Close

‘शहनाज़ गिल की वजह से दो साल तक सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं की, कहा जा रहा था मैं सिड और सना के बीच आ रही हूं…’ आरती सिंह! (‘I Was Blamed For Coming In Between Sid & Shehnaaz Gill’ Arti Singh On Not Staying In Touch With Sidharth Shukla)

बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ही उस सीज़न का हिस्सा थीं और उनकी व सिड की दोस्ती भी काफ़ी अच्छी थी. सिद्धार्थ की अचानक मौत ने सबको सकते में डाल दिया और आरती भी इससे अछूती नहीं. लेकिन आरती ने खुलासा किया कि वो दो साल से सिड के टच में ही नहीं थीं और इसकी वजह थीं शहनाज़ गिल.

एक पब्लिकेशन से हुई बात चीत में आरती ने कहा कि हमने आख़िरी बार 15 फ़रवरी 2019 को फ़ोन पर बात की थी. मुझे पछतावा है कि मैंने क्यों सिद्धार्थ से उसके बाद बात नहीं की लेकिन एक चीज़ ने मुझे काफ़ी प्रभावित किया वो ये कि मुझे सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच आने का दोषी ठहराया गया. मुझ पर आरोप लगाया जाने कहा कि मैं उन दोनों की दोस्ती के बीच आ रही हूं और मुझे काफ़ी ट्रोल भी किया जाने लगा था. उस चीज़ ने मुझे काफ़ी तकलीफ़ दी और इसलिए मैंने निर्णय लिया कि मैं सिद्धार्थ से दूरी बना लूंगी. मैं ऐसी इंसान नहीं हूं कि किसी के बीच आना चाहूं या मेरी वजह से किसी को तनाव हो, इसलिए मैंने अपना रास्ता अलग कर लिया क्योंकि सिड और सना की बिग बॉस में दोस्ती होने के बाद से ही मुझ पर इल्ज़ाम लगने लगे कि मैं उनके बीच आ रही हूं.

Sid & Shehnaaz Gill

अब मुझे लगता है कि लोग क्या कहते हैं ये सोच कर अपना निर्णय नहीं लेना चाहिए, मुझे पछतावा है कि मैंने उससे बात क्यों नहीं की, कई बार सोचा भी कि फ़ोन कर लूं, लेकिन फिर लगा कि वो खुश है तो उसे अपनी ज़िंदगी जीने दूं. उसको खुश देखकर मैं भी खुश हो जाती थी.

शहनाज़ के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है, सिड के जाने के बाद यह तो सीख किया कि ज़िंदगी बहुत छोटी है, इसलिए अब मैं खुलकर जीना चाहती हूं, काम करना चाहती हूं और शादी-बच्चों का भूत उतर चुका है सिर से. काश मैं उससे बात कर लेती तो मन को तसल्ली होती कि आवाज़ तो सुन ली और मैंने कोशिश तो की… अपने मन की करो हमेशा, सच कहूं तो आज भी यक़ीन नहीं होता कि सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं है!

Arti Singh

बता दें कि आरती सिंह भी देवोलीना के साथ बिग बॉस 15 की लॉन्चिंग का हिस्सा हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सूर्यवंशी के सेट से अक्षय कुमार द्वारा शेयर की गई फोटो को देख IPS अधिकारी ने पकड़ी बड़ी ग़लती… कहा, ‘ऐसा नहीं होता है जनाब…’ अक्षय ने दी सफ़ाई! (‘Aisa Nahi Hota Hai Janab’ IPS Officer Points Out Big Mistake In Picture From The Sets Of Sooryavanshi, Akshay Clarifies)

Share this article

शहनाज़ गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ला और रूबीना, बताया सिद्धार्थ के जाने के बाद अब कैसा है सना का हाल! (Abhinav Shukla-Rubina Dilaik Met Shehnaaz Gill’s Mother, Abhinav Reveals ‘Shehnaaz Is Coping Well’)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से लोग जितने ग़मगीन थे, उतनी ही फ़िक्र लोगों को शहनाज़ गिल की भी हो रही है. सिड की मौत से सना बहत टूटी हुई थीं और फैंस जानने को उत्सुक थे कि सना कैसी है?

एक्टर अभिनव शुक्ला और रूबीना ने हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज़ की मां व परिवार से मुलाक़ात की और सना की हालत के बारे में भी अपडेट दिया. स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में अभिनव ने बताया कि वो अपनी पत्नी रूबीना संग शहनाज़ की मां से मिले थे और सना इस दुःख से उबरने की कोशिश कर रही है. हम प्रार्थना करते हैं कि सिड और सना के परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत मिले. शहनाज़ भी खुद को सम्भाल रही है और हम ऊपरवाले से दुआ करते हैं कि उसे हिम्मत मिले और उसकी तकलीफ़ भगवान कम करे.

Abhinav Shukla and Rubina Dilaik

सिद्धार्थ और अभिनव की बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी थी, दोनों ने एक साथ काम भी किया हुआ है. अभिनव ने बताया भी था कि दोनों ने एक साथ अपने करियर की भी शुरुआत की थी. बिग बॉस 14 में भी अभिनव और रूबीना कंटेस्टेंट थे तो सिद्धार्थ सीनियर बनकर आए थे, तब भी उनकी बॉन्डिंग देखी गई थी. सिड की अचानक मौत से अभिनव भी बेहद आहत हैं.

Shehnaaz Gill

वहीं शहनाज़ का हाल तो सबने सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में देखा ही था, सना सिड के पैरों को भी सहलाती हुई दिखी थीं. उनकी ऐसी बेसुध हालत को देखते हुए फैंस उनके लिए चिंतित हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके बारे पर पूछते रहते हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता संग अपने अफेयर की खबर पर अब टप्पू ने भी तोड़ी चुप्पी, राज अंदकत ने सोशल मीडिया पर कही अपने दिल की बात! (Raj Anadkat Breaks His Silence On Dating Munmun Dutta)

Share this article

‘पति-पत्नी से कम नहीं था सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का रिश्ता…’ बोलीं पवित्रा पुनिया! (‘Sidharth Shukla & Shehnaaz Gill’s Bond Was No Less Than That Of A Husband Wife…’ Says Pavitra Punia)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सभी स्तब्ध हैं और सिड की दोस्त पवित्रा पुनिया भी बेहद आहत हैं. सिड की मौत से वो ऊबर नहीं पाई हैं और उनकी भी तबियत ख़राब है. सभी की तरह उन्हें भी सिद्धार्थ की मौत की खबर पर अब तक यक़ीन नहीं हो पाया है. पवित्रा अपने दोस्त सिड को याद कर बेहद भावुक हो जाती हैं, उन्होंने सिद्धार्थ के बारे के और सिद्धार्थ व शहनाज़ के रिश्तों के बारे में भी कई बातें बताई.

Sidharth Shukla

पवित्रा ने कहा कि सिद्धार्थ बेहद महत्वकांक्षी था और इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाना चाहता था. पवित्रा ने साल 2011 में 'लव यू जिंदगी' में सिड के साथ काम किया था और पवित्रा ने कहा कि हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी जैसा था. मैं उस वक़्त इंडस्ट्री में नई थी लेकिन मैं थोड़ा अकड़ में रहती थी, क्योंकि मैंने स्प्लिट्सविला जैसे रीऐलिटी शो किए थे, पर मुझे उस वक़्त इंडस्ट्री के तौर-तरीक़े नहीं पता थे, सिद्धार्थ रिज़र्व स्वभाव का और अपने काम से काम रखने वाला था, जबकि मैं अलग मिज़ाज की थी, इसलिए सिड भले ही मेरा सीनीयर था पर मेरे और सिद्धार्थ के झगड़े भी खूब होते थे. लेकिन शो के बाद में जब हम मिले तो हमने अपने मतभेद ख़त्म किए. सिद्धार्थ जेंटलमैंने था और वो मुझे काफ़ी हेल्प करता था, प्रोटेक्ट करता था. उसका ये रूप काफ़ी अलग था और हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई थी.

Sidharth Shukla & Shehnaaz Gill

उसके बाद हम बिग बॉस में मिले, अगर सिड नहीं होता तो मैं बिग बॉस में एक हफ़्ता भी टिक नहीं पाती. मुझे देख कर सिड कहता था कि वो पुरानी पवित्रा पुनिया कहां है? क्योंकि उसने मेरा वो एनर्जेटिक अवतार देखा था.

यह भी पढ़ें: अलविदा सिड: सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में रोती-बिलखती शहनाज़ गिल को देख भर आईं सबकी आंखें, बेसुध सना को भाई ने दिया सहारा 

Pavitra Punia

सिड को सुपरबाइक्स का बेहद शौक़ था और वो अक्सर सेट्स पर दिखाने के लिए अपनी सुपरबाइक्स लाता था. उसे कारों का भी काफ़ी शौक़ था और उसकी कामयाबी देख मुझे नाज़ होता है, मैं बहुत प्रभावित थी उसकी सक्सेस से और वो जिस तरह से मेहनत कर रहा था तो ज़रूर दो साल में ही उसे वो सब कुछ मिलता जो वो चाहता था, क्योंकि वो जानता था कि उसे क्या चाहिए और कैसे आगे बढ़ना चाहिए.

Sidharth Shukla

पवित्रा ने कहा कि वो सिड के परिवार और शहनाज़ के साथ हैं और शहनाज़ के हाल पर उन्होंने कहा कि उसको देखती हूं तो रूह कांप जाती है. सिद्धार्थ और शहनाज़ को जो रिश्ता था लोग उस तरह के रिश्ते के सपने देखते हैं. मैं यह नहीं कहूंगी कि वो दोस्त या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड थे. उनका ये रिश्ता पति पत्नी से कम नहीं था. सोनी-महिवाल, रोमियो-जूलियट के बाद लोग सिद्धार्थ-शहनाज़ को याद करेंगे.

Sidharth Shukla & Shehnaaz Gill

उनके फैंस उनके दीवाने हैं. उनके रिश्ते में सच्चाई और पवित्रता थी. इस जोड़ी को फैंस भी बेहद पसंद करते थे. मैं खुद भी शहनाज़ और सिड की जोड़ी के प्यार में पागल थी. मुझे उम्मीद है कि शहनाज़ इस दुख से बाहर निकलने के लिए मजबूत बनेगी और वो बाहर निकलेगी.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे करणवीर बोहरा की गाड़ी देख फोटोग्राफर ने कहा ‘गरीब’, एक्टर ने लगाई क्लास- ‘क्या हम यहां 5-स्टार अपीयरेंस देने आए हैं? हम एक ऐसी मां से मिलने आए हैं, जिसने अभी-अभी अपना बेटा खोया है…’ (‘Are We Here To Make 5-Star Appearances?’ Karanvir Bohra Scolded A Cameraman Who Called Him ‘Gareeb’ When He Arrived At Sidharth Shukla’s Home)

Share this article