- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Shikha singh
Home » Shikha singh

छोटे परदे की अनेक एक्ट्रेसेस हाल ही में मम्मी बनी हैं. मां बनने के इस सुखद अहसास को उन्होंने कैमरे में कैद कर जीवनभर के लिए अपने पास संजो लिया है और इन प्यारी यादों को सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है. आज हम आपको टेलीविज़न की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स की खूबसूरत तस्वीरें को सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
- श्वेता साल्वे
टेलीविज़न की बोल्ड एक्ट्रेस श्वेता साल्वे अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी खूबसूरत दिखाई देती थीं. उनकी यह ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर की मैटरनिटी की फोटोज में साफ़ झलक रही थी. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में कितनी खूबसूरत दिखती थीं, यह उनके आर्टस्टिक मैटर्निटी फोटोशूट में बिलकुल साफ़ झलक रहा है. अपने डस्की कम्प्लेक्श्न के लिए वे हमेशा जानी जाती हैं.
2. श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की शादीशुदा ज़िंदगी भले ही सफल नहीं रही हो. लेकिन उनके दोनों बच्चों में उनकी जान बस्ती है. बेटे के जन्म से पहले अपने एक्स पति अभिनव के साथ मैटर्निटी फोटो कराया था. इन तस्वीरों में श्वेता के फेस पर मैटरनिटी ग्लो चमक रहा है. लेकिन अब उनके दूसरे पति अभिनव भी उनके साथ नहीं रहते हैं
3. माही विज
माही विज और उनके पति जय भानुशाली सोशल मीडिया के पॉप्युलर कपल में से एक हैं. शादी के बाद माही और जय ने दो बच्चे अडॉप्ट किये हुए थे. 2019 में माही ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया. माही ने प्रेग्नेंसी में फोटोशूट कराया था और उसकी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
4. कांची कॉल
फेमस एक्ट्रेस कांची कॉल टीवी शो एक लड़की अनजानी सी में नज़र आ चुकी हैं. कांची ने टेलीविज़न के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया से शादी की हैं. इस कपल का सोशल मीडिया अकाउंट प्रेग्नेंसी फोटो शूट से भरा हुआ है. 2014 में कांची बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अजाइ अहलूवालिया है. 2020 में एक बार फिर खुशियों ने उनके घर दस्तक दीं और दोबारा बेबी बॉय की मम्मी बनी.
5. स्मृति खन्ना
शो मेरी आशिकी तुमसे ही फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना कोरोना काल में मम्मी बनी हैं. स्मृति ने मातृत्व के अहसास को कैमरे में कैद किया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की कि स्मृति खन्ना ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से नहीं, बल्कि खुद किया है. खुद क्लिक की हुई इन तस्वीरों में स्मृति खन्ना का प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.
6. एकता कॉल
सीरियल रब से सोहना इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं और मेरे अंगने में से अपनी पहचान बना चुकी एकता कॉल टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. एकता छोटे परदे के मशहूर अभिनेता सुमित व्यास से कुछ साल पहले शादी की थी. दोनों ही टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं. शादी के कुछ साल बाद एकता ने बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वेद रखा है. एकता ने अपनी प्रेग्नेंसी को यादों के तौर पर सहेजते हुए एक फोटो शूट कराया. लेकिन कोरोना महामारी के कारण कपल ने यह शूट घर पर ही कराया था. इन फोटो में एकता बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
7. दीपिका सिंह
पॉप्युलर शो दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह 2017 में मां बनी थीं. अब वे 3 साल के बेटे की बेटे की मां हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी ख़ुशी बांटी.
8. शिखा सिंह
पॉप्युलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आईं ऐक्ट्रेस शिखा सिंह के घर-आंगन में लॉकडाउन में खुशियों ने दस्तक दी. वह और उनके पति पायलट पति करण शाह एक प्यारी से बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं. शिखा ने लॉकडाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया था. कोरोना के कारण कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट अपने घर पर कराया था.
9. निशा रावल
फैमिली ड्रामा पर आधारित सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की फेम एक्ट्रेस निशा रावल ने टीवी अभिनेता करण मेहरा से शादी की है. उनका छोटा बेटा हाल ही में एक साल का हो गया. लेकिन निशा ने भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट को तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी और कैप्शन दिया था- ’awww’ हमें यकीन है कि आप हमसे सहमत होंगे.
10. मंदिरा बेदी
टीवी पर्सनेलिटी मंदिरा बेदी 6 साल के बेटे वीर की मम्मी हैं और मैटरनिटी पीरियड में भी मंदिरा अपनी फिटनेस के जानी जाती हैं. मंदिर ने भी प्रेग्नेंसी फोटो की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की थीं, जिनमें फिट और एक्टिव लग रही हैं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

टीवी के पॉप्युलर डेली शो कुमकुम भाग्य में आलिया मेहरा का किरदार निभानेवाली शिखा सिंह के घर नन्ही परी आई है. जी हां, शिखा मां बन गई हैं और उन्होंने बेहद प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. शिखा ने अभी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की ख़ुश ख़बरी अपने फैन्स को सोशल मीडिया के ज़रिये दी थी. आपको बता दें कि शिखा ने अपनी बेटी का नाम पहले से ही सोचकर रखा था, इसलिए उसके पैदा होते ही उसके नाम की भी घोषणा कर दी कि उसका नाम ‘अलायना’ होगा. बेटी के जन्म से शिखा बहुत ख़ुश और एक्साइटेड हैं.
बेटी के नाम के बारे में खुलासा करते हुए शिखा ने बताया कि उन्होंने यह नाम मालदीव्स में ही सोचा था. दरअसल वो अपने बेबीमून के लिए फरवरी में मालदीव्स गए थे और बहुत से नामों के बीच वो और उनके पति इस नाम पर राज़ी हुए थे. दोनों ने ही सोच रखा था कि अगर उन्हें बेटी हुई, तो वो उसका नाम अलायना ही रखेंगे. और मज़े की बात तो ये कि उसके बाद से ही बेबी को एल कहकर पुकारने लगे थे.
आपको बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान शिखा और उनके पति करण शाह ने काफ़ी एहतियात बरतें. प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए शिखा ने कहा कि उन दोनों ने काफ़ी सावधानी बरती. मास्क पहनना, बार बार हाथ धोना, घर को सैनेटाइज़ रखना आदि. कहीं न कहीं उनके मन में कोरोना का डर भी था, पर भगवान का शुक्र है कि सबकुछ अच्छे से बीत गया और दोनों मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.
शिखा ने बताया कि कोरोना के कारण हॉस्पिटल में भी काफ़ी एहतियात बरती जा रही है. हॉस्पिटल वाले किसी को भी आने की इजाज़त नहीं दे रहे हैं, इसलिए करण को ही हम दोनों की देखभाल करनी पड़ रही है. हालांकि अस्पतालवाले हाइजीन आदि का काफ़ी ख़्याल रख रहे हैं. पर वो घर जाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. शिखा से जब मां बनने के एहसास के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, अब फीलिंग बहुत ख़ास है, लेकिन अभी रात रातभर जागना बाकी है, मुझे लगता है कि मां बनने का एहसास तब ज़्यादा होगा. बता दें कि शिखा के यह खुशखबरी शेयर करते ही चारों तरफ़ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
आपको पता दें कि शिखा के पति करण शाह पेशे से पायलट हैं. शिखा सिंह और करण शाह करीब 4 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और 1 जनवरी, 2016 को उन्होंने शादी कर ली. शिखा की शादी गुजराती रीति रिवाजों के साथ हुई थी. शिखा सिंह टीवी का पॉप्युलर और जाना पहचाना चेहरा हैं. डेली शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से शुरुआत करनेवाली शिखा ने उसके बाद न आना इस देश लाडो, फुलवा और महाभारत जैसे शोज़ में काम किया. ना आना इस देश लाडो में अम्माजी की बेटी अम्बा का उनका किरदार लोगों ने काफ़ी पसंद किया था.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस, आपकी फेवरेट कौन है? (Top 6 Most Stylish TV Actresses)