Close

पति संग मालदीव में छुट्टियां मना रही श्रद्धा आर्या ने बाथरोब पहन स्विमिंग पूल किनारे बैठ लिया सनबाथ, खूब भा रहा है फैंस को संस्कारी बहू प्रीता का यह अंदाज़… (Shraddha Arya Raises The Heat In Sensuous Bathrobe As She Shares Sizzling Pictures From Maldives Vacation)

कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की संस्कारी बहू प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (shraddha arya) इन दिनों पति राहुल नागल संग मालदीव (Maldives) में छुट्टियां (vacation) मना रही हैं. काफ़ी अरसे से वो वेकेशन पर जाना चाह रही थीं और अब उनको ये मौक़ा मिल गया है तो वो पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर वेकेशन की लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने वाइट बाथरोब पहना हुआ है और वो स्विमिंग पूल के किनारे पर बैठकर सनबाथ ले रही हैं. श्रद्धा ने जमकर पोज़ भी दिए. कभी बैठकर तो कभी लेटकर. एक्ट्रेस की ये पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस भी इनको खूब पसंद कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- इस ब्रेक और वेकेशन थेरेपीं की बेहद ज़रूरत थी. फैंस इन पिक्चर्स को खूब पसंद कर रहे हैं. यूज़र्स हार्ट और फायर ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप ये वेकेशन डिज़र्व करती हो. एक यूज़र ने लिखा- टू हॉट… अन्य ने लिखा आप बहुत गॉर्जियस हो…

फैंस उनकी हर अदा पर फ़िदा हैं और उनकी इन पिक्चर्स पर प्यार बरसा रहे हैं. बात कुंडली भाग्य की करें तो शो अब बीस साल का लीप ले चुका है. श्रद्धा को इस शो से काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली है और लोगों का प्यार भी.

एक्ट्रेस ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी. राहुल एक नेवी ऑफ़िसर हैं और एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है.

Share this article

टीवी की इन अभिनेत्रियों ने सगाई के बाद तोड़ा रिश्ता, फिर थामा किसी और का हाथ, एक तो अब भी हैं सिंगल (These TV Actresses Broke Relationship after Engagement, Got Married to Someone Else, One is Still Single)

बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे पर भी प्यार, रिलेशनशिप और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद कॉमन हो चुकी हैं. यहां किसी के प्यार के किस्से मशहूर हैं तो किसी के ब्रेकअप के चर्चे होते हैं. खासकर, टीवी की कई खूबसूरत अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्हें अपने साथ काम करने वाले को-स्टार या किसी और से प्यार हुआ, फिर इकरार के बाद सगाई भी हुई, लेकिन शादी के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही उनका रिश्ता टूट गया. हालांकि सगाई टूटने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने किसी और का हाथ थाम लिया, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अब तक सिंगल हैं. आइए टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर एक नज़र डालते हैं.

श्रद्धा आर्या

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या को नेवी ऑफिसर राहुल नागल के रुप में सच्चा प्यार मिल गया है और वो अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं, लेकिन साल 2015 में उन्होंने मुंबई के एक बड़े बिज़नेसमैन जयंत रत्ती के साथ सगाई की थी. कहा जाता है कि सगाई के बाद उनके मंगतेर ने ऐसी शर्त रखी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर से रिश्ता खत्म करना ही बेहतर समझा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा आर्या को उनके मंगेतर जयंत ने एक्टिंग छोड़ने के लिए कहा था, जो एक्ट्रेस को किसी भी हाल में मंजूर नहीं था, लिहाजा शादी से पहले उन्होंने यह रिश्ता ही खत्म कर लिया. यह भी पढ़ें: कभी टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलर थी नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी, इसलिए शादी से पहले हुआ ब्रेकअप (Neil Bhatt and Neha Sargam’s Love Story Was Once Popular in TV Industry, They Broke up Before Marriage)

करिश्मा तन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जानीमानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साल 2022 में रियल एस्टेट बिज़नेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी है, जिन्हें उन्होंने साल 2021 में डेट करना शुरु किया था. हालांकि वरुण से पहले करिश्मा उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. कहा जाता है कि दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी से पहले दोनों का रिश्ता टूट गया. दोनों की लव स्टोरी 'बिग बॉस 8' के दौरान शुरु हुई थी और रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में उपेन ने करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था, जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया.

चारू असोपा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा बीते काफी समय से अपने पति राजीव सेन के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन राजीव सेन से पहले उनका अफेयर सीरियल 'मेरे अंगने में' के को-स्टार नीरज मालवीय के साथ चला था. बताया जाता है कि दोनों ने साल 2016 में सगाई भी कर ली थी. खुद चारू ने सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करके इसका ऐलान किया था, लेकिन दोनों की शादी हो पाती उससे पहले ही यह रिश्ता खत्म हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो चारू ने शादी की तारीख करीब आने से पहले ही नीरज से सगाई तोड़ ली थी.

गौहर खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस गौहर खान म्यूज़िक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की पत्नी हैं. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी कर ली थी, लेकिन ज़ैद से पहले गौहर का नाम दो लोगों के साथ खासा सुर्खियों में था. दरअसल, गौहर खान डायरेक्टर साजिद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और साल 2003 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन साजिद के दिलफेंक इमेज की वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया. उसके बाद गौहर को 'बिग बॉस 7' में साथ नज़र आ चुके कुशाल टंडन से प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका और उनका ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: इसलिए राखी सावंत के साथ अपने निकाह की बात कुबूल करने से कतरा रहे थे आदिल दुर्रानी, खुद बताई वजह (That’s Why Adil Durrani Was Not Accepting His Marriage With Rakhi Sawant, He Revealed the Reason)

शिल्पा शिंदे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और एक्टर रोमित राज की शादी होने वाली थी. सीरियल 'मायका' में साथ काम करते समय दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. सगाई के बाद 29 नवंबर 2009 को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से ठीक पहले दोनों का रिश्ता टूट गया. शिल्पा शिदें अब 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की और वो सिंगल हैं.

Share this article

इस वजह से टूट गई थी ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की सगाई, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग (Because of This Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya had Broken Her Engagement, You Will Be Shocked to Know)

टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भला कौन नहीं जानता हैं. प्रीता के किरदार के लिए घर-घर में फेमस श्रद्धा आर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज़ और दिलकश अदाओं के फैन्स कायल हैं. शादी के बाद से श्रद्धा अक्सर अपने पति राहुल नागल के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन आप जानते हैं कि राहुल नागल की दुल्हनियां बनने से पहले उनकी किसी से सगाई हो चुकी थी, जो किसी वजह से टूट गई. इसके अलावा उन्हें किसी से प्यार भी हुआ था, लेकिन वो रिश्ता भी जल्द ही खत्म हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, साल 2015 में श्रद्धा आर्या ने एनआरआई जयंत के साथ सगाई की थी, लेकिन शादी के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही यह रिश्ता खत्म हो गया. बताया जाता है कि श्रद्धा और उनके मंगेतर के बीच सब ठीक नहीं था. कुछ मुद्दों को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुआ था और दोनों ने अपनी सगाई तोड़कर अलग होने का फैसला कर लिया. माना जाता है कि तालमेल ठीक से न बैठ पाने की वजह से दोनों ने सगाई तोड़ ली थी. यह भी पढ़ें: भगवा रंग की छोटी-सी ड्रेस में मौनी रॉय ने दिए जमकर पोज़, तो बोले लोग- मैडम कलर तो देखकर पहना करो, आपको पता नहीं है क्या ये ‘भगवा रंग’ है… (Mouni Roy Shares New Pictures In Short Orange Dress From Abu Dhabi Holiday, Fans Say- Madam Colour Toh Dekh Kar Pahna Karo, Aapko Pata Nahi Kya Ye ‘Bhagwa Rang’ Hai)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सगाई टूटने के बाद श्रद्धा आर्या को एंटरप्रेन्योर और वकील आलम सिंह मक्कड़ से प्यार हुआ था. दोनों के प्यार के किस्से इसलिए भी जगजाहिर हैं, क्योंकि दोनों ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में भी हिस्सा लिया था. शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आलम ने एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ भी किया था. दोनों की लव स्टोरी को देख फैन्स को भी लगा था कि दोनों अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 'नच बलिए' शो के खत्म होने के साथ ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वो कहते हैं ना कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं, तभी तो सगाई टूटने और प्यार में ब्रेकअप के बाद आखिरकार राहुल नागल में उन्हें अपना सच्चा हमसफर मिला. एक्ट्रेस ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ 16 नवंबर 2021 को सात फेरे लिए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने आखिर तक अपने पति का चेहरा सबसे छुपा कर रखा था और शादी के बाद उन्होंने तस्वीरें शेयर कर अपने पति की झलक दिखाई थी. यह भी पढ़ें: निया शर्मा से लेकर साक्षी तंवर तक, सांवले रंग के बावजूद टीवी पर खूब पॉपुलर हुईं ये अभिनेत्रियां (From Nia Sharma to Sakshi Tanwar, These Actresses Became Very Popular on TV Despite Their Dark Complexion)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते कई सालों से वो बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी', 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नज़र आने वाली हैं.

Share this article

मौनी रॉय से लेकर करिश्मा तन्ना तक, टीवी की इन अभिनेत्रियों के पार्टनर्स का नहीं है इंडस्ट्री से कोई लेना-देना (From Mouni Roy to Karishma Tanna, Partners of These TV Actresses Are not From The Industry)

जब बात लोकप्रियता की आती है तो छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियां इस मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. अपने किरदारों की बदौलत घर-घर में मशहूर टीवी अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. वैसे तो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज़ अक्सर फैन्स के साथ शेयर करती हैं, लेकिन वो अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़े पोस्ट कम ही करती हैं. यही वजह है कि ज्यादातर टीवी एक्ट्रेसेस के पति के बारे में उनके फैन्स नहीं जानते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं मौनी रॉय से लेकर करिश्मा तन्ना तक, उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनके पतियों का इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है.

मौनी रॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय इसी साल 27 जनवरी को सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. हालांकि मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार को लेकर यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वो पुणे स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक हैं. इसके अलावा सूरज दुबई स्थित बिजनेसमैन और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. यह भी पढ़ें: इस्लाम कुबूल करके जब दीपिका कक्कड़ बनी थीं फैज़ा इब्राहिम, धर्म परिवर्तन को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Dipika Kakar Became Faiza Ibrahim by Accepting Islam, Actress Had Said This About Change of Religion)

करिश्मा तन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को अपने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लिए हैं. कपल ने गुजराती-साउथ इंडियन परंपरा के हिसाब से शादी की है. करिश्मा के पति वरुण पेश से एक बिज़नेसमैन हैं, जो साल 2010 से वीबी क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं.

दिशा वकानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के किरदार को निभाकर पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने साल 2015 में मुंबई बेस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी की है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया और कुछ समय पहले वो एक बेटे की मां भी बनी हैं.

सौम्या टंडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में गोरी मेम के किरदार के लिए घर-घर में मशहूर सौम्या टंडन ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी की थी. सौम्या टंडन के पति पेशे से एक बैंकर हैं. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.

अंकिता लोखंडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को अपना हमसफर बनाया है. विक्की का टीवी इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है और वो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. विक्की जैन बिलासपुर में महावीर कोल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके साथ ही वो त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रायपुर और बिरला ओपन माइंड्स प्री-स्कूल के सचिव भी हैं.

श्रद्धा आर्या

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने पिछले साल ही दिल्ली बेस्ड नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी रचाई है. हालांकि शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. श्रद्धा आर्या के पति लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन श्रद्धा उनके साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से नेहा पेंडसे ने दो बच्चों के पिता को बनाया अपना हमसफर, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Because of This Neha Pendse Married with Father of Two Children, You Will also be Shocked to Know)

काम्या पंजाबी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल्स में फीमेल विलेन की भूमिका के लिए मशहूर काम्या पंजाबी ने अपनी पहली शादी से तलाक लेने के बाद शलभ दांग से शादी की है. बताया जाता है कि शलभ दांग पेशे से एक डॉक्टर हैं, जिनका टीवी इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.

Share this article

‘कुंडली भाग्य’ एक्टर धीरज धूपर ने पत्नी के लिए होस्ट की बेबी शॉवर पार्टी, ऑनस्क्रीन वाइफ श्रद्धा आर्या भी बधाई देने पहुंची(Dheeraj Dhoopar throws baby shower for wife Vinny Arora, Onscreen wife Shraddha Arya steals the limelight)

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. धीरज धूपर ने हाल ही में अपनी लविंग वाइफ के लिए एक ग्रैंड बेबी शॉवर पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

'कुंडली भाग्य' के करण लूथरा उर्फ धीरज धूपर की वाइफ विन्नी अरोड़ा फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं और दोनों अपने पहले बेबी को वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. धीरज धूपर भी प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी वाइफ को पूरा अटेंशन दे रहे हैं.

इस पल को खास बनाने के लिए धीरज ने अपनी वाइफ के लिए शानदार बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की, जिसमें टेलीविज़न के कई स्टार्स कपल को बधाई देने पहुंचे. ख़ासकर 'कुंडली भाग्य' की पूरी यूनिट ने इस बेबी शॉवर में हिस्सा लिया.

बेबी शॉवर पार्टी में धीरज और उनकी पत्नी विन्नी दोनों ही व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए. इस मौके पर धीरज ने जहाँ व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था, वहीं विन्नी अरोड़ा ने अपनी बेबी शॉवर पार्टी में व्हाइट कलर की शरारा ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं.

इस पार्टी में धीरज धूपर की ऑनस्क्रीन वाइफ श्रद्धा आर्या भी स्टाइलिश अवतार में कपल को बधाई देने पहुंची थीं और पूरी लाइम लाइट लूट ली.

बता दें कि धीरज और विन्नी ने साल 2016 में एक दूसरे संग शादी रचाई थी और अगस्त के महीने में दोनों अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं.

Share this article

‘कुंडली भाग्य’ में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के बीच रोमांटिक सीन्स को देख पति राहुल नागल का होता है यह हाल (Rahul Nagal Reacts Like This on Romantic Scenes Between Dheeraj Dhoopar and Wife Shraddha Arya)

टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक है, जो उनके बीच काफी पॉपुलर है. इस सीरियल में श्रद्धा आर्या मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं और वो अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत रही हैं. पिछल साल नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी श्रद्धा सीरियल में प्रीता नाम की संस्कारी बहू का किरदार निभा रही हैं और इसी किरदार से उन्हें घर-घर में लोग प्रीता के नाम से जानते हैं. शादी के बाद भी श्रद्धा की पॉपुलैरिटी में दिन-ब-दिन इज़ाफा ही हो रहा है. खासकर सीरियल में श्रद्धा और धीरज धूपर की रोमांटिक केमेस्ट्री हर किसी को पसंद आती है. ऐसे में दोनों के बीच कई बार रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब जब श्रद्धा असल ज़िंदगी में भी शादीशुदा हैं तो ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि धीरज धूपर के साथ उनके रोमांटिक सीन्स पर पति राहुल नागल कैसा रिएक्ट करते हैं. इस बारे में खुद एक्ट्रेस खुलासा किया है, आइए जानते हैं. यह भी पढ़ें: सगाई के बाद इस वजह से श्रद्धा आर्या ने तोड़ दिया था मंगेतर संग रिश्ता, फिर थामा राहुल नागल का हाथ (Because of this Shraddha Arya Broke her Relationship with Her Fiance after Engagement, Then Got Married to Rahul Nagal)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाली श्रद्धा आर्या ने नवंबर 2021 में राहुल नागल संग सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद से वो अक्सर मुंबई और विशाखापट्टन के चक्कर लगाती रहती हैं, क्योंकि उनके नेवी ऑफिसर पति की पोस्टिंग वहीं पर है. ऐसे में एक बार जब उनसे पूछा गया कि धीरज धूपर के साथ उनके ऑनस्क्रीन रोमांस को देखकर राहुल नागल का क्या हाल होता है, इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कुंडली भाग्य' में श्रद्धा और धीरज को प्रीता और करण के नाम से जाना जाता है. सीरियल में दोनों के बीच की प्यार भरी नोंकझोंक के अलावा दर्शकों को उनके बीच के रोमांटिक सीन्स काफी पसंद आते हैं. ऐसे में दोनों के बीच कई बार रोमांटिक सीन्स भी शूट किए जा चुके हैं. होली के ट्रैक में भी श्रद्धा और धीरज के कई रोमांटिक सीन दिखाए गए थे. इस बारे में जब एक्ट्रेस से पूछा गया तो श्रद्धा आर्या ने जवाब दिया कि उनके पति को इस तरह से सीन्स से कोई प्रॉब्लम नहीं है. एक्ट्रेस ने बताया कि हर साल होली के दौरान मेकर्स शो में रोमांटिक सीन्स लेकर आते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

श्रद्धा ने बताया कि शो में अक्सर रोमांटिक सीन्स व्यूवरशिप बढ़ाने में मदद करते हैं, क्योंकि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री बहुत पसंद है. रही बात मेरे पति राहुल नागल की तो वो मेरे प्रोफेशन को समझते हैं, इसलिए वो रोमांटिक सीन्स को लेकर कुछ नहीं कहते हैं. वो हमारा शो देखते हैं और इस पर कुछ भी रिएक्ट नहीं करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि ये सिर्फ सीन्स हैं. श्रद्धा ने आगे कहा कि कई बार आपके पार्टनर के लिए ये देखना असहज होता है, क्योंकि मैं समझती हूं कि कई बार रोमांटिक सीन्स कुछ ज्यादा हो जाते हैं. धीरज भी कई बार मज़ाक में कहते हैं कि एक शादीशुदा महिला के लिए ये कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है. यह भी पढ़ें: जब श्रद्धा आर्या को सबके सामने रोज़ देकर रित्विक धनजानी ने किया था प्रपोज़, एक्ट्रेस ने कर दी थी बोलती बंद (When Rithvik Dhanjani Proposed Shraddha Arya in front of Everyone, Know What Was Her Reaction)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की शादी को 5 महीने हो च