- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
shridevi death
Home » shridevi death

बॉलीवुड की रूप की रानी श्रीदेवी का देहांत हुए 3 साल हो गए हैं. अपने जीवन में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी को दुबई के होटल के बाथटब में मृत पाया गया था. श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पहुंची थीं. जहाँ उनकी मौत की अचानक खबर से पूरा देश सकते में आ गया था.लोगों को यकीन नहीं हो रहा थे की उनके दिलों पर राज करने वाली खूबसूरती की मिसाल श्रीदेवी अब उनके बीच नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता के नए आयाम तय करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी एकमात्र ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ अपनी कॉमेडी से भी लोगों का दिल जीता।उनकी मौत ने भले ही सबकी आँखों में आंसू भर दिए हों लेकिन उनकी फ़िल्में आज भी सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देतीं हैं.
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी जिसमे श्रीदेवी ने लीड रोल प्ले किया था ये उनकी पॉपुलारिटी का ही कमाल था कि इस उम्र में जहाँ अभिनेत्रियां साइड रोल करती थी वहां श्रीदेवी ने फिल्म को हमेशा लीड किया. फिल्म में श्रीदेवी एक परफेक्ट मॉम के किरदार में दिखीं। असल जीवन में भी श्रीदेवी एक बेहतरीन माँ थीं. अपने सुपरस्टारडम को श्रीदेवी ने अपने मातृत्व के आड़े कभी नहीं आने दिया. अपनी दोनों बेटियों के लिए श्रीदेवी हमेशा मौजूद रहती थीं.ख़बरें थीं की जाह्नवी और ख़ुशी के लिए श्रीदेवी हमेशा बाज़ार से फ्रेश चीज़ें खुद लाया करतीं थीं. मार्केट में अपनी छुपते छुपाते श्रीदेवी बेटियों के लिए शॉपिंग खुद किया करतीं थीं. अपनी बड़ी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए श्रीदेवी ने कई सपने देखे थे.फिल्म में एंट्री दिलवाने के लिए श्रीदेवी ने जाह्नवी को खुद ट्रेन किया था. लेकिन इसे बदकिस्मती ही कहेंगे क़ि श्रीदेवी जाह्नवी की बॉलीवुड में एंट्री नहीं देख पायीं. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल ही रही थीं कि श्रीदेवी का देहांत हो गया. उनकी ये इच्छा अधूरी रह गयी.
जाह्नवी कपूर भी माँ श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर उन्हें यादकर भावुक हो गयीं ,और माँ श्रीदेवी के हाथिन लिखा एक नोट पोस्ट किया. जिसमे लिखा था, ‘आई लव यू माय लब्बू ,यू आर द बेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ .इस पोस्ट के साथ जाह्नवी ने सिर्फ मिस यू ही लिखा. जाह्नवी अक्सर अपनी माँ की तस्वीरें अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं और उन्हें याद करती रहती हैं.
भले ही आज श्रीदेवी हमारे बीच ना हो लेकिन उनके चाहनेवाले उन्हें किसी ना किसी बहाने याद कर ही लेते हैं. जाह्नवी कपूर में लोग श्रीदेवी की छवि ढूंढ ही लेते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने फिल्म रूही में अपने लुक की तस्वीरें शेयर की थीं जिसे देखकर लोगों ने कमेंट किया कि जाह्नवी बिलकुल अपनी माँ श्रीदेवी की तरह दिख रही हैं.
जाह्नवी कपूर के बाद अब ख़ुशी कपूर भी फिल्मों में एंट्री करने वाली है जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले खुद बोनी कपूर ने दी थी. श्रीदेवी की बरसी पर ख़ुशी ने पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी माँ को याद किया.
श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच ना हों लेकिन उनके चाहनेवाले हमेशा उन्हें एक बेहद खूबसूरत इंसान और दिग्गज अदाकारा के रूप में हमेशा याद करते रहेंगे। बता दें श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर बेटी जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और बोनी कपूर चेन्नई पहुंच चुके हैं जहाँ श्रीदेवी के लिए पूजा का आयोजन किया जायेगा. यह पूजा श्रीदेवी के चैन्नई वाले घर में की जाएगी.

श्रीदेवी के असमय मौत से हर कोई सकते में है. श्रीदेवी के फैन्स अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उनके मरने के बाद कुछ लोगों ने उनकी मौत के कारण को लेकर शक़ भी जता रहे थे. हालांकि दुबई पुलिस ने जांच के बाद यह साफ कर दिया कि डूबने के कारण श्रीदेवी की मौत हुई, लेकिन फैन्स इससे अंसतुष्ट नहीं थे. डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने लेटर में लिखा था कि श्रीदेवी ख़ुश नहीं थीं और अब श्रीदेवी के अंकल ने वेनुगोपाल रेड्डी ने तेलगू यूट्यूब चैनल में दिए इंटरव्यू में कहा, ”श्रीदेवी बहुत दुखी जीवन व्यतीत कर रही थी और उसका कारण थे श्रीदेवी के पति बोनी कपूर. ”
वेनुगोपाल रेड्डी ने बहुत से खुलासे भी किए. उनके अनुसार श्रीदेवी की मां उनकी और बोनी कपूर की शादी से ख़ुश नहीं थीं. बोनी जब उनके घर गए थे तो दो-तीन बार श्रीदेवी की मां ने अच्छी तरह ट्रीट भी नहीं किया, लेकिन श्रीदेवी व बोनी कपूर शादी करना चाहते थे. श्रीदेवी की मां ने इस बारे में हम सभी से बात भी की थी, लेकिन मां की इच्छा के खिलाफ़ दोनों ने शादी कर ली. वेनु ने कहा कि कुछ फिल्मों में बोनी कपूर का बहुत सारा पैसा डूब गया और उन्हें घाटे से उबरने के लिए श्रीदेवी की संपत्तियां बेचनी पड़ी थीं. उन बात का गम श्रीदेवी को हमेशा रहा और इसी दर्द के साथ वे मर भी गईं.
वे आगे कहते हैं, ”श्रीदेवी ख़ुश नहीं थीं. हालांकि वे अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रखती थीं, लेकिन दिल से वे बहुत दुखी थीं. बोनी ने एक फिल्म बनाई जो रिलीज़ भी नहीं हो पाई. जिसकी वजह से उन्हें बहुत बुरे दिन देखने पड़े थे. श्रीदेवी ने अपनी प्रॉपर्टीज़ बेच दीं, ताकि उनकी ज़िंदगी पटरी पर लौट सके. इसी वजह से उसे दोबारा फिल्म करने के लिए मज़बूर होना पड़ा.” वेनुगोपाल ने कहा कि श्रीदेवी ने अपने कुछ रिश्तेदारों को यह भी बताया था कि अर्जुन कपूर के कारण भी उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन मुझे इस बारे में ज़्यादा नहीं मालूम.
रेड्डी ने कहा कि श्रीदेवी अपनी बेटियों के भविष्य और बोनी कपूर के स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान रहती थीं. उनके प्लास्टिक सर्जरीज़ के अफवाहों के बारे में बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि श्रीदेवी ने नाक की एक-दो सर्जरीज़ कराई थीं और इसी सिलसिले में वे यूएस जाया करती थीं, क्योंकि वे अच्छा दिखना चाहती थीं. हमें इस बारे में उनकी मां से बातचीत के दौरान ख़बर लगी थी.
अब श्रीदेवी तो इस बात की पुष्टि के लिए नहीं रहीं कि इस ख़बर में कितनी सच्चाई है, पर हम चाहते हैं कि वे जहां भी हों, उनकी आत्मा को शांति मिले.
ये भी पढ़ेंः बेटियों के नाम फराह खान ने लिखा दिल को छू लेनेवाला खत, ज़िंदगी को लेकर दी ये सीख !