- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Short Hair
Home » Short Hair

काजोल ने फ़िल्म दुश्मन में डबल रोल किया था जिसमें एक रोल के लिए उन्हें छोटे बाल यानी बॉय कट रखने थे. काजोल उसमें खूब जमी थीं और बहुत स्मार्ट लगी थीं. इसके अलावा फ़िल्म कुछ कुछ होता है में भी काजोल का टॉम बॉय लुक था जिसके लिए उन्होंने छोटे बालों का लुक अपनाया था और यह हेयर स्टाइल बेहद पॉप्यूलर भी हुआ था.
प्रीति ज़िंटा ने लक्ष्य में एक पत्रकार का रोल किया था जिसके लिए उन्होंने बॉय कट हेयर स्टाइल रखा था. इसमें भी वो बेहद प्यारी लगी थीं और लोगों ने उन्हें इस लुक में भी बहुत प्यार दिया.
कंगना क्या नहीं कर सकती? इस धाकड़ लड़की ने काफ़ी पंगे लिए हैं और तनु वेड्स मनु २ में भी उन्होंने हरियाणा की धाकड़ लड़की का रोल निभाया, जो बॉय कट और स्पोर्टी लुक में रहती है. डबल रोल था इसमें कंगना का और उन्होंने इस चुनौती भरे रोल के साथ बहुत अच्छी तरह न्याय किया था.
तब्बू जैसी एक्ट्रेस क्या कुछ नहीं कर सकती. बेहद टैलेंटेड तब्बू ने भी अपने रोल के लिए अपने पारंपरिक और लंबे बालों के लुक को बदलने से परहेज़ नहीं किया. फ़िल्म हु तू तू में वो बॉय कट में नज़र आई.
अनुष्का शर्मा जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही बोल्ड हैं और नए रोल्स व चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को करने से पीछे नहीं हटतीं. अनुष्का को पीके में बॉय कट हेयर स्टाइल में देखा गया और इस लुक में वो कमाल की लगी.
परिणीती चोपड़ा ने हमेशा अपने रोल के साथ न्याय किया है और वो हमेशा ही प्यारी लगी हैं. फ़िल्म हंसी तो फंसी में वो बॉय कट में नज़र आई और खूब जंची.
ट्विंकल खन्ना फ़िल्म बादशाह में बॉय कट में दिखीं और उनका लुक इस हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लगा. सब उन्हें देख कर हैरान रह गए थे क्योंकि वो लग ही इतनी प्यारी रही थीं और वैसे भी इस समय किसी ने इस तरह के हेयर स्टाइल की उम्मीद भी नहीं की थी. ये काफ़ी चुनौतीपूर्ण था कि उस दौर में कोई एक्ट्रेस ऐसे हेयर स्टाइल में नज़र आए।
प्रियंका चोपड़ा भला कहां चुनौतियों से घबराती हैं. फ़िल्म बर्फी में उन्होंने ना सिर्फ़ छोटे बाल रखे बल्कि उन्होंने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई जो ऑटिस्टिक है. प्रियंका ने बहुत ही शानदार अभिनय किया था और उनका पूरा लुक इस रोल को जस्टिफाई कर रहा था.
उर्मिला मातोंडकर भी बेहद उम्दा अदाकारा थीं और अपने हर रोल को शिद्दत से निभाती थीं. उन्होंने कई फ़िल्मों में छोटे बाल रखे हैं और कई में वो मानसिक रोगी की भूमिकाओं में भी नज़र आई हैं. फ़िल्म भूत में भी वो छोटे बालों में नज़र आई.
पूजा भट्ट ने भले ही कम फ़िल्में कीं लेकिन उनका हुनर हर फ़िल्म में निखरकर आया और साबित भी हुआ. ऐसी ही एक फ़िल्म थी फिर तेरी कहानी याद आई, जिसमें वो बॉय कट में भी नज़र आई और काफ़ी खूबसूरत भी लगी. माना जाता है कि महेश भट्ट ने यह फ़िल्म अपनी और परवीन बाबी की लव स्टोरी पर बनाई थी. पूजा ने इसमें परवीन की भूमिका निभाई थी जो स्किजोफ़्रेनिया से ग्रसित है.

बालों की लंबाई से आप किसी भी महिला का राज़ जान सकते हैं. जी हां, ये बिल्कुल सच है, बालों की लंबाई, बालों का रंग, बालों का टैक्सचर आदि देखकर आप उस महिला के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बालों से जुड़े कुछ ऐसे राज़, जिनके बारे में जानने के बाद आप किसी भी महिला के कई राज़ जान सकते हैं.
लंबे और सीधे बाल वाली महिलाएं (Long And Straight Hair)
लंबे बाल वाली महिलाएं पुरुषों की पहली पसंद होती हैं. यदि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी के बाल भी लंबे और सीधे हैं, तो आप बहुत ख़ुशनसीब हैं. लंबे और सीधे बाल वाली महिलाएं अपनी गृहस्थी बहुत अच्छी तरह चलाती हैं. ऐसी महिलाएं जितनी चादर है, उतना ही पैर पसारने में विश्वास रखती हैं. यानी ऐसी महिलाएं पैसे का सही उपयोग करना बख़ूबी जानती हैं, वास्तविक दुनिया में जीती हैं और अपनी गृहस्थी को आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं.
छोटे व घुंघराले बाल वाली महिलाएं (Short And Curly Hair)
जिन महिलाओं बाल छोटे और घुंघराले होते हैं, वो बहुत भाग्यशाली होती हैं, लेकिन उन्हें जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं. ऐसी महिलाएं वर्तमान में जीने में विश्वास करती हैं. कला-साहित्य और भौतिक सुविधाओं के प्रति इनका विशेष आकर्षण होता है. छोटे और घंघराले बाल वाली महिलाओं को मेहमान नवाज़ी का भी बहुत शौक़ होता है. ऐसी महिलाओं को जीवन के सारे सुख मिलते हैं. इनके भाग्य के कारण इनसे जुड़े लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Easy Party Hairstyles For Every Special Occasion)
बहुत छोटे बाल वाली महिलाएं (Short Hair)
छोटे बाल वाली महिलाओं के विचारों में कभी समानता नहीं रहती यानी लोगों के प्रति इनका नज़रिया बहुत जल्दी-जल्दी बदलता रहता है. ऐसी महिलाएं स़िर्फ अपने बारे में सोचती हैं. छोटे बाल वाली महिलाएं मुंहफट होती हैं, इसलिए लोग अक्सर इन्हें घमंडी समझते हैं और इनकी दोस्ती भी बहुत कम लोगों से होती है. छोटे बाल वाली महिलाएं मौज-मस्ती से अपना जीवन बिताना पसंद करती हैं. करियर को लेकर ये बहुत सीरियस होती हैं और अपने काम के लिए बहुत मेहनत करती हैं.
रूखे बाल वाली महिलाएं (Dry Hair)
रूखे बाल वाली महिलाएं बहुत ही शांत स्वभाव की होती हैं. इन्हें ख़ुद चाहे कितनी ही तकलीफ़ क्यों न उठानी पड़े, ये अपनी वजह से कभी किसी को तकलीफ़ नहीं देतीं. रूखे बाल वाली महिलाएं हर परिस्थिति में ख़ुद को ढाल लेती हैं इसलिए न इन्हें किसी से कोई शिकायत होती है और न ही किसी को इनसे कोई शिकायत होती है.
यह भी पढ़ें: 5 हेयर ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छे हैं (5 Most Useful Hair Oil For Your Hair)
कम और पतले बाल वाली महिलाएं (Low And Thin Hair)
कम और पतले बाल वाली महिलाओं में आत्मविश्वास बहुत कम होता है. ऐसी महिलाएं भाग्य पर बहुत विश्वास करती हैं और कई बार अंधविश्वास को भी मानने लगती हैं. ऐसी महिलाएं अपनी दुनिया तक ही सीमित रहती हैं. कम और पतले बाल वाली महिलाओं को प्यार-मोहब्बत में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं होती या यूं कह लें कि ये महिलाएं बहुत रोमांटिक नहीं होती हैं.