- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
shradha kapoor
Home » shradha kapoor

टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन, फाइट सीन्स के लिए ख़ासे जाने जाते हैं. उनकी इसी ख़ासियत के कारण उनके फैन्स फोलाइंग का एक अलग ही तबका है, जो उनके डांस, एक्शन और मासूमियत का दीवाना है. बागी 3 फिल्म में भी यही सब कुछ देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार टाइगर अपने भाई की ख़ातिर सीरिया देश से ही पंगा ले लेते हैं.
टाइगर की लड़ाई, दुश्मनों को हर हाल में धूल चटाना, अपने भाई यानी रितेश देशमुख के लिए किसी भी हद तक जाना… हैरतअंगेज कारनामे, कुछ फाइट सीन्स तो ऐसे हैं, जिन्हें आप पहली बार देखेंगे. जी हां, फिल्म के ट्रेलर को देख यही सब महसूस होता है. रॉनी के रूप में टाइगर ने अब तक की अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. उनकी आंखें, बॉडी लैंग्वेज़, स्टाइल सब कुछ दमदार है. देश हो या विदेश दोनों ही जगहों पर उनके एक्शन सीन्स देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे. कुछ दृश्य तो ऐसे हैं, जिन्हें देख नज़रें ठहर-सी जाती है और उसे बार-बार देखने का मन करता है.
टाइगर के भाई के रूप में रितेश देशमुख का भोलापन देखते ही बनता है. उनकी सादगी व मासूमियत आकर्षित करती है. पुलिस की नौकरी में होने के बावजूद हर मुसीबत की घड़ी में उन्हें भाई ही याद आता है. ऐसे में उनका अपने भाई रॉनी को पुकारना और रॉनी का भी भाई के लिए सरहद तक पार कर जाना, दिल को रोमांचित कर जाता है.
लोग रिश्तों में तो हदे पार करते हैं, मेरा एक ऐसा रिश्ता था, जिसके लिए मैंने सरहदे पार कर दी… इस प्रभावशाली संवाद से शुरू हुआ ट्रेलर आगे बढ़ते-बढ़ते दिलचस्पी, उत्सुकता और रोमांच पैदा करता चला जाता है.
मुझ पर आती तो मैं छोड़ भी देता, पर मेरे भाई पर आती है, तो फोड़ मैं देता हूं… जैसे डायलॉग भी जहां दो भाई के गहरे प्यार को दर्शाते हैं, वही दिल को लुभाते भी हैं.
अबू जलाल इंसान नहीं परछाई है… अबू क़िरदार के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ाते हैं. कैसे एक अकेला इंसान अपने भाई के लिए पूरे देश से मुक़ाबला करने के लिए निकल पड़ता है, उसकी कहानी जानने की उत्सुकता यक़ीनन दिलों में बेचैनी ज़रूर पैदा कर देगी.
श्रद्धा कपूर का चुलबुलापन हंसाता तो है, पर कहीं-न-कहीं खीझ भी पैदा करता है, ख़ासकर जब वे गाली-गलौज करती हैं.
अहमद ख़ान का निर्देशन उम्दा है. हर एक सीन पर उन्होंने ख़ूब मेहनत की है, ऐसा बागी 3 के ट्रेलर को ही देखकर लगता है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ए नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला निर्मित बागी 3 फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
फिल्म के ज़बर्दस्त एक्शन, आश्चर्यचकित कर देनेवाले फाइट सीन्स, टाइगर श्रॉफ की बेहतरीन अदाकारी व एक्शन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी इसमें कोई दो राय नहीं है. वैसे कुछ दिन पहले टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के आख़री सीन से जुड़ा एक एक्शन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया.
View this post on InstagramMy shades please, last shot #baaghi3 ❤️👊
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
आख़िर में… अगर मेरे भाई को कुछ हुआ ना, तो क़सम अपने बाप की तुम्हारे देश को दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा… यह दमदार डायलॉग फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ा देते हैं.

आज फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) का जन्मदिन (Birthday) है. उन्हें जन्मदिन मुबारक हो!.. प्रतिभावान श्रद्धा स्वभाव से बेहद शर्मीली हैं. उनकी पर्सनल लाइफ व फिल्मी जर्नी पर एक नज़र डालते हैं.
* श्रद्धा कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के जमुनाबाई स्कूल से की.
* उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अमेरिका में और बाद में बोस्टन में की, लेकिन फिल्मों में काम करने के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी.
* श्रद्धा को बचपन से ही पेंटिंग, स्केचिंग व गार्डनिंग का शौक रहा है.
* वे स्कूल के दिनों से ही कविताएं भी लिखती रही हैं.
* इसके अलावा वे एक अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं.
* बचपन में जब उनके पापा शक्ति कपूर अलग-अलग तरह के गेटअप में शूटिंग से घर आते थे, तो उन्हें देखकर वे कंफ्यूज हो जाती थीं.
* उन्हें लगता था कि उनके पापा के पास कोई जादुई शक्ति है, जिससे वे फिल्मों में अलग दिखते हैं और घर पर कुछ अलग रहते हैं.
* श्रद्धा की सहेलियां उनके पापा से डरती थीं, इसलिए उनके घर आने से भी कतराती थीं. क्योंकि शक्ति विलेन का रोल करते थे और सहेलियां उन्हें बुरा इंसान समझती थीं.
* शक्ति कपूर पर जब कास्टिंग काउच का इल्ज़ाम लगा था, तब श्रद्धा काफी डरी हुई और तनाव में रहती थीं. तब उनकी मां शिवांगी ने उन्हें समझाया. तब जाकर उन्हें इसे फेस करने की ताक़त मिली और उन्हें समझ में आया कि मीडिया काफ़ी कुछ बढ़ा-चढ़ाकर चीज़ों को कहते, दिखाते व लिखते हैं.
* श्रद्धा कपूर जब फर्स्ट में थी, तब उन्हें अपने क्लासमेट से क्रश था.
* उन्हें बिजली के कड़कने से काफ़ी डर लगता है.
* श्रद्धा को वेस्टर्न के साथ इंडियन और ट्रेडिशनल ड्रेस काफ़ी पसंद है. वे अधिकतर लहंगा, पंजाबी सूट या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आती हैं.
* शर्मीले स्वभाव के कारण उन्हें पार्टियों में मिक्सअप होने में बड़ी मुश्किलें आती हैं, इस कारण वे बहुत कम ही पार्टी अटेंड करती हैं.
* उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत तीन पत्ती फिल्म से की. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर. माधवन जैसे स्टार थे.
* इसके बाद उन्होंने लव का द एंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी 2, द फ्लाइंग जट, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पार्कर, नवाबजादे, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू आदि एक से बढ़कर एक फिल्में कीं.
* लेकिन उन्हें सही मायने में सफलता आशिकी 2 से मिली थी. इसके अलावा एबीसीडी 2 में वरुण धवन के साथ उनकी जोड़ी हिट रही, इसमें लोगों ने श्रद्धा के लाजवाब डांस के टैलेंट को भी देखा.
* श्रद्धा की फिल्मी करियर की कामयाबी में निर्देशक मोहित सूरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके साथ तीन हिट फिल्में कीं- आशिकी 2, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड.
* श्रद्धा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक पर बन रही फिल्म में साइना की भूमिका कर रही हैं. यह भूमिका चैलेंजिंग हैं, पर उन्हें विश्वास है कि वे इस भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगी.
* उनकी आनेवाली फिल्में साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर व साइना है.
* श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए साहो फिल्म के उनके को-स्टार बाहुबली फेम प्रभाष ने इस फिल्म का ट्रेजर शेयर किया.
* इस फिल्म में प्रभाष के साथ श्रद्धा भी एक्शन करते हुए नज़र आएंगी. 15 अगस्त को रिलीज होनेवाली इस फिल्म में उनके साथ प्रभाष के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे व मंदिरा बेदी भी हैं.
* आज वे लंदन से अपना वर्क शेड्यूल पूरा करके अपनों के साथ जन्मदिन मनाने भारत लौट आई हैं. मेरी सहेली की तरफ़ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!.. आइए देखते हैं श्रद्धा की दिलकश अदाएं…

बधाई हो, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शादी (Wedding) के बंधन में बंध रही हैं. वे अपने साथी खिलाड़ी पी. कश्यप (P. Kashyap) के साथ 16 दिसंबर को शादी कर रही हैं. शादी सिंपल व निजी तरी़के से होगी, पर 21 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा. दोनों के परिवारवालों ने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी है और बेहद ख़ुश भी हैं.
साइना का सफ़र…
* साइना और परुपल्ली कश्यप दोनों ही हैदराबाद के हैं.
* साल 2005 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई.
* खेल में कश्यप साइना को हमेशा अपना पार्टनर बनाते रहे हैं.
* खेल के अलावा दोनों अक्सर कई मौक़ों पर साथ-साथ देख गए. अभी हाल ही में 8 सितंबर को कश्यप के जन्मदिन पर दोनों ने साथ बिताए लम्होंं को साइना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
* बैडमिंटन की नंबर वन प्लेयर रह चुकी साइना फ़िलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में दसवें नंबर पर हैं.
* साइना ओलिंपिक में कांस्य पदक के अलावा विश्व कप चैंपियनशिप की उपविजेता भी रही हैं और अब तक बीस से भी अधिक पदक अपने नाम कर चुकी हैं.
* पी. कश्यप ने साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. कभी वे छठे नंबर के प्लेयर हुआ करते थे, पर अपनी इंजरी के चलते फ़िलहाल वर्तमान में 57 रैंकिंग पर हैं.
* 28 की शाइना और 32 साल के हुए कश्यप दोनों की जोड़ंी एक परफेक्ट कपल से कम नहीं है.
* साइना की बायोपीक पर फिल्म भी बन रही है, जिसमें श्रद्धा कपूर उनकी भूमिका निभा रही हैं.
* श्रद्धा कपूर इस रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
* बैडमिंटन की बारीक़ियां सीखने के साथ-साथ वे साइना के घर पर भी गई थीं.
* बकौल श्रद्धा साइना की मां उषा ने उन्हें पूरी-छोले, खीर, हलवा, फ्रूट मिल्क जूस आदि एक से एक व्यंजन बड़े ही प्यार से खिलाया.
* साइना के रोल के लिए श्रद्धा साइना के घर-परिवार, ट्रेनिंग सेंटर अन्य सभी छोटी-छोटी चीज़ों का गहराई से अध्ययन कर रही हैं.
* भूषण कुमार निर्मित और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही साइना की इस फिल्म की शूटिंग के समय साइना नेहवाल के माता-पिता डॉ. हरवीर सिंह और उषा भी शामिल हुई थीं. उन्होंने श्रद्धा कपूर को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.
* बकौल साइना के उन्होंने अमोलजी को कहा था कि जब तक श्रद्धा उनकी तरह बैडमिंटन खेलना अच्छी तरह से सीख नहीं जाती, तब तक फिल्म की शूटिंग न करें.
* श्रद्धा ने इसके लिए साइना के कोच पी. गोपीचंद, प्रवीण नायर और साइना से भी बाकायदा ट्रेनिंग ली.
यह भी पढ़े: Oh No: शादीशुदा हैं ये 10 मशहूर सेलेब्रिटीज़ (These Celebrities Are Married And We Didn’t Know)