क्रीन भी इनकी बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी है.
शाहरुख ख़ान-अनुष्का शर्मा (Shahrukh Khan-Anushka Sharma)
फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. इसके बाद इस जोड़ी का जादू दिखा फिल्म जब तक है जान में और अब ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर अपना मैजिक दिखाएगी इम्तियाज़ अली की फिल्म द रिंग में. कहा जा रहा है कि ये एक अलग तरह की लव-स्टोरी होगी. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के साथ ही यूरोप में भी हुई है. हाल ही में सलमान ने अपने ट्वीट पर इम्तियाज़ अली की इस फिल्म की रिलीज़ डेट बताई थी. सलमान ने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया था, शाहरुख खान की फिल्म आ रही है… डेट मैंने डिसाइड कर दी है, टाइटिल तुम लोग डिसाइड कर दो. दरअसल, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है ‘द रिंग’ वर्किंग टाइटल है.
सुशांत सिंह राजपूत-परिणीति चोपड़ा (Sushant Singh Rajput-Parineeti Chopra)
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की रोमांटिक जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा दोबारा स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. शुद्ध देसी रोमांस में इनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. अब ये सुपर हॉट जोड़ी अपकमिंग फिल्म तकदुम में साथ दिखेगी. एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने माना कि सुशांत के साथ काम करना उन्हें अच्छा लगता है और शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग के समय भी उनकी सुशांत से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. वैसे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बढ़ती नज़दीकियों की भी ख़बर आई थी, हालांकि दोनों ने इन ख़बरों को सिरे से खारिज किया था. इस फिल्म में सुशांत और परिणीति के 27 किसिंग सीन्स ने सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियां बंटोरीं थीं.
आलिया भट्ट-वरुण धवन (Varun Dhawan-Alia Bhatt)
फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां के बाद आलिया फिर से वरुण की दुल्हन बनेंगी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में. इतना ही नहीं, ख़बर है कि दोनों की जोड़ी को करन जौहर अपनी फिल्म शिद्दत में ले सकते हैं. सबसे पहले दोनों करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में साथ दिखे थे. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गज़ब की है. वैसे रियल लाइफ में भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.
– कंचन सिंह
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00