Shatrughan Sinha

हर किसी का सपना होता है एक घर बनाना, जो उसके सपनों को संजोता हो. फिर चाहे बॉलीवुड सितारों के घर ही क्यों न हो. हर कोई अपने सपनों का घर बनाने के लिए पूरी शिद्दत से मेहत करता है. ऐसे में हर घर के पीछे कोई न कोई कहानी छुपी होती है. फेमस सिलेब्रीटी के घर मन्नत और जलसा का नाम तो आप जानते ही होंगे, लेकिन आज हम आपको और भी सितारों के घरों के युनीक नाम के बारे बताने जा रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जलसा और प्रतीक्षा (अमिताभ बच्चन) – जलसा और प्रतीक्षा नाम का दोनों ही घर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हैं. इस घर का नाम खुद अमिताभ बच्चन ने नहीं, बल्कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था. प्रतीक्षा नाम उनकी एक कविता से इंस्पायर था. इसलिए उन्होंने एक बंगले का नाम प्रतीक्षा रखा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मन्नत (शाहरुख खान) – शाहरुख खान के आलीशान बंगले का नाम मन्नत है. ये नाम काफी ज्यादा फेमस है. शाहरुख खान की फिल्म ‘यश बॉस’ के एक गाने की शूटिंग इसी बंगले के सामने हुई थी, जिसके बाद किंग खान ने इस बंगले को अपनी पत्नी गौरी खान को गिफ्ट में देने का सोचा. उस दौरान गौरी प्रेग्नेंट थीं तो शाहरुख ने सोचा कि अगर बेटी होगी तो उसका नाम या तो सुहाना रखेंगे या फिर मन्नत. आगे चलकर शाहरुख को बेटी ही हुई. तो उन्होंने बेटी का नाम सुहाना रखा और इस बंगले का नाम मन्नत रखा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिव शक्ति (अजय देवगन) – अजय देवगन का हर चाहनेवाला इस बात से वाकिफ है कि वो भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त है. उन्होंने अपने सीने पर भगवान शिव का टैटू भी बना रखा है. शिव भक्ति के कारण ही उन्होंने अपने घर का नाम शिव शक्ति रखा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रामायण (शत्रुध्न सिन्हा) – जाने माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा रामायण से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड हैं. एक बार किसी इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि उनके चाचाओं के नाम राम, लक्ष्मण और भरत हैं. बाद में शत्रुध्न सिन्हा के घर जब दो बच्चों का जन्म हुआ तो उन्होंने उनका नाम लव और कुश रखा. और जब घर का नाम रखने की बारी आई तो उन्होंने अपने घर का नाम रामायण रखा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किनारा (शिल्पा शेट्टी) – समुद्र के किनारे बने शिल्पा शेट्टी के घर का नाम किनारा है. हालांकि उन्होंने ये नाम क्यों रखा इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा सकता है कि समुद्र किनारे होने की वजह से उन्होंने ये नाम रखा होगा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बोस्कियाना (गुलजार) – लीजेंड्री गुलजार साहब ने अपनी बेटी बोस्की (मेघना गुलजार) के नाम पर इस बंगले का नाम रखा है, जो काफी युनीक लगता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आशीर्वाद (राजेश खन्ना) – राजेश खन्ना ने ये बंगला जाने माने एक्टर राजेंद्र कुमार से 3 लाख रुपए में खरीदा था, जो उस समय में बहुत बड़ी कीमत थी. उन दिनों राजेश खन्ना की लगातार 15 फिल्में हिट हुई थी. जब वो इस बंगले में शिफ्ट हुए तो उन्होंने अपनी हिट फिल्म ‘आशीर्वाद’ के नाम पर इस बंगले का नाम रखा था.

बॉलीवुड की बेवाक गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत को सरकार की तरफ से y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. दरअसल कंगना रनौत के पिता ने एक्ट्रेस के लिए सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने लेटर लिखकर इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी बेटी कंगना को डराया धमकाया जा रहा है, जिसके बाद सरकार की ओर से कंगना रनौत को सुरक्षा मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के 4 ऐसे और एक्टर हैं, जिन्हें सरकार की ओर से सुरक्षा मिली हुई है. नहीं जानते तो आइए जानते हैं उनके बारे में और ये भी जानते हैं कि आखिर उन्हें किस वजह से सुरक्षा के घेरे में रहना पड़ता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान Y+ सिक्योरिटी – फैंस के बीच भाईजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. दरअसल पंजाब के जाने माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने हर किसी को हैरान करके रख दिया था. इसके बाद जून के महीने में सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा गया था कि सलमान खान की सिद्धू मूसेवाला जैसी हालत की जाएगी. इसी वजह से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ऐसे में अब उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सुरक्षा मिली हुई है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार x सिक्योरिटी – बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार पर अक्सर उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए जाते हैं और उन्हें खूब धमकियां भी मिलती हैं. इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार की ओर से अक्षय कुमार को x कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ट्वीटर पर हुई वापसी, भविष्यवाणी सच होने पर बोलीं- कुछ इसे जादू टोना कहते हैं (Kangana Ranaut’s Comeback On Twitter, Said- When The Prediction Came True Some Call It Witchcraft)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुपम खेर x सिक्योरिटी – कुछ समय पहले की बात है जब अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में घाटी में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया था. फिल्म को तो लोगों का बहुत प्यार मिला, लेकिन एक्टर अनुपम खेर को काफी धमकी मिलने लगी. इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने अनुपम खेर को x कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘विवाह’ के वेडिंग सीन में पगड़ी नहीं पहनना चाहते थे शाहिद कपूर, 16 साल बाद डायरेक्टर ने किया खुलासा (Shahid Kapoor Did Not Want To Wear A Turban In The Wedding Scene Of The Film ‘Vivah’, The Director Revealed After 16 Years)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शत्रुघ्न सिन्हा Y+ सिक्योरिटी – ये साल 2018 की बात है. सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका थी कि शत्रुघ्न सिन्हा को जान का खतरा है. इसी वजह से सरकार की ओर से उन्हें Y+ की सिक्योरिटी दी गई थी. गौरतलब है कि एक्टिंग के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति में भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, लीक हुई तारीख (Sidharth Malhotra And Kiara Advani Will Tie The Knot This Year, Date Leaked)

बॉलीवुड की गलियारों में सितारों के रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें बेहद आम हैं. रिलेशनशिप और ब्रेकअप के अलावा कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के अफेयर की खबरें भी उड़ती रहती हैं, जिनमें से कुछ खबरों में सच्चाई होती है तो कुछ महज़ कोरी अफवाह होती हैं. वहीं कुछ शादीशुदा एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसका कुछ एक्टर्स की शादीशुदा ज़िंदगी पर असर भी हुआ तो कुछ सितारे इतने खुशकिस्मत भी निकले हैं, जिनकी पत्नियां उनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की खबरों के बीच मुश्किल हालात में डटकर उनके साथ खड़ी रहीं और उनका साथ नहीं छोड़ा. आइए ऐसे ही एक्टर्स और उनकी पत्नियों पर एक नज़र डालते हैं.

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के बीच अफेयर की खबरें कई सालों तक सुनने को मिलती रहीं. वैसे तो अमिताभ हमेशा ही रेखा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को नकारते रहे, लेकिन रेखा ने इशारों-इशारों में कई बार इसे कुबूल भी किया. हालांकि दोनों के अफेयर की चर्चाओं के बावजूद जया बच्चन हमेशा अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ खड़ी रहीं और उन्होंने अपने पति का साथ कभी नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों से जुड़ी इन अफवाहों ने जब बटोरी थीं सुर्खियां, झूठी खबरों को फैन्स ने भी मान लिया था सच (When These Rumors Related to Bollywood Stars Made Headlines, Fans also Accepted False News as True)

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनका नाम वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन बाद में उनके अफेयर्स की खबरें अफवाह ही साबित हुईं. खासकर प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख खान के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बातें मीडिया में आईं, लेकिन इन खबरों का उनकी पत्नी गौरी खान पर कोई असर नहीं हुआ और वो अपने पति के साथ खड़ी रहीं.

अक्षय कुमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम शादी से पहले और शादी के बाद भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. खासकर प्रियंका चोपड़ा के साथ जब उनका नाम जुड़ा तो उसका कुछ असर उनकी निज़ी ज़िंदगी पर भी देखने को मिला, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने पति पर भरोसा जताया. आज दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

गोविंदा

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले मशहूर एक्टर गोविंदा ने एक्ट्रेस नीलम के साथ कई फिल्मों में काम किया. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा. यहां तक कि गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ा, बावजूद इसके पत्नी सुनीता पूरे भरोसे के साथ अपने पति के साथ शिद्दत से खड़ी रहीं.

आदित्य पंचोली

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बारे में भला कौन नहीं जानता है. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कंगना रनौत, आदित्य पंचोली के साथ लिव-इन में रह चुकी हैं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. इन खबरों के बावजूद आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब हमेशा उनके साथ रहीं और उन्हें छोड़ने का ख्याल भी उनके मन में नहीं आया. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर कपिल शर्मा तक, जब नशे में टल्ली होकर इन सितारों ने की शर्मनाक हरकत (From Salman Khan to Kapil Sharma, These Stars Did a Shameful Act When They Got Drunk)

शत्रुघ्न सिन्हा

फोटो सौजन्य: फाइल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम कई बार रीना रॉय से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और शत्रुघ्न सिन्हा की शादी के बाद भी दोनों की नज़दीकियों की खबरें मीडिया में अक्सर आती रहीं, लेकिन उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने कभी भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ा और उन पर अपना भरोसा कायम रखा.

बॉलीवुड के कई सितारे लाइफ में अच्छी तरह से सेटल होने के बाद न सिर्फ शादी शुदा बल्कि अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक बच्चे की चाह रखी लेकिन भगवान ने उनके घर जुड़वा बच्चों की सौगात दे दी. और तो और किसी किसी सेलेब के घर तो तीनों बच्चों का एक साथ आना भी खूब चर्चा में रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं बालीवुड के वो एक्टर्स जिनके घर आई एक साथ दोगुनी खुशी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर – बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने यूं तो शादी नहीं की, लेकिन वो सेरोगेसी के जरिए आज पिता बनकर खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. करण जुड़वा बच्चों के पिता हैं. उनके बेटे का नाम यश तो बेटी का नाम रूही है. आए दिन करण सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फराह खान – कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान ने शिरीष कुंदेर के साथ जब शादी की तो ये शादी काफी खबरों में रही थी, लेकिन उससे कही ज्यादा फराह चर्चा में तब आईं, जब उनके घर एक साथ ट्रिपल बच्चे पैदा हुए. फराह की दो बेटियां और एक बेटा है, जिन्होंने एक साथ जन्म लेकर फराह के घर में रौनक कर दी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सेलिना जेटली – अपने फिल्मी करियर में बोल्ड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ज्यादा नाम नहीं कमा पाई हैं, लेकिन उन्होंने सही समय पर ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस मैन से शादी कर खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर कर लिया. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में विंस्टन और विराज नाम के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और एक बार फिर 2017 में भी उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन किसी बीमारी के कारण एक बच्चे की मौत हो गई और अब सेलिना 3 बच्चों के साथ अपनी लाइफ जी रही हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सनी लियोनी – बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी आज तीन बच्चों की मां हैं. बेशक तीनों को उन्होंने जन्म नहीं दिया, लेकिन सनी सेरोगेसी के जरिए दो बेटों की मां बनी हैं. तो वहीं उससे पहले उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने लाख रुपए लेती हैं मलाइका अरोड़ा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Malaika Arora Takes So Many Lakhs Of Rupees For A Post On Instagram, You Will Be Shoked To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

संजय दत्त – मान्यता दत्त – बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त भी जुड़वा बच्चों के माता पिता हैं. उनकी एक बेटी और एक बेटा है, जिनका नाम शहरान और इकरा है. मान्यता अक्सर अपने बच्चों के साथ कई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ से इस तरह हुई थी सलमान खान की पहली मुलाकात, नहीं जानते होंगे आप (This Is How Salman Khan’s First Meeting With Katrina Kaif Happened, You Would Not Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शत्रुघ्न सिन्हा – बॉलीवुड के शॉटगन मैन शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के भी दो जुड़वा बेटे हैं, जिनका नाम लव और कुश है. ये दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं शनाया कपूर, पिता संजय कपूर ने बताई बेटी की ट्रेनिंग जर्नी (Shanaya Kapoor Is Taking Acting Training From A Young Age, Father Sanjay Kapoor Told Her Daughter’s Training Journey)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन संग सात फेरे लिए थे. ऐश और अभिषेक की शादी बी टाउन की शाही शादियों में शुमार है, लेकिन इस सेरेमनी को प्राइवेट ही रखा गया था, जिसमें कुछ ही लोग शामिल हुए थे. इस शादी में बॉलीवुड के चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था. बच्चन परिवार की शादी को लेकर प्राइवेसी पॉलिसी से कई सेलेब्स निराश भी हुए थे. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय को शादी में आशीर्वाद देने के लिए कुछ ही लोगों को इनवाइट किया था, जिसमें से कई लोगों ने कार्ड को स्वीकार किया था, लेकिन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्ड को वापस कर दिया था. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था, इसकी वजह का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने एक कार्यक्रम में किया था.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, साल 2010 में फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी से जुड़े इस दिलचस्प किस्से को बयां किया था. अभिषेक ने करण के शो में बताया था कि उनकी फैमिली शादी को लाइमलाइट में रखने के बजाय प्राइवेट ही रखना चाहती था, क्योंकि उनकी फैमिली को ऐसा करना सही नहीं लगा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने इस सेरेमनी को प्राइवेट रखने की वजह बताते हुए कहा कि उस वक्त मेरी दादी अस्पताल में थीं, ऐसे में हमने शादी को प्राइवेट रखना ही बेहतर समझा. उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी को आमंत्रित करना सही नहीं लगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हां, हमारे माता-पिता ने सभी का आशीर्वाद लेने के लिए एक कार्ड ज़रूर भेजा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा शादी के कार्ड को लौटाए जाने के बारे में अभिषेक ने बताया कि एक शख्स को छोड़कर हर किसी ने आशीर्वाद के लिए भेजे गए आमंत्रण कार्ड को स्वीकार कर लिया था और जिन्होंने इसे लौटा दिया था वो थे शत्रुघ्न सिन्हा. उन्होंने कार्ड लौटा दिया और यह ठीक भी है, क्योंकि आप सभी को खुश नहीं कर सकते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिषेक ने कहा था कि वो एक वरिष्ठ और सम्माननीय व्यक्ति हैं, उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अगर वो हमारी शादी में शरीक नहीं हो राए तो हमें इसके लिए खेद है. बहुत खेद है, लेकिन हमारा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. भले ही बच्चन परिवार ने इस शादी को प्राइवेट रखने की पूरी कोशिश की, बावजूद इसके इस शादी की चर्चा हर तरफ हुई. प्राइवेट सेरेमनी होने के चलते अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी की बहुत कम ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर उपलब्ध है.

शॉट गन शत्रुघ्न सिन्हा काफ़ी बेबाक़ी से बात करते हैं और अपनी राय देने से कभी झिझकते नहीं हैं. आर्यन खान ड्रग्स मामले में भी उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने विचार रखे जो काफ़ी स्पष्ट थे और साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की तारीफ़ भी की और परवरिश पर भी बातें कीं. वहीं उन्होंने आर्यन खान मामले को लेकर तंज भी कसा है कि आर्यन तो बहाना था, असल में कहीं और निशाना था. इस मामले में वो शाहरुख़ को सपोर्ट भी करते रहे और उनका कहना है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब हुआ है. नवाब मलिक ने सब कुछ सामने रखा और आर्यन को अंत में इंसाफ़ मिला. ये शाहरुख़ के साथ स्कोर सेट करने के लिए था सब.

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा कि वो काफ़ी खुशनसीब हैं कि लव-कुश और सोनाक्षी ने कभी ड्रग्स नहीं लिया, वो इस चीज़ में नहीं पड़े क्योंकि उनकी परवरिश अच्छी हुई है, इसलिए उनको ड्रग्स की कभी लत नहीं लगी.

Shatrughan Sinha

क्या स्टार्स के लिए ये एक चुनौती है कि व्यस्त जीवनशैली में बच्चों के लिए टाइम निकालकर उनका सही मार्गदर्शन करें? इस पर उनको कहना था कि चुनौती हो या न हो, पर ऐसा जरूर होना चाहिए. मेरा तो शुरू से मानना है कि मैं जो प्रीच करता हूं, वो प्रैक्टिस भी करता हूं यानी जो मैं कहता हूं उसका पालन खुद भी करता हूं, मैं एंटी टोबैको कैम्पेन करता हूं. मैं हमेशा कहता हूं से नो टु ड्रग्स एंड टोबै यानी ड्रग्स को न कहो और तंबाकू से दूर रहो.

मैं इस मामले में काफ़ी लकी हूं कि मेरे बच्चों के बारे में मैंने कभी ऐसा देखा, न सुना और न कभी ऐसा पाया कि वो ड्रग्स की लत में पड़े हों. मुझे उन पर फ़ख़्र है और साथ ही क्योंकि हमने उनको अच्छी परवरिश दी है, मेरी परवरिश अच्छी रही तभी बच्चे सही रास्ते पर हैं.

Shatrughan Sinha

ये पैरेंट्स की ज़िम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दें, बच्चे अकेले न पड़ें इसका ख़याल रखें. कहीं वो ग़लत संगत में न पड़ें. कम से कम एक वक़्त का खाना तो पैरेंट्स को अपने बच्चों के साथ खाना ही चाहिए.

आर्यन खान मामले में उन्होंने कहा कि आर्यन को न्याय मिले, सिर्फ़ इसलिए कि वो शाहरुख़ के बेटे हैं न तो उनको टार्गेट करना चाहिए और न ही कोई ख़ास सुविधा मिलनी चाहिए. ये शाहरुख़ की लड़ाई है उनको खुद ही लड़नी पड़ेगी क्योंकि इंडस्ट्री में कहां कोई किसी की मदद को आता है, सब डर जाते हैं.

Shatrughan Sinha

टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-12’ के इस वीकेंड पर प्रसारित होनेवाले एपिसोड में मशहूर अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया प्रदा ने अपनी को-एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद किया, साथ ही अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के बारे में किया ये खुलासा…

Jaya Prada and Sridevi

‘इंडियन आइडल-12’ के सेट पर जब भी बॉलीवुड के बड़े स्टार्स आते हैं, तब वो अपने दौर के कई ऐसे राज़ बताते हैं, जिनके बारे में दर्शक नहीं जानते. पॉप्युलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-12’ के इस वीकेंड पर प्रसारित होनेवाले एपिसोड में मशहूर अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया प्रदा ने अपने कई को-स्टार के ऐसे राज़ खोले, जिनके बारे में आप बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे. जया प्रदा ने इंडियन आइडल-12 में श्रीदेवी से लेकर अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं.

Jaya Prada

इंडियन आइडल-12 के सेट पर जया प्रदा ने किया श्रीदेवी को याद
आपने भी बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और जया प्रदा को कई फिल्मों में एक साथ देखा होगा और आपको भी ये लगा होगा कि दोनों में अच्छी दोस्ती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. जया प्रदा ने इंडियन आइडल-12 के सेट पर बताया कि श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच जबर्दस्त कैट फाइट चलती थी, यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे. श्रीदेवी और जया प्रदा ने अभिनेता जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है, ऐसे में दोनों को बात न करता देख जितेंद्र को एक तरकीब सूझी. दोनों के बीच दोस्ती करवाने के लिए अभिनेता जितेंद्र ने फिल्म, ‘मकसद’ के दौरान जया प्रदा और श्रीदेवी को एक कमरे में एक घंटे के लिए बंद कर दिया. जितेंद्र ने सोचा, अब तो दोनों बात कर ही लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. श्रीदेवी और जया प्रदा ने तब भी एक-दूसरे से बात नहीं की. इंडियन आइडल-12 के सेट पर जया प्रदा ने दिवंगत श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि मैं उनको बहुत मिस करती हूं, वो मेरी पार्टनर थी. काश, मैंने उनसे बात की होती.

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा, कहा ऐश्वर्या राय ने उनकी सफलता के लिए किया बड़ा योगदान, बेटे की सफलता पर अमिताभ बच्चन ने कहा ये… (Abhishek Bachchan Reveals Wife Aishwarya Rai Bachchan Put His Life Into Focus And Back On Track)

Jaya Prada and Sridevi
Jaya Prada and Sridevi

इंडियन आइडल-12 के सेट पर जब जया प्रदा से उनके को-स्टार्स के बारे में सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए.

  • जया प्रदा ने बताया कि रोमांटिक सीन करने के मामले में सबसे ज्यादा शर्मीले स्टार धर्मेंद्र हैं. रोमांटिक सीन करने में धर्मेंद्र के पसीने छूटते थे.
  • जया प्रदा से जब पूछा गया कि सबसे कंजूस एक्टर कौन हैं, तो उन्होंने कहा ‘खामोश’, यानी अभिनेत्री ने इशारे में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिया.
  • जया प्रदा ने सुपरहिट फिल्म ‘शराबी’ का सुपरहिट गाना ‘दे दे प्यार दे’ को याद करते हुए अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
Jaya Prada
  • जया ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान पटाखे से अमिताभ की हाथ जल गया था, इसके बावजूद उन्होंने अपना घायल हाथ को जेब में रखकर बहुत ही शानदार अंदाज में इस पूरे गाने की शूटिंग पूरी की थी.

फैन्स के बीच शॉटगन नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हो गए हैं 71 साल के. 9 दिसंबर 1945 को पटना में जन्मे शत्रुघ्न के खामोश कहने का अंदाज़ आज भी दूसरे स्टार्स कॉपी करते हैं. बॉलीवुड में बतौर विलन एंट्री लेने वाले शत्रु बॉलीवुड के हीरो बन गए. उन्होंने मेरे अपने, कालीचरण, दोस्ताना, शान, क्रांति, नसीब, काला पत्थर, लोहा जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में करके लोगों का दिल जीत लिया. उनकी बुलंद आवाज, डायलॉग बोलने का अंदाज दर्शकों को इतना पसंद आया कि वो कम समय में ही फैन्स के फेवरेट बन गए. Shatrughan Sinha (1)उनके जन्मदिन के मौक़े पर जानते हैं उनके बारे में ये रोचक बातें.

  • शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक देव आनंद ने दिया था. फिल्म प्रेम पुजारी में उन्होंने एक पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का किरदार निभाया था.
  • शत्रुघ्न का रामायण के ‌किरदारों से गहरा नाता है. उनके घर में सबके नाम रामायण के किरदारों से प्रभावित हैं. वो अपने चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत में सबसे छोटे हैं. उनके बेटों के नाम लव-कुश हैं.
  • मेरे अपने फिल्म में छेनू का किरदार निभाकर वे काफी फेमस हो गए.
  • फिल्मों में शुरुआती दौर में विलेन का रोल करने वाले शत्रुघ्न ने अपने चेहरे पर मौजूद कट के निशान का ज़बरदस्त इस्तेमाल किया. उनके चेहरे के कट को लोगों ने पसंद भी किया.
  • पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी को पहली ही नज़र में दिल दे बैठे थे शत्रु. चलती ट्रेन में उन्होंने पूनम को प्रपोज़ किया था. पेपर पर पाकीज़ा फिल्म का फेमस डायलॉग अपने पांव ज़मीन पर मत रखिएगा… ‌‌लिखकर और घुटनों पर बैठकर ये लेटर उन्होंने पूनम को दिया और शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया.
  • पूनम की मां शत्रुघ्न को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं, क्योंकि वो सांवले थे और फिल्मों में नेगेटिव रोल करते थे. बहुत समझाने-बुझाने के बाद ही दोनों की शादी हो पाई थी.
  • पूनम से शादी करने से पहले शत्रुघ्न का अफेयर रीना रॉय से था. दोनों की जोड़ी फिल्मों में पसंद की जाती थी और इसी दौरान उनमें प्यार भी हो गया था. जब रीना किसी काम से लंदन गई थीं, तब शत्रु ने अचानक पूनम से शादी कर ली.
  • शत्रु और बिग बी भले ही आज एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हों, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब दोनों में बिल्कुल नहीं बनती थी.
  • एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में उन्होंने अपने और अमिताभ के बीच आई दरारों का ज़िक्र किया हैं. उन्होंने बताया है, ”फिल्मों से जो शोहरत अमिताभ चाहते थे, वह मुझे मिल रही थी. इससे अमिताभ परेशान होते थे, जिसके चलते मैंने कई फिल्में छोड़ दी थीं और प्रोड्यूसर को पैेसे तक लौटा दिए थे.”

फिल्मों के अलावा राजनीति में भी बिहारी बाबू काफ़ी ऐक्टिव रहे. अटल बिहारी वाजपयी की सरकार में वो केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. अब बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सासंद हैं.

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पापा शत्रु्न के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर शेयर की है और बहुत ही प्यारे अंदाज़ में विश भी किया है.

मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं.

 

×